जिओ फ़ोन में फोटो एडिट कैसे करें? (2 तरीक़े)

0

जिओ फ़ोन में फोटो एडिट करने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट का इस्तेमाल करना होता है। क्योंकि Jio Phone में पहले से कोई ऐसा ऐप नहीं आता है जोकि Editing करने में सक्षम होता हैं। क्योंकि यह एक कीपैड फोन है।

परंतु ऑनलाइन वेबसाइट जैसे PhotoFunia तथा iLoveIMG जैसी वेबसाइट जिओ फोन में किसी भी फोटो को एडिट कर सकती है। वहीं आप फोटो में किसी भी तरह के इफेक्ट्स तथा फिल्टर भी लगा पाओगे। आइए स्टेप बाय स्टेप जानते हैं की जिओ फ़ोन में किसी भी फोटो को कैसे एडिट कर सकते हैं? 


iLoveIMG वेबसाइट से जिओ फ़ोन में फोटो एडिट कैसे करें?

1. सबसे पहले अपने जिओ फ़ोन में iloveimg.com वेबसाइट को ओपन करें। और फिर Photo Editor के ऑप्शन पर क्लिक करें।

select photo editor

2. अब Select Image पर क्लिक करें। फिर Gallery से वो फोटो चुनें जिसको आप एडिट करना चाहते हैं।
select image

3. फिर आपको अपने फोटो को एडिट करने के लिए कई टूल्स मिलेंगे;


  • Filter & Light: यहां से आप फोटो में नए नए फिल्टर तथा ब्राइटनेस को बढ़ा व घटा पाओगे।
  • Resizs: इसके माध्यम से आप फोटो को अपने आवश्यकता अनुसार Size दे पाओगे।
  • Crop: यहां से आप फोटो को क्रॉप अर्थात छोटा या फिर बड़ा कर पाओगे।
  • Transform: इसकी मदद से आप फोटो में इफेक्ट्स ऐड कर पाओगे।
  • Draw: यहां से आप आसानी से अपनी फोटो में Draw इत्यादि कर सकते हैं।

resize and crop

4. सब कुछ एडिट करने के बाद अब Download बटन पर क्लिक करें। इसके बाद फोटो गैलरी में डाउनलोड हो जायेगी।

download photo


अगर इस वेबसाइट से फोटो एडिट करने में आपको कोई परेशानी आ रही है तो आप नीचे बताये हुए दूसरे वेबसाइट को भी ट्राय कर सकते हो।

PhotoFunia वेबसाइट से जिओ फ़ोन में कोई भी फोटो कैसे एडिट करें?

1. अपने जिओ फ़ोन से photofunia.com नामक वेबसाइट पर जाएं।

2. इसके बाद आपको कई प्री जेनरेटेड इफेक्ट दिखाई देंगे। आप जिस भी इफेक्ट को अपनी फोटो में डालना चाहते हैं उस फोटो या इफेक्ट पर आपको क्लिक कर लेना है।


tap on any effect

3. जब आपको Choose Files पर क्लिक करना है तथा उस फोटो को अपलोड कर देना है जिसे आप एडिट करना चाहते हो।now upload photo

4. अब जैसी फोटो अपलोड हो जाएगी वह आपके चुने गए फिल्टर के अनुसार अपने आप एडिट हो जाएगी उसके बाद आपको उसमें कई अन्य एडिटिंग करनी है तो वह भी आप कर सकते हैं।


5. उसके बाद आपको सामने ही Download या Save का बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर लेनी है।save photo

तो इस तरह से बहुत ही आसानी से आप अपने जिओ फ़ोन से किसी भी फोटो को एडिट कर सकते हो।

यह भी पढ़ें;

Previous articleकंप्यूटर हैक कैसे होता है? जाने प्रोसेस और बचाब के टिप्स
Next articleजिओ फ़ोन में वीडियो एडिट कैसे करें? (2 तरीक़े)
Mahipal Negi
महिपाल उत्तराखण्ड से हैं। इन्हें मोबाइल तकनीक के क्षेत्र में पाँच सालों से भी ज़्यादा का अनुभव है। यह इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल शेयर करते हैं। यह पिछले काफ़ी समय से FutureTricks ब्लॉग पर लेखक एवं एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here