Jio Phone में Photo Edit कैसे करें? (4 तरीक़े)

0

कभी-कभी जिओ फोन यूजर्स के मन में यह ख्याल आता ही होगा कि हम तो कीपैड मोबाइल चलाते हैं जियो का, उसमें कैसे फोटो एडिट कर सकते हैं? क्या इसका कोई उपाय है। यदि उपाय है तो वह वेबसाइट है कि ऐप है? यदि ऐप है तो वह जिओ फोन में सपोर्ट ही नहीं करेगा। यदि वेबसाइट है तो वेबसाइट को कैसे ओपन करना है? कैसे फोटो अपलोड करना है? तो दोस्तों आजके इस पोस्ट में हम जानिंगे की आख़िर Jio Phone में Photo Edit कैसे करें? [आसान तरीका]

Jio Phone में Photo Edit कैसे करें? (4 तरीक़े)


आदि प्रश्न मन में उठते रहते हैं सब प्रश्न का एक इलाज है की जियो फोन में फोटो एडिट कैसे करें? आपकी सारी समस्याओं का निदान इस आर्टिकल में किया जाएगा। चलिए जानते हैं Jio Phone में Photo Edit कैसे करें? (4 तरीक़े)

फोटो एडिटिंग को अपनाकर आप एक साधारण फोटो को आकर्षक फोटो में तब्दील कर सकते हैं, आप अपनी फोटो में अपने चेहरे के रंग को साफ कर सकते हैं। खुद को वास्तव से थोड़ा अधिक मोटा – पतला कर सकते हैं।और इसके साथ ही साथ आप अपनी पूरी काया को बदल सकते हैं। यदि एक शब्दों में तो कहें फोटो एडिटिंग ब्यूटी पार्लर का वर्चुअल माध्यम है।

Jio Phone में Photo Edit कैसे करें?

फोटोफूनिया एक अच्छी वेबसाइट है यह आपको कई टूल्स प्रोवाइड करती है।जिसके माध्यम से अपने फोटो को आकर्षित बना सकते हैं और साथ ही साथ उसे अपने फोन में सेव भी कर सकते हैं, भविष्य में देखने के लिए। अब आपके मन में प्रश्न उठा रहा होगा कि फोटोफूनिया वेबसाइट का यूज़ कैसे करना है? क्या इसमें रजिस्ट्रेशन करना है ? 


हालांकि फोटोफूनिया आपको रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया से मुक्त करता है अर्थात आपको रजिस्ट्रेशन नहीं करना है। सीधे आपको फोटोफूनिया वेबसाइट को ओपन करना है उसके बाद आप एडिट फोटो के  ऑप्शन पर क्लिक करना है। तदोपरांत आपको अपने गैलरी से फोटो को सिलेक्ट करके एडिट कर देना है यह इसकी सबसे आसान सी प्रक्रिया है।

  • सर्वप्रथम आप अपने इंटरनेट डाटा को ऑन करिए।
  • इसके बाद अपने ब्राउज़र को ओपन करिए उसमें google.com टाइप कीजिए।
  • अब search Box में photofunia.com सर्च करें।search photofunia
  • इसके बाद आप फोटोफूनिया वेबसाइट को ओपन करिए
  • इसके बाद आपको कई प्री जेनरेटेड इफेक्ट दिखाई देंगे। आप जिस भी इफेक्ट को अपनी फोटो में डालना चाहते हैं उस फोटो या इफेक्ट पर आपको क्लिक कर लेना है।tap on any effect
  • जब आपको Upload Files पर क्लिक करना है तथा उस फोटो को अपलोड कर देना है जिसे आप एडिट करना चाहते हो।now upload photo
  • अब जैसी फोटो अपलोड हो जाएगी वह आपके चुने गए फिल्टर के अनुसार अपने आप एडिट हो जाएगी उसके बाद आपको उसमें कई अन्य एडिटिंग करनी है तो वह भी आप कर सकते हैं। उसके बाद आपको सामने ही Download या Save का बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर लेनी है।save photo

iloveimg वेबसाइट से Jio Phone में Photo Edit कैसे करें?

Iloveimg वेबसाइट का यूज करके आप आसानी से अपने फोटो को एडिट कर सकते हैं। यह एक सबसे उत्तम वेबसाइट है। इसके माध्यम से आप अपने फोटो को कंप्रेस कर सकते हैं और साथ ही साथ resize कर सकते हैं और साथ ही साथ एडिट भी कर सकते हैं। यह वेबसाइट एक साथ कई सुविधाएं प्रोवाइड कराता है। तो आइए जानते हैं कि हम कैसे अपनी जिओ फोन में  Iloveimg वेबसाइट का यूज करके फोटो एडिट कैसे करें?

  • सर्वप्रथम आप अपने मोबाइल में इंटरनेट डाटा को ऑन करिए।
  • इसके बाद अपने ब्राउज़र को के सर्च बार में  iloveimg.com वेबसाइट को सर्च करिए।search ilove img
  • उसके बाद जब यह वेबसाइट ओपन हो तब उसमें आप Photo Editor के ऑप्शन पर क्लिक करिए।select photo editor
  • जैसे ही आप एडिट ऑप्शन के विकल्प पर क्लिक करते हैं वैसे ही आपको अपलोड फोटो का विकल्प मिलेगा। बस आप अपलोड ए फोटो के विकल्प पर क्लिक करिए। जैसे ही आप अपलोड ए फोटो के विकल्प पर क्लिक करते हैं वैसे ही आपको वह गैलरी में ले जाएगा। अब आपको गैलरी में जिस फोटो को आपको  एडिट करना है उस फोटो को सिलेक्ट करके आप वापस ओके का बटन दबाइए इतना करने के बाद आप फिर अपने वेबसाइट में रिटर्न हो जाएंगे।select image
  • फिर आपको अपने फोटो को एडिट करने के लिए कई टूल्स मिलेंगे जैसे फोटो क्रॉप, इफेक्ट का, ट्रांसफार्मर का और resize का इन सब विकल्पों का चुनाव करके अपनी फोटो को एक अट्रैक्टिव फोटो बना सकते हैं और साथ ही साथ फोटो का आकार बड़ा या छोटा भी कर सकते हैं।resize and crop
  • यह आपकी इच्छा पर यह निर्भर करता है की आपकी पिक एकदम मॉडलिंग पिक की तरह हो। अब आपके मन में प्रश्न उठ रहा होगा कि इस फोटो को डाउनलोड करें? डाउनलोड करने के लिए आप नीचे देखेंगे कि आपको एक ऑप्शन दिखेगा डाउनलोड का।download photo
  • बस आपको उस पर क्लिक कर देना है। क्लिक करने के बाद फोटो डाउनलोड हो जाएगा। वह आटोमेटिक तरीके से आपके फाइल मैनेजर में सेव हो जाएगा। जब आपकी इच्छा हो तब आप उस फोटो को देख सकते हैं।

Jio Phone में Photo Edit करने का तीसरा तरीक़ा

लूना पिक बेबसाइट फोटो एडिटिंग की दुनिया में प्रयोग होने वाली सबसे अच्छी वेबसाइट है। इस पर न तो कोई स्पैम है और न ही  इस पर ज्यादा ऐड आता है। यह सीधे आपको फोटो एडिट का ऑप्शन देता है ।इसमें कोई आपको झंझट नहीं होती है। अगर आपकी इच्छा हो आप इस पर अकाउंट क्रिएट करके तब  आप फोटो को एडिट कर सकते हैं यदि आप इस ऑप्शन को स्किप करना चाहते है तो इस ऑप्शन को स्किप करके आप सीधे ही अपने फोटो को एडिट कर सकते हैं। 


चलिए जानते हैं कि लूना पिक वेबसाइट के माध्यम से हम अपनी फोटो को कैसे एडिट करें? उसकी प्रोसेस क्या है ?उसके प्रोसेस में आने वाली चुनौतियां क्या है? उन चुनौतियों का समाधान क्या है ?

  • सर्वप्रथम आप अपने स्मार्टफोन का डाटा को ऑन करिए।
  • इसके बाद अपने ब्राउज़र को ओपन करिए, उसमें टाइप करिए google.com
  • अब गूगल पेज ओपन के होने के बाद आप उसमें lunapic.com सर्च करिए।search lunapic
  • अब आप लूना पिक के होम पेज पर पहुंच जाएंगे
  • अब आपको Upload Photo पर क्लिक करना है। उसके बाद आपको गैलरी से वह इमेज चुन लेनी है जिसे आप एडिट करना चाहते हो।tap on upload
  • आप विकल्पों का एक साथ प्रयोग करके अपने फोटो को एडिट कर सकते हैं और एडिट करके एकदम सुंदर फोटो बना सकते हैं। और फोटो को डाउनलोड भी कर सकते हैं।
  • डाउनलोड करने के लिए आपको डाउनलोड के बटन पर क्लिक करना है और आपका फोटो पलक झपकते ही डाउनलोड हो जाएगा।

तो दोस्तों यह हैं वो कुछ TOP तरीक़े जिनसे आप आसानी से फ़्री में online और offline दोनो तरीक़ों से अपने जीयो फ़ोन में फ़ोटो एडिट कर सकते हो।

ऑफलाइन बिना इंटरनेट के Jio Phone में Photo Edit कैसे करें?

जिओ फोन में गैलरी के माध्यम से फोटो एडिट कैसे करें? यह प्रश्न आपके मन में उफान मार रहा होगा लेकिन यहां सबसे आसान तरीका और ऑफलाइन तरीका है। क्योंकि इसमें आपको इंटरनेट डाटा की जरूरत नहीं है यह फैसिलिटी जिओ फोन अपने कस्टमर को देता है बस आप को उसे यूज करना आना चाहिए ।चलिए आइए जानते हैं कि जियो फोन में गैलरी के माध्यम से फोटो कैसे एडिट करें? इसका क्या उपाय है ?और इसकी क्या प्रक्रिया है आइए जानते हैं?


  • सर्वप्रथम आप अपने जियो फोन की गैलरी को ओपन करिए।
  • जिस फोटो को एडिट करना है उस फोटो पर क्लिक करिए
  • क्लिक करने के बाद आप राइट साइड option का विकल्प देखेंगे। बस उस ऑप्शन के विकल्प पर क्लिक कर दीजिए।
  • आप जैसे ही इस ऑप्शन के विकल्प पर क्लिक करते हैं वैसे ही कई विकल्प खुल जाते हैं जिसमें Delete ,एडिट का ऑप्शन मिलेगा आपको सिर्फ एडिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • जब आप एडिट के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो आपको चार ऑप्शन मिलते हैं- यदि आपको अपने फोटो को Rotate करना है तो अब रोटेट वाले विकल्प का चुनाव करिये। या आपको फोटो को क्रॉप  करना है तो  फोटो  crop वाले ऑप्शन पर क्लिक करिए। 
  • यदि आपको अपनी फोटो पर इफेक्ट डालना है तो आप Fx इफेक्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करिए। यदि आपको अपने फोटो को ऑटो एडिटिंग करना है तो आप फोटो एडिटिंग वाले विकल्प का चुनाव करिए।

ध्यान दें जिओ फोन अपने यूजर्स को जियो फोन के माध्यम से फोटो एडिट करने का कुछ सीमित सुविधाएं प्रोवाइड कर आता है क्योंकि इसके माध्यम से आप कुछ ही टूल्स का यूज कर सकते हैं।

उम्मीद है की अब आपको अपने जीयो फ़ोन में फ़ोटो एडिट करने से जुड़ी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी, और आप जान गये होगे की Jio Phone में Photo Edit कैसे करें?

FAQ

Q: क्या Jio Phone में फोटो एडिट की जा सकती है?

Ans: जी हां, जिओ फोन की सहायता से आप आसानी से किसी भी फोटो को एडिट कर सकते हैं। उसके बाद जब आप की फोटो एक बार एडिट हो जाए तब आप उसे अपनी गैलरी में फिर से वो भी कर सकते हैं।


Q: क्या जिओ फोन में फोटो एडिटिंग करना फ्री है?

Ans: जी हां, जियो फोन में फोटो एडिट करना काफी ज्यादा आसान और बिल्कुल फ्री है। आप फोटो एडिट करने के लिए इनबिल्ट फोटो एडिटर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। उसके लिए आपको अपनी किसी भी फोटो पर जाना है तथा राइट साइड के 3dot पर क्लिक करना है। उसके बाद आप को एडिट पर क्लिक करना है और यहां से आप अपनी फोटो में टेक्स्ट या फिर उसे क्रॉप भी कर सकते हैं। इसके साथ ही आप उस फोटो को रोटेट भी कर पाओगे उसके बाद आपको इमेज ओके वाले बटन पर क्लिक करके सेव कर लेनी है।

Hope की आपको Jio Phone में Photo Edit कैसे करें? [आसान तरीका] का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और हेल्पफ़ुल लगा होगा।

अगर आपके पास कोई सवाल है, तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हो. और अगर आपको यह पोस्ट हेल्पफुल लगा हो तो इसको सोशल मीडिया पर अपने अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हो.

Previous articleफोटो से डिटेल कैसे निकाले? फोटो से नाम कैसे पता करे?
Next articleBSNL PUK कोड कैसे पता करे और कैसे खोलें?
नमस्कार! मैं मोहित नेगी FutureTricks ब्लॉग का लेखक हूं। इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी में काफ़ी रुचि है और इस ब्लॉग पर में इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल लिखता हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here