जिओ फ़ोन में वीडियो कॉल कैसे करे? (सरल तरीक़ा)

0

दोस्तों टेक्नोलॉजी ने लोगों के बीच की दूरी बहुत कम कर दी है चाहे आप कहीं भी रहते हो अगर आपको अपने दोस्त रिश्तेदार या फिर परिवार वालों से बात करनी है या फिर उनको देखना है तो आप सिर्फ एक क्लिक में उन्हें देख सकते हैं क्योंकि वीडियो कॉल ने इस काम को बहुत ही आसान बना दिया है। आजके इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे की आसानी से अपने किसी भी जिओ फ़ोन से या जिओ फ़ोन में वीडियो कॉल कैसे करे?

जिओ फ़ोन में वीडियो कॉल कैसे करे? (मात्र 1 मिनट में)


अगर आपके पास एक स्मार्टफोन है तो आप किसी को भी कहीं से भी बहुत ही आसानी से वीडियो कॉल करके उनसे बात कर सकता है लेकिन अगर आप एक जिओ फोन यूजर है! और आप किसी से वीडियो कॉल करना चाहते हैं तो आपको थोड़ा सोचना पड़ जाता है क्योंकि अधिकतर लोगों को पता ही नहीं होता कि जिओ फ़ोन में वीडियो कॉल कैसे करे?

ऐसे में अगर आप भी इस बारे में नहीं जानते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं क्योंकि इस लेख में हम आपको जिओ फ़ोन से वीडियो कॉल करने के बारे में जानकारी देंगे इसीलिए इसे पूरा जरूर पढ़िएगा।

जिओ फ़ोन से वीडियो कॉल करने के लिए किन चीजों को ध्यान में रखना पड़ता है?

अगर आप स्मार्ट फोन से किसी को वीडियो कॉल करते हैं तो आपको ज्यादा सोचने की भी जरूरत नहीं पड़ती है! लेकिन यहां पर आप जिओ फ़ोन से वीडियो कॉल कर रहे हैं इसीलिए वीडियो कॉल करने के लिए आपको कुछ बातों पर ध्यान देना होगा जैसे –

  • जियो फोन में वीडियो कॉल करने के लिए आपके फोन में jio video call App का होना बहुत जरूरी है अगर आपके फोन में ये एप्लीकेशन नहीं होगा तो आप वीडियो कॉल नहीं कर पाएंगे। क्योंकि जियो फोन में वीडियो कॉल इस एप्लीकेशन की मदद से ही की जाती है ऐसे में अगर आपके फोन में ये एप्लीकेशन नहीं है तो इसे आप Jio store से डाउनलोड कर लीजिए।‌
  • अगर आप अपने जियो फोन से किसी भी स्मार्टफोन में वीडियो कॉल करते हैं तो इसके लिए आपके साथ साथ सामने वाले व्यक्ति के स्मार्टफोन में भी jio video call App installed होना बहुत जरूरी है क्योंकि इस एप्लीकेशन के माध्यम से ही जियो फोन में कॉल कनेक्ट होगा।
  • इसके अलावा जियो फोन से आप किसी भी स्मार्ट फोन में वीडियो कॉल तभी कर पाएंगे जब आपके साथ साथ सामने वाला व्यक्ति भी जिओ सिम यूजर होगा। ‌
  • जिओ फोन से अगर आप किसी दूसरे व्यक्ति को कॉल करना चाहते हैं तो उस व्यक्ति का नंबर आपके फोन में पहले से ही save होना चाहिए।
  • जिओ फ़ोन से वीडियो कॉल करने के लिए आपके जियो फोन में data connection होना भी जरूरी होता है क्योंकि jio video call app से वीडियो कॉल करने के लिए डाटा कनेक्शन की जरूरत पड़ेगी।
  • जियो फोन से अगर आप किसी दूसरे जियो फोन यूजर को वीडियो कॉल करना चाहते हैं तो उसके मोबाइल में भी जिओ वीडियो कॉल App होना जरूरी है।

तो इन बातों को ध्यान में रखते हुए आप आसानी से अपने जियो फोन से वीडियो कॉल कर सकते हैं।


जिओ फ़ोन में वीडियो कॉल कैसे करे?

अगर आप अपने जियो फोन से किसी को वीडियो कॉल करना चाहते हैं तो आप को अपने जियो फोन में jio video call App डाउनलोड करना होगा!

अगर आपने इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लिया है तो आप आगे के स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं –

1. जियो फोन में वीडियो कॉल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल को ओपन करना होगा। उसके बाद आपको अपने जिओ फोन के Menu पर जाना होगा वहां पर आपको Jio video call App देखने को मिलेगा तो आप उस पर क्लिक कर दीजिए।open Jio chat


2. जैसे ही आप उस एप्लीकेशन पर क्लिक करेंगे वो एप्लीकेशन ओपन हो जाएगा।
3. इसके बाद आप को कुछ इस तरह का screen देखने को मिलेगा।jio video call interface

4. यहां पर अब आपको sign up करने के लिए कहां जाएगा तो आप यहां पर अपना नंबर डाल दीजिए और फिर ओटीपी वेरीफाई कर लीजिए।add phone number

5. इतना हो जाने के बाद आपको स्क्रीन पर कुछ इस तरह का पेज देखने को मिलेगा। तो आपको नीचे दिखाई दे रहे, Next के बटन पर press कर दीजिए।tap on next


6. इस बटन पर क्लिक कर देने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा पेज ओपन होगा।
7. फिर आपके जियो फोन में एक मैसेज आएगा, आप मैसेज पढ़ने के बाद ok के बटन को press कर दीजिए।tap on OK

8. इसके बाद आपको settings में चले जाना है! क्योंकि वीडियो कॉल करने से पहले कुछ जरूरी सेटिंग्स करने पड़ते हैं।click on setting

9. सेटिंग्स में आने के बाद आपको यहां पर इस तरह का पेज देखने को मिलेगा तो आप profile पर क्लिक कर दीजिए।open profile


10. प्रोफाइल पर क्लिक कर देने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा यहां पर अगर आप को कोई जानकारी भरनी है तो आप उस जानकारी को यहां पर डाल सकते हैं। जानकारी भर देने के बाद आप वापस आ जाइए।fill profile

11. इसके बाद आपको language की भी सेटिंग देखने को मिलेगी अगर आपको अपनी भाषा को बदलना है तो आप यहां से कोई भी भाषा चुन सकते हैं।select language

12. भाषा चुन लेने के बाद आप वापस से इस पेज में आ जाएंगे।choose language

13. अब आप को सीधे आपने contacts में आ जाना है! यहां पर आपको जिस नंबर पर वीडियो कॉल करना है आप उस नंबर का चयन कर सकते हैं और फिर उस नंबर को सिलेक्ट करके आप वीडियो कॉल लगा सकते हैं।select contact and call

14. आपने जिस नंबर को सिलेक्ट करके कॉल लगाया होगा उसमें अब आपको स्क्रीन पर दाहिने तरफ ringing देखने को मिलेगा।

15. जब सामने वाला आपके द्वारा अपने जियो फोन से किए हुए वीडियो कॉल को Accept कर लेगा तो फिर आप उनसे बातचीत कर सकते हैं।

तो इस तरह से बहुत ही आसानी से आप अपने किसी भी जिओ फ़ोन से वीडियो कॉल कर सकते हो। अधिक जानकारी के लिए आप यह वीडियो भी देख सकते हो।

एंड्राइड फ़ोन से जिओ फ़ोन में वीडियो कॉल कैसे करे?

जिस तरह से जियो फोन से स्मार्ट फोन में वीडियो कॉल किया जा सकता है ठीक उसी तरह से एंड्रॉयड फोन से भी जियो फोन में वीडियो कॉल किया जा सकता है।

लेकिन एंड्रॉयड फोन से जियो फोन में वीडियो कॉल करने के लिए एंड्राइड यूजर को अपने फोन में JioChat नाम के एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा। इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके जिओ फोन पर वीडियो कॉल करने के लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

1. एंड्रॉयड फोन से जियो फोन में वीडियो कॉल करने के लिए आप सबसे पहले अपने फोन के प्ले स्टोर पर जाकर Jio chat App को डाउनलोड कर लीजिए।open app

2. एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेने के बाद जैसे ही आप इस एप्लीकेशन को ओपन करेंगे वैसे ही आपके सामने इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा।sign in with number

3. हम इंडिया में रहते हैं और यह एप्लीकेशन भी इंडिया का है इसलिए यहां पर इंडिया डिफॉल्ट है लेकिन अगर आप चाहे तो आप अपने कंट्री को भी चेंज कर सकते हैं। लेकिन उसके बाद आपको नीचे यहां पर अपना नंबर दर्ज करना होगा। नंबर दर्ज में जाने के बाद आपको नीचे दिखाई दे रहे Accept and continue के बटन पर क्लिक कर देना हैं।allow

4. इस बटन पर क्लिक कर देने के बाद आपको permission देने के लिए कहा जाएगा तो आप परमिशन दे दीजिए।

5. इसके बाद आपको यहां पर अपना नाम डालना है और फिर Profile Select कर लेना है।add profile

6. अब आपके सामने ये पेज आ जाएगा तो आप सबसे लास्ट में दिखाई दे रहे phone के आइकॉन पर जाकर किसी भी जिओ फोन यूजर के जिओ नंबर पर फोन कर सकते हैं।tap on calls

7. इस तरीके से आप आसानी से स्मार्टफोन से किसी भी व्यक्ति को उनके जियो फोन में फोन कर सकते हैं।

जिओ फ़ोन से किसी भी नंबर पर वीडियो कॉल कैसे करे?

अधिकतर लोगों को लगता है कि कीपैड फोन होने के वजह से जियो फोन में वीडियो कॉल नहीं किया जा सकता है अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो मैं आपको बता दूं कि आप गलत सोच रहे हैं क्योंकि जियो फोन में भी ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जिससे आप वीडियो कॉल कर सके! वैसे हां यह बात अलग है कि वीडियो कॉल में आपको स्मार्टफोन जैसी क्वालिटी में वीडियो कॉल करने को नहीं मिलेगा लेकिन आप लोग क्वालिटी में ही सही पर वीडियो कॉल कर पाएंगे। ‌

जिन लोगों के पास पुराना जियो का फोन है उन्हें वीडियो कॉल करने में थोड़ी दिक्कत होती है क्योंकि उनके फोन में वीडियो कॉल का कोई डायरेक्ट feature नहीं है लेकिन जिन लोगों के पास नया जिओ फोन है! अगर वे चाहे तो अपने जियो फोन से सीधा वीडियो कॉल कर सकते हैं! जियो फोन में डायरेक्ट वीडियो कॉल करने के लिए आप नीचे बताएं steps को फॉलो कर सकते हैं –

1. आपको सबसे पहले अपने जियो फोन को ओपन कर लेना है। ‌

2. जिओ फोन को ओपन कर लेने के बाद आपको उस नंबर को डायल करना है जिस पर आप वीडियो कॉल करना चाहते हैं!

3. नंबर डायल करने के बाद आप जैसे ही green colour के बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने ये दो ऑप्शन आ जाएंगे। यहां पर आपको video call के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपका वीडियो कॉल हो जाएगा। इस तरीके से आप बड़ी ही आसानी से डायरेक्ट अपने जियो फोन से किसी को भी वीडियो कॉल कर सकते हैं।

तो दोस्तों आशा करते हैं की अब आपको जिओ फ़ोन से वीडियो कॉल करने से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी मिल चुकी होगी, और आप जान गये होगे की आसानी से अपने किसी भी जिओ फ़ोन में वीडियो कॉल कैसे करे?

FAQ:

जियो के फोन में वीडियो कॉल कैसे की जाती है?

जियो फोन में आप जियो वीडियो कॉल एप्लीकेशन को डाउनलोड करके बड़ी ही आसानी से वीडियो कॉल कर सकते हैं।

मैं अपने स्मार्टफोन से अपने जिओ फोन पर वीडियो कॉल कैसे करूं?

अगर आप चाहे तो आप अपने स्मार्ट फोन से जियो फोन में वीडियो कॉल कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके फोन में jio video call App का होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है‌।

जियो फोन में व्हाट्सएप से कैसे कॉल करते हैं?

जियो फोन से व्हाट्सएप पर कॉल करना थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि एक तो व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल करने पर वीडियो कॉल की क्वॉलिटी घट जाती है।

दोस्तों इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अब आप जान गए होंगे कि जिओ फ़ोन में वीडियो कॉल कैसे करे? इस आर्टिकल में हमने आपको जिओ कॉल से संबंधित जितनी भी बाते होती हैं वो सारी बातें बता दी हैं। साथ ही ये भी बताया है की जिओ फ़ोन से वीडियो कॉल करते समय किन बातों का ध्यान रखना पड़ता है और जिओ फ़ोन से वीडियो कॉल करते समय क्या चीज करना पड़ता है।

अगर इस आर्टिकल में बताई गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो और आपने लेख को पढ़कर अपने जियो फोन से किसी को वीडियो कॉल कर पाए होंगे।

तो इस आर्टिकल को उन लोगों के साथ जरूर शेयर कीजिएगा जो जियो फोन का इस्तेमाल करते हैं। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप अपने सवाल को नीचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं।

Previous articleपासपोर्ट साइज फोटो कैसे बनाये? (आसान तरीक़ा)
Next articleजिओ फ़ोन में इंस्टाग्राम कैसे चलाये? (सरल तरीक़ा)
Mahipal Negi
महिपाल उत्तराखण्ड से हैं। इन्हें मोबाइल तकनीक के क्षेत्र में पाँच सालों से भी ज़्यादा का अनुभव है। यह इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल शेयर करते हैं। यह पिछले काफ़ी समय से FutureTricks ब्लॉग पर लेखक एवं एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here