जिओ फ़ोन में वीडियो कॉल कैसे करे? (सरल तरीक़ा)

0

जिओ फ़ोन में वीडियो कॉल करना संभव है। हालांकि यह एक Keypad फोन है परन्तु फिर भी आप इसमें Jio to Jio आसानी से वीडियो कॉल कर सकते हैं। इसके लिए आप जियो की ऑफिशियल वीडियो कॉलिंग ऐप का सहारा ले सकते हैं। परंतु आपको ध्यान रखना है की सामने वाला User भी Jio सिम प्रयोग करता हो। 

आइये थोड़ा डिटेल में समझते हैं की किसी भी जिओ फ़ोन में वीडियो कॉल कैसे कर सकते हैं?


जिओ फ़ोन में वीडियो कॉल कैसे करें?

1. जियो फोन में वीडियो कॉल करने के लिए आपको Jio video call App देखने को मिलेगा तो आप उस पर क्लिक कर दीजिए।open Jio chat

2. जैसे ही आप उस एप्लीकेशन पर क्लिक करेंगे वो एप्लीकेशन ओपन हो जाएगा। इसके बाद आप को कुछ इस तरह का screen देखने को मिलेगा।jio video call interface

3. यहां पर अब आपको sign up करने के लिए कहां जाएगा तो आप यहां पर अपना नंबर डाल दीजिए और फिर ओटीपी वेरीफाई कर लीजिए।add phone number

4. इतना हो जाने के बाद आपको स्क्रीन पर कुछ इस तरह का पेज देखने को मिलेगा। तो आपको नीचे दिखाई दे रहे, Next के बटन पर press कर दीजिए।tap on next


5. इस बटन पर क्लिक कर देने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा पेज ओपन होगा। फिर आपके जियो फोन में एक मैसेज आएगा, आप मैसेज पढ़ने के बाद OK के बटन को प्रेस कर दीजिए।tap on OK

6. इसके बाद आपको settings में चले जाना है! क्योंकि वीडियो कॉल करने से पहले कुछ जरूरी सेटिंग्स करने पड़ते हैं।click on setting

7. सेटिंग्स में आने के बाद आपको यहां पर इस तरह का पेज देखने को मिलेगा तो आप profile पर क्लिक कर दीजिए।open profile


8. प्रोफाइल पर क्लिक कर देने के बाद अगर आपको अपने बारे में कोई जानकारी भरनी है तो आप उस जानकारी को यहां पर डाल सकते हैं। जानकारी भर देने के बाद आप वापस आ जाइए।fill profile

9. अब आप को सीधे आपने contacts में आ जाना है! यहां पर आपको जिस नंबर पर वीडियो कॉल करना है आप उस नंबर का चयन कर सकते हैं और फिर उस नंबर को सिलेक्ट करके आप वीडियो कॉल लगा सकते हैं।

select contact and call


10. आपने जिस नंबर को सिलेक्ट करके कॉल लगाया होगा उसमें अब आपको स्क्रीन पर दाहिने तरफ Ringing देखने को मिलेगा।

11. जब सामने वाला आपके द्वारा अपने जियो फोन से किए हुए वीडियो कॉल को Accept कर लेगा तो फिर आप उनसे बातचीत कर सकते हैं।

तो इस तरह से बहुत ही आसानी से आप अपने किसी भी जिओ फ़ोन से वीडियो कॉल कर सकते हो।


यह भी पढ़ें;

Previous articleकंप्यूटर में फोल्डर कैसे बनाये? (स्टेप by स्टेप)
Next articleजिओ फ़ोन में स्क्रीनशॉट कैसे लें? (4 तरीक़े)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here