जिओ फ़ोन में इंस्टाग्राम कैसे चलाये? (सरल तरीक़ा)

0

जैसे की हम सभी लोग जानते हैं कि जिओ फ़ोन में फेसबुक एप पहले से By Default दिया गया होता है। लेकिन उसमे Instagram एप नहीं दिया होता। परंतु फिर भी आप आसानी से अपने जिओ फ़ोन में एंड्राइड फ़ोन की तरह ही इंस्टाग्राम चला सकते हो।

आज इस पोस्ट में हम स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस समझेंगे की कैसे जिओ फ़ोन में इंस्टाग्राम अकाउंट बना सकते हैं और उसका इस्तेमाल कर सकते हैं?


जिओ फ़ोन में इंस्टाग्राम कैसे चलाये?

1. सबसे पहले अपने जिओ फ़ोन के ब्राउज़र से Instagram.com की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

2. अब इसके बाद यहां Login पर क्लिक करें।

3. अब अपना फ़ोन नंबर डालें और फिर अपना इंस्टाग्राम पासवर्ड डालें। उसके बाद Login पर क्लिक करें।

4. अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट फेसबुक के माध्यम से बना हुआ है तो उस स्थिति में Continue with facebook पर क्लिक करके इंस्टाग्राम लॉगिन करें।


5. इस तरह से आप आसानी से जिओ फोन में इंस्टाग्राम चला सकते हैं।

अगर आपका पहले से इंस्टाग्राम अकाउंट बना हुआ नहीं है तो चिंता की कोई बात नहीं है आप एक मिनट में अपना नया अकाउंट बना सकते हो।

जिओ फ़ोन में इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे बनाएं?

1. सबसे पहले इंस्टाग्राम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है। अब यहां पर Sign UP पर क्लिक करें।


2. अब यहां Phone नंबर डालें और फिर NEXT पर क्लिक करें। इसके बाद ओटीपी/कंफर्मेशन कोड डालें जोकि आपको फोन नंबर या ईमेल पर प्राप्त हुआ है। फिर NEXT पर क्लिक करें।

नोट: अगर आप ईमेल के माध्यम से अकाउंट बनाना चाहते हैं तो ईमेल सेक्शन में जाकर ईमेल डालें और NEXT पर क्लिक करें।

3. अब इसके बाद अपना Full Name डालें। फिर अपना एक मजबूत पासवर्ड बनाएं। अब इसके बाद अपना Date Of Birth सेलेक्ट करें। फिर उसके बाद NEXT पर क्लिक करें।


4. अब अपना Username बनाएं और फिर NEXT पर क्लिक करें।5. अब इसके बाद अपनी प्रोफाइल कंप्लीट करें। इसके लिए आप अपनी प्रोफाइल फोटो अपलोड करें। फिर उसके बाद Friends को फॉलो इत्यादि करें।

इस तरह से अब जिओ फोन में आपका इंस्टाग्राम अकाउंट बन चुका है।


जिओ फ़ोन में इंस्टाग्राम डाउनलोड कैसे करें?

जिओ फोन में इंस्टाग्राम ऐप को डाउनलोड नहीं किया जा सकता है। हालांकि YouTube पर इस से संबंधित बहुत सारे ट्यूटोरियल मोजूद है। परंतु वह सब FAKE हैं। ऐसा किसी भी तरह पॉसिबल नहीं है। हालांकि Jio Phone में फेसबुक तथा व्हाट्सएप ऐप सपोर्टेड है।

यह भी पढ़ें;

Previous articleiPhone में Screenshot कैसे लें? (ALL MODEL)
Next articleफ्री फायर हैक कैसे करें? (Free Fire Hacking Tricks in Hindi)
Mahipal Negi
महिपाल उत्तराखण्ड से हैं। इन्हें मोबाइल तकनीक के क्षेत्र में पाँच सालों से भी ज़्यादा का अनुभव है। यह इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल शेयर करते हैं। यह पिछले काफ़ी समय से FutureTricks ब्लॉग पर लेखक एवं एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here