फ्री फायर हैक कैसे करें? (Free Fire Hacking Tricks in Hindi)

0

आज कल बहुत सारे लोगो का यह सवाल होता है कि फ्री फायर गेम हैक कैसे करें या फ्री फायर में हैक कैसे लगाए?फ्री फायर में अगर आपको Booyah! करना है तो आपको फ्री फायर के कुछ सीक्रेट Hacks (Hacking Tricks) जरूर मालूम होने चाहिए। जिसकी मदद से आप आसानी से सामने वाले ऑपोनेंट्स को आसानी से हराकर #1 पर आ सकते हैं।

क्योंकि फ्री फायर खेलते वक्त आपको स्ट्रेटजी बनानी होती है वरना सामने वाला Player आपको आसानी से मार सकता है। Free Fire में जो टीम नंबर 1 पर आती है उसे स्पेशल रिवार्ड के साथ साथ Booyah का Tag भी मिलता है। इसलिए फ्री फायर में आपको अगर नंबर एक पर आना है तो आपको Free Fire स्पेशल टिप्स & ट्रिक्स को एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए।


Free Fire Hacking Tips & Tricks in Hindi

फ्री फायर में Gameplay को अच्छा बनाने में आपके डिवाइस का भी काफी ज्यादा योगदान रहता है। क्योंकि डिवाइस परफॉर्मेंस ही आपकी Gaming Performace को बढ़ाती है। जिसके बाद आप आसानी से फ्री फायर के Pro Player बन जाओगे।

1. सेटिंग & सेंसटिविटी को सही रखें

किसी भी फ्री फायर प्लेयर का सबसे ज्यादा ध्यान उसकी सेटिंग तथा सेंसटिविटी पर रहता है। क्योंकि अगर आप डिफॉल्ट सेटिंग के साथ खेलोगे तो आप सही से Game Control नहीं कर पाओगे। इसलिए यह बेहद आवश्यक है की गेम की सेंसटिविटी सही और इफेक्टिव हो। और Auto पिकअप जैसी सेटिंग को डिसेबल करके जरूर रखें।

2. AIM को सटीक बनाएं

जब भी आप Free हो तो ऐसे में आप Game के Training Mode में जाएं। वहां पर आप अपनी पसंद की किसी Gun को उठाएं। उसके बाद अपने हिसाब से AIM को सही करने का प्रयास करें। क्योंकि जब आप रैंक मैच खेलते हैं तो उस वक्त आपके पास ऐम बनाने का ज्यादा समय नहीं होता है। इसलिए पहले से अपने AIM को सटीक बनाने की कोशिश करें।

3. ओपन एरिया में Loot न करें

अधिकतर Noob प्लेयर ऐसे होते हैं जिनको अगर Loot दिख जाए तो वो Open में चले जाते हैं। लेकिन इसका फायदा अपोनेंट उठा सकते हैं और आपको आसानी से वे Knock Out कर सकते हैं। इसलिए गेम का ये रूल अवश्य रखें कि ओपन एरिया में इमरजेंसी में ही लूट करें। इसके अलावा आप किसी Building या अन्य Shelter जैसी जगह पर लूट करें।


4. हमेशा Cover के साथ खेलें

कुछ प्लेयर Cover में खेलना नहीं जानते हैं। वे Kill के लालच में आगे आगे जाते हैं और बिना कवर के खेलते हैं। जिसकी वजह से Free Fire में Booyah भी नहीं हो पाता है। इसलिए हमेशा कवर के साथ खेलें। इसके साथ ही कवर के बिना Sniping भी न करें।

5. Shrink Zone में ध्यान से Fight करें

जब भी Zone Shrink होता है तो साथ में उस दौरान आपकी Health भी लूज होती रहती है। ऐसे में कभी भी Fight न लें और अपने पास हीलिंग सामान जरूर रखें। वही अगर आप श्रींक जोन में फाइट लेते हैं तो ध्यान से फाइट करें। उसके बाद तुरंत Safe Zone की तरफ PUSH करें।

6. Red Zone में प्रवेश न करें

फ्री फायर में कुछ समय बाद कुछ जगह पर ऑटोमेटिक एक Red Zone बनता है। जिसमें की उस Red Zone के अंदर कहीं भी ग्रेनेड फटने की संभावना रहती है। इसलिए हमेशा रेड जोन से दूर रहें और फाइट तो बिलकुल न लें। वहीं अगर आप Red Zone में फस चुके हैं तो ऐसे में किसी Building के अंदर ही रहें।


7. हमेशा अपनी Team के साथ रहें

अगर आपको Booyah करना है तो आपका आपकी Team के साथ सही संबंध होना बेहद ही जरूरी है। क्योंकि जब भी दो टीम के बीच फाइट होती है तो आपको Team Support और सही स्ट्रेटजी बचा सकती है। इसलिए हमेशा टीम के साथ रहें अन्यथा आप टीम को 2 भागों में भी डिवाइड कर सकते हैं।

8. सही Weapon का इस्तेमाल करें

फ्री फायर में हमेशा सही वेपन का इस्तेमाल करना चाहिए। क्योंकि बहुत सारी Guns ऐसी हैं जोकि Single Mode पर चलती है। इसका अर्थ है की आपको उन्हें बार बार टैप करना होता है। वहीं अगर आप फाइटिंग के दौरान ऑटो गन चलाते हैं तो जीतने की संभावनाएं भी बड़ जायेगी।

तो दोस्तों यह हैं वो कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स जिनको अगर आप फॉलो करते हो तो फ्री फायर में प्रो प्लेयर बन सकते हो और आसानी से जीत सकते हो।


यह भी पढ़ें;

Previous articleजिओ फ़ोन में इंस्टाग्राम कैसे चलाये? (सरल तरीक़ा)
Next articleफ़ेसबुक पर लॉक प्रोफाइल कैसे देखें? (3 तरीक़े)
Arun Kumar
अरुण कुमार हिमाचल प्रदेश से संबंध रखते हैं। यह साल 2018 से लेखक का कार्य कर रहे हैं एवं टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, इंटरनेट ट्रिक्स, मोबाइल इत्यादि विषयों में कुशल हो चुके हैं। इन्होंने अब तक कई सारे मोबाइल न्यूज़ ब्लॉग तथा हिन्दी टेक्नोलॉजी ब्लॉग के लिए कार्य किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here