लूडो गेम हैक कैसे करें? (LUDO HACKING TIPS)

0

LUDO गेम एक ऐसी ऑनलाइन Trending गेम है जिसको खेलकर लोग लाखों रुपए कमा रहे हैं। यह गेम ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों रूप में खेली जाती है। लेकिन दोनों ही रूप में इसको जीतने के लिए लूडो गेम हैक (Ludo Hacking Tips) आपको मालूम होने चाहिए तभी आप आसानी से LUDO गेम में हर बार Winning कर सकते हैं।

इस गेम को आप फैमिली मेंबर के साथ भी खेल सकते हैं लेकिन जीतने के लिए आपको कुछ टिप्स जरूर पता होने चाहिए। जिसको अगर आप जान जाते हैं तो आप आसानी से LUDO गेम के King बन सकते हैं। इसके साथ ही कुछ ऐसी स्ट्रेटजी हैं जोकि नीचे लेख ने बताई गई है।


LUDO HACKING TIPS & TRICKS IN HINDI

लूडो किंग बनने के लिए कुछ इसे Hacks हैं जोकि हर बार आपको जीतने में मदद करेंगे। दरअसल इस Game में आपको कई ऐसी सावधानियां बरतनी होती है जोकि आपके जीतने की संभावनाएं बड़ा सकती है।

1. अपनी सभी गोटियों को बाहर निकालें

सबसे पहले आपको Game खेलते वक्त यह ध्यान रखना है कि आपको अपनी सभी गोटियां बाहर निकाल देनी है। लेकिन उसके लिए आपको हर बार 6 लाना पड़ेगा। तभी आप सभी गोटियों को बाहर निकालने में संभव होंगे। इसके साथ ही अपनी गोटियों को Opponent से भी बचाते रहें ताकि आप उन्हें खो न दें।

2. अपने Opponent की गोटियों को काटें

जब भी Ludo गेम खेल रहे हों तब आपको अपने ऑपोनेंट की गोटियों को काटने पर ज्यादा ध्यान देना है। इसके साथ ही उसकी केवल एक गोटी पर नहीं बल्कि सभी गोटियों को ध्यानपूर्वक देखें और काटने की कोशिश करें। वहीं हर बार चाल चलने के बाद Opponent के नजदीक जाने की कोशिश करें। जैसे ही आप नजदीक पहुंच जाओगे तो अपने अपोनेंट की गोटी काटने ने भी आसानी होगी।

3. अपनी चाल चलते रहें

जब भी आप अपने दोस्त के साथ LUDO खेल रहे हो तब अपना ध्यान एक नहीं बल्कि सभी गोटियों पर दें। क्योंकि Game विनिंग के लिए यह बेहद जरूरी है की आपकी हर गोटी की मूवमेंट बनी रही। क्योंकि कई बार अपने Opponent की गोटी काटने के लिए आप सिर्फ एक ही गोटी को Move करवाते हैं जोकि सही नहीं है। इसलिए हमेशा अपनी सभी गोटियों को एक्टिव अवश्य रखें। वहीं अपनी कोई भी चाल मिस न करें।


4. अपने Opponent को ब्लॉक करें

Ludo में अपने अपोनेंट को ब्लॉक करना बेहद आवश्यक है। तभी आप आसानी से उससे जीतने में सफल हो सकते हैं। जब भी आपके अपोनेंट की गोटी घर में प्रवेश करने वाली हो उस वक्त ध्यान रखें। फिर उसके बाद एक समझदारी की चाल से अपने अपोनेंट को ब्लॉक कर दीजिए। आप अपने अपोनेंट की गोटी का पिछा भी कर सकते हैं तथा उसके बाद उसे Block करें।

5. Free Coin को कलेक्ट करें

जब भी आपके पास फ्री समय हो तो LUDO गेम में फ्री Coins को कलेक्ट अवश्य करें। इसका फायदा आपको देरी तक गेम खेलने में मिल सकता है। जिससे आप ज्यादा समय तक टिकने के बाद एक अच्छा Game खेल सकोगे और समझदारी से खेलकर गेम Win भी कर पाओगे।

6. घर के पास ज्यादा Risk न लें

अगर आपकी कोई गोटियां घर के अंदर करने वाली हो तो उस समय ध्यान रखें की आपको ज्यादा RISK नहीं लेना है। इसके साथ ही यह भी ख्याल रखें कि आपकी सभी गोटियां Board पर चारों तरफ फैल चुकी हो। ताकि आप उनके माध्यम से अपने Opponent की गोटी को आसानी से काट सको। वहीं अपनी हरेक गोटी को समझदारी और बड़े ध्यान से आगे बढ़ाए।


7. हमेशा बचने के रास्तों को तैयार रखें

जब भी Opponent आपकी गोटी को काटने का प्रयास कर रहा हो तो उस वक्त ध्यान रखें कि आपको कैसे बचना है। LUDO के दौरान आपको पता होना चाहिए की लूडो में 8 स्थान सुरक्षित रहते हैं। इसका अर्थ है की उस जगह आपकी गोटी हो तो उसे कोई काट नहीं सकता है। इसलिए अपने बचने के रास्तों को पहले से तैयार रखना भी बेहद जरूरी है।

8. सभी नियमों की जानकारी रखें

Ludo के दौरान जीत के लिए आपको गेम के जरूरी नियम पता होने चाहिए। जैसे की पासे पर 6 से एक टुकड़ा खोलना, इसके साथ ही घर पर जल्दी पहुंचना, गोटियों को चारों साइड फैला देना, अपोनेंट को Block करना इत्यादि यह जानकारी आपको होनी चाहिए। 

अगर आप ऊपर बताये गये इन टिप्स को अच्छे से फॉलो करते हो तो आप लुडो गेम को हैक करके उसके प्रो प्लेयर बन सकते हो। और हर बार Ludo गेम में जीत कर अच्छा पैसा भी बना सकते हो।


यह भी पढ़ें;

Previous articleअपना IP Address Change या Hide कैसे करे? (2 तरीक़े)
Next articleJio Phone में WhatsApp कैसे चलायें? (सरल तरीका)
Arun Kumar
अरुण कुमार हिमाचल प्रदेश से संबंध रखते हैं। यह साल 2018 से लेखक का कार्य कर रहे हैं एवं टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, इंटरनेट ट्रिक्स, मोबाइल इत्यादि विषयों में कुशल हो चुके हैं। इन्होंने अब तक कई सारे मोबाइल न्यूज़ ब्लॉग तथा हिन्दी टेक्नोलॉजी ब्लॉग के लिए कार्य किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here