Ludo Hack Kaise Kare? (How to Hack Ludo King Game)

0

दोस्तों क्या आपको लूडो खेलना आता है? क्या आप लूडो खेल कर पैसे कमाना जानते हैं! अगर हां तो शायद आपकी हालत भी उन लोगों के जैसी होगी जो ऑनलाइन लूडो खेल कर ढेर सारा पैसा कमाना चाहते हैं। ‌पर हर बार आप Game जीते ऐसा हो नहीं पाता है। ऐसे में लूडो चैंपियन बनने के लिए अगर आप भी जाना चाहते हैं कि Ludo Hack Kaise Kare? तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।

Ludo Hack Kaise Kare? (How to Hack Ludo King Game)


क्योंकि Ludo game इतना भी ज्यादा आसान नहीं है जितना लोगों ने बना दिया हैं और कुछ लोग लूडो खेलने में कुछ ज्यादा ही माहिर होते हैं। 

इस आर्टिकल में हम उसी विषय पर बात करने वाले हैं। इस आर्टिकल में मैं आपको लूडो गेम हैक करने का तरीका जानने को मिलेगा। इसके साथ में आपको ये भी बताऊंगा कि आप एप्लीकेशन का use करके लूडो गेम को कैसे हैक कर सकते हैं।

क्या लूडो गेम को हैक किया जा सकता है?

जब भी लोग गेम हैक करने के बारे में सोचते हैं तो उनके दिमाग में PUBG या फिर Free Fire जैसे गेम को हैक करने की बात आती है। जिसकी वजह जो लोग लूडो खेलते हैं उन्हें इस बात पर शक होता है की लूडो को हैक किया जा सकता है या नहीं !


अगर आप भी कुछ ऐसा ही सोचते हैं तो मैं आपको कहना चाहूंगा कि हर गेम को हैक किया जा सकता है। चाहे वो कोई pubg game हो या फिर word game. हर गेम के अपने तरीके होते हैं और इन तरीकों को समझकर गेम जीतना ही गेम को हैक करना कहलाता है।

इस तरह से अगर आप देखें, तो हां लूडो गेम को भी हैक किया जा सकता है। लूडो गेम को हैक करने के लिए आपको लूडो को समझना होगा और उसकी ट्रिक्स को सही तरह से Apply करना होगा। अगर आपने ऐसा कर लिया, तो फिर आप बहुत ही आसानी से लूडो गेम को हैक कर सकते हैं।

आप किस तरीके से लूडो गेम को हैक कर सकते हैं?

जैसा की मैंने आपको कहा लूडो गेम खेलना लोगों को काफी मुश्किल लगता है पर सच कहूं तो लूडो खेलना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है। जिस तरह से offline Ludo खेलना आसान होता है, ठीक उसी तरीके से ऑनलाइन लूडो खेलना भी बेहद आसान है।


अगर आपको ऑनलाइन लूडो खेल कर उसे जीतना है तो सबसे पहले आपको Basic सीखने से शुरुआत करनी पड़ेगी! अब आपको समझना पड़ेगा कि आखिर लूडो कैसे खेला जाता है? ये समझ लेने के बाद आपको लूडो गेम से जुड़े rules और guidelines को समझना पड़ेगा।

क्योंकि Rules पता होने से आपके लिए गेम में अपने competitor के खिलाफ स्ट्रेटजी बनाने में काफी मदद मिलती है। साथ ही आपको ये भी पता होता है कि अगली के दम पर क्या चाल चलनी है ! जब आप इन सभी बातों को समझ ले, तब आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ लूडो खेलकर जीत सकते हैं।

Disclaimer: इस आर्टिकल को लिखने के पीछे मेरा उद्देश्य Ludo Game के rules break करना नहीं है और ना ही मैं किसी भी तरह की गलत गतिविधियों को बढ़ावा दे रहा हूं। ये आर्टिकल सिर्फ educational purpose के लिए लिखी गई है।

अगर आप इस लेख में बताए गए तरीके का इस्तेमाल करके लूडो गेम हैक करते हैं तो आप अपने ही हाथ से अपने Gaming Experience को खराब कर रहे हैं।

Ludo Hack Kaise Kare?

जब भी आप गेम के बारे में सोचते हैं तो आपको एक के बाद एक गेम के नाम याद आना शुरू हो जाते हैं। लेकिन जैसे ही कोई आपके सामने लूडो कहता है, तो आपको लूडो के साथ कुछ अपनापन महसूस होता है।


क्योंकि लूडो ऐसा खेल है जो हर किसी को खेलना आता है, शायद ही कोई ऐसा होगा। जिसे लूडो खेलना ना आता हो। क्योंकि हर किसी ने कभी ना कभी लूडो खेला ही हैं। और जब से लूडो ऑनलाइन आ गया है तब से इसकी डिमांड और भी ज्यादा बढ़ गई है।

क्योंकि अब लोग जहां चाहे वहां गेम खेल सकते हैं। इतने सारे लोग गेम खेल रहे हैं इस वजह से गेम जितना उतना भी ज्यादा आसान नहीं है। ‌techniques, rules, पता होने के साथ-साथ लूडो जीतने के लिए आपके पास कुछ Hacks होने जरूरी है।

और नीचे मैंने आपको उन्हीं हैक्स के बारे में बारे में बताया है। जिसे अगर आप अपने ध्यान में रखते हैं तो आप लूडो गेम में अच्छे से अच्छे खिलाड़ी को हरा सकते हैं और गेम जीतकर सारे पैसे अपने नाम कर सकते हैं।


1. Stamps का पूरा इस्तेमाल करें

अगर आपने कभी ध्यान दिया हो, तो आपको ये बात पता होगी की लोग लूडो गेम में अक्सर इसलिए हार जाते हैं क्योंकि उनके साथ खेलने वाला खिलाड़ी उनके एक के बाद एक गोटियां मार देता है। और बार-बार अपनी गोटी को बाहर निकाल कर मार खाते रहने की वजह से लोग गेम हार जाते हैं।

ऐसे में लूडो गेम जीतने का सबसे बड़ा trick आप बोल सकते हैं यही है की आपको हर कीमत पर अपनी गोटी मार खाने से बचानी है। जिसके लिए आप color box stamp, star वाले stamps में ही अपनी गोटी रखें। ‌जब तक आपके पास बड़े दाव ना आए आपको आपने जरूरी गोटीयों को यही सेव करके रखना चाहिए।‌

2. हरे रंग की गोटी का चुनाव कीजिए

वैसे तो लूडो खेलते समय लोगों को ज्यादातर लाल या फिर पीला लेना पसंद होता हैं। लेकिन अगर आप लूडो गेम में जीतना चाहते हैं, वो भी बिना किसी परेशानी के तो आपको लूडो खेलने से पहले हरे रंग का चुनाव करना होगा।

शायद आपने ध्यान ना दिया हो, पर जो लोग हरा रंग लेकर खेलते हैं, उनकी गेम जीतने का चांस बहुत ज्यादा होता है। क्योंकि ऐसा कई बार देखा गया है कि हरे रंग की गोटी का चुनाव करने वाले व्यक्ति के पास 1 नंबर बार-बार आता है और ये नंबर लूडो में कितना जरूरी है। ये बात तो आप सभी जानते हैं।

3. 1 second तक पासे को दबाकर रखें

अब जो मैं आपको लूडो गेम हैक करने का तरीका बताने जा रहा हूं शायद आपको मेरी बात पर विश्वास ना हो! पर ऐसा सच में होता है। आप को ये बात पता ही है कि लूडो में गोटी लाल करने के लिए 1 नंबर लाना पड़ता है।

ऐसे में जब आप पूरा गेम खेल रहे होते हैं तब आपका हर दूसरी बारी में 1 आ जाता है। लेकिन जब आप गोटी लाल करने के लिए तैयार होता है तब 1 नंबर कहां गायब हो जाता है, पता ही नहीं चलता।

तो उस समय पर अगर आप इस hack को use करते हैं, तो आप बड़ी आसानी से गेम जीत जाएंगे। आपको बस 1 नंबर लाने के लिए पासे को कुछ सेकंड के लिए press करके रखना है। अब अपनी बारी आने पर जितना हो सके उतने सेकंड तक पासे को hold करके रखिए।

और फिर छोड़ दीजिए, जैसे ही आप पाशा छोड़ेंगे वैसे ही 1 नंबर आ जाएगा। एक नंबर आते ही आप की गोटी सबसे पहले लाल हो जाएगी और आप गेम जीत जाएंगे।

4. साथ खेल रहे खिलाड़ी की गोटी को जल्दी से मार दे !

लूडो खेलते समय आपके लिए जितना जरूरी अपनी गोटी को बचाना है, उतना ही जरूरी आपके लिए अपने साथ खेल रहे खिलाड़ी के गोटी को मारना भी है। आपको अपने competitor की गोटी को मारने का एक मौका नहीं छोड़ना चाहिए।

जैसे ही आप को मौका मिले वैसे ही आप अपने साथ खेल रहे खिलाड़ी की गोटी काट देनी है। आपको दूसरे की गोटी काटने के लिए उनके पीछे अच्छा खासा लगना पड़ेगा। आप अपने दिमाग का इस्तेमाल करके गोटियो से ऐसी strategy बना सकते हैं जिससे सामने वाला खिलाड़ी आप से बच ही नहीं सकता है।

जब आप अपने साथ खेल रहे व्यक्ति की गोटी काट देंगे तो उन्हें फिर 6 अंक आने का इंतजार करना पड़ेगा। तब तक आप अपनी गोटी को जल्दी-जल्दी आगे बढ़ा कर अपने घर लाल करने के लिए ला सकते हैं। ध्यान रहे जब आप किसी की गोटी काटेंगे तो वो बहुत ही खुन्नस में रहेगा और आप की गोटी काटना चाहेगा। पर आपको उन्हें कोई मौका नहीं देना है।

5. गोटी को star box के आसपास रखें

लूडो गेम में कई बार ऐसा भी देखा गया है की जब आप की गोटी स्टारबॉक्स के बहुत करीब होती है तब आप का 1 नंबर आना शुरू हो जाता है। तो आपको इस hack को भी अपने ध्यान में रखना चाहिए और थोड़ा combination बनाकर इसका इस्तेमाल करना चाहिए।

जैसे मान लीजिए आपकी एक गोटी लाल करने के लिए तैयार है और आप दूसरी गोटी चला रहे हैं। ऐसे में अपनी गोटी लाल करने के लिए आपको 1 नंबर लाने की जरूरत पड़ेगी।

तो इसके लिए आपको अपनी दूसरी गोटी को star box के करीब रखना चाहिए। जब आप ऐसा करेंगे तो आपका गेम में एक नंबर आ जाएगा जिससे आप अपनी गोटी को लाल कर सकते हैं।

6. लूडो में पहले या फिर आखरी रंग के घर का चुनाव कीजिए

ऐसा जरूरी नहीं है की आप को गेम में हरा रंग का ही घर मिल जाए। ऐसे में गेम में 1 नंबर लाने के लिए आप जब अपने घर का चुनाव करें तब आपको हमेशा या तो पहले घर का चुनाव करना चाहिए या फिर आखिरी घर का। ‌

क्योंकि जिस तरीके से माना जाता है कि हरा घर लेने से एक नंबर ज्यादा आता है, ठीक उसी तरह से ये भी माना जाता है की पहला या फिर आखरी घर चलने से भी लूडो खेलते हुए एक नंबर आने की संभावना बढ़ जाती है। ‌

7. गेम में थोड़ा सा experiment कीजिए

जरूरी नहीं है की हमेशा आपको लूडो में एक नंबर की ही जरूरत पड़े कई बार ऐसा होता है कि हमें 6 या फिर दूसरे अंकों की जरूरत होती है। ऐसे में आपको सिर्फ एक के पीछे भागने की जरूरत नहीं है बल्कि आपको सभी अंको को साथ में लेकर चलना है।

आपको लूडो खेलते हुए देखना होगा की किस नंबर के बाद कौन सा अंक आता है या फिर कितने सेकंड तक गोटी को press करके रखने के बाद कौन सी गोटी आती है। इन बातों को नोटिस करने से आपको थोड़ा बहुत समझ में आएगा कि कौन सी गोटी कब और क्या करने से आती है।

तो फिर आपको जिस नंबर की जरूरत पड़े, आप उस trick का इस्तेमाल करके गेम जीत सकते हैं।

8. गेम खेलने से पहले planning करें

शायद आपको लगे की लूडो गेम तो बस एक नॉर्मल सा गेम है, इसे खेलने के लिए इतनी प्लानिंग करने की जरूरत थोड़ी होती है। अगर आप इस तरह की सोच रखते हैं तो मैं आपको बता दूं कि ऐसी सोच के साथ आप कभी भी लूडो नहीं जीत सकते हैं।‌

क्योंकि जो लोग इस गेम में एक्सपर्ट है या फिर जो अपना हर गेम जीतते हैं। वो गेम खेलने से पहले ही पूरी प्लानिंग कर लेते हैं कि उन्हें किस तरह से गेम खेलना है या फिर यूं कहें की उन्हें किस तरीके से अपने साथ खेल रहे खिलाड़ी को फसाकर गेम जीतना है।

आप को गेम शुरू होने से पहले ही सोचना पड़ेगा की आप किस तरह से खेलना चाहते हैं? आप attack करके खेलना चाहते हैं या फिर Defence करके, आप को ये चीज गेम शुरू होने से पहले ही तय कर लेना चाहिए।

9. Ludo Mod apk version का इस्तेमाल कीजिए

अगर आपको लूडो में हर दूसरे व्यक्ति की बैंड बजानी है या फिर उन्हें गेम से सीधे बाहर करके हर गेम को जीतना है, तो आप ऊपर बताई गई ट्रिक्स का इस्तेमाल करने के साथ-साथ लूडो के mod version का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

क्योंकि लूडो का mod version बनाया ही इसीलिए गया है ताकि लूडो को हैक किया जा सके। ऐसे में अगर आप लूडो मोड एपीके फाइल को डाउनलोड कर लेते हैं और फिर उसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल करके उसमें गेम खेलते हैं, तो आपको हराना बेहद मुश्किल हो जाएगा।

आप नीचे दिए गए डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके सीधा Ludo Mod apk version को अपने डिवाइस में डाउनलोड कर सकते हैं और फिर उसे install करके गेम खेलना शुरू कर सकते हैं। ‌ पर ऐसा करने से पहले आप अपने फोन में unknown resource feature enable कर दीजिए।

Download Ludo King Mod Apk

Ludo King Game Hack Kaise Kare?

1. Ludo Mod apk version से लूडो हैक करने के लिए आपको ऊपर दिए गए Download बटन पर क्लिक करके इस एपीके फाइल को अपने डिवाइस में डाउनलोड करना पड़ेगा।

ludo apk

2. अपने फोन में Ludo Mod apk डाउनलोड कर लेने के बाद आपको उस file को open कर लेना है।

see downloads file

3. फाइल ओपन करने पर आपके सामने install का एक बटन देखने को मिलेगा। आपको उस बटन पर क्लिक कर दीजिए।

install ludo apk

4. उस बटन पर क्लिक करते ही Ludo king mod version install हो जाएगा। जब आप इस एप्लीकेशन को ओपन करेंगे तब आपसे कुछ परमिशन मांगा जाएगा, तो आपको परमिशन दे देना हैं।

allow access

5. Permission grant करने के बाद लूडो आपके फोन में open हो जाएगा।

opening ludo

6. Ludo open करने के बाद आपको Facebook Google या play guest पर क्लिक करके, लॉगिन कर लेना हैं।

click on play as guest

7. इसके बाद आपको यहां पर अपना country, character select करने के लिए कहा जाएगा तो आप उसे सेलेक्ट कर लीजिए। ‌

continue

8. अब आपके सामने Ludo king का Main page Open हो जाएगा। तो यहां पर आपको Play online के बटन पर क्लिक कर देना है। ‌

play online

9. इसके बाद गेम शुरू हो जाएगा।

10. जब आपकी बारी आएगी तब आपका हर बार 6 अंक आएगा। जिससे आप के गेम जीतने का चांस बढ़ जाएगा।

ludo interface

11. अगर आप इस मोड़ वर्जन को डाउनलोड करते हैं, तो 6 अंक आने के साथ-साथ आप को काफी सारे पैसे मिलेंगे।

click on play online

इतना ही नहीं आपको गेम के बीच में कोई ads परेशान नहीं करेगा। ‌

यहां पर मैंने आपको जो trick बताया है, अगर आप उस को ध्यान में रखते हैं और फॉलो करते हैं। तो आप लूडो गेम को हैक कर सकते हैं और सिर्फ hack ही नहीं, आप अच्छे से खेलकर गेम जीत भी सकते हैं व ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं।

दोस्तों इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप जान गए होंगे की Ludo Hack Kaise Kare? (How to Hack Ludo King Game), मुझे उम्मीद है कि इस लेख में मैंने आपको लूडो हैक करने का जो तरीका बताया है। उसे ध्यान में रखकर आप आसानी से किसी को भी लूडो में हरा सकते हैं।

इस आर्टिकल में जो बातें मैंने आपको बताई हैं, अगर वो आपको अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए।

Previous articleकिसी भी फोटो से Text कैसे Copy करे (4 तरीक़े)
Next articleCall Hack Kaise Kare? (How to Hack Mobile Calls in Hindi)
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम तनिष्क है और मैंने B.Sc (Computer Science) से Graduation किया है और में एक Certified Ethical Hacker हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी और हैकिंग में काफ़ी रुचि है और में इस ब्लॉग पर Ethical Hacking, Cyber Security और Kali Linux से जुड़े आर्टिकल लिखता हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here