Dream11 हैक कैसे करें? (Dream11 Hack Trick to Get Rank 1st)

0

अगर आप Dream11 को हैक करना चाहते हो और 1st रैंक लाना चाहते हो तो आज इस पोस्ट में मैं आपको कुछ एसे सीक्रेट ट्रिक्स एंड हेक्स (Dream11 Hack Trick) बताऊँगा जिनको फॉलो करके आप Dream11 में ना सिर्फ़ जीतोगे बल्कि पहला रैंक प्राप्त करके करोड़ों रुपए भी कमाओगे।

Dream11 एक ऑनलाइन सपोर्ट फैंटेसी ऐप है जिसकी मदद से आजकल हजारों लोग करोड़पति बन रहे हैं। इसमें आपको प्लेयर्स को उनकी Performance और Score के अनुसार रैंक करना होता है। जिसके बाद अगर आपकी Rank #1 आती है तो आप आसानी से घर बैठे करोड़पति बन जाओगे।


लेकिन Dream11 के कुछ हैक्स होते हैं जोकि अगर आप इस्तेमाल करते हैं! तो आप आसानी से फर्स्ट रैंक हासिल कर लोगे। वहीं आपको कुछ सीक्रेट ट्रिक्स भी मालूम होनी चाहिए। जिसके बाद आप आसानी से Dream11 में जीत सकते हैं।

Dream11 Hack Trick to Get Rank 1st – ड्रीम 11 जीतने के लिए सीक्रेट ट्रिक्स

किसी भी मैच के दौरान Dream 11 में टीम बनाने से पहले आपको थोड़ी बहुत Research करनी होती है। आपको मैच के सभी प्लेयर की ओल्ड परफॉर्मेंस (हिस्ट्री), ओवरऑल परफॉर्मेंस इत्यादि पता होना बेहद आवश्यक है। आइए जानते हैं की Dream11 के विजेता कौन सी स्ट्रेटजी का इस्तेमाल करते हैं।

अगर आपको Dream11 में टीम बनाना नहीं आता है तो Dream11 पर टीम कैसे बनाये? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।

1. Player पर सही से रिसर्च करें

टीम बनाने से पहले आप जिस भी प्लेयर को अपनी टीम में ऐड कर रहे हैं! उसपर सही रिसर्च अवश्य करें। आपको यह देखना है कि उस Player ने पुराने मैच में किस तरह की Performance दी है। वहीं उसके Stats भी आपको सही तरीके से एनालाइज करना है। इसके साथ ही उसकी Overall Performance को देखकर ही उसे अपनी टीम में रखें।


2. Pitch तथा Weather कंडीशन चेक करें

Pitch तथा मौसम की सही जानकारी होना भी बेहद जरूरी है। क्योंकि Weather के अनुसार पिच किस तरह की रहेगी वह पता होना चाहिए। हालांकि Dream11 आपको यह सब इंफॉर्मेशन ऐप के डैशबोर्ड में ही Provide करवाती है। परंतु अपने आप एक बार मैनुअल पिच Report जरूर देखें। इसके लिए आप Pitch के ओल्ड रिपोर्ट्स भी देख सकते हैं।

3. कैप्टन तथा वॉयस कैप्टन का सही चुनाव करें

Dream 11 में टीम बनाते वक्त कैप्टन काफी ज्यादा महत्व रखता है। क्योंकि कैप्टन आपको दोगुने प्वाइंट देता है। वहीं वाइस कैप्टन आपको 1.5x पॉइंट्स देता है। इसलिए हमेशा मजबूत और बाडिया प्लेयर्स को ही Captain तथा Voice Captain चुनें। इसके साथ ही ध्यान रखें की Captain को हमेशा All Rounder में से चुनें। क्योंकि वह आपको बोलिंग तथा बैटिंग दोनों के लिए पॉइंट्स देगा।

4. Balanced Team बनाएं

हमेशा एक Balanced Team बनाएं। इसका अर्थ है की आपको अपनी Dream11 में All राउंडर के साथ साथ Wicket Keeper तथा Bowler भी चुनने हैं। क्योंकि अगर Bowler विकेट लेता है है तो इसके लिए आपको काफी बाडिया पॉइंट्स मिलते हैं। वहीं अगर विकेट कीपर द्वारा विकेट ली जाती है तो वह भी आपको जीत के तरफ ले जाएगा।


5. ऑल राउंडर को प्राथमिकता दें

टीम बनाते वक्त WC तथा Bowler को भी चुनें परंतु साथ ही ऑल राउंडर को थोड़ा ज्यादा महत्व दें। क्योंकि All Rounder आपको बोलिंग और बैटिंग दोनों के लिए फायदेमंद रहेगा। क्योंकि वह आपको पॉइंट्स देगा ही साथ में अगर आप उसे Captain या Voice कैप्टन चुनोगे तो आप आसानी से Dream11 में करोड़पति भी बन जाओगे

6. सही कॉन्टेस्ट सिलेक्शन करें

Dream11 में अगर आपके एक मजबूत टीम बनाई है परंतु उसमें सही कॉन्टेस्ट ज्वाइन नहीं किया है! तो सब बेकार है। क्योंकि कुछ कॉन्टेस्ट में एंट्री फीस ₹19 रुपए से भी शुरू होती है। लेकिन उसमें प्राइस पूल भी ₹25,000 से लेकर ₹1,000,00 तक ही होता है। ऐसे में हमेशा Mega Contest ज्वाइन करें। Mega Contest के लिए आपको ₹49 से लेकर ₹59 रुपए तक की एंट्री देनी पड़ेगी।

7. इंजरी रिपोर्ट पर नजर रखें

प्लेयर का सिलेक्शन करने से पहले उसकी इंजरी रिपोर्ट जरूर चेक करें। अगर कोई प्लेयर उसके Recent Match में घायल हुआ है! तो इसका सीधा असर उसकी Performance पर पड़ता है। घायल होने की वजह से वह सही तरीके से खेल नहीं पाएगा और आपको पॉइंट्स भी नहीं देगा। इसलिए इंजरी रिपोर्ट पर हमेशा नजर जरूर रखें।

8. खिलाड़ी को एनालाइज करके चुनें

किसी भी Player को जब आप चुन रहे हो तो उसको पूर्ण रूप से एनालाइज करें। आप इसके पिछले 10 मैच की रिपोर्ट और Stats को अच्छे से एनालाइज करें। इसके साथ ही पिछले मैच में उसकी क्या Performance थी उसके आधार पर खिलाड़ी को टीम में रखें। इसके साथ ही Pitch के अनुसार खिलाड़ी को जरूर एनालाइज करें। उस पिच पर अगर उसने कोई मैच खेले हैं तो उसका भी पता करें।


Dream11 में जीतने के लिए यह पोस्ट ज़रूर पढ़ें; Dream11 में 1st Rank कैसे लाए?

9. यूट्यूब वीडियो को जरूर देखें

अगर आप मैनुअल तरीके से Dream11 में खिलाड़ियों को एनालाइज करना नहीं चाहते हैं! तो आप YouTube का प्रयोग भी कर सकते हैं। YouTube पर कई सारे ऐसे चैनल हैं जोकि 70% तक सही प्रिडिक्शन करते हैं। आप यूट्यूब के माध्यम से ही खिलाड़ियों की रिपोर्ट, पिच रिपोर्ट, वेदर रिपोर्ट इत्यादि का पता कर पाओगे।

10. मल्टीपल टीम बनाएं

अगर आप RISK ले सकते हैं और आपके पास सही निवेश हैं! तो ऐसे में मल्टीपल टीम बनाएं। आप एक मैच में आसानी से 10 से 15 टीम बना सकते हैं। इससे यह होगा की अगर आपकी कोई एक टीम में चुने हुए खिलाड़ी आपको Points नहीं देते हैं तो दूसरी बनाई टीम के जीतने की संभावना बड़ जाती है।

तो दोस्तों यह हैं वो कुछ सीक्रेट टिप्स जिनको अगर आप ध्यान से फॉलो करोगे तो Dream11 Hack करके जीत पाओगे और 1st रैंक भी ला पाओगे।


यह भी पढ़ें;

Previous articleBGMI गेम हैक कैसे करे? (5 मिनट में)
Next articleजिओ फ़ोन में कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें? (आसान तरीक़ा)
Arun Kumar
अरुण कुमार हिमाचल प्रदेश से संबंध रखते हैं। यह साल 2018 से लेखक का कार्य कर रहे हैं एवं टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, इंटरनेट ट्रिक्स, मोबाइल इत्यादि विषयों में कुशल हो चुके हैं। इन्होंने अब तक कई सारे मोबाइल न्यूज़ ब्लॉग तथा हिन्दी टेक्नोलॉजी ब्लॉग के लिए कार्य किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here