WhatsApp के About में क्या लिखें? (Girls & Boys)

0

WhatsApp About क्या होता है?

WhatsApp About का मतलब होता है व्हाट्सएप के माध्यम से अपनी आईडी के द्वारा अपने बारे में बताना। कई लोग जब आपसे अंग्रेजी में यह पूछते हैं कि व्हाट अबाउट यू तो इसका मतलब यह होता है कि आप कैसे हैं। बस यही मतलब व्हाट्सएप अबाउट का भी होता है।

WhatsApp About में आप अपने बारे में लोगों को कुछ भी बता सकते हैं। अगर आप कुछ नहीं बताना चाहते हैं तो ऐसा भी कर सकते हैं। बहुत से लोग हैं जो व्हाट्सएप अबाउट वाली जगह में अपने बारे में कुछ भी नहीं लिखते हैं और बस किसी भी इमोजी को एक या दो अथवा उससे अधिक की संख्या में दर्ज करके पोस्ट कर देते हैं।


अगर आप अपने WhatsApp About में कुछ स्टाइलिश, रोमांटिक, Attitude या लव से रिलेटेड बायो लिखना चाहते हो तो इस पोस्ट में आपको कुछ अच्छे आइडियाज़ मिल जायिंगे।

WhatsApp के About में क्या लिखें?

वैसे तो इसके बारे में बताने की हमें बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है कि, व्हाट्सएप अबाउट में क्या लिखना चाहिए, क्योंकि व्हाट्सएप अबाउट में आप अपनी इच्छा के मुताबिक जो चाहे वह लिख सकते हैं।

हालांकि हमारी सलाह यही है कि कभी भी किसी भी खराब शब्द को व्हाट्सएप अबाउट में ना लिखें, क्योंकि आपके व्हाट्सएप अबाउट को दूसरे व्हाट्सएप यूजर के द्वारा भी देखा जाता है। इसलिए यहां पर कुछ ऐसी बातें लिखे जो दूसरे लोगों को पसंद आए साथ ही आपकी सामाजिक छवि भी खराब ना हो।

WhatsApp About में उपलब्ध शब्दों का मतलब

Available: व्हाट्सएप अबाउट में मौजूद इस वाले शब्द का मतलब होता है कि आप अभी उपलब्ध हैं। यानी कि कोई व्यक्ति आपको मैसेज कर सकता है।


Busy: बिजी का मतलब तो आप जानते ही होंगे कि व्यस्त होता है। इस वाले व्हाट्सएप अबाउट को लोग तब सेट करते हैं जब वह किसी जगह पर बिजी होते हैं।

At School: अगर आप वर्तमान के समय में किसी स्कूल में मौजूद हैं तो आप ऐट स्कूल व्हाट्सएप अबाउट्स के तौर पर सेट कर सकते हैं।

At The Movies: यदि कोई व्यक्ति अभी फिल्म देख रहा है तो वह अपने व्हाट्सएप अबाउट में इस वाले सेंटेंस को सेट कर सकता है, जो इस बात को दर्शाता है कि आप अभी फिल्म देख रहे हैं या फिर सिनेमा हॉल में मौजूद हैं।


At Work: यदि आप अभी काम कर रहे हैं तो इस वाले शब्द को व्हाट्सएप अबाउट के तौर पर सेट कर सकते है।

Battery About To Die: कई बार ऐसा होता है कि हमारे फोन की बैटरी खत्म होने वाली होती है। ऐसे में अगर आप लोगों को सूचना देना चाहते हैं कि आपकी फोन की बैटरी खत्म होने वाली है तो आप व्हाट्सएप में बैटरी अबाउट डाई शब्द को सेट कर सकते हैं।

Cant Talk Whatsapp Only: आप किसी ऐसी जगह पर है जहां पर आप सामने वाले व्यक्ति से फोन कॉल के माध्यम से बात नहीं कर सकते हैं, तो कांट टॉक व्हाट्सएप ओनली को व्हाट्सएप अबाउट के तौर पर सेट करते हैं। यानी कि लोग आपसे सिर्फ उस समय व्हाट्सएप पर बात करें ऐसा आग्रह आप कर रहे हैं।


In a meeting: आप किसी भी प्रकार की गवर्नमेंट अथवा प्राइवेट मीटिंग को अटेंड कर रहे हैं तो इन ए मीटिंग को व्हाट्सएप अबाउट में सेट कर सकते हैं।

At the gym: यदि आप वर्तमान के समय में जिम में है और कसरत कर रहे हैं तो इस वाले ऑप्शन का सिलेक्शन कर सकते हैं।

Sleeping: अगर आप अभी सो रहे हैं या फिर सोने जा रहे हैं तो Sleeping व्हाट्सएप अबाउट को सेट कर सकते हैं।


Urgent Call Only: अगर आप इतने अधिक व्यस्त हैं कि आप सिर्फ बहुत ही इमरजेंसी वाली कॉल को ही उठा सकते हैं तो आपको अर्जेंट कॉल ओन्ली व्हाट्सएप अबाउट में सेट करना चाहिए।

लड़कियाँ WhatsApp के About में क्या लिखें?

  • बहाने बनाने से अच्छा है कि उस काम को कर दो.
  • हम जो सोचते हैं वो बन जाते हैं.
  • ऐटिटूड मे रहना आदत है मेरी पुरानी.
  • जो हो नहीं सकता वही करके दिखाना है.
  • हम वो है जो कभी किसीके पीछे नहीं खड़े होते.
  • जिंदगी में वही मिलेगा जो दूसरों को दोगे.
  • गलतियों से सीख लेना है सबसे बड़ी सीख है.

लड़के WhatsApp के About में क्या लिखें?

  • जिस काम में सफ़ल होने की सम्भावना ज्यादा हो उसको करने पर हम सफ़ल तो होते है। लेकिन जिस काम में असफलता की सम्भावना ज्यादा हो, उसको करने पर हम श्रेष्ठ होते है।
  • हमें सिर्फ अपनी संघर्ष करने की क्षमता बढ़ानी है, सफलता का मिलना तो तय है।
  • अपने महान लक्ष्यों को तय कीजिये और तब तक नहीं रूके तब तक पा न लें।।
  • जल्दी गुस्सा करना आपको जल्दीही मूर्ख घोषित कर देता है।
  • सफलता पाने के लिए पहले हमें खुद पर विश्वास करना होगा कि मैं कर सकता हूं।
  • खेल आपको स्वस्थ रखता है और करियर बनाने का भी विकल्प देता है।
  • एक अच्छा खिलाडी खेल को सबसे पहले अपने दिमाग में ही जीत लेता है।
  • लोगों को अपने सपने मत बताओ, बस उन्हें पूरा करके दिखाओ, क्योंकि लोग सुनना कम और देखना ज्यादा पसंद करते हैं।

स्टूडेंट अपने WhatsApp अबाउट (Bio) में क्या लिखें?

  • जब तक न मिले सफलता तब तक हार नहीं मानो।
  • किताबों से अच्छा दोस्त कोई नहीं हुआ है।
  • जिस व्यक्ति का सिर किताबों के आगे झुक जाता है, किताबें उसका सिर कभी दुनिया के सामने नहीं झुकने देती है।
  • किसी भी परीक्षा में उत्तीर्ण होना एक सच्चे Student का कर्तव्य होता है।
  • अगर मंजिल न मिलें तो चिंता मत करना मेरे दोस्त, फिर से शुरुआत करना भी लाजवाब होता है।

Attitude WhatsApp About Ideas

  • मेरे Attitude की लड़कियां ही नहीं! दुनिया दीवानी है।
  • शेर की सवारी और मेरी यारी हर किसी को नहीं मिलती है।
  • पहचान भले ही छोटी है! परंतु नाम किसी से कम नहीं है।
  • हम अपने मन के राजा है और किसी को Attitude हो तो उसको गुलाम बना के रखते हैं।
  • हमारे तेवर और सोने के जेवर हर किसी की किस्मत में नहीं।

Love WhatsApp About Ideas

  • आज खुदा ने कहा भूल जा उसको, मैने खुदा को ही भुला दिया।
  • वो मेरे ख्वाबों की रानी हैं मगर असल में मेरी महारानी है।
  • कभी मिलने की तमन्ना हो तो आंखे बंद कर देना, हम दौडे चले आएंगे।
  • इश्क या मोहब्बत करेंगे तो बस आपसे ही करेंगे, बाकी की तरफ तो हम देखते भी नहीं है।

WhatsApp About कैसे लिखें?

1. सबसे पहले व्हाट्सएप ओपन करें। फिर उसके बाद राइट साइड में दिए Three Dots पर क्लिक करें।

2. अब यहां से WhatsApp की Setting में जाएं।

3. उसके बाद यहां अपनी Profile पर क्लिक करें।

4. अब स्क्रॉल करें और About and Phone Number वाले सेक्शन में पहले ऑप्शन के आगे Pencil पर क्लिक करें।

5. अब फिर से एक बार Pencil Icon पर टैप करें। फिर उसके बाद अपना About Us लिखें।

उसके बाद Save पर क्लिक करें।

यह भी पढ़ें;

Previous articleफ़ेसबुक पर लॉक प्रोफाइल कैसे देखें? (3 तरीक़े)
Next articleकंप्यूटर में फोल्डर कैसे बनाये? (स्टेप by स्टेप)
Arun Kumar
अरुण कुमार हिमाचल प्रदेश से संबंध रखते हैं। यह साल 2018 से लेखक का कार्य कर रहे हैं एवं टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, इंटरनेट ट्रिक्स, मोबाइल इत्यादि विषयों में कुशल हो चुके हैं। इन्होंने अब तक कई सारे मोबाइल न्यूज़ ब्लॉग तथा हिन्दी टेक्नोलॉजी ब्लॉग के लिए कार्य किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here