बिना Seen किए किसी का भी WhatsApp Status कैसे देखें?

7

वेसे तो अबतक आपने बहुत सारे Whatsapp Tricks देखने, सुने ओर पढ़े होंगे, लेकिन आजे में आपके साथ एक new & amazing whatsapp trick share करूँगा। जिससे आप आसानी से अपने किसी भी whatsapp friend का status देख सकते हो, ओर उसको पता भी नही चलेगा की अपने उसका status seen कर लिया है। मतलब आज हम जनिंगे की आख़िर बिना Seen किए किसी का भी WhatsApp Status कैसे देखें?

बिना Seen किए किसी का भी WhatsApp Status कैसे देखें?

whatsapp का एक बहुत ही अच्छा feature है, whatsapp status. जिसमें आप अपने daily life के moments को capture करके अपने status में update करके अपने WhatsApp friends के साथ share कर सकते हो, जो की 24 hours तक vailed रहेता है।


जब भी हम कोई WhatsApp status update करते है, तो जितने भी हमारे contacts उसको देखते है, हमें पता चल जता है की किस किसने हमारा whatsapp status seen कर लिया है, लेकिन अगर आप चाहते हो की आप किसी का whatsapp status देखो ओर उसको पता भी ना चले की आपने उसका status देखा है तो,

आज इस पोस्ट में मैं आपके साथ एक एसी trick share करूँगा, जिससे आप जान जाओगे की की बिना Seen किए किसी का भी WhatsApp Status कैसे देखें?

बिना Seen किए किसी का भी WhatsApp Status कैसे देखें?

#1: सबसे पहेले आपको अपने फ़ोन में whatsapp open करना है, ओर setting में जाना है।

#2: Settings में जाने के बाद आपको Account setting में जाना है।


#3: अब Privacy पर क्लिक करना है।


#4: अब आपको Read receipts का option मिलेगा, जिसको आपको untick करना है।

Now you are Done!


यह भी पढ़े: Whatsapp Par Se Khud Ko Unblock Kaise Kare In Hindi

अब जब भी आप किसी का whatsapp status देखोगे, उसको पता ही नही चलेगा की आपने उसका status seen कर लिया है।

लेकिन अगर आप Read receipts को untick कर देते हो, तो आप भी यह नही देख पाओगे की किस किस ने आपका whatsapp status seen किया है। मतलब जब भी आप अपना whatsapp status update करोगे, तो उसमें आपको पता नही चलेगा, की किस किसने आपका वो whatsapp status देखा है।

लेकिन अगर आप चाहते हो की आपको तो पता चले की किस किसने आपका whatsapp status देखा है, लेकिन जब आप किसी का whatsapp status देखो तो उसको पता ना चले तो उसके लिए आपको अपने Android मोबाइल फ़ोन को Root करना पड़ेगा।

कोई भी Android फ़ोन को Root कैसे करें [With और Without PC] उसकी पूरी जानकारी यहाँ है।

#1: अपने मोबाइल फ़ोन को रूट करने के बाद उसमें Xposed Framework download करके install कर ले, ओर फिर Xposed module का WhatsApp Extensions download कर ले।

#2: अब उसको activate करने के बाद अपना मोबाइल restart करे, ओर फिर whatsapp extension को open करे ओर Turn of read receipt पर क्लिक करे।

Now you are All Done!

अब आपका काम हो गया है, अब जब भी आप किसी का whatsapp status देखोगे, उसको पता नही चलेगा, की अपने उसका whatsapp status देखा है। लेकिन आपको पता चल जयेगा की किस किसने आपका whatsapp status seen किया है।

यह भी पढ़े:

उमीद है अब आपको पता चल गया होगा की WhatsApp Status Kaise Dekhe Bina Seen Kiye? अब अगर आप अपना whatsapp status छुपाना चाहते हो तो चलिए देखते है की Apna WhatsApp Status Kaise Chupaye?

अपना WhatsApp Status कैसे छुपाये?

अगर आप अपना WhatsApp status दूसरों से छुपाना चाहते हो तो ओर आप चाहते हो तो की आपका लगाया हुआ WhatsApp status सबको ना दिखे, जिसको आप चाहो सिर्फ़ उसको ही दिखे, तो आप whatsapp setting में जाकर उसको set कर सकते हो।

#1: उसके लिए सबसे पहेले अपने मोबाइल फ़ोन में whatsapp open करे ओर status में जाए, अब आपको ऊपर एक privacy का option दिखेगा, उसपर क्लिक करे।

#2: अब status privacy setting में जाकर आप यह choose कर सकते हो, की आप किस किस को अपना whatsapp status दिखाना चाहते हो। 

Now you are Done!

अब जब भी आप अपना whatsapp status update करोगे, only आपने selected users को ही आपका whatsapp status show होगा।

उमीद है अब आपको पता चल गया होगा की बिना Seen किए किसी का भी WhatsApp Status कैसे देखें? और अपना whatsapp status कैसे छुपाये?

Hope आपको Whatsapp Status की tricks का यह पोस्ट पसंद आया होगा, ओर हेल्पफ़ुल लगा होगा।

दोस्तो! हमें उम्मीद है आज का यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ होगा। आप इस लेख से जुड़े अपने विचारों को कमेंट की मदद से हमें बता सकते हैं।

7 COMMENTS

  1. Plzz muja apni bebe ka WhatsApp ko hack karna plzz vo kisse or ka sath ha ma ajj sucide karna jara hu sir agar app madat karo to kya pata appka aisan ma. Bhula paon

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here