बिना Seen किए दूसरे का WhatsApp स्टेटस कैसे देखें?

3

अगर आप इस पोस्ट में बताये गये तरीक़े से किसी का व्हाट्सएप स्टेटस देखते हैं! तो सामने वाले व्यक्ति को बिल्कुल भी पता नहीं चलेगा कि आपने उसका व्हाट्सएप स्टेटस देखा है। व्हाट्सएप ने एक ऐसा फीचर लॉन्च किया है जोकि यह कार्य करने में सक्षम है। 

इसके साथ ही बिना सीन किए व्हाट्सएप स्टेटस को देखने के लिए आपको किसी भी थर्ड पार्टी ऐप की भी आवश्यकता नहीं है। आप चुपके से बिना दूसरे व्यक्ति को पता चले उसका व्हाट्सएप स्टेटस देख लोगे। यहां तक की उसके पास Seen में आपका नाम भी नहीं आयेगा।


बिना Seen किए किसी का भी WhatsApp स्टेटस कैसे देखें?

1. सबसे पहले आपको व्हाट्सएप को ओपन करना है।

नोट: इससे पहले आपका व्हाट्सएप लेटेस्ट वर्जन को Update होना बेहद आवश्यक है।

2. अब इसके बाद राइट साइड में दिए थ्री डॉट्स को दबाएं। फिर उसके बाद Settings पर क्लिक करें।Settings

3. अब इसके बाद Privacy पर टैप करें।Privacy


4. अब नीचे स्क्रॉल करें और फिर Read Receipt को डिसेबल करें।Disable

अब इसके बाद आप जब भी किसी का व्हाट्सएप स्टेटस देखोगे तो सामने वाले व्यक्ति के पास अपना नेम नहीं जाएगा और उसे पता नहीं चलेगा। 

लेकिन इस फीचर का सबसे बड़ा नुक़सान यह है कि जब कोई आपका whatsapp status देखेगा तो आपको भी पता नहीं चलेगा। इसलिए आप इसके अलावा वाक़ी दूरे मेथड का इस्तेमाल कर सकते हो।


बिना पता चले किसी का WhatsApp स्टेटस देखने का दूसरा तरीक़ा

1. सबसे पहले अपने फोन की Storage या Files में जाएं। अब इसके बाद स्क्रॉल करें और फिर Internal Storage में जाएं।

2. फिर अब Android > data > media > com.whatsapp > WhatsApp > Media > .Statuses फोल्डर में जाएं।Go to folder

3. अब यहां पर आपको सभी स्टेटस दिखाई देंगे। क्लिक करके कोई भी व्हाट्सएप स्टेटस देखें और सामने वाले को बिलकुल भी पता नहीं चलेगा।See status

WhatsApp Web की मदद से बिना सीन किए किसी का भी WhatsApp स्टेटस कैसे देखें?

1. सबसे पहले अपने फोन में Incognito Mode में जाकर डेस्कटॉप मोड ऑन करके web.whatsapp.com नामक वेबसाइट पर जाएं।


2. अब इसके बाद “Link with phone number” पर टैप करें।Link with phone number

3. अब यहां पर अपना व्हाट्सएप फोन नंबर डालें और फिर Next पर क्लिक करें। अब आपको एक कोड जेनरेट होगा।Login

4. अब अपना व्हाट्सएप ऐप खोलें। फिर उसके बाद थ्री डॉट्स पर क्लिक करें और Linked Device पर टैप करें।Linked device


5. अब Link a device पर क्लिक करें। फिर use mobile data पर क्लिक करें।Link a Device

6. अब यहां Link with phone number instead पर क्लिक करें।Link with phone number

7. अब इसके बाद आपको ब्राउजर में जो कोड मिला है वो यहां पर सावधानीपूर्वक डालें और इस तरह से आपका व्हाट्सएप वेब ब्राउजर में Login हो जाएगा।Eneter code

8. अब थोड़ी देर वेट करें और सभी व्हाट्सएप स्टेटस को लोड होने का वेट करें।See status

9. अब मोबाइल Data ऑफ करें। उसके बाद सभी WhatsApp Status को देखें। फिर उसके बाद Incognito Mode को कट कर दें।

इस तरह से अब आपने जो भी व्हाट्सएप स्टेटस देखें हैं उसकी नोटिफिकेशन सामने वाले यूजर के पास नहीं जाएगी।

यह भी पढ़ें;

Previous articleइंटरनेट से फ्री कॉल कैसे करे? (किसी भी नंबर पर)
Next articleकोई भी WhatsApp नंबर UNBAN कैसे करें? (200% WORK)

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here