बिना नंबर सेव किए व्हाट्सएप पर मैसेज कैसे करे? (6 तरीक़े)

13

दोस्तों आजकल हर कोई WhatsApp का इस्तेमाल करता है अगर किसी को किसी से बात करनी होती हैं, तो वो WhatsApp पर नंबर exchange कर लेते हैं लेकिन कई बार ऐसा होता है कि जब हम किसी अजनबी से नंबर exchange करते हैं या फिर हमें किसी ऐसे को मैसेज करना होता है, जिनका नंबर हम save नहीं करना चाहते। तो आजके इस पोस्ट में मैं आपको बताऊँगा की आसानी से किसी को भी बिना नंबर सेव किए व्हाट्सएप पर मैसेज कैसे करे?

बिना नंबर सेव किए व्हाट्सएप पर मैसेज कैसे करे? (6 तरीक़े)

तब WhatsApp पर message भेजने में problem हो जाती है। क्योंकि जैसा कि आपको पता ही है WhatsApp पर मैसेज भेजने के लिए नंबर save करना जरूरी होता है। ऐसे में अगर आप को किसी का नंबर बिना save किए यूज करना है और आपके मन में ये सवाल आ रहा है कि बिना नंबर सेव किए व्हाट्सएप पर मैसेज कैसे करे?


तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको WhatsApp पर बिना नंबर save किए नंबर पर मैसेज करने का तरीका बताएंगे। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप बिना किसी का नंबर save किए उसे photo और video share कर सकते हैं। ‌

बिना नंबर सेव किए व्हाट्सएप पर मैसेज कैसे भेजें?

जैसा की आपको पता है अगर आप WhatsApp पर किसी को कोई मैसेज भेजना चाहते हैं या फिर कुछ भी भेजना चाहते हैं। तो उसके लिए आपको पहले उस व्यक्ति का नंबर अपने contact में save करना होगा। आप WhatsApp में नंबर save किए बिना media sharing तो दूर मैसेज भी send नहीं कर सकते है। पर


मान लीजिए आपको किसी डिलीवरी करने वाले व्यक्ति को अपना एड्रेस बताना है जिसके लिए आपको उन्हें WhatsApp पर मैसेज करना हैं। लेकिन आप बिना उनका नंबर save किए मैसेज नहीं कर सकते।

इसीलिए ना चाहते हुए भी आप को नंबर save करना पड़ता है। जिसके वजह से आपकी dp उस व्यक्ति को दिखाई देने लगती है और आपका status भी उन्हें show करने लगता है जिसकी वजह से कई बार लोगों का privacy hamper होता है।

इसीलिए लोग हमेशा ऐसे तरीके ढूंढने की कोशिश करते हैं जिससे वो बिना नंबर Save किए ही दूसरों को मैसेज कर सकें। अगर आप भी ऐसा ही कोई तरीका ढूंढ रहे हैं। जिससे आप बिना नंबर save किए WhatsApp पर मैसेज कर सके तो नीचे हमने आपको कुछ तरीके बताए हैं जिससे आप नंबर save किए बिना भी मैसेज कर सकते हैं।


बिना नंबर सेव किए व्हाट्सएप पर मैसेज कैसे करे?

  1. WhatsApp पर आपको अगर किसी का नंबर save किए बिना उन्हें मैसेज करना है तो उसके लिए आपको अपने मोबाइल पर Google App या फिर Chrome Browser को open करना होगा।

Bina Save Kiye Whatsapp Kaise Use Kare

2. उसके बाद आपको सर्च बार में wa.me/+91 लिखना होगा जैसा की आप स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

Bina Save Kiye Whatsapp Kaise Use Kare3. उसके बाद आपको जिस नंबर पर मैसेज करना है उसे यहां type कर दीजिए और फिर नीचे दिखाई दे रहे search के बटन पर क्लिक कर दीजिए।


Bina Save Kiye Whatsapp Kaise Use Kare

4. इस बटन पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने WhatsApp का chat ओपन हो जाएगा जिसके बाद आप बिना नंबर save किए उस व्यक्ति को मैसेज कर सकते हैं।

इस तरीके से आप बड़ी आसानी से WhatsApp पर नंबर save किए बिना मैसेज कर सकते हैं।


बिना नंबर सेव किये Whatsapp मैसेज करने का दूसरा तरीका

कई बार ऐसा होता है की लोगों को url type करने में  दिक्कत आती है। अतः गलत url type करने की वजह से आप चाह कर भी बिना नंबर save किए WhatsApp पर किसी को मैसेज नहीं कर सकते हैं।

ऐसे में अगर आपको किसी direct link पर क्लिक करके WhatsApp पर बिना नंबर save किया मैसेज भेजना है तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं –

  1. WhatsApp पर बिना नंबर save किए अगर आपको मैसेज करना है तो उसके लिए आपको सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक को अपने मोबाइल में कॉपी करना होगा।
https://api.whatsapp.com/send?phone=xxxxxxxxxx
  1. लिंक कॉपी हो जाने के बाद आपको उसी लिंक को Chrome के सर्च बार में जाकर paste कर देना है।Bina Save Kiye Whatsapp Kaise Use Kare
  2. लिंक को वहां डाल देने के बाद आपको यहां पर जो xxxxx दिखाई दे रहा है उस हटा देना है और उसके बाद उस व्यक्ति का नंबर डाल देना है। जिसे आप WhatsApp पर नंबर save के बिना मैसेज करना चाहते हैं।

Bina Save Kiye Whatsapp Kaise Use Kare4. इतना करने के बाद आप जैसे ही सर्च बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा।

Bina Save Kiye Whatsapp Kaise Use Kare

5. इस पेज में आपको कुछ इस तरह का interface देखने को मिलेगा।6. तो यहां पर आपको Continue to chat के बटन पर क्लिक कर देना है।

7. इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक छोटा सा pop up आ जाएगा। यहां पर आप WhatsApp के बटन पर क्लिक कर दीजिए।

8. इस बटन पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने उस नंबर का WhatsApp chat box ओपन हो जाएगा।

9. जहां आप बिना नंबर save किए ही मैसेज कर सकते हैं। या फिर अगर आप चाहे तो आप फोटो वीडियो कांटेक्ट डॉक्यूमेंट कुछ भी सेंड कर सकते हैं।

इस तरह से बिना नंबर save किए WhatsApp  चलाना भी काफी आसान होता है तो आप इस तरीके से भी आसानी से बिना नंबर save के WhatsApp  चला सकते हैं।

बिना नंबर सेव किए व्हाट्सएप पर मेसेज सेंड करने का तीसरा तरीका

  1. अगर आप किसी अजनबी व्यक्ति का नंबर अपने मोबाइल में save नहीं करना चाहते हैं लेकिन आपको उससे बात करना बहुत जरूरी है तो आप उस व्यक्ति का नंबर किसी और से ले सकते हैं।
  2. ध्यान रहे जब आप इस तरह से किसी से नंबर ले तो आपको सामने वाले व्यक्ति को बोल देना है की वो आपको WhatsApp पर contact share कर दें।
  3. इससे जब वो आपके WhatsApp पर contact share करेंगे। तो वो contact नंबर कुछ इस तरह से आएगा और यहां पर आपको message का भी एक ऑप्शन देखने को मिलेगा।

4.आप को उस message के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। उस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इस तरह का chat box ओपन हो जाएगा।

तो यहां से आप बिना नंबर save किए ही आसानी से किसी से भी WhatsApp  में बात कर सकते हैं या फिर अगर आपको उन्हें को डॉक्यूमेंट शेयर करना है या फिर फोटो या वीडियो शेयर करना है। तो भी आप वो काम आसानी से कर सकते हैं।

WhatsApp Group की मदद से बिना नंबर सेव किए मेसेज कैसे करे?

कई बार ऐसा होता है कि आपको बिना नंबर save किए WhatsApp  पर किसी से बात करनी है और वो व्यक्ति आपके WhatsApp group में मौजूद होता है। तो ऐसे में उस व्यक्ति से बात करना उतना मुश्किल नहीं होता क्योंकि WhatsApp  ग्रुप में WhatsApp member को बिना नंबर save किए भी मैसेज भेजने की सुविधा दी जाती है ऐसे में अगर आप इस तरीके से बिना नंबर save किए WhatsApp  पर बात करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए steps को फॉलो कीजिए –

1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर WhatsApp पर जाना है और फिर उस WhatsApp ग्रुप को ओपन करना है जिसके member को आप मैसेज करना चाहते हैं।

2. WhatsApp group open कर लेने के बाद आपको WhatsApp group के नाम पर क्लिक कर देना है।

3. इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा।

4. आपको इस पेज को थोड़ा सा scroll कर के नीचे आ जाना है।

5. नीचे आने के बाद आपको उस ग्रुप के members की लिस्ट देखने को मिलेगी। आपको उसमें से जिस भी नंबर पर मैसेज करना है! आप उस नंबर पर click कर दीजिए।

Bina Save Kiye Whatsapp Kaise Use Kare

6. इसके बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन आ जाएंगे और सबसे ऊपर आपको message का ऑप्शन देखने को मिलेगा तो आप उस पर क्लिक कर दीजिए।

Bina Save Kiye Whatsapp Kaise Use Kare

उस नंबर पर message में click करने के बाद आपके सामने इस तरह का chat box open हो जाएगा। तो आप इस तरीके से बिना नंबर save किए बात कर सकते हैं।

QR Scan करके बिना नंबर सेव किए व्हाट्सएप पर मैसेज कैसे करे?

अगर आप बिना किसी झंझट के WhatsApp पर बिना नंबर save किए किसी को मैसेज करना चाहते हैं तो आप बड़ी आसानी से ये काम कर सकते हैं। वैसे मैं आपको ये बात बता दूं कि इस तरह से आपको बिना नंबर save किए chat करने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी आपको सिर्फ नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करते जाना है।

  1. सबसे पहले आपको उस व्यक्ति का मोबाइल लेना है जिसका नंबर save किए बिना आप उससे बात करना चाहते हैं। और फिर उसके मोबाइल में WhatsApp ओपन करके आपको 3 dots पर क्लिक कर देना है।

Bina Save Kiye Whatsapp Kaise Use Kare

  1. उसके बाद आपके सामने छोटा सा menu open हो जाएगा तो आप को settings के बटन पर क्लिक कर देना है।Bina Save Kiye Whatsapp Kaise Use Kare
  2. जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने इस तरह का page आ जाएगा। आपको प्रोफाइल के side में QR code देखने को मिलेगा आप उस पर क्लिक कर दीजिए।Bina Save Kiye Whatsapp Kaise Use Kare
  3. QR code के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने QR code का पेज ओपन हो जाएगा।Bina Save Kiye Whatsapp Kaise Use Kare
  4. तो अब आपको यहां पर अपना फोन लेना है और फिर अपने फोन में WhatsApp ओपन करके same process follow करना है। फिर profile के ऑप्शन पर क्लिक करके QR code के side में दिखाई दे रहे scan QR के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं।

Bina Save Kiye Whatsapp Kaise Use Kare

5. इस ऑप्शन पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने एक scanner open हो जाएगा।

Bina Save Kiye Whatsapp Kaise Use Kare

6. तो अब आपको इस scanner से दूसरे व्यक्ति के QR code को scan कर लेना है।Bina Save Kiye Whatsapp Kaise Use Kare

6. QR code scan कर लेने के बाद आप के सामने chat box ओपन हो जाएगा जिसमें आप को उस व्यक्ति का नंबर देखने को मिलेगा। तो यहां से आप आसानी से उस व्यक्ति के नंबर को बिना save किए उसे WhatsApp कर सकते हैं।

यहां पर मैंने आपको पांच तरीके बताए हैं जिसका इस्तेमाल करके आप बहुत ही आसानी से बिना नंबर save किए किसी से भी WhatsApp  पर बात कर सकते हैं। इन तरीकों को जानने के बाद आपको किसी भी अजनबी व्यक्ति के नंबर को अपने कांटेक्ट में save करने की जरूरत नहीं है।

गूगल से की मदद से बिना नंबर सेव किए व्हाट्सएप पर मैसेज कैसे करे?

दोस्तों, शायद आपको पता ना हो लेकिन आप गूगल से भी WhatsApp  पर मैसेज कर सकते हैं। गूगल से WhatsApp पर मैसेज करना काफी आसान होता है, लेकिन अगर आपको नहीं पता कि गूगल से WhatsApp पर मैसेज कैसे करते हैं? तो आपको नीचे बताए गए steps को follow करना है –

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल को ओपन करना है और फिर ok google कहना है।
  2. Ok google कहने के बाद आपके मोबाइल में Google assistant ओपन हो जाएगा।
  3. अब आपको गूगल को अपने contact के किसी व्यक्ति का नाम बोलकर मैसेज करने के लिए कहना है। जैसे मैंने यहां पर Puskar को मैसेज करने के लिए कहा है।
  4. जैसे ही आप गूगल को ये कहेंगे वैसे ही गूगल आप से पूछेगा कि आप को उस व्यक्ति का नाम और उसकी प्रोफाइल फोटो दिखाएगा। ‌
  5. अगर आपको उसी नंबर पर मैसेज करना है तो आप मैसेज के ऊपर क्लिक कीजिए और आपको जो भी मैसेज लिखना है।
  6. मैसेज टाइप कर लेने के बाद आपको भेजे के बटन पर क्लिक करके उस मैसेज को send कर देना है।
  7. जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपको देखने को मिलेगा कि गूगल ने उस नंबर पर आपका मैसेज भेज दिया है।

तो इस तरह से आप गूगल के voice assistant का इस्तेमाल करके WhatsApp  पर मैसेज भेज सकते हैं।

FAQ

Q: क्या मैं बिना नंबर save किए किसी को WhatsApp  कर सकता हूं ?

Ans: जी हां, आप बिना नंबर save किए अभी WhatsApp  कर सकते है।

Q: बिना नंबर save किए WhatsApp  पर मैसेज कैसे करते हैं ?

Ans: बिना नंबर save किए WhatsApp  पर मैसेज करने के लिए आपको अपने ब्राउज़र wa.me/+91 लिखकर उस व्यक्ति का नंबर डाल देना है जिससे आप बात करना चाहते हैं। इसके बाद आपके सामने chat box ओपन हो जाएगा तो आप आसानी से उससे बात कर सकते हैं।

दोस्तों, इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे कि बिना नंबर सेव किए व्हाट्सएप पर मैसेज कैसे करे? इस लेख में मैंने आपको WhatsApp पर बिना नंबर save किए यूज़ करने का एक नहीं, दो नहीं बल्कि कई तरीके बताए हैं। तो उनमें से जो तरीका आपको अच्छा लगता है। आप उसका इस्तेमाल करके बिना नंबर save किए WhatsApp कर सकते हैं।

इस आर्टिकल में दी गई जानकारी अगर आपको अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

13 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here