अगर आप whatsapp पर किसी को बिना उसका number save किए message भेजना चाहते हो तो आज इस पोस्ट में मैं आपको उसका दो आसान तरीक़ा बताऊँगा, ओर हम जनिगे की आसानी से किसी को भी bina number save kiye whatsapp kaise kare?
पहेले जब भी हमें किसी new number को whatsapp message करना होता था, तो पहेले हमें उस number को अपने मोबाइल में save करना पड़ता था, ओर फिर ही आप उस नम्बर पर message send कर सकते थे। लेकिन अब एसा नही है,
- व्हाट्सएप्प हैक (WhatsApp Hack) होने से कैसे बचाए?
- WhatsApp Hack Kaise Kare? WhatsApp Hack Karne Ka Tarika
अब अगर आप किसी unknown number को WhatsApp पर message send करना चाहते हो तो उसके लिए आपको उस number को save करने की ज़रूरत नही है, वलकी आप बिना number save किए direct अपने smartphone से किसी भी Whatsapp number पर message भेज सकते हो।
मैंने last article में आपको बताया था की Bina Seen Kiye Dusre Ka WhatsApp Status Kaise Dekhe? ओर आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की Bina Number Save Kiye WhatsApp Kaise Kare?
अगर आप WhatsApp beginner हो ओर आपको Whatsapp number save करना भी नही आता है, तो सबसे पहेले जान लेते है की Whatsapp number kaise save kare? उसके बाद में आपको बताऊँगा की Bina Number Save Kiye WhatsApp Par Message Kaise Send Kare?
Bina Number Save Kiye WhatsApp Kaise Kare?
#1: इसके लिए सबसे पहेले आपको अपने फ़ोन में google chrome browser को open करना है, ओर नीचे बताए गये URL को अपने browser के address bar में डालकर open करना है।
https://wa.me/91xxxxxxxx
#2: अब आपको इस URL में 91xxxxxxxx की जगह वो number डालना है, जिसपर आप message send करना चाहते हो। ओर फिर इस url को open करना है।
#3: अब आपके browser में whatsapp का एक page open होगा, जिसमें आपको उस number पर message करने का option मिल जाएगा।
यह भी पढ़े:
- WhatsApp फोटो और वीडियो को Gallery से कैसे छुपाये?
- Whatsapp पर बिना Quality कम हुए फोटो कैसे भेजे?
- हमारी Whatsapp Profile Pic किसने देखी है कैसे जाने
- किसी भी WhatsApp नंबर को मॉनिटर (Spy) कैसे करें?
- बिना नंबर के WhatsApp कैसे चलाये – International और Fake नंबर से
अपना number एक बार check कर ले, ओर फिर message पर क्लिक करे। जैसे ही आप message पर क्लिक करोगे, आपके फ़ोन में whatsapp में वो number open हो जाएगा।
Now you are Done!
तो इस तरह से आप आसानी से बिना किसी third party app के किसी भी unknown whatsapp number को बिना save किए उसपर message भेज सकते हो।
#1: अगर आपके फ़ोन में यह Url वाला method work नही करता है, तो आप आपको अपने android फ़ोन में Click2Chat app को download करके install करना होगा।
#2: अब आपको Click2Chat App को open करना है, ओर आप जिस number पर message send करना चाहते हो वो number enter करना है।
#3: Number डालने के बाद Send Now पर क्लिक करना है।
अब आपका message successfully send हो जाएगा, वो भी बिना number save किए।
तो दोस्तों इस तरह से आप आसानी से किसी भी unknown number को बिना save किए उसपर whatsapp message कर सकते हो।
WhatsApp Number Kaise Save Kare?
अगर आप WhatsApp पर new contact add करना चाहते हो तो यह करना बहुत ही आसान है, नीचे बताए गये steps को carefully follow करे।
- सबसे पहेले अपने फ़ोन में WhatsApp open करे,
- Tap “Chats” > “new chat” icon > “Create new contact”;
- अब अपने contact का नाम ओर number डाले।
- अब save button पर क्लिक करे।
Now you are Done!
अब एक बार WhatsApp को refresh कर ले, फिर आपके WhatsApp में वो number show होने लग जाएगा।
तो दोस्तों इस तरह से बहुत ही आसानी से आप कोई भी Whatsapp number save कर सकते हो। hope अब आप जान गये होगे की WhatsApp Number Kaise Save Kare?
यह भी पढ़े: Whatsapp Par Se Khud Ko Unblock Kaise Kare In Hindi
Hope आपको Bina Number Save Kiye WhatsApp Message Kaise Kare? की यह trick पसंद आयी होगी।
ओर उमीद है अब आप जान गये होगे की कोई भी whatsapp number save kaise kare? ओर Bina Number Save Kiye WhatsApp Kaise Kare?
अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.
gud post sir.
thanks & keep visit.
Jis ko hum msg kr rahe use hamara number show nahi hoga na .