WhatsApp पर Full DP कैसे लगाए (बिना Crop किए)

9

वॉट्सऐप एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहां पर हम अपने दोस्त परिवार जनों से कनेक्ट करके बात कर सकते हैं। व्हाट्सएप के अंदर कई सारे फीचर्स अवेलेबल हैं। उनमें से एक फीचर होता है वॉट्सऐप DP का इसका मतलब है की आप अपने प्रोफ़ाइल के अंदर अपनी मनपसंद फोटो लगा सकते हैं। आज के इस पोस्ट हम जानिंगे की WhatsApp पर Full DP कैसे लगाए?

WhatsApp पर Full DP कैसे लगाए (बिना Crop किए)

पर काफी सारे लोग व्हाट्सएप पर अपनी पूरी फोटो नहीं लगा पाते। उन्हें क्रॉप करके अपनी फोटो लगानी पड़ती है। ऐसे में वो बड़े निराश होते हैं क्योंकि वह अपनी मनपसंद फोटो को पूरी नहीं लगा पाते हैं। आज भी भारत में काफी सारे ऐसे लोग है जो वॉट्सऐप का इस्तेमाल तो रोज़ करते है पर उन्हें यह नहीं पता होता की  वह अपनी Full Profile Dp को बिना क्रॉप किए कैसे लगा सकते है।


तो आइए दोस्तों इस आर्टिकल में हम जानते हैं कि आप किस तरह “WhatsApp पर Full DP कैसे लगाए“ और “वॉट्सऐप पर पूरी फोटो लगाने का तरीका क्या है”।

WhatsApp पर Full DP कैसे लगाए?

आज के समय में सब चाहते हैं कि अपनी मनपसंद फोटो को वॉट्सऐप DP में लगाया पर फोटो बड़ी होने के कारण से उन्हें वह फ़ोटो  क्रॉप करनी पड़ती है। इस समस्या की वजह से लोग अपनी मनपसंद  फोटो नहीं लगा पाते।


ऐसी कई सारी एप्लीकेशन और ऑनलाइन वेबसाइट हैं जिसके द्वारा हम व्हाट्सएप  पर अपनी Full Dp  लगा सकते हैं।

बिना किसी ऐप के WhatsApp पर Full DP कैसे लगाए?

1: वॉट्सऐप में full dp लगाने के लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन की गैलरी को ओपन  करना है और फिर आगे की प्रोसेस को फॉलो करना है।

2: अब आपको अपने वाट्सएप की DP में जो फोटो को लगाना  है उस पर क्लिक  करके उसे ओपन करे।


3: जब आप फोटो को ओपन करेंगे तब वहाँ पर आपको नीचे की तरफ़ Edit का सिंबल दिखाई देगा। उस सिंबल  पर क्लिक करके Edit के ऑप्शन को ओपन  करे।

4: Edit के अंदर आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे वहाँ पर अपको Crop के ऑप्शन  पर क्लिक करना है और आगे की प्रोसेस को फॉलो करना है।

5: Crop के अंदर आपको फोटो को Flip करने का ऑप्शन भी दिया होगा। आपको फोटो को इस ऑप्शन पर क्लिक करके घूमा देना है फिर आगे की प्रोसेस को फॉलो करना।


6: Photo flip करने के बाद आपको उस फ़ोटो का Screenshot ले लेना है और फिर आपको गैलरी को क्लोज कर देना।

7: अब आपको अपना वॉट्सऐप ओपन करना है और सेटिंग के ऑप्शन के अंदर जाना है फिर आगे की प्रोसेस  को फॉलो करना है।


8: सेटिंग ऑप्शन में जाने के बाद आपको ऊपर दिख रहे प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर Camera  बना हुआ ऑप्शन पर क्लिक करना है।

9: जब आप उस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तब आपको तीन ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे।इसमें से आपको गैलरी के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है और आगे की प्रोसेस को फॉलो करना है।

10: गैलरी ऑप्शन  में आने के बाद आपने जो flip फोटो का स्क्रीनशॉट लिया था वह फोटो को सेलेक्ट करना है।

11: जैसे ही आप वो फोटो को सेलेक्ट करेंगे तब नीचे की ओर आपको ऑप्शन दिया गया होगा फोटो को रोटेट करने का वहाँ से आप फोटो को सीधा कर लेना है और फ़्रेम को एडजस्ट कर लेना है।

12: फिर आप जैसे Done बटन पर क्लिक करेंगे तो वह फ़ोटो आपकी वाट्सएप की DP पर अपलोड हो जाएगी और आप अपनी full Dp लगा पाएंगे।

WhatsCrop App से WhatsApp पर Full DP कैसे लगाए?

यह एक बहुत ही बेहतरीन फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन है। जिसके अंदर से आप अपने फोटो को फ्रेम करके बड़ी आसानी से वॉट्सऐप DP पर अपनी Full फ़ोटो लगा सकते हैं। एप्लीकेशन को 4.7 की रेटिंग मिली है।यह एप्लीकेशन बहुत ही सेफ़ एंड सिक्योर है।

तो आइए जानते हैं इस एप्लीकेशन के द्वारा आप  कैसे अपने व्हाट्सएप पर Full Dp  लगा सकते है।

Step1: एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन का डेटा कनेक्शन ऑन करना है और फिर प्ले स्टोर पर जाना है।

Step2: डाटा कनेक्शन ऑन करने के बाद आपको प्ले स्टोर के सर्च बार पर WhatsCrop टाइप करना है और उसे सर्च करना है।

Step3: एप्लीकेशन सर्च करने के बाद आपको वहां पर एप्लीकेशन का सिंबल  दिखाई देगा। वहां से आपको एप्लीकेशन को अपने फ़ोन में डाउनलोड करना है और उसके बाद इंस्टॉल कर लेना।

Step4: आप जैसे ही एप्लीकेशन को ओपन करेंगे तो आपके सामने एक Popup  आएगा। उस Popup पर आपको Allow  की बटन पर क्लिक करना है।

Step5: Pop Up को allow  करने के बाद आपके एप्लीकेशन की होम स्क्रीन ओपन हो जाएगी। वहाँ पर आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे आपको गैलरी ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step6: Gallery ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको फोटो को एक्सेस करने के लिए Popup आएगा। उस Popup को आपको Allow करना है।

Step7: Popup allow करने के बाद आप अपने फ़ोन की फोटो एल्बम पर पहुँच जायेंगे। जहाँ पर आपको कई सारी फोटो दिखाई दे रहे होंगे , आपको जिस फोटो को DP में लगाना है उसे सेलेक्ट करना है।

Step8: Photo सेलेक्ट  करने के बाद आपको नीचे कई सारे एडिट करने के ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे। उसमें से आपको  Border लिखे हुए ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।

Step9: Border ऑप्शन के अंदर आपको border की size बढ़ाने का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उसे Full कर देना है  और आगे की प्रोसेस को फॉलो करना है।

Step10: Border size सेलेक्ट करने के बाद आपको नीचे फोटो को Save करने का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा। उसपे क्लिक करके फ़ोटो Save कर लेनी है।

Step11: अब आपको अपना व्हाट्सएप ओपन करना है और सेटिंग के अंदर जाना है और आगे की  प्रोसेस को फॉलो करना है।

Step12: Setting के अंदर आपको अपनी profile पर क्लिक करके एडिट के ऑप्शन में जाना है पर choose  photo पर क्लिक करना है।

Step 13: अब आपने जो फोटो को save किया था उसे सेलेक्ट करना है और अपने Whatsapp DP पे लगाना है।

दोस्त इस तरह बड़ी आसानी से स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करके अपनी फूल वॉट्सऐप DP को लगा सकते हैं।

व्हाट्सएप पर बिना क्रॉप किए फुल डीपी लगाने के लिए बेस्ट ऐप

  1. PhotoDirector – Best Free Photo Editor App
  2. YouCam Perfect: Best Free Photo Editor
  3. Pixlr – Best Photo Editor For Filters
  4. PicsArt – Best Video & Photo Editor App
  5. Snapseed – Best Photo Editor App for Casual Users
  6. Adobe Photoshop Camera – Best Photo Editor For Taking Pictures
  7. Werble – Best Photo Editor For Adding Overlays
  8. Canva – Best Photo Editor With Templates
  9. FaceTune
  10. Prisma – Best App to Turn Anything Into a Painting

वाट्सएप पर DP को चेंज किस तरह करें?

अपनी वॉट्सऐप DP को चेंज करना चाहते हैं । तो उसका तरीका भी बड़ा आसान है । आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस  को फॉलो करना होता है और आप बड़ी आसानी से अपने  Whatsapp DP को change कर सकते हैं और चाहें तो उसे Blank भी रख सकते हैं।।

Step1 : सबसे पहले आपको whatsapp app को open करना है।

Step2 : अब app मे ऊपर right side three dot पर click करना है, जिसके बाद option नजर आएंगे उसमे settings पर click करना है।

Step3 : अब यहाँ आपको profile photo यानि dp पर click करना है।

Step 4 : वहाँ पर आपको एडिट का ऑप्शन  दिखाई देगा उस ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step5: Edit  के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Choose photo का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करके आप अपनी वॉट्सऐप Dp को Change कर सकते हैं और चाहें तो Blank भी रख सकते हैं।

प्रोफाइल पिक्चर का मतलब क्या है?

सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर आपके बारे में बहुत कुछ बताती है। जब आप किसी से बात करते हैं तो आपका यह चेहरा दूसरे के सामने होता है। एक अच्छी प्रोफ़ाइल तस्वीर से आपका प्रभाव बेहतर होता है।

आपकी प्रोफाइल पिक्चर में आपका मुस्कुराता हुआ चेहरा होना चाहिए।आपको अपना प्रोफ़ाइल फ़ोटो इस तरह लगाना चाहिए जैसे कि सामने कोई भी अधिकारी या फिर कोई सरकारी पोस्ट का कर्मचारी देखें तो उसे बहुत ही प्रोफेशनल लगना चाहिए।

प्रोफ़ाइल फ़ोटो को कभी भी किसी जानवर या फिर किसी भी इक्विपमेंट के साथ ना लगाए। उसे हरदम फॉर्मल ड्रेस या तो फिर सूट पहनकर खिची हुई फोटो को ही लगाए।

DP का फुल फॉर्म क्या है?

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर शॉर्ट फॉर्म में इस्तेमाल होने वाला शब्द DP का फुल फॉर्म ‘डिस्प्ले पिक्चर’ (Display Picture) होता है। Display Picture या DP एक प्रकार की फोटो होती है, जिसका किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रोफाइल फोटो के रूप में उपयोग किया जाता है।

WhatsApp में Full DP कैसे लगते हैं?

WhatsApp में Dp लगाने के कई सारे तरीके है। आप चाहें तो अपने फ़ोन की गैलरी में फोटो को एडिट करके भी अपने WhatsApp DP लगा सकते हैं। या तो फिर आर्टिकल में ऊपर दी गई प्रक्रिया को फ़ॉलो करके भी बड़ी आसानी से अपने वाट्सएप पर Full Dp को लगा सकते हैं ।

FAQ:

Whatsapp पर Full DP लगाने वाला ऐप्लिकेशन?

Square Fit

क्या व्हाट्सएप प्राइवेट फोटो भेजने के लिए सुरक्षित है?

व्हाट्सएप एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन होने के कारण से निजी तस्वीरें भेजने के लिए सुरक्षित है।

WhatsApp पर चुपके चुपके कौन देख रहा है आपकी DP इस ट्रिक से तुरंत करें पता?

इसके लिए आप गूगल प्ले-स्टोर से अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में WhatsApp- Who Viewed Me या Whats Tracker नाम के ऐप को डाउनलोड करें।

व्हाट्सएप डीपी का साइज क्या होता है?

Whatsapp पर full Dp लगते है उसमें जो फ़ोटो का Size हमें kb या Mb में बताता है वो whatsapp dp का size होता है।

व्हाट्सएप पर फुल डीपी कैसे लगा सकता हूं?

इस आर्टिकल में ऊपर दी गई प्रक्रिया को फॉलो करके आप बड़ी आसानी से व्हाट्सएप पर full dp लगा सकते हैं।

आज हमने जाना की WhatsApp पर Full DP कैसे लगाए? आशा करते हैं यह सभी जानकारी आपको पसंद आयी होगी।

उम्मीद है इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंगे और आपकी तरफ से ये हमारे लिए मोटिवेशन होगी।

9 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here