How to set whatsapp profile picture without crop in hindi? अगर आप whatsapp पर बिना Crop किये profile picture upload और Set करना चाहते हो तो आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की आसानी से किसी भी image को बिना क्रॉप किये व्हाट्सप्प पे फोटो कैसे लगाए या WhatsApp Par Full DP Kaise Lagaye (Without Crop In Hindi)
दोस्तों अगर आप Whatsapp के daily user हो तो आपको भी यह problem face करनी पड़ती होगी। बहुत बार ऐसा होता है की Whatsapp पर picture को crop करने में हमारे फोटो का कोई important part रहे जाता है, अगर आपके साथ भी ऐसा होता है,
- हमारी Facebook Profile Pic किसने देखी है कैसे जाने
- हमारी Whatsapp Profile Pic किसने देखी है कैसे जाने
तो आज इस पोस्ट में आपको आपकी problem का solution मिल जायेगा, क्युकी आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की किसी भी image को बिना क्रॉप किये व्हाट्सप्प पे फोटो कैसे लगाए या WhatsApp Par Full DP Kaise Lagaye (Without Crop)
Facebook, Twitter, Instagram, Google+ ज्यादातर सभी social media sites पर आपको यह problem face करनी पड़ती होगी। Whatsapp पर बिना Quality कम हुए फोटो कैसे भेजे? उसके बारे में मैंने पहले से ही बताया हुआ है, लेकिन आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की किसी भी image को बिना क्रॉप किये व्हाट्सप्प पे फोटो कैसे लगाए या WhatsApp Par Full DP Kaise Lagaye (Without Crop)
WhatsApp Par Full DP Kaise Lagaye?
Whatsapp DP को बिना crop किये लगाने के लिए नीचे बताये गए steps को carefully follow करे.
1. सबसे पहले अपने Android phone में SquareDroid App को download करके install कर ले.
2. अब Apk को open करे और Pick a photo पर क्लिक करे.
3. अब अपने profile picture को choose करके upload करे और कोई भी editing option को choose करे.
4. Picture editing के बाद, (अगर आप picture को edit नहीं करना चाहते हो तो आप उसको skip भी कर सकते हो.) Save button पर क्लिक करे.
5. अब आपके सामने बहुत से options आ जयिंगे, picture को save करने के लिए कोई भी option choose कर सकते हो.
6. Picture save करने के बाद आप उसको whatsapp पर as a profile pic set कर सकते हो वो भी without crop!
अब इस फोटो को आप whatsapp के इलावा किसी भी social networking site पर as a profile pic use कर सकते हो, और cropping में आपका कोई भी part miss नहीं होगा।
तो guys इस तरह से आप आसानी से बिना crop किये व्हाट्सप्प पे फोटो लगा सकता हो, उम्मीद है अब आपको पता चल गया होगा की किसी भी image को बिना क्रॉप किये व्हाट्सप्प पे फोटो कैसे लगाए या WhatsApp Par Full DP Kaise Lagaye (Without Crop)
अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.
bhai achhi jankari hai ek baar meri blog dekhkar feedback de
Thanks.
Nice Article
waah bhai aapne basic jaankari ko bohot ache se samjhaya
Thanks bhai. & keep visiting.
Sir phone ka imei number kaise change karte hai…
Android Smartphone Ka IMEI Number Kaise Change Kare?
Sir aap ka YouTube par koi channel hai..
Ha hai, but me uspar videos upload nhi krta. https://www.youtube.com/futuretricks