मोबाइल से प्रिंट कैसे निकाले? (सबसे आसान तरीक़ा)

1

दोस्तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि किस प्रकार आप मोबाइल की मदद से कोई भी डॉक्यूमेंट या फोटो को प्रिंट कर सकते हैं। शायद यह बात सुनकर आपको हैरानी हो रही होगी पर बढ़ती टेक्नोलॉजी के वजह से अब मोबाइल के माध्यम से प्रिंट करना भी संभव है। अगर आप अपने एंड्राइड फ़ोन से प्रिंट निकालना चाहते हो तो आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे की आसानी से किसी भी प्रिंटर से मोबाइल से प्रिंट कैसे निकाले?

मोबाइल से प्रिंट कैसे निकाले


अगर आपने ध्यान दिया होगा तो आप जानते होंगे की किसी भी चीज की फोटो कॉपी या डॉक्यूमेंट को प्रिंट करने के लिए कंप्यूटर या फिर Laptop की जरूरत होती ही है। यदि आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर नहीं है या फिर आपके कंप्यूटर में किसी भी तरह की कोई परेशानी है तो इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं क्यूंकि आप मोबाइल से भी लैपटॉप या कंप्यूटर के जैसे ही प्रिंट निकाल सकते हैं वह भी बिना किसी परेशानी के! परंतु इसके लिए आपको मोबाइल से प्रिंट कैसे निकाले? के पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़ना होगा। 

जब आपको पता चल जाएगा कि मोबाइल से प्रिंट कैसे निकाला जाता है? तो उसके बाद किसी भी कंपनी का प्रिंटर काम आ सकता है जिसमें यूएसबी पोट सपोर्ट करता हो। अगर प्रिंटर में वाई-फाई की सुविधा है तो भी वायरलेस तरीके से प्रिंट निकाला जा सकता है।

किसी भी प्रिंटर से मोबाइल से प्रिंट कैसे निकाले?

आजकल हर किसी को प्रिंट आउट निकालने की जरूरत पड़ती ही हैं अगर आपके पास Printer है लेकिन आपके पास कोई कंप्यूटर नहीं है तो भी परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब मोबाइल का इस्तेमाल करके Print Out निकाला जा सकता है। ‌


वैसे तो ज्यादातर लोग प्रिंटर को कंप्यूटर से या फिर मोबाइल से USB cable से कनेक्ट करके ही प्रिंट आउट निकालते हैं, लेकिन अगर आपके प्रिंटर में Wifi कनेक्ट करने की सुविधा हो तो आप Wireless तरीके से भी आसानी से प्रिंट कर सकते हैं।

नीचे हमने आपको USB Cable और Wireless दोनों ही तरीकों से Connect करके Print Out निकालने का तरीका बताया है, तो आपको जो तरीका बेहतर लगता है आप उसे अच्छे से फॉलो कर सकते हैं।

मोबाइल से प्रिंट कैसे निकाले? [Wireless]

वैसे मोबाइल से वायरलेस प्रिंटिंग करने के लिए हम आपको यहां HP के प्रिंटर से प्रिंट निकालने का तरीका बताएंगे। ऐसे में अगर आपके पास इस ब्रांड का प्रिंटर नहीं है बल्कि दूसरे किसी ब्रांड का प्रिंटर है तो भी परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि अगर आपका प्रिंटर WiFi से connect होता है तो आप आसानी से अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके print कर सकते हैं।


मोबाइल से wireless printing करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका हमने आपको नीचे बताया है जिसे follow करके आप भी आसानी से अपने मोबाइल से print कर सकते हैं।

Step 1. मोबाइल से Wireless Printing करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाकर HP Smart App को सर्च करके उसे इंस्टॉल करना पड़ेगा। ये एप्लीकेशन किसी भी एचपी कंपनी के प्रिंटर को सपोर्ट कर सकता है। आप चाहे तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी सीधे App को install कर सकते हैं।


Download

Step 2. App इंस्टॉल हो जाने के बाद आपको ऐप ओपन करके Accept All पर क्लिक करना होगा, मतलब आपको पूछे गए सभी जरूरी परमिशन देने होंगे। इसके बाद आपको कुछ इस तरह का पेज देखने को मिलेगा, यहां पर आपको साइन इन करने का ऑप्शन दिखेगा आप चाहे तो इसे skip करके आगे बढ़ सकते हैं।


Step 3. इतना करने के बाद आप एक नए पेज पर आ जाएंगे यहां पर आपको बहुत से ऑप्शन दिखेंगे। आपको ऊपर add your first printer पर click करना है।

Step 4. Add Your First Printer के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, एक और नया पेज खुलेगा जिसमें आपको Add Printer के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Step 5. Add Printer पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे उसके बाद आपके सामने Wifi ओपन करने के लिए ऑप्शन आएगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करके वाई फाई कनेक्ट कर लेना है।

Step 6. Wifi कनेक्ट करने के बाद ये आपके प्रिंटर को स्कैन करके डिटेक्ट कर लेगा, अब आप ऊपर के मेन्यू में देख सकते है कि प्रिंटर ऐड हो चुका है।

Step 7. इसके बाद आपको जो भी फाइल प्रिंट करना है उसके लिए अपने मोबाइल फोन के फाइल मैनेजर में जाना होगा।

Step 8. यहां पर आप कोई भी फाइल सेलेक्ट कर लें जिसे आप प्रिंट करना चाहते है।

Step 9. जिस फाइल को मोबाइल से प्रिंट करना चाहते है, उस फाइल को Open करने के बाद आपको ऊपर दाएं तरफ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा उसके बाद, आपको Print के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Step 10. Print के बटन पर क्लिक करने के बाद आप सीधे HP Smart App में चले जाएंगे।

तो उसके बाद आप Print के बटन पर क्लिक करके सीधा डॉक्यूमेंट को Print कर लीजिए इस तरीके से आप काफी आसानी से Wireless तरीके से मोबाइल के जरिए कोई भी प्रिंट निकाल सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए आप यह वीडियो भी देख सकते हो।

मोबाइल से प्रिंट कैसे निकाले [USB Port Connect करके]

बहुत से ऐसे Printer है, जो Wireless Printing Services को सपोर्ट नहीं करते है, लेकिन उस तरह के Printer का इस्तेमाल करके भी आप Mobile से Print निकाल सकते है, इसके लिए आपको USB Port का इस्तेमाल करना होगा, जिससे आप आसानी से USB Port के जरिए प्रिंट निकाल सकते है। 

यही कारण है कि लोग कम दाम वाला प्रिंटर खरीद कर USB Port Cable और USB OTG का इस्तेमाल करके Print करते हैं। और सबसे अच्छी बात यह है कि इस तरह से किसी भी प्रिंटर से प्रिंट किया जा सकता है। ‌

अगर आप भी अपने मोबाइल से USB OTG कनेक्ट करके प्रिंट करना चाहते हैं, परंतु आप नहीं जानते की USB Port Connect करके Mobile Se Print Kaise Nikale तो नीचे बताएं गए steps को फॉलो करें –

Step 1. USB Cable को मोबाइल से कनेक्ट करके प्रिंट निकालने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन के प्ले स्टोर पर जाना होगा और प्ले स्टोर में जाने के बाद आपको Printershare Mobile Print नाम के एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होगा। ‌आप चाहे तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी सीधा आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।

Download

Step 2. इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के बाद जब आप उसे ओपन करेंगे तो आपको कुछ इस तरह का पेज देखने को मिलेगा।

Step 3. आपको यहां पर Documents को सिलेक्ट कर लेना है क्योंकि आपको उसी का प्रिंट आउट निकालना है। अब आप Documents के नए पेज पर पहुंच जाएंगे, यहां पर आपको जो डॉक्यूमेंट प्रिंट करना है आपको उस पर क्लिक करना होगा।

Step 4. ऐसा कर लेने के बाद आपके सामने एक पीडीएफ फॉर्म ओपन हो जाएगा अगर आप A4 size में प्रिंट निकालना चाहते हैं तो उसे वैसे ही रहने दें और options पर क्लिक करे।

Step 5. जैसे ही आप आगे बढ़ेंगे वैसे ही 2 ऑप्शन देखने को मिलेगा, यहां पर आपको Select Printer के विकल्प पर क्लिक करना है।

Step 6. इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Printer Select करने के कुछ ऑप्शन आ जाएंगे।

Step 7. यहां पर हमें USB Cable से मोबाइल को Printer के साथ Connect करना है, इसीलिए आपको Direct USB Connected के बटन पर क्लिक करना होगा। इस बटन पर क्लिक करने के बाद, Mobile और Printer को USB Port के द्वारा Connect करने के बाद आपको इस तरह का पेज देखने को मिलेगा तो यहां पर आपको Ok के बटन पर सीधा क्लिक कर देना है।

Step 8. ऐसा करने से आपका जो Printer है, वो आपके मोबाइल के स्क्रीन पर दिखाई देगा तो आपको अपने प्रिंटर पर क्लिक कर देना हैं।

Step 9. इतना हो जाने के बाद आपके सामने एक छोटा सा नोटिफिकेशन बॉक्स ओपन होगा यहां पर आपको कुछ ऑप्शन देखने को मिलेंगे तो वहां पर आपको use generic के बटन पर क्लिक कर देना है।

Step 10. इस बटन पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे वैसे ही आपको नए पेज पर प्रिंट की कॉपी, pages आदि सिलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा।

ये सारी चीजें कर लेने के बाद आप जैसे ही print के बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही मोबाइल से जो डॉक्यूमेंट आप प्रिंटर से प्रिंट करना चाहते थे वह प्रिंट हो जाएगा।

मोबाइल से प्रिंट निकालने वाला ऐप

ऊपर हमने आपको वायरलेस और यूएसबी दोनों ही तरीकों से फोन से प्रिंट निकालने का तरीका बता दिया है लेकिन अगर आप इसे थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके अपने मोबाइल से प्रिंट निकालना चाहते हैं,

तो नीचे हमने आपको कुछ अच्छे एप्लीकेशन (Mobile Se Print Nikale Wala App) की लिस्ट दी है तो उनमें से जो एप्लीकेशन आपको मोबाइल से प्रिंट करने के लिए अच्छा लगता है आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

1. Noko Print Mobile Printing

चाहे आपको अपने फोन से फोटो, पीडीएफ, डॉक्युमेंट, web pages किसी भी चीज का प्रिंट निकालना हो। आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आसानी से अपने मोबाइल के जरिए प्रिंट आउट ले सकते हैं। इस एप्लीकेशन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसका इस्तेमाल करके आप किसी भी प्रिंटर के साथ USB cable, Bluetooth और wifi के द्वारा कनेक्ट कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन में आपको कई तरह के print options जैसे copies, collate, page range, paper size, paper type, paper tray, output quality जैसी चीजों को खुद सिलेक्ट करने का मौका मिलता है। इतना ही नहीं आप चाहे तो इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप मोबाइल सही प्रिंट आउट को कलरफुल और रंगीन किसी भी तरह के रंग में निकाल सकते हैं।

इसके अलावा आप यह भी तय कर सकते हैं कि आपको पेज के एक तरफ print करना है या फिर दोनों तरफ ! ये एप्लीकेशन HP LaserJet, HP Photosmart, Canon PIXMA, Canon LBP,Epson Artisan, Epson WorkForce, Samsung ML, Samsung SCX जैसे प्रिंटर से आसानी से कनेक्ट कर सकता है और मोबाइल से प्रिंट आउट कर सकता है।

इन्हीं खूबियों की वजह से इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और इसे 4.4 स्टार की काफी अच्छी रेटिंग दी है।

Download

2. Printer For Airprint

मोबाइल से प्रिंट निकालने के लिए ये भी एक बहुत ही अच्छा एप्लीकेशन माना जाता है क्योंकि इसका इस्तेमाल करके भी आप photo, pdf जैसी चीजों को आसानी से प्रिंट कर सकते है और आप इसे आसानी से किसी भी प्रिंटर के साथ Bluetooth Wi-Fi की मदद से कनेक्ट भी कर सकते हैं।

इसके अलावा अगर प्रिंट आउट के दौरान आपको किसी डॉक्यूमेंट में किसी तरह की editing adjustment करने की जरूरत है तो भी आप वो काम कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन हाल ही में प्ले स्टोर पर डाला गया है जिसके वजह से अभी इसे सिर्फ 1 लाख लोगों ने डाउनलोड किया है और इसे 4.0 स्टार की रेटिंग दी गई है।

Download

3. Epson iPrint

अगर आपके पास Espon ब्रांड का प्रिंटर है और आप अपने मोबाइल से print करने की इच्छा रखते हैं तो आप को मोबाइल से प्रिंट निकालने के लिए इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना पड़ेगा। Espon brand के प्रिंटर से प्रिंट निकालने के लिए ये एक बहुत ही अच्छा एप्लीकेशन है।

क्योंकि यह एप्लीकेशन कभी भी कहीं भी प्रिंटर से कनेक्ट हो सकता है और दूसरा इसका इस्तेमाल करके आप किसी भी डॉक्यूमेंट फाइल पीडीएफ फोटोस आदि को आसानी से मोबाइल से प्रिंट कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन की मदद से अब अच्छी क्वालिटी में मोबाइल से प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।

इसके अलावा आप ये भी तय कर सकते हैं कि आपको कितनी कॉपी प्रिंट निकालनी है, किस साइज में निकालनी है, सिर्फ एक पेज में निकालना है या दोनों तरफ। इतना ही नहीं आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके मोबाइल से ही प्रिंट होने वाले डॉक्यूमेंट में चाहे तो बॉर्डर भी लगा सकते हैं।

मोबाइल से प्रिंट आउट करने के लिए ये एक बहुत ही पॉपुलर आप है क्योंकि इसे 5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने इंस्टॉल किया है। प्ले स्टोर पर इस एप्लीकेशन को चार लाख से ज्यादा लोगों ने 4.3 star की रेटिंग दी है।

Download

तो दोस्तों आशा करते हैं की अब आपको मोबाइल से प्रिंट निकालने से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी मिल चुकी होगी, और आप जान गये होगे की आसानी से मोबाइल से प्रिंट कैसे निकाले?

मोबाइल से प्रिंट निकालने से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब;

क्या मोबाइल से प्रिंट किया जा सकता है?

जी हां, मोबाइल से प्रिंट निकाला जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं कि इस तरीके से आप wireless और USB दोनों ही चीजों का इस्तेमाल करके प्रिंट निकाल सकते हैं वो भी अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके।

प्रिंटर को मोबाइल से कैसे कनेक्ट करें?

मोबाइल से प्रिंट निकालने के लिए आपको पहले अपने मोबाइल को प्रिंटर से कनेक्ट करना पड़ेगा। आप अपने प्रिंटर को मोबाइल से USB के माध्यम से भी कनेक्ट कर सकते हैं या फिर अगर आप चाहे तो wifi की मदद से भी आप प्रिंटर को मोबाइल से कनेक्ट कर सकते हैं।

मैं अपने आईफोन में प्रिंटर कैसे Add करू?

अगर आप iphone यूजर है तो भी आप अपने iPhone के OTG cable का इस्तेमाल करके और अपने iPhone में वाईफाई ओपन करके अपने फोन को प्रिंटर से कनेक्ट कर सकते हैं।

मेरा प्रिंटर मेरे फोन से प्रिंट क्यों नहीं होगा?

अगर आप सही तरीके से मोबाइल से प्रिंट निकालने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन फिर भी आपका print नहीं निकल रहा है तो आपको अपने प्रिंटर को एक बार restart करना होगा।

तो दोस्तों आज आपने जाना की मोबाइल से प्रिंट कैसे निकाले? मुझे पूरी आशा है कि आर्टिकल पढ़ने के बाद आपको मोबाइल से प्रिंट निकालने में अब आगे कभी कोई परेशानी नहीं होगी चाहे फिर wireless हो या फिर USB cable से प्रिंट निकालना।

आप आसानी से मोबाइल का इस्तेमाल करके प्रिंट निकाल सकते हैं। अगर आपको आर्टिकल में बताई गई जानकारी अच्छी लगी हो और आप में से कुछ सीखा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Previous articleफोटो से वीडियो कैसे बनाये (1 मिनट में)
Next articleKisi Bhi Locked App Vault Ka Password Kaise Tode?
नमस्कार! मैं मोहित नेगी FutureTricks ब्लॉग का लेखक हूं। इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी में काफ़ी रुचि है और इस ब्लॉग पर में इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल लिखता हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here