how to edit pdf file in hindi? अगर आपके पास कोई ऐसी pdf file है, जिसको आप edit करना चाहते हो तो आज इस पोस्ट में हम जनिंगे की किसी भी pdf file को edit कैसे करे? online & offline editing करने का आसान तरीका। पीडीऍफ़ फाइल एडिट (PDF File Edit) कैसे करें? (pdf file ko edit kaise kare in hindi?)
दोस्तों बहुत बार ऐसा होता है की कभी कभी हमें कुछ Important text file को भी एडिट करने की जरुरत पड जाती है। यदि कोई फाइल यदि Word, excel, notepad, email आदि पर है तो उस फाइल को एडिट आसानी से किया जा सकता है, लेकिन अगर आपके पास कोई Pdf File है, तो उसको edit करना थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है.
इसलिए आज इस पोस्ट में हम जनिंगे की अपने कंप्यूटर और मोबाइल से कोई भी पीडीऍफ़ फाइल एडिट (PDF File Edit) कैसे करें? अगर आपके पास कोई Password Protected Pdf File है, तो Pdf File का Password कैसे तोड़े? उसके बारे में मैंने पहले से ही बताया हुआ है.
पीडीऍफ़ फाइल एडिट (PDF File Edit) कैसे करें?
Step1: Online अपने मोबाइल और कंप्यूटर से किसी भी PDF File को Edit करने के लिए सबसे पहले आपको PDF Pro की साइट पर जाना होगा।
Step2: अब Upload button पर क्लिक करके अपनी pdf file को upload करे.
Step3: अब अपनी pdf file पर क्लिक करे.
Step4: अब आपकी pdf file load हो जाएगी। यहां से आसानी से आप अपनी pdf file को edit कर सकते हो.
Step5: अब अपनी pdf file को edit करने के लिए सबसे पहले Edit पर क्लिक करे.
Step6: अब आपके सामने बहुत सारे options आ जायिंगे। अब आप यहां से अपनी pdf file में बहुत कुछ एडिट कर सकते हो जैसे Text Size, font, Image, signature, colour etc/
अगर आपको online pdf file edit करने मे कोई परेशानी आ रही है तो आप इसका offline software download कर सकते हो, अपने कम्प्युटर ओर windows pc मे।
अगर आपको यह सॉफ्टवेर helpful नही लगता है तो मे नीचे आपको एसके कुछ alternatives बता रहा हु, आप उनमे से किसी एक को try कर सकते हो।
Top 5 Best PDF Editor Software for Windows
तो दोस्तो एस तरहा से आप अपने कम्प्युटर मे online ओर offline कोई भी पीडीऍफ़ फाइल एडिट (PDF File Edit) कर सकते हो।
अगर आप मोबाइल फोन मे पीडीऍफ़ फाइल एडिट (PDF File Edit) करना चाहते हो तो अपने Android Phone मे Adobe Acrobat Reader or iPhone मे PDFelement App को download करके install कर सकते हो।
तो दोस्तो एस तरहा से आप अपने मोबाइल फोन ओर कम्प्युटर मे online ओर offline कोई भी पीडीऍफ़ फाइल एडिट (PDF File Edit) कर सकते हो।
उम्मीद है की अब आपको पता चल गया होगा की pdf file को online & offline editing करने का आसान तरीका। पीडीऍफ़ फाइल एडिट (PDF File Edit) कैसे करें? (pdf file ko edit kaise kare in hindi?)
अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.
wonderfull….
hello!,I really like your writing so much! share we keep up a correspondence
extra approximately your article on AOL? I need a specialist
in this house to unravel my problem. Maybe that’s you!
Looking ahead to see you.
Good
softwaremantra1.blogspot.com
Very nice & useful post
Hlo sir
M Robin
Main pdf file mein kuch matter likhna chahta hu
So please guide me