पीडीऍफ़ फाइल एडिट कैसे करें (ऑनलाइन 1 मिनट में)

7

अगर आप अपना कोई भी पीडीएफ़ फाइल एडिट करना चाहते हो उसमे फोटो, टेक्स्ट या फिर कुछ भी डिलीट, या ऐड करना चाहते हो तो आजके इस पोस्ट में हम जनिंगे की आसानी से फ्री में अपने मोबाइल से कोई भी पीडीऍफ़ फाइल एडिट कैसे करें (ऑनलाइन 1 मिनट में)

पीडीऍफ़ फाइल एडिट कैसे करें (ऑनलाइन 1 मिनट में)

आप सभी ने अपनी लाइफ में कभी ना कभी स्कूल, कॉलेज या ऑफिशियल वर्क के लिए डॉक्यूमेंट को पीडीएफ में जरूर कन्वर्ट करके भेजा होगा। काफी सारे पीडीएफ को हम को एडिट करना पड़ता है। भारत में आज भी काफी सारे ऐसे लोग हैं जो PDF को एडिट करना नहीं जानते और उसे बहुत बड़ा काम समझते है।


इसकी वजह से उन्हें बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है और इसके लिए उन्हें दूसरे लोगों की मदद लेनी पड़ती है। अगर आप भी PDF को एडिट करना नहीं जानते हैं तो आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि “पीडीऍफ़ फाइल एडिट कैसे करें” और “PDF को एडिट करने वाली एप्लीकेशन कौन सी है।

पीडीएफ क्या है?

PDF का फुल फॉर्म Portable Document Format है । यह एक तरह का फाइल फॉर्मेट है, आप यहां पर डिजिटल सामग्री को पीडीएफ में कन्वर्ट कर सकते हैं अगर आपने किसी डॉक्यूमेंट , बैंक स्टेटमेंट आईटी रिपोर्ट , प्रोफेशन फाइल, एक्सेल फाइल और मेल इत्यादि पीडीएफ फाइल में कन्वर्ट करते हैं।


तो आप उसे बड़ी आसानी से अपने दोस्त, ऑफिशियल साइट या ऑफिसर को शेयर कर सकते हैं। PDF को बनाने वाली कई सारी एप्लीकेशन और ऑफिशल साइट अवेलेबल है आप उस एप्लीकेशन को डाउनलोड और इंस्टॉल कर के पीडीएफ बना सकते हैं और को भी शेयर कर सकते हैं।

कोई भी पीडीऍफ़ फाइल एडिट कैसे करें?

हमें जीवन में काफी सारे पीडीएफ डॉक्युमेंट को एडिट करके ऑफिशल साइट पर अपलोड करना होता है। PDF को एडिट करने के लिए काफी सारी एप्लीकेशन और ऑफिशल वेबसाइट अवेलेबल है। जहां पर हम अपनी पीडीएफ डॉक्यूमेंट फाइल को एडिट कर सकते हैं।

मोबाइल ऐप से पीडीऍफ़ एडिट कैसे करें?

WPS OFFICE एक बहुत ही बेहतरीन पीडीएफ एडिटर एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन के द्वारा आप आपने PDF फाइल, डॉक्यूमेंट को एडिट कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि WPS पर पीडीएफ एडिट करने का तरीका क्या है।


Step 1: Data on

WPS OFFICE एप्लीकेशन को डाउनलोड करने का सबसे पहला स्टेप है कि आपको आपके मोबाइल फोन का डाटा कनेक्शन ऑन करना है। बग़ैर डाटा कनेक्शन ऑन किए आप इस एप्लिकेशन को डाउनलोड नहीं कर पाएंगे।

Step 2: Open play store or app store

डाटा कनेक्शन ऑन करने के बाद आपको अपने डिवाइस के प्ले स्टोर यह ऐप स्टोर पर जाना है और वहां पर सर्च ऑप्शन में जाकर WPS office सर्च करना करना है।

Step 3: Download WPS OFFICE application

अपने प्ले स्टोर पर सर्च बॉक्स में WPS OFFICE लिखने के बाद आपको एप्लीकेशन को सर्च करना है। वहां पर आपको रेड कलर का WPS office आइकॉन वाली एप्लीकेशन दिखाई देगी।


डाउनलोड

WPS Office

Step 4: Read and agree policy

एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के बाद आपको WPS respects your privacy का पेज ओपन होगा नीचे की और आपको read and agree to: का चेक बॉक्स दिखाई देगा ।


आपको उस पर क्लिक करना है और policy को agree करना है। फिर उसके बाद आप जब नीचे स्क्रॉल करेंगे तब आपको ब्लू कलर की बटन में Start लिखा हुआ दिखाई देगा उस स्टार्ट बटन पर क्लिक करके प्रोसेस को आगे बढ़ाना है।

WPS Office

Step 5: Search PDF File

Policy को एक्सेप्ट करने के बाद जब आप एप्लीकेशन के मेन पेज पर पहुंचेंगे वहां पर आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। अब आप नीचे की और देखेंगे तब वहां पर आपको फाइल्स का ऑप्शन दिखाई देगा उस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है।

उसके बाद आप फाइल के नेक्स्ट पेज पर पहुंचेंगे वहां पर आपको वर्ड फाइल , पीडीएफ फाइल, डॉक्यूमेंट और आदि कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। आपको पीडीएफ फाइल पर क्लिक करना है पीडीएफ फाइल पर क्लिक करने के बाद आपके डिवाइस के अंदर जितनी पीडीएफ अवेलेबल होंगी वहां पर आ जाएँगी।

सारी पीडीएफ में से आपको जिस पीडीएफ को एडिट करना है आपको उस पीडीएफ को सेलेक्ट करना है और उसके बाद प्रोसेस को आगे बढ़ाना है।

WPS Office

Step 6: Tools option

पीडीएफ सिलेक्ट करने के बाद आप जब नीचे की और स्क्रॉल करेंगे तब वहां पर आपको tool ऑप्शन का सिम्बल दिखाई देगा। टूल ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद आपके कुछ नीचे दिख रहा इस तरह का पेज ओपन होगा। इस पेज पर आने के बाद आपको आगे की प्रोसेस को फॉलो करना है।

WPS Office

Step 7: File Option

Tool page के अंदर आपको पहले ऑप्शन फाइल का दिखाई देंगे। फाइल ऑप्शन में जाने के बाद आप पीडीएफ को Word फाइल में कन्वर्ट कर सकते हैं। उसके नीचे आपको सेव का ऑप्शन भी दिया गया होता है और चाहे तो कंप्यूटर पर शेयर भी कर सकते हैं।

WPS Office

Step 8: Edit PDF (options)

Edit ऑप्शन में जाने के बाद आपको वहां पर कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। एडिट ऑप्शन में आप चाहे तो edit text पर क्लिक करके पीडीएफ के अंदर किसी भी text को एडिट कर सकते हैं । उसके अंदर इमेज ऐड कर सकते हैं। EDIT के अंदर आपको डिजिटल सिग्नेचर का भी ऑप्शन भी दिया होता है ।

उसकी मदद से आप PDF में सिग्नेचर भी कर सकते हैं। अगर आपको पीडीएफ को किसी और डॉक्यूमेंट में कन्वर्ट करना है तो आप वह भी वहां से कर सकते हैं। पीडीएफ सिक्योर करने का भी ऑप्शन आपको वहां पर दिया गया रहता है जिससे आप अपने पीडीएफ के लिए पासवर्ड सेट कर सकते हैं।

WPS Office

Step 9: Save file

अपनी पीडीएफ को एडिट करने के बाद आपको उसको सेव करना होता है जिससे की आपकी पीडीएफ आपके फोन में save हो जाती है। अपनी पीडीएफ एडिट करने के बाद जब आप ऊपर की तरफ स्क्रॉल करेंगे तब वहां पर आपको Done लिखा हुआ दिखाई देगा।

आपको उस पर क्लिक करके पीडीएफ को कंप्लीट करना है। यह ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको एडिट किया हुआ पीडीएफ आपके फोन में save जाएगा।

Step 10: Share and export

पीडीएफ को सेव करने के बाद जब आप स्क्रीन के मेन पेज पर आएंगे तब वहां पर आपको सेंटर की और share की एरो का सिंबल दिखाई देगा। उस सिम्बल पर क्लिक करने के बाद आपको शेयर करने के काफी सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। Share ऑप्शन के द्वारा आप चाहे तो अपने पीडीएफ को व्हाट्सएप , कंप्यूटर या अपनी किसी भी दोस्त को शेयर कर सकते हैं।

ऑनलाइन वेबसाइट से पीडीऍफ़ फाइल एडिट कैसे करें?

Step 1: Data on

ऑनलाइन वेबसाइट पर अपना पीडीएफ को एडिट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन का डाटा कनेक्शन ऑन करना है । बगैर डाटा कनेक्शन ऑन किए आप वेबसाइट को सर्च नहीं कर पाएंगे।

Step 2 : Search sejda.com

फ़ोन का डाटा कनेक्शन ऑन करने के बाद आपको अपने फोन का गूगल ब्राउज़र ओपन करना है और उसके अंदर सर्च बॉक्स में जाकर sejda.com टाइप करना है और वेबसाइट को ओपन करना है।

PDF Edit

Step 3: Upload PDF

Website ओपन करने के बाद वहां पर आपको Home पेज दिखाई देगा । होमपेज पर आपको Edit a PDF document लिखा हुआ ग्रीन कलर में बटन दिखाई देगा उस बटन पर क्लिक करके आपको अपलोड पीडीएफ फाइल के पेज पर जाना है।

अपलोड पीडीएफ फाइल के पेज पर आने के बाद वहां पर आपको हरे कलर में Upload PDF file का ऑप्शन दिखाई देगा उस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप अपने फाइल स्टोरेज में चले जाएंगे जहां से आपको जो पीडीएफ को एडिट करना है । उस PDF को सेलेक्ट करना है।

PDF Edit

Step 4: Edit PDF

PDF अपलोड करने के बाद आप उसको एडिट कर सकते हैं आपको पीडीएफ में जहां पर भी एडिट करना है सिंपल वहां पर क्लिक करना है उसके बाद आपको कई सारे ऑप्शन आएंगे आप टेक्स्ट एडिट कर सकते हैं , कॉलम ऐड कर सकते हैं इमेज ऐड कर सकते हैं और इत्यादि कई सारे ऑप्शन का यूज करके अपने पीडीएफ को अपने काम अनुसार एडिट कर सकते हैं।

PDF Edit

Step 5: Click on apply change

अपने पीडीएफ में सारे एडिटिंग हो जाने के बाद आपको अपना PDF सेव करना है जिसके लिए आप को थोड़ा सा नीचे स्क्रॉल करेंगे तब वहां पर आपका apply change का ऑप्शन दिखाई देगा उस ऑप्शन पर क्लिक करके अपना पीडीएफ को सेव करना है। पीडीएफ को सेव करने के बाद आपने जितने सारे changes किए हैं वह आपके पीडीएफ पर save हो जाएंगे।

PDF Edit

Step 6: Download

Apply change के ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद आप जब थोड़ा सा नीचे की तरफ स्क्रॉल करेंगे तो वहां पर आपको लिखा दिखाई देगा कि your documents is ready जिसके नीचे आपको डाउनलोड का भी ऑप्शन दिखाई देगा। उस डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपनी एडिटेड पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं।

PDF Edit

Step 7: Share and export

PDF को डाउनलोड करने के बाद अपने डिवाइस की स्क्रीन को थोड़ा सा नीचे स्क्रोल करेंगे तब वहां पर आपको share लिखा हुआ एक ऑप्शन दिखाई देगा। उस share के ऑप्शन पर क्लिक करके आप चाहे तो अपनी पीडीएफ फाइल को किसी दोस्त या दुनिया के किसी भी कोने में शेयर कर सकते हैं बहुत ही आसान तरीके से।

इस तरह ऊपर दी गई ऑनलाइन वेबसाइट और एप्लीकेशन की प्रोसेस को फॉलो करके आप अपने डिवाइस से अपनी पीडीएफ को एडिट कर सकते हैं।

PDF एडिट करने के वाला ऐप

1: Tap scanner
2: Adobe Scan:PDF scanner , Ocr

3: Image To PDF – PDF maker
4: Documents Scanner – PDF Creator
5: PDF Scanner App: Documents Scanner
6: PDF Reader App- Read all PDF
7: Adobe Acrobat Reader : Edit PDF
8: PDF Downloader
9: Vflat scan (PDF edit app)
10: photo to PDF. converter : PDFO
11: WPS OFFICE
12: Google docs
13: office suite 8
14: Polaris office
15: Smart office
16: ipad pro
17: fill out
18: PDF form
19: Edit pdf
20: PDF Files

PDF फाइल को ओपन कैसे करें?

ऊपर दी गई प्रोसेस को फॉलो करके आप चाहे तो कोई भी pdf एप्लीकेशन को डाउनलोड करके अपने फोन में इंस्टॉल करने के बाद उसे ओपन करके उसके अंदर अपने पीडीएफ को ओपन भी कर सकते हैं और अपने काम अनुसार उसको एडिट भी कर सकते हैं और उसी के द्वारा अपने कोई भी दोस्त या फिर ऑफिशल साइट पर अपलोड भी कर सकते हैं।

क्या कोई फ्री पीडीएफ एडिटर एप्लीकेशन है?

पीडीएफ एडिट करने के लिए प्ले स्टोर पर काफी सारे एप्लीकेशन अवेलेबल हैं। उन सभी एप्लीकेशन में से कुछ एप्लीकेशन सब्सक्रिप्शन मांगती हैं और कुछ एप्लीकेशन की मदद से आप फ्री में अपना पीडीएफ एडिट कर सकते हैं। ऊपर हमने आपके लिए पीडीएफ एडिटर एप्लीकेशन की नेम लिस्ट दी है। उस एप्लीकेशन को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके उसमें अपना पीडीएफ फ्री में एडिट कर सकते हैं।

पीडीएफ फाइल को एडिट कैसे करें?

अपनी पीडीएफ फाइल को एडिट करने के लिए ऊपर दी गई ऑनलाइन प्रोसेस या एप्लीकेशन के द्वारा दी गई प्रॉसेस, किसी भी प्रोसेस को फॉलो करके आप अपनी पीडीएफ फाइल को बड़े ही आसान तरीका से एडिट, डाउनलोड एंड शेयर भी कर सकते हैं।

FAQ:

PDF का पूरा नाम क्या है?

Portable Document format

PDF क्यों बनाते हैं?

इससे हम आप अपने किसी भी तरह के फोटो , टेक्स्ट और जरूरी दस्तावेज को हम कम साइज में बनाकर PDF फाइल में सेव कर सकते हैं और दुनिया के किसी कोने में भेज सकते हैं।

PDF Edit एप्लीकेशन को कहां से डाउनलोड कर सकता है?

पीडीएफ एप्लीकेशन को आप गूगल प्ले स्टोर या एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

PDf को ऑनलाइन कैसे एडिट कर सकते हैं?

ऊपर दी गई वेबसाइट www.sejda.com पर जाकर आप बड़ी ही सरल स्टेप को फॉलो करके अपने पीडीएफ को ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए से एडिट कर सकते हैं।

पीडीएफ में डिजिटल सिग्नेचर कैसे करें?

पीडीएस में डिजिटल सिग्नेचर करने के लिए आप दी गई किसी भी एप्लीकेशन और ऑफिशल वेबसाइट पर एडिट ऑप्शन में जाकर डिजिटल सिग्नेचर कर सकते हैं।

कंप्यूटर में PDF एडिट करने वाला सॉफ्टवेयर कौन सा है?

Adobe Acrobat, Pdf Layer, pdf filler, Icecream Apps PDF-Editor and UPDF.

Hope अब आपको पीडीऍफ़ फाइल एडिट कैसे करें? समझ आ गया होगा, और आप जान गये होगे की आप अपना पीडीएफ़ कैसे एडिट कर सकते है।

अगर आपके पास कोई सवाल है, तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हो. और अगर आपको यह पोस्ट हेल्पफुल लगा हो तो इसको सोशल मीडिया पर अपने अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हो.

7 COMMENTS

  1. hello!,I really like your writing so much! share we keep up a correspondence
    extra approximately your article on AOL? I need a specialist
    in this house to unravel my problem. Maybe that’s you!
    Looking ahead to see you.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here