मोबाइल से कोई भी फोटो एडिट कैसे करे? आजकल हर कोई अपने स्मार्ट फोन की मदद से अपनी फोटो खिंचवाने का शौक रखता है और सभी लोगो को अपनी फोटो लेना भी बहुत पसंद होता है। अपनी फोटो को और आकर्षक और खास बनाने के लिए बहुत से लोग अपनी फोटो को एडिट भी करते है ताकि उनकी फोटो और अच्छी और सुंदर लगे।
अगर आप भी अपने फोटो को एडिट करके उसे खास टच देना चाहते हैं तो आज हम आपको हमारे ब्लॉग के माध्यम से मोबाइल से फोटो एडिट कैसे करे? और फोटो एडिट करने वाले बहुत से विशेष ऐप की जानकारी देने जा रहे हैं।
आजकल सोशल मीडिया का बहुत क्रेज है, लोग बहुत से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी फोटो को अपलोड करते हैं। आज बड़े बड़े सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और सेलिब्रिटी तो अपनी सभी फोटो को एक अच्छे एडिटर से एडिट करा कर ही अपलोड करते हैं।
लेकिन बहुत से लोगों को अपनी फोटो एडिट करने के लिए बहुत समस्या होती है क्योंकि आपको फोटो एडिट करने के लिए प्ले स्टोर, ऐप स्टोर और अन्य जगह बहुत से ऐप देखने को मिल जाते है। लेकिन उनमें से कौन सा App सबसे अच्छा है जिससे हमारी फोटो ज्यादा अच्छी आएगी? इसी के बारे में आज हम आपको हमारे ब्लॉग के माध्यम से बताएंगे।
अगर आप भी अपनी फोटो को एडिट करना चाहते है तो आप बिल्कुल सही ब्लॉग पर आए हैं, यहाँ हम आपको फोटो एडिट करने की संपूर्ण जानकारी देंगे। हम आपको फोटो एडिट करने वाले उन सभी बेस्ट Apps के बारे में बताएंगे जिनको इस्तेमाल करना बहुत हीं ज्यादा आसान है और आप उन ऐप्स की मदद से अपनी सभी फोटो को आसानी से एडिट करके सुंदर बना सकते है।
फोटो एडिट कैसे करे?
दोस्तों जब भी हम अपने स्मार्टफोन के कैमरे से कोई फोटो क्लिक करते हैं तो वो फोटो उतनी आकर्षक, साफ़ और सुन्दर नजर नहीं आती है! इसके पीछे बड़ा कारण कैमरे की Low क्वालिटी होती है!
ऐसे में अपनी एक सिंपल सी फोटो को स्टाइलिश फोटो में तब्दील करने के लिए आपको बहुत सारे ऐप्स बड़ी ही आसानी से प्ले स्टोर ऐप में मिल जाएंगे। आप इन सभी ऐप को आसानी से डाउनलोड करके अपनी फोटो को एडिट कर सकते है। इसलिए आज हम आपको टॉप बेस्ट फोटो एडिटर ऐप की जानकारी देंगे। जिनकी मदद से आप भी अपनी फोटो को एडिट करके अच्छी बना पाएंगे।
स्नैपसीड ऐप से फोटो एडिट कैसे करे?
अगर आपने पहले कभी किसी भी फोटो एडिटिंग एप का इस्तेमाल नहीं किया है तो शुरुवात करने के लिए एक फ्री और easy to use एप है स्नैप्सीड। आप स्नैपसीड ऐप की मदद से अपनी फोटो को बड़ी ही आसानी से एडिट कर सकते है।
इसमें आपको वे सभी फीचर्स देखने को मिल जाएंगे जिसकी मदद से आप अपनी फोटो को एडिट करके अच्छी बना सकते हैं तो चलिए आपको स्नैपसीड ऐप के बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी देते हैं।
Step 1. स्नैपसीड ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर में बड़ी ही आसानी से मिल जाएगा। आपको अपने फोन में प्ले स्टोर ऐप को ओपन करना है और उसके बाद Snapseed डाल के सर्च करना है।
Step 2. स्नैपसीड ऐप 24 एमबी का है और इसके 100 मिलियन प्लस डाउनलोडर है। स्नैपसीड ऐप को आपको डाउनलोड करना और फिर इंस्टाल कर लेना है।
Step 3. जैसे ही आप स्नैपसीड ऐप को ओपन करेगे तो आपके सामने प्लस का आइकन आएगा जैसे आपको नीचे इमेज में देखने को मिल रहा है।
Step 4. आपको इस प्लस वाले आइकन पर क्लिक करना है। अब Snapseed आपसे फोटो और वीडियो का एक्सेस मांगेगा। आपको Allow पर क्लिक कर देना है।
Step 5. फिर स्नैपसीड ऐप को आपके फोन में परमिशन मिल जाएगी। अब प्लस + वाले आइकन पर क्लिक करते ही आप अपने इमेज सेक्शन में आ जाएंगे। फिर आप यहां से किसी भी फोटो को सेलेक्ट करके फोटो को एडिट कर सकते हैं।
Step 6. जैसे ही आप फोटो सेलेक्ट करके स्नैपसीड में आते है तो आपके सामने तीन ऑप्शन शो होगे जैसा आपको नीचे इमेज में दिख रहा है।
Step 7. Styles वाले सेक्शन में आप अपनी फोटो को potrait, स्मोथ, पॉप, मॉर्निंग, फाइन आर्ट आदि इन सभी मोड में एडिट कर सकते है। जैसे आप नीचे पॉप वाली इमेज देख रहे है।
Step 8. टूल्स वाले सेक्शन में आपको बहुत सारे टूल्स देखने को मिलेंगे। जिसमे आपको 29 फीचर देखने को मिलेंगे।
- इसमें आप हीलिंग वाला टूल्स मिलता है। जिसकी मदद से आप फोटो में से कुछ भी हटा सकते है।
- इसमें आप फोटो के कलर को भी एडजस्ट कर सकते है। इसमें आपको एक कर्व्स, ब्राइटनेस, सैचुरेशन और कर्व्स का ऑप्शन मिलता है। जिसकी मदद से आप ब्राइटनेस लेवल को अपने अनुसार कंट्रोल कर सकते है।
- इसमें आप कंट्रोल प्वाइंट टूल की मदद से इमेज ट्यून कर सकते है और सर्फेस स्ट्रक्चर को भी बाहर ला सकते है।
- इसमें आपको पोट्रेट में खींची गई फोटो को डीएसआरएल लुक देने के लिए लेंस ब्लर भी मौजूद है।
Step 9. आप अपनी फोटो को शानदार टच देने के लिए इनमें से किसी भी स्नैपसीड टूल को Try कर सकते हैं। इसके बाद अंत में नीचे तीसरे नंबर पर एक्सपोर्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी फोटो को सेव कर सकते हैं।
Step 10. जैसे ही आप एक्सपोर्ट पर क्लिक करेंगे आपको Save वाला ऑप्शन देखने को मिलेगा फिर आपको उस पर क्लिक करना है और फिर आपने अपनी फोटो को जैसे जैसे एडिट किया है वो वैसे ही सेव हो जायगी।
फिर आपकी फोटो स्नैपसीड के फोल्डर के नाम से गैलरी में सेव हो जायगी।
Picsart से मोबाइल में फोटो एडिट कैसे करे?
पिक्सार्ट ऐप भी फोटो एडिट करने के लिए बहुत ही अच्छा ऐप है। आप इसमें फोटो, वीडियो, सब आसानी से एडिट कर सकते हैं, इस एप में में आप अपनी फोटो को प्रोफेशनल तरीके से एडिट कर हैं। Picsart एक Paid एप्लीकेशन है, जो एक महीने के 199 रुपए चार्ज करता हैं, हालाँकि यह सात दिन के लिए फ्री ट्रायल भी यूज़र्स को देता है।
कई सारे प्रो फोटो एडिटर्स पिक्सार्ट एप का प्रयोग अपनी फोटो को एडिट करने के लिए करते है। तो चलिए जानते हैं पिक्सार्ट्स ऐप का प्रयोग कैसे करें, और इसमें क्या क्या फीचर्स मिलते हैं?
Step 1. सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में पिक्स आर्टस ऐप को सर्च करना है। यह आपको बड़ी ही आसानी से गूगल प्ले स्टोर में मिल जाएगा।
Step 2. पिक्सार्ट्स ऐप 45 एमबी का ऐप है और इसके 1 बिलियन से ज्यादा डाउनलोडर है। आपको इसको डाउनलोड करके इंस्टाल कर लेना है। इंस्टाल करने के बाद सामने Sign up करने का ऑप्शन आएगा। आप गूगल जीमेल आईडी और फेसबुक की मदद से इस एप्लीकेशन में आसानी से अपना अकाउंट बना सकते हैं।
Step 3. अकाउंट बनाने के बाद आपके सामने Picsart के चार्जेस शो होंगे। आप सात दिन फ्री का ट्रायल वाले ऑप्शन पर क्लिक करके ट्रायल भी ले सकते है। वहीँ बाद में आपको यह एप्लिकेशन अच्छी लगे तो आप इसके पैकेज ले सकते हैं।
Step 4. शुरू में फ्री ट्रायल पर क्लिक करने के बाद आपको इस ऐप को अपने फोन के फोटो, वीडियो और फोन एक्सेस को Allow कर देना है। फिर आपके सामने Picsart का होम पेज खुल जायगा। अब आपके सामने प्लस का आइकन आएगा आपको उस पर क्लिक करना है और फिर आपको एडिट का ऑप्शन शो होगा। आपको एडिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 5. एडिट पर क्लिक करते ही आप अपनी गैलरी में आ जाएंगे। फिर आपको यहां से एक फोटो सेलेक्ट करनी है। फोटो सेलेक्ट करने के बाद आप Picsart के एडिटर वाले सेक्शन में आ जाएंगे।
Step 6. फिर आपको ब्यूटी का ऑप्शन शो होगा जैसा आपको नीचे इमेज में दिख रहा है। आपको ब्यूटी वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
जैसे ही आप ब्यूटी वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो आपको बहुत से और फीचर देखने को मिलेंगे जैसे ऑटो, फेसफिक्स, स्मूथ, हेयर कलर, आई कलर, स्किन टोन आदि।
Step 7. आपको अपने अनुसार फोटो एडिट कर देनी है। ब्यूटी के बगल में ही आपको इफेक्ट्स का ऑप्शन भी शो होगा। इसमें आपको अलग अलग तरह के डिजाइन देखने को मिलेंगे। आप अपनी इच्छानुसार कोई सा भी डिजाइन अपनी फोटो में लगा सकते है।
Step 8. ब्यूटी और इफेक्ट का प्रयोग करने के बाद आपको टूल वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। टूल वाले ऑप्शन पर आपको बहुत से फीचर देखने को मिलेंगे। जिसमे आप अपनी फोटो को क्रॉप, क्लोन, एडजस्ट, रिजाइज, एनहैंस जैसे बहुत से फीचर का प्रयोग कर सकते हैं।
Step 9. picsart फोटो एडिटर ऐप में आपको फोटो फ्रेम की भी सुविधा मिलती है। आप अपनी इच्छानुसार कोई सा भी फ्रेम अपनी फोटो में लगा सकते है।
Step 10. इसमें आपको अपनी फोटो में स्टिकर लगाने का ऑप्शन भी मिलता है। जिनके प्रयोग से आप अपनी फोटो को और अच्छी बना सकते है।
Step 11. जब आप अपनी फोटो को पूरा सही तरीके से एडिट कर लेते है तो उसके बाद आप अपनी फोटो को सेव करके रख सकते है नहीं तो आप इसको पिकार्ट्स में ही पोस्ट भी कर सकते है।
जिससे बाकी पिकार्ट्स के यूजर भी आपकी फोटो को देख सकते हैं।
LR (लाइट रूम) ऐप से फोटो एडिट कैसे करे?
लाइटरूम फोटो एंड वीडियो एडिटर भी बहुत अच्छा ऐप है। आप इसकी मदद से अपनी फोटो और वीडियो दोनो को एडिट कर सकते है। एलआर भी एक प्रोफेशनल फोटो एडिटर ऐप है। इसे भी बड़े बड़े एडिटर फोटो को एडिट करने के लिए यूज करते है। एलआर फोटो एडिटर आपको फ्री और प्रीमियम वर्जन दोनो मे मिलता है।
आप फ्री वर्जन में आसानी से अपनी फोटो एडिट कर सकते है। पर प्रीमियम वर्जन में आपको थोड़े बहुत एक्सट्रीम न्यू फीचर्स देखने को मिलते है। तो चलिए जानते है की एलआर ऐप को डाउनलोड और प्रयोग फोटो एडिटिंग के लिए कैसे करते हैं?
Step 1. आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में प्लेस्टर ऐप में LR लिख कर सर्च करना है। उसके बाद आपके सामने एलआर ऐप आ जाएगा। एलआर ऐप 92एमबी का है और इसके 100 मिलियन से ज्यादा डाउनलोडर हैं।
Step 2. जैसे ही आप इसे ओपन करेंगे तो आप अपनी गूगल आईडी, फेसबुक आईडी और एप्पल आईडी किसी से भी साइनअप करके लॉगिन कर सकते हैं।
साइनअप करने के बाद आपके सामने टर्म्स एंड कंडीशन का पेज शो होगा आपको उसे पढ़ कर एक्सेप्ट और कंटीन्यू कर देना है।
Step 3. फिर आपके सामने इसका प्रीमियम वर्जन वाला पेज खुल जायगा। जहाँ यह आपको मंथली और इयरली चार्ज दिखाएगा। अगर आपको प्रीमियम वर्जन नही लेना है तो आप cut वाले icon पर क्लिक कर सकते है।
Step 4. कट करते ही आप लाइट रूम की लाइब्रेरी में आ जाएंगे। लाइब्रेरी में आपको नीचे दो नीले रंग के दो ऑप्शन शो हो रहे होगे।
आपको इन में से किसी एक option पर क्लिक करना है क्लिक करते ही यह आपके फोन के कैमरे और गैलरी का एक्सेस मांगेगा।आपको एक्सेप्ट कर लेना है, फिर आप अपनी फोटो को आसानी से एडिट कर सकते है।
Step 5. अब आप उस नीले बटन पर क्लिक करके अपनी गैलरी में आ जाएंगे। आप यहां से जिस फोटो को सेलेक्ट करना चाहते है उसको सेलेक्ट कर सकते है।
Step 6. आप फोटो को सेलेक्ट करेगे फिर आपके सामने ऐड करने का ऑप्शन आएगा। आपको एड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 7. इसके बाद यह फोटो आपके एलआर में सेव हो जाएगी। आपको अपने एलआर में ऑल फोटो वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, अब आपके सामने इमेज शो होने लग जाएगी। आप जिस फोटो को एडिट करना चाहते है उसको सेलेक्ट करे।
Step 8. अब आप नीचे सभी टूल की मदद से अपनी फोटो को आसानी से एडिट कर सकते है। एलआर फोटो एडिटर में आपको क्रॉप, प्रेसेट्स, हीलिंग, मास्किंग और लाइट कलर के सभी फीचर मिलते हैं जिससे आप अपनी फोटो को एडिट कर सकते हैं।
Step 9. जब आप पहली बार एलआर ऐप में अपनी फोटो को एडिट करते है तो एलआर ऐप आपको फोटो एडिट करने के लिए गाइड भी करता है। जिससे आप आसानी से अपनी फोटो को एडिट कर सकें।
Step 10. इसके बाद अंत में एलआर ऐप में आप आसानी से फोटो एडिट करके सेव और अपलोड कर सकते है।
Canva से फोटो एडिट कैसे करे?
अगर आप अपनी फोटो को एडिट करना चाहते है तो आप canva ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। Canva एक पोपुलर फोटो और वीडियो एडिटर है, इसमें आप बहुत कुछ बना सकते हैं, इसका प्रयोग बड़े बड़े यूट्यूबर अपने वीडियो का थंबलेन बनाने के लिए करते हैं।
Canva ऐप में आप फेसबुक पोस्ट और कवर पोस्ट, इंस्टाग्राम पोस्ट, स्टोरी, logo, पोस्टर, यूट्यूब थंबलैन और भी बहुत से चीज़ ऐप canva की मदद से बना सकते हैं। साथ ही Canva में आपको बहुत ही ज्यादा फीचर्स मिलते हैं आप इनका इनके प्रीमियम वर्जन का इस्तेमाल करके भी फोटोज को एडिट कर सकते हैं।
अगर आप प्रीमियम वर्जन का प्रयोग नही करना चाहते है तो आप फ्री वर्जन में भी अपनी फोटो को सही से एडिट कर सकते हैं। में आपको नीचे स्टेप वाइस बताता हूं की canva ऐप को कैसे डाउनलोड और प्रयोग कर सकते हैं।
Step 1. आप सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाएँ और canva ऐप सर्च कर इसे डाउनलोड करके इंस्टाल करें। Canva ऐप के 100 मिलियन से ज्यादा डाउनलोडर हैं।
Step 2. शुरू में आप जैसे ही canva एप को ओपन करते हैं तो आपके सामने साइन अप का ऑप्शन आएगा। आप गूगल, फेसबुक की मदद से आसानी से साइन अप कर सकते हैं। उसके बाद notification Allow कर आगे बढ़ जाइए!
Step 3. साइनअप करने के बाद आपके सामने कैनवा का होम पेज ओपन होगा। आप नीचे प्लस वाले आइकन पर क्लिक करके भी फोटो को अपलोड करके कैन्वा में ला सकते हैं।
Step 4. अब आपको अपना फोटो एडिट करके जिस भी सोशल प्लेटफॉर्म में फोटो अपलोड करना है आपको उस प्लेटफॉर्म से संबंधित प्रेसेट को सेलेक्ट करना है।
Step 5. फिर आपको क्रिएट ब्लैंक वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 6. अब आप गैलरी की मदद से उस फोटो को सेलेक्ट करें, जिसे आप एडिट करना चाहते हैं। फिर आपको नीचे बहुत से टूल देखने को मिलेंगे। आप इनसे अपनी फोटो को आसानी से एडिट कर सकते हैं।
Step 7. आपको इसमें कलर, ट्रांसपेरेसी, लेयर्स, पोजीशन और nudge जैसे बहुत से फीचर देखने को मिलते हैं। जिनकी मदद से आप आसानी से अपनी फोटो को एडिट कर सकते हैं।
Step 8. जब आप अपनी फोटो को अच्छे से एडिट कर लें, उसके बाद आप उपर की तरफ डाउनलोड icon में क्लिक करके फोटो को आसानी से डाउनलोड करके, अपनी गैलरी में सेव कर सकते हैं।
Step 9. तो इसी प्रकार आप Canva की मदद से अपनी फोटो को एडिट करके किसी भी प्लेटफार्म में डाल सकते हैं।
Epik ऐप से फोटो एडिट कैसे करे?
आजकल यह ऐप फोटो एडिटिंग के लिए बहुत ही ज्यादा पोपुलर हो रहा है, युवा इसका इस्तेमाल ज्यादा कर रहे है। Epik ऐप का प्रीमियम वर्जन भी है जिसमे आपको बहुत से फीचर देखने को मिलते हैं।
लेकिन आप इसके फ्री वाले वर्जन से भी शानदार फोटो एडिट करके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में अपलोड कर सकते हैं। Epik ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर में मिल जाएगा। तो चलिए जानते हैं कि epik ऐप को कैसे डाउनलोड & इस्तेमाल करें।
Step 1. सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर epik ऐप को सर्च करना हैं। Epik ऐप के 10 मिलियन से ज्यादा डाउनलोडर है। आप इसे डाउनलोड करके इंस्टाल कर लीजिये।
Step 2. जैसे ही आप शुरू में epik ऐप को ओपन करेगे तो पहले आपके सामने टर्म्स एंड कंडीशन का पेज शो होगा आपको उस पर कंटिन्यू का बटन दबाना है।
Step 3. उसके बाद आपके सामने इसका प्रीमियम वर्जन वाला पेज शो होगा। अगर आप प्रीमियम वर्जन का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप सात दिन का फ्री ट्रायल लेके अपनी क्रेडिट कार्ड के डिटेल भर सकते हैं।
नही तो आप उपर कट वाले निसान से इस पेज को हटा सकते है। फिर आपसे यह आपके फोन की गैलरी को एक्सेस करने को बोलेगा। आपको उसे Allow कर देना है।
Step 4. फिर आपके सामने epik ऐप का होम पेज आएगा। उसमे आपको Start Editing वाले ब्लैक बटन पर क्लिक करना है।
Step 5. आप अपनी फोटो वाले सेक्शन में आ जाएंगे। अब आपको जिस भी फोटो को एडिट करना है उस फोटो को सेलेक्ट करें।
Step 6. सेलेक्ट करते ही आपकी फोटो एडिट वाले सेक्शन में आ जाएगी। आपको यहां बहुत से टेमोलेट्स, टूल्स, फिल्टर, एडजस्ट, इफेक्ट्स और टेक्स्ट, बैकग्राउड आदि देखने को मिलेंगे। आप इन सबकी मदद से आसानी से अपनी फोटो को एडिट कर सकते हैं।
Step 7. जैसे ही आपकी फोटो पूरी तरीके से एडिट हो जाए तो आप उपर डाउनलोड वाले icon पर क्लिक कर सकते हैं।
Step 8. इसके बाद आप अगले पेज में आ जाओगे। जहाँ आपके सामने तीन ऑप्शन शो होंगे। एडिट ऑथर्स फोटो, कंटिन्यू एडिटिंग और layouts। आपको उपर arrow वाले बटन पर क्लिक करके अपनी एडिट वाली फोटो को गैलरी में सेव कर लेना है।
Pixlr फोटो एडिटर से फोटो कैसे एडिट करें?
Pixlr भी फोटो एडिटिंग के लिए एक बहुत ही अच्छा ऐप है। इसमें आपको किसी भी तरह से कोई अकाउंट नही बनाना होता है। आप इसे गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड करके फोटोज को शानदार लुक दे सकते हैं! आइये इस एप का उपयोग करने की विधि step by स्टेप जानते हैं।
Step 1. आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में pixlr ऐप को सर्च करना है। यह 31एमबी का ऐप है और इसके 50 मिलियन से ज्यादा डाउनलोडर हैं। डाउनलोड करने के बाद pixlr ऐप को इंस्टाल करें।
Step 2. जैसे ही आप पहली बार pixlr ऐप को ओपन करेंगे तो आपके सामने सॉफ्टवेयर लाइसेंस एग्रीमेंट का पेज शो होगा। आपको उसे i accept करना है।
Step 3. इसके बाद आपके सामने pixlr का होम पेज ओपन हो जाएगा। जहाँ पर आपको कैमरा, फोटो, कॉलेज, स्टोरी बाय pixlr, टेम्पलेट और रिमूव बीजी बाय pixlr वाले सेक्शन देखने को मिलते हैं।
Step 4. आप फोटो वाले ऑप्शन पर क्लिक करके उस फोटो को सेलेक्ट करें जिसे आपको एडिट करना है। सेलेक्ट करते ही आपकी फोटो एडिट वाले सेक्शन में आ जाएगी।
Step 5. सबसे शुरू में आपको टूल का ऑप्शन दिखेगा। जिसमे आप अपनी फोटो को क्रॉप, स्मूथ, हील आदि सबकी मदद से एडिट कर सकते हैं।
Step 6. दूसरे नंबर पर आप ब्रश वाले ऑप्शन पर आयेंगे। जहा पर आपको चार ऑप्शन दिखेंगे। ब्राइटन, डारकेन, पिक्सलेट, dooble, आप इनकी मदद से अपनी फोटो में थोड़ा ब्रश कर सकते हैं।
Step 7. तीसरे वाले सेक्शन में आपको इफेक्ट्स देखने को मिलेंगे और साथ ही ओवरले और स्टाइलाइज मिलंगे जिनसे आप अपनी फोटो को और अच्छी बना सकते हैं।
Step 8. फिर अगले में आपको बॉर्डर्स और स्टिकर देखने को मिलेंगे।
और लास्ट में आपको टेक्स्ट वाला ऑप्शन मिलता है। जिसकी मदद से आप अपनी फोटो में कुछ लिख भी सकते हैं।
Step 9. फिर पूरी एडिट होने के बाद आपको उपर दिख रहे done बटन पर क्लिक करना है।
step10: अब आप अपनी फोटो को फोन में सेव कर सकते हैं और साथ ही आप pixlr ऐप की मदद से इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर और भी किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की मदद से शेयर कर सकते हैं।
Toolwiz फोटो प्रो एडिटर से फोटो एडिट कैसे करे?
फोटो एडिट करने के लिए toolwiz फोटो एडिटर भी एक goregous और क्रिएटिव फोटो एडिटर ऐप है। Toolwiz फोटो प्रो एडिटर ऐप में आपको 200 से भी ज्यादा टूल देखने को मिलते हैं जिनकी मदद से आप अपनी फोटो को एडिट कर सकते हैं।
Step 1. Toolwiz ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर में बड़ी ही आसानी से मिल जाएगा। यह 93 एमबी का ऐप है और इसके 10 मिलियन से ज्यादा डाउनलोडर हैं। आपको इसे डाउनलोड करने के बाद इंस्टाल कर लेना है।
Step 2. आप जब इसे पहली बार अपने फोन में ओपन करते हैं तो यह आपके आपकी गैलरी एक्सेस की परमिशन लेता है आपको इसे Allow कर देना है।
फिर आपके सामने एग्रीमेंट का ऑप्शन शो होता है आपको उसे agree कर देना है।
Step 3. अब आपके सामने toolwiz का होम पेज खुल जायगा।
आपको इसमें फोटो को एडिट करने के कई सारे ऑप्शन लिए मिल जाएंगे जो आपको फोटो में भी शो हो रहे होंगे। आपको प्रो एडिटिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। यहां पर आपको टूल्स, टोनिंग, फिल्टर, पोट्रेट, इफेक्ट्स और डेकोरेट आदि बहुत से ऑप्शन देखने को मिलेंगे।
Step 4. इसमें आपको ai पेंटिंग और ai cartoon जैसे फीचर भी दिखने को मिलते हैं, जिनकी मदद से आप अपनी फोटो को और भी बेहतर एडिट कर सकते हैं।
Step 5. इसमें आपको 150 से अधिक pip फ्रेम्स और 400 से ज्यादा layout और 200 से ज्यादा स्टिकर , 200 से ज्यादा टेक्सचर, फ्लेयर, फ़ॉन्ट्स देखने को मिलते हैं। जिनकी मदद से आप अपनी फोटों को एडिट कर सकते है।
Step 6. अपनी फोटो को पूरी तरीके से एडिट करने के बाद आप उपर दिए done बटन को दबा सकते हैं! साथ ही अपनी फोटो को सेव करके उसे शेयर भी कर सकते हैं।
फोटो डायरेक्टर (AI) एप से फोटो एडिटिंग कैसे करें?
आप फोटो डायरेक्टर की मदद से भी अपनी फोटो को एडिट कर सकते हैं। इस ऐप को फोटो एडिट करने के लिए अक्सर प्रयोग किया जाता है। आप इसके प्रीमियम और फ्री वर्जन दोनो मे प्रयोग कर सकते हैं।
इसमें आपको बहुत से फीचर देखने को मिलते हैं जैसे, सेल्फी एडिटर, स्टिकर, लाइव कैमरा फिल्टर, टोन एडजिसमेंट, और कलर एडिटिंग आदि। आइये जानते हैं की फोटो डायरेक्टर को कैसे डाउनलोड और प्रयोग करें।
Step 1. आप इसे गूगल प्ले स्टोर में बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है। यह 103एमबी का ऐप है और इसके 50 मिलियन से ज्यादा डाउनलोडर हैं।
Step 2. शुरू में जब आप इस ऐप को ओपन करेगे तो आपके सामने इसका पैकेज वाला पेज ओपन होगा। आपको उपर दिख रहे कट के निसान पर क्लिक करके उसे स्किप कर आगे बढ़ना है।
Step 3. फिर आपको इसमें चार ऑप्शन दिखेंगे। एडिट, कॉलेज, कैमरा और पोट्रेट टूल्स। आप इनमे से किसी भी मोड में अपनी फोटो को एडिट कर सकते हैं।
जब आप पहली बार एडिट करेंगे तो यह आपसे परमिशन मांगेगा। आपको उसे Allow कर देना है।
Step 4. फिर आप गैलरी से फोटो सेलेक्ट करके इसके एडिट वाले ऑप्शन पर आ जायेंगे। आप इसमें रेट्रो, पेंट और ट्रॉपिकल, nature किसी भी इफेक्ट में फोटो एडिट कर सकते हैं।
Step 5. आपको इसमें टूल्स, और बहुत से इफेक्ट मिलते है। इसमें आप खुद के स्टिकर भी बना सकते है और अपनी फोटो को कार्टून मोड में भी बदल सकते हैं।
Step 6. इस ऐप में आपको हजारों फ्रेम, फिल्टर, इफेक्ट्स और स्टिकर देखने को मिलते है और समय समय पर यह सब अपडेट भी होते रहते हैं, जिनकी मदद से आप अपनी फोटो को बहुत ही अच्छा लुक दे सकते हैं।
Step 7. इसमें आप फोटो blur और एचडीआर, व्हाइट बैलेंस और भी बहुत से फीचर की मदद से अपनी फोटो को एडिट कर सकते हैं। अपनी फोटो को इन सभी इफेक्ट और टूल्स की मदद से एडिट करने के बाद उपर दिए गए arrow बटन से आसानी से आपकी फोटो गैलरी में सेव हो जायगी।
दुनिया में सबसे अच्छा फोटो एडिटर ऐप कोनसा है?
वैसे तो दुनिया में बहुत से फोटो एडिटर ऐप है जो बेस्ट है। लेकिन यहाँ आपको टॉप 10 ऐप के नाम बताये गए हैं जिनकी मदद से आप अपनी फोटो को एडिट कर सकते हैं।
- Adobe Lightroom
- Snapseed
- Picsarts
- Pixlr
- Epik
- Canva
- Photo director: AI photo editor
- Toolwiz photo editor
- Face App
- Light X photo editor।
इन सब ऐप की मदद से अपनी फोटो को आसानी से एडिट कर सकते हैं और यह सब आपको गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर में मिल जाएंगे। आप इन्हे डाउनलोड करके फोटो एडिट कर सकते हैं।
मोबाइल से फोटो एडिट कैसे करे से सम्बन्धित सवाल और उसके जवाब:
सबसे बेस्ट फोटो एडिटिंग ऐप lr लाइट रूम फोटो एडिटर ऐप है।
अगर आप अपनी फोटो को एडिट करना चाहते है तो आपके पास एलआर ऐप होना चाहिए। अगर नही है तो आप इसे प्ले स्टोर में आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और फिर इस ऐप की मदद से अपनी फोटो को एडिट कर सकते हैं।
अगर आप अपने कंप्यूटर में फोटो को एडिट करना चाहते हैं तो आप अपने कंप्यूटर में भी बड़ी आसानी से फोटो एडिट कर सकते हैं। इसलिए लिए आपको माइक्रोसॉफ्ट और एप्पल स्टोर पर बहुत सारे सॉफ्टवेयर मिल जायेगे। आप इनकी मदद से आपकी फोटो को कंप्यूटर में एडिट कर सकते हैं।
आप अपने फोन पर फोटो शॉप फोटोशॉप एक्सप्रेस ऐप की मदद से फोटो को फोटोशॉप कर सकते हैं। आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से फोटोशॉप एक्सप्रेस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
आज हमने आपको फोटो एडिट कैसे करे? और फोटो एडिट करने के बारे में बहुत से ऐप की जानकारी दी। अगर आपने हमारा यह ब्लॉग पूरा पढ़ा होगा तो आप किसी भी फोटो को बड़ी ही आसानी से एडिट कर पायेंगे।
- Photo का Size कैसे कम करे ऑनलाइन मोबाइल से (10-20-50KB)
- फोटो कैसे बनाये? 5 मिनट में फोटो बनाना सीखे (With VIDEO)
- PHOTO Banane Wala Apps Download (TOP & FREE)
मैने आपको टॉप ऐप्स की जानकारी दी है जिनका प्रोफेसनल एडिटर प्रयोग करते हैं। अगर आपका इस लेख से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो आप हमसे कॉमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।
हम आपके सभी सवालों के जवाब जरूर देंगे। यह ब्लॉग पूरा पढ़ने के लिए आप धन्यवाद।
bohot accha post sir keeep it up
thanks & keep visit.
Photo banana batai