फोटो से वीडियो कैसे बनाये (1 मिनट में)

0

अक्सर आपने यूट्यूब पर ऐसे वीडियो को देखा होगा, जिसमें किसी फिल्म का सीन नहीं होता बल्कि उसमें सिर्फ फोटो ही होती है परंतु इसके बावजूद वह वीडियो इतना शानदार लगता है कि आप भी सोचते होंगे कि काश आप भी वैसा वीडियो बना सकते।

दरअसल फोटो का इस्तेमाल करके वीडियो बनाने वाली बहुत सारी एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर और इंटरनेट पर मौजूद है, साथ ही कुछ वेबसाइट भी है जो आपको फ्री में फोटो से वीडियो बनाने का मौका देती है। इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप जानिंगे की फोटो जोड़कर वीडियो या फोटो से वीडियो कैसे बना सकते हैं?


फोटो से वीडियो कैसे बनाये? (इंस्टाग्राम की मदद से)

1. सबसे पहले अपने फ़ोन में Instagram ऐप ओपन करना है। और नीचे (+) बटन पर क्लिक करके Reels वाले ऑप्शन को चुनना है।

2. Reel पर करने के पश्चात कैमरा On हो जाएगा। अब आपको नीचे गैलरी आइकॉन पर क्लिक करके अपने फ़ोन से उन सभी फोटो को चुन लेना है जिनकी आप वीडियो बनाना चाहते हो।


3. अब आपने जितने भी फोटोस सिलेक्ट किए थे सभी Photos वीडियो के लिए ऐड हो जाएंगे। वीडियो के ठीक नीचे आपको Suggested Audio दिखाई देगा। इन सभी ऑडियो में से आपको अपने पसंद का म्यूजिक सिलेक्ट कर लेना है। आप चाहे तो अपने पसंदीदा गाने को सर्च करके भी ऐड कर सकते हैं।

4. वीडियो में म्यूजिक ऐड करने के बाद आपको Next के बटन पर क्लिक कर देना है। फिर एक नया इंटरफ़ेस ओपन होगा। यहां आप अपने वीडियो में Text या Effect लगाकर और बेहतरीन बना सकते हैं।


5. इतना करने के बाद आपका फोटो से वीडियो बनकर तैयार हो जाएगा। अब आपको सेव वाले आइकॉन पर क्लिक करके वीडियो को अपने गैलरी में Save कर लेना है।


आप चाहे तो नेक्स्ट पर क्लिक करके अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को अपलोड भी कर सकते हैं। तो इस प्रकार आप आसानी से Instagram में फोटो से वीडियो बना सकते हैं।

फोटो से वीडियो कैसे बनाये? (थर्ड पार्टी ऐप से)

1. आपको सबसे पहले अपने फ़ोन में Photo Video Maker With Music एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है।

2. अब एप्लीकेशन ओपन करने के पश्चात आपको Continue पर क्लिक करना है। फिर अब Create Video वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।


3. अब I Understand पर क्लिक करें। फिर इसके बाद गैलरी से उन फोटो को सेलेक्ट करें जिनसे वीडियो बनाना है।

4. सभी फोटो का सिलेक्शन कर लेने के पश्चात आपको Music पर क्लिक करें। फिर इसके बाद Storage पर क्लिक करें। अब गैलरी से वो म्यूजिक (गाने) सेलेक्ट करें जिनको आप अपने वीडियो में लगाना चाहते हो।

5. अब इसके बाद Transition पर क्लिक करें। फिर कोई भी Transition जो वीडियो में लगाना है उसको सेलेक्ट करें।

6. अब इसके बाद पहले Effects पर क्लिक करें। अब अपने हिसाब से कोई भी इफेक्ट चुनें।

7. अब यहां Frame के ऑप्शन पर क्लिक करना है। यहां आपको बहुत अच्छे-अच्छे Frame मिल जाएंगे जिसका इस्तेमाल करके आप वीडियो को और भी बेहतरीन बना सकते हैं।

8. अब Duration पर क्लिक करें। आपको जितनी लंबी वीडियो चाहिए वो सेलेक्ट करें।

9. अब इसके बाद Save पर क्लिक करें। थोड़ा वेट करें और आपकी फोटो से बनाई हुई वीडियो गैलरी में सेव हो जायेगी।

इस तरह से आसानी से आप काफ़ी सारे फ़ोटोज़ को जोड़कर उनका एक अच्छा सा वीडियो बना सकते हो।

यह भी पढ़ें:

Previous articleबिना पासवर्ड के फेसबुक आईडी कैसे खोले?
Next articleजियो फोन में वीडियो डाउनलोड कैसे करें? (1 मिनट में)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here