आज के समय में हम अपने काम में इतना व्यस्त हो गए हैं की हम अपने प्रियजनों को मिलने तक नहीं जा पाते। मगर टेक्नोलॉजी की वजह से हम उनसे कॉल के माध्यम से जुड़े रहते हैं, तो उन्हें कॉल करने के लिए हमें talktime बैलेंस करना पड़ता है। आज हम जानिंगे की इंटरनेट से फ्री कॉल कैसे करे (किसी भी नंबर पर)
कभी कभी हमें भारत के बाहर रहने वाले दोस्तों को भी कॉल करना होता है पर international talktime बैलेंस इतना कॉस्टली होता है की हम कॉल नहीं कर पाते। बढ़ती महंगाई में हम सब चाहते है की किसी तरह हमारा बजट न बिगड़े! आज भारत में ऐसी कई सारी एप्लीकेशन और ऑनलाइन वेबसाइट हैं जिसकी मदद से हम फ्री में कॉल कर सकते हैं।
भारत में इन एप्लीकेशन के बारे में ज्ञान ना होने की वजह से लोग काफी सारा पैसा मोबाइल में पैसा डालने में खर्च करते हैं। अगर आप भी उन एप्लीकेशन के बारे में जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। तो आइए इस आर्टिकल में जानते है की किसी भी नंबर पर इंटरनेट से फ्री कॉल कैसे करे?
इंटरनेट से फ्री कॉल कैसे करे?
हर कोई चाहता है की वह बिना रिचार्ज कराए फ्री में कॉल पर बात कर सके पर उन्हें ऐसा लगता है की यह नामुमकिन काम है। हालांकि इस टेक्नोलॉजी के जमाने में बिलकुल मुमकिन हो चुका है। आज ऐसी कई सारी एप्लीकेशन और वेबसाइट हैं जिनकी मदद से हम पूरे देश में फ्री कॉलिंग कर सकते हैं।
तो आइए जानते हैं किस तरह आप इन एप्लीकेशन से फ्री में कॉल कर सकते हैं :
Step1: सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Juscall app डाउनलोड करके अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना है।
Step2: अब आपको एप्लीकेशन को ओपन करना है। जैसे ही आप एप्लीकेशन को ओपन करेंगे आपके सामने एक Popup आएगा जिसके अंदर आपको Continue लिखे हुए बटन पर क्लिक करना है।
Step3: होम पेज पर आप जब लेफ्ट साइड में ऊपर की तरफ देखेंगे वहां पर आपको तीन लाइन वाला सिंबल दिखेगा। उसपे आपको क्लिक करना है और उसके अंदर Login ऑप्शन में जाना है।
Step4: लॉगिन ऑप्शन के अंदर आपको अपना जीमेल अकाउंट या फिर फ़ोन नंबर से अकाउट बनाना है और फिर आगे की प्रोसेस को फॉलो करना है।
Step5: जैसे ही आप अपना अकाउंट लॉगिन करेंगे आपको 500+ डायमंड मिलेंगे जो की newcomer bonus होता है और इन डायमंड की मदद से आप पूरे वर्ल्ड में कही भी फ्री में कॉल कर सकते हैं।
Step6: अकाउंट लॉगिन करने के बाद आपको वापिस होम पेज पर आना है और फिर नीचे दिए ऑप्शन में से Contact के ऑप्शन में जाना है और फिर प्रोसेस को आगे फॉलो करना है।
Step7: Contact के ऑप्शन में जैसे ही आप जाएँगे आपको एक popup आएगा जो आपसे contact access मांगेगा, आपको उसको Allow करना है।
Step8: Allow करने के बाद आपके सारे Contact जो आपके फ़ोन में save है, वह एप्लीकेशन के अंदर आजाएँगे और आप उनमें से किसी को भी फ्री में कॉल कर सकते हैं।
Step9: इस एप्लीकेशन के अंदर आपको कॉल करने के लिए डायमंड की जरूरत पड़ती है। जो आप फ्री में एप्लीकेशन के अंदर डेली टास्क , एड्स देख कर और इत्यादि फीचर से कमा सकते हो।
Step10: इस एप्लीकेशन के अंदर आपको कई इंट्रेस्टिंग फीचर जैसे Spin the wheel भी उपलब्ध है। जिससे आप मनोरंजन करके डायमंड कमा सकते हैं और इस एप्लीकेशन के द्वारा आप वर्ल्ड के किसी भी कोने में फ्री में कॉल लगा सकते है।
तो देखा, दोस्तों आपने कितना आसान है बिना पैसे खर्च किए कैसे हम आसानी से अपने दोस्तों को भारत और भारत के बाहर फ्री में कॉल लगा सकते हैं। खाली आपको आर्टिकल में ऊपर दी गई प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना होता है।
Whatscall App से किसी भी नंबर पर फ्री कॉल कैसे करे?
तो आईए जानते हैं किस तरह आप इस एप्लीकेशन के द्वारा फ्री में कॉल कर सकते हैं
Step1: सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Whatscall app डाउनलोड करके अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना है।
Step2: अब आपको एप्लीकेशन के अंदर sign up करना है। आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और फिर आपके नंबर पर OTP आएगा जिसे आपको app में enter करके अकाउंट बनाना है।
Step3: Sign Up करने के बाद आपके सामने 1000+ फ्री क्रेडिट का popup आएगा। वहां पर आपको Get it पर क्लिक करके क्रेडिट कलेक्ट कर लेना है और फिर प्रोसेस को आगे फॉलो करना है।
Step4: इस एप्लीकेशन के अंदर आप फ्री में कॉल , वीडियो कॉल और चैटिंग कर सकते हो। इसके लिए आपको क्रेडिट की ज़रूरत पड़ती है जो आप फ्री में एप्लीकेशन के अंदर से कमा सकते हो।
Step5: अब आपको एप्लीकेशन के होम पेज पर नीचे Credit पर क्लिक करना है। आपको वहाँ पर कई सारे फ़ीचर्स दिए होंगे जैसे watch ads video, recommend app, invite friend इत्यादि। इन फीचर का इस्तेमाल करके आपको क्रेडिट कमाना है।
Step6: अगर आप इंडिया में कॉल करना चाहते हैं तो आप 1000 credit में 7 min फ्री में बात कर सकते हैं, इसी तरह पूरे वर्ल्ड में बात करने के अलग अलग क्रेडिट मिनिट के हिसाब से लगता है।
Step7: आप कॉल वाले ऑप्शन में जाके फ्री में पूरे वर्ल्ड वाइड किसी को भी कॉल लगा सकते हैं और एप्लीकेशन के अंदर दूसरे फीचर का भी आनंद उठा सकते हैं।
ऊपर बताई प्रक्रिया को फॉलो करके आप अपने मनपसंद व्यक्ति से बात कर सकते हैं और उसके लिए आपको पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ते हैं।
ऑनलाइन वेबसाइट से फ्री कॉल कैसे करे?
दोस्तों आप इंटरनेट के इस्तेमाल से भी फ्री कॉलिंग कर सकते है तो आइए जानते हैं की किस तरह आप ऑनलाइन वेबसाइट से फ्री कॉलिंग कर सकते हैं :
Step1: सबसे पहले आपको Call2Friends वेबसाइट पर जाना है।
Step2: अब आपके सामने वेबसाइट का होमपेज ओपन हो जाएगा। वहां पर आपको login का ऑप्शन दिया होगा उस पे क्लिक करके आपको अपना अकाउंट लॉगिन करना है।
Step3: आप अपना अकाउंट फ़ेसबुक , जीमेल और गूगल द्वारा लॉगिन कर सकते हो। आपको अपना अकाउंट बनाना है और फिर आगे की प्रोसेस फॉलो करना है।
Step4: अकाउंट क्रिएट करने के बाद आपको वापिस होम पेज पर आना है और फिर नीचे की तरफ स्क्रीन को स्क्रॉल करना है। वहां पर आपको फ्री कॉल का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको उसपर क्लिक करना है और फिर प्रोसेस को आगे सेलेक्ट करना है।
Step5: free call पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फ़ोन वाला इंटरफ़ेस ओपन होगा। जिसके अंदर आपको पहले country सेलेक्ट करना है फिर आपको जिस व्यक्ति को कॉल करना है उसका नंबर डायल करना है।
Step6: नंबर डायल करने के बाद आपको हरे कलर में Call लिखे बटन पर क्लिक करना है और 30 seconds में आपका कॉल कनेक्ट हो जाएगा।
Step7: इस एप्लीकेशन के द्वारा आप दिन में एक बार फ्री कॉल कर सकते है और अगर आपको एक से ज़्यादा कॉल करना है तो आप इनके कॉल क्रेडिट जो की बहुत कम पैसे में मिलती हैं वह ले सकते हैं।
ऊपर बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करके आप इंटरनेट के माध्यम से फ्री कॉलिंग का आनंद उठा सकते हैं और अपना talktime बचा सकते हैं।
फ्री कॉल करने वाला ऐप और वेबसाइट
1: Poptox
यह एक ऑनलाइन वेबसाइट प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से आप इंटरनेट की मदद से पूरे देश में कहीं भी अन्य नंबर पर फ्री में कॉल कर सकते हो। आप पॉप टॉक्स वेबसाइट पर जाके फ्री में क्रेडिट अर्न करके 6 से 7 मिनट का कॉल कर सकते हो।
इसके अंदर आपको क्रेडिट कमाने के लिये कई सारे और भी फीचर दिए गए हैं। इस एप्लीकेशन का देश भर में इस्तेमाल होता है, इसलिए कभी-कभी इसका सर्वर डाउन हो जाता है।
वेबसाईट लिंक : Click
2: iEvaphone
अगर आप एक ऐसा एप्लीकेशन सर्च कर रहे हैं जिसकी मदद से आप बिना बैलेंस खर्च कर देश विदेश फ्री में बात कर सके, तो यह एप्लिकेशन आपके लिये बहुत फ़ायदेमंद है , इस एप्लीकेशन के ज़रिए आप किसी भी अन्य व्यक्ति को फ्री में कॉल लगा सकते हैं! इस एप्लीकेशन के अंदर कई अलग अलग फीचर अवेलेबल है।
जिससे हमें काफी सारा लाभ होता है, हालाँकि यह एप्लीकेशन अभी तक गूगल प्ले स्टोर पर नहीं आई है। आप चाहें तो इस एप्लीकेशन को नीचे दी गई लिंक से इस्तेमाल कर सकते हैं।
एप्लीकेशन लिंक : Click
3: Whatsapp
व्हाट्सएप एप्लीकेशन का इस्तेमाल हर कोई करता है। इसके अंदर हमें कई सारे फीचर दिए जाते हैं, इसके अंदर हम चैटिंग , वीडियो कॉल और वॉइस कॉल कर सकते हैं। वॉइस कॉल के फीचर में हमें खाली इंटरनेट की आवश्यकता पड़ती है।
इंटरनेट की मदद से हम जिसे चाहे उसे कॉल कर सकते हैं, और इसके लिए हमें कोई talktime बैलेंस नहीं खर्च करना पड़ता। इस एप्लीकेशन के करोड़ों से ज़्यादा यूजर्स है, अगर आप इस एप्लीकेशन से फ्री में कॉलिंग करना चाहते हैं, तो आप इसे बड़ी आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
4: Dingtone
अगर आपको भारत के बाहर कॉल करना हो तो आपको उसके लिए इंटरनेशनल रिचार्ज करना पड़ता है। लेकिन आप इस एप्लीकेशन की मदद से बिना कोई रिचार्ज कराए अंतरराष्ट्रीय कॉल कर सकते हैं। इसके अंदर आपको कमालके फ़ीचर मिलते हैं जिससे आप कॉल और चैट कर सकते हैं।
इस एप्लीकेशन के अंदर आपको गूगल वॉइस की सुविधा भी दी गई है। आप गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हो।
5: Kakao Talk
अगर आप वीडियो कॉल, वॉइस कॉल और चैटिंग जैसे फ़ीचर का फ्री में आनंद उठाना चाहते हो तो इस एप्लीकेशन के बारे में आपको ज़रूर पता होना चाहिए। इस एप्लीकेशन के द्वारा आप वर्ल्ड वाइड दोस्त भी बना सकते हो। इसके अंदर आपको कई बेहतरीन फ़ीचर मिलते हैं जैसे आप अपनी फोटो , वीडियो और रिल्स बना कर शेयर कर सकते हो, इस एप्लीकेशन का इंटरफ़ेस बहुत फ़ास्ट और क्लियर है।
अभी तक लाखों लोग इस app का इस्तेमाल कर चुके हैं, यह एप्लीकेशन आप android, ios और अपने desktop पर चला सकते हो। गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर यह एप्लीकेशन आपको बड़ी आसानी से मिल जाएगी।
गूगल से फ्री कॉल कैसे करे?
सबसे पहले आपको Google Duo ऐप्लिकेशन खोलना है।
Step1: सबसे ऊपर, जिस संपर्क को कॉल करना है उसे खोजें या उसका नंबर डायल करें।
step2: कॉल करने के लिए, संपर्क के नाम या नंबर पर टैप करें।
Step3: इनमें से कोई विकल्प चुनें: वीडियो कॉल करने के लिए, कॉल करें पर टैप करें। ऑडियो कॉल करने के लिए, वॉइस कॉल पर टैप करें। इस तरह आप फ्री में गूगल से कॉल लगा सकते हैं।
ऑनलाइन फ्री कॉल कैसे करे?
ऑनलाइन फ्री कॉल करने के कई सारे ज़रिए हैं। आप ऑनलाइन एप्लीकेशन या वेबसाइट से फ्री कॉल कर सकते है। हमने आर्टिकल में ऑनलाइन फ्री कॉल करने की प्रक्रिया बताई है। आप उसे फॉलो करके बड़ी आसानी से फ्री में कॉल कर सकते हैं।
विदेश में फ्री कॉल कैसे करे?
अगर आप अपने फ़ोन से नॉरमल कॉलिंग करते है तो इसके लिए आपको चार्ज लगता है पर आर्टिकल में ऊपर बताई एप्लीकेशन की मदद लेते है और प्रक्रिया अच्छे से फॉलो करते हैं, तो आप फ्री में विदेश कॉल करके अपने दोस्तों से बात कर सकते हैं जिसके लिए आपको कोई पैसा खर्च नहीं करना पड़ता।
FAQ:
आर्टिकल में ऊपर बताई प्रक्रिया को फॉलो करके आप इंटरनेट से फ्री में कॉल कर सकते हैं।
Whatscall app
जी नहीं , कभी कभी वेबसाइट क्रैश होने की वजह से आपका डेटा डैमेज हो सकता है।
Care first private number app को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके आप प्राइवेट नंबर से कॉल कर सकते हैं।
दोस्तों, इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद तो आप जान ही गए होंगे कि इंटरनेट से फ्री कॉल कैसे करे? मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अब आपको रिचार्ज में अपने पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बल्कि अब आप इन एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आसानी से फ्री में कॉल कर सकते हैं।
वैसे तो आर्टिकल में मैंने आपको काफी सारे एप्लीकेशन के बारे में बताया है जिसका इस्तेमाल करके आप फ्री में कॉल कैसे करें लेकिन उनमें से जो एप्लीकेशन आपको सबसे अच्छा लगता है आप उसका इस्तेमाल कीजिए।
अगर आपको इस आर्टिकल में बताई जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ में भी जरूर शेयर कीजिए।
Very great
बहुत अच्छा पोस्ट लिखा है। thunks For Share This post 😄😄😄
thanks & keep visit.
Nice post Sir Kep it up 😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜
thanks & keep visit.
Nice post