आज का लेख उन लोगो के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है जो यह जानना चाहते हैं कि Jio Phone में Screenshot कैसे लें? अगर आपके पास भी कीपैड का जियो फोन है और आप भी ये स्क्रीनशॉट की जानकारी लेना चाहते हैं तो ये ब्लॉग सिर्फ और सिर्फ आपके लिए है।
मैं आपको jio phone में स्क्रीन शॉट लेने के 4 बेहतरीन तरीकों के बारे में बताऊंगा जिनका इस्तेमाल करके आप भी अपने jio phone में screenshot ले पायेंगे।
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बाजार में फ्री जियो sim लॉन्च करके इंटरनेट की दुनिया में बवाल मचा दिया था। उसके बाद जियो कीपैड मोबाईल जोकि टच मोबाइल न होने के बावजूद भी स्मार्ट फोनो को टक्कर दे रहा है। लेकिन jio phone में शुरुआत में स्क्रीन शॉट लेने की कोई setting मोजूद नही थी पर 2018 के बाद जियो फोन में अपडेट के साथ स्क्रीनशॉट भी लिया जा सकता है।
तो चलिए जानते है उन तरीकों के बारे में जिससे कि आप jio mobile में screenshot ले पाएं। हम आपको इस लेख में 4 तरीकों के बारे ने विस्तार से बताएंगे वह चारो तरीके उपयोगी हैं, इसलिए इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़े।
किसी भी जिओ फ़ोन में स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं?
ज्यादातर एंड्राइड फोन में स्क्रीनशॉट वॉल्यूम बटन और पावर बटन को एक साथ दबाने पर लिया जाता है लेकिन जिओ के कीपैड वाले मोबाइल में स्क्रीनशॉट लेने का तरीका बिल्कुल ही अलग है।
Jio phone लॉन्च के समय इस मोबाइल में स्क्रीनशॉट लेने की कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं थी। लेकिन हाल ही में जियो फोन के अंदर OS अपडेट आया है जिसके बाद हम जिओ के कीपैड मोबाइल में स्क्रीनशॉट ले सकते हैं और उसे अपनी गैलरी में सेव कर सकते हैं।
तो चलिए हम आपको एक एक करके चारों तरीकों के बारे में विस्तार से बताते हैं जिसका इस्तेमाल करके जियो फोन के अंदर स्क्रीनशॉट ले पाएंगे और उस स्क्रीनशॉट को आप अपने फोन की गैलरी में भी देख सकते हैं।
Jio Phone में Screenshot कैसे लें?
यहाँ पर मैंने आपको जिओ फ़ोन में स्क्रीनशॉट लेने के चार तरीक़े बताये है आप इनमें से किसी भी तरीक़े का इस्तेमाल करके अपने जिओ फ़ोन में स्क्रीनशॉट ले सकते हो।
Volume down + Power button से जिओ फ़ोन में स्क्रीनशॉट लें
जिओ फ़ोन में स्क्रीनशॉट लेने का ये तरीका बहुत ही आसान है जिसके लिए कुछ स्टेप्स याद रखने होंगे
#1. सबसे पहले आपको अपने जियो मोबाइल को ऑनऑफ कर लेना है।
#2. अब आप जिस भी चीज का स्क्रीन शॉट लेना चाहते है उसपर चले जाएं
#3. Volume down + power button को एक साथ दबाएं रखे।
#4. उसके बाद स्क्रीनशॉट हो चुका है।
#5. अब आप उस screen shot को अपने जियो फोन की गैलरी में भी देख सकते है।
क्या इस तरीके से आप अपने जियो फोन में स्क्रीनशॉट ले पाएं यदि भी तो अगला तरीका भी आसान है जिसकी मदद से आप आसानी से स्क्रीनशॉट लें पाएंगे।
ऑनलाइन वेबसाइट की मदद से Jio Phone में Screenshot कैसे लें?
जब हम किसी गूगल पर खोज करते समय किसी जानकारी का स्क्रीनशॉट लेना चाहते हो तो ये तरीका सबसे ज्यादा उपयोगी है।
कई बार हम गूगल पर कोई शायरी या कोई जोक्स पढ़ते है यदि हम उसका स्क्रीनशॉट कैप्चर करके किसी को भेजना चाहते हो तो हमे क्या करना होगा आइए जानते है।
1. सबसे पहले आप अपने jio के फोन में गूगल को ओपन कर ले, जिस भी वेब पेज का स्क्रीनशॉट लेना चाहते है उसे ओपन कर लें, अब आप उस वेबपेज को लिंक को copy कर लें, अब आपको इस लिंक पर क्लिक करना है https://www.site-shot.com/
2. अब आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस ओपन हुआ होगा। जिस लिंक को आपने कॉपी किया था उसे वह पर पेस्ट कर दे।
3. लिंक पेस्ट करने के बाद लाल कलर के shot बटन पर क्लिक करें। जैसे ही आप Shot पर क्लिक करेंगे थोड़ा नीचे की और स्क्रीन शॉट डाउनलोड हो रहा होगा
4. 10 सेकंड के अंदर आपका स्क्रीन शॉट डाउनलोड हो जायेगा जो कुछ इस तरह दिखेगा।
5. अगर आपके जिओ फ़ोन में भी इस तरह से ये वेबसाइट काम कर रही हो तो अब आप इस स्क्रीन शॉट को अपनी गैलरी मे सेव कर सकते है , स्क्रीनशॉट सेव होने के बाद आपको कुछ इस तरह से दिखेगा।
6. दोस्तों इस तरीके से आप किसी भी वेब पेज का स्क्रीन शॉट ले सकते है लेकिन इस तरह से आप व्हाट्सअप चैट या ऐसी किसी चीज का स्क्रीन शॉट नहीं ले पाएंगे जो गूगल से अलग हो क्यूंकि इस तरीके में वेब पेज का url यानी लिंक होना आवश्यक है
7. दोस्तों इस तरह से आप फेसबुक, इंस्टाग्राम पोस्ट और यदि आप गूगल पर कोई फोटो या कोई शायरी कहानी का स्क्रीन शॉट लेना चाहते होंगे तो ले पाएंगे ये जानकारी आपके जरूर काम आएगी।
जिओ फ़ोन में स्क्रीनशॉट लेने का दूसरा तरीक़ा
जिओ कीपैड फोन में स्क्रीनशॉट लेने का यह तरीका काफी आसान होने वाला है क्योंकि यह तरीका उन जिओ फोन के लिए है जोकि 2019, 20 और 21 में लॉन्च हुए हैं इन जिओ फोन में स्क्रीनशॉट लेने की सुविधा डाल दी गई है जिससे बड़ी आसानी से हम स्क्रीनशॉट ले पाएंगे जो जिओ फोन 2017-18 का मॉडल है उनमें स्क्रीनशॉट की कोई भी सुविधा नहीं है हम उन जियो फोन में केवल वेब पेज का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं जिसकी जानकारी हमने अभी आपको दी
तो चलिए जानते हैं जिओ कीपैड फोन में स्क्रीनशॉट कैसे लें।
1. सबसे पहले अपने जियो फोन को स्विच ऑफ करके स्विच ऑन कर ले। अब आपको अपने जिओ फोन में ★ और # दिख रहे होगें।
2. ★ और # को एक साथ दबाएं। जैसे ही आप इन दोनों बटनो को एक साथ दबाएंगे स्क्रीन शॉट कैप्चर हो जायेगा।
3. अब आपको इस स्क्रीनशॉट पर क्लिक करना है जो आपको इस तरह दिख रहा है।
4. जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपको स्क्रीनशॉट दिख जाएगा और आप इसे अपनी गैलरी में भी सेव कर सकते हैं
इस तरह आप किसी भी पेज का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं अगर आपके पास बी 2019 के बाद का मॉडल है तो आप भी इस तरीके से स्क्रीनशॉट ले सकते हैं यह तरीका बहुत ही आसान और सरल है।
गूगल असिस्टेंट से बोलकर Jio Phone में Screenshot कैसे लें?
जियो फोन में स्क्रीनशॉट लेने के लिए हम गूगल असिस्टेंट की मदद भी ले सकते हैं तो चलिए जानते हैं किस तरह से आप गूगल असिस्टेंट की मदद से जियो फोन में स्क्रीनशॉट ले पाएंगे
1. सबसे पहले आप उस पेज पर चले जाइए जिसका आप स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं
2. हम आपको गूगल असिस्टेंट के बटन को कुछ समय के लिए दबाना होगा
3. गूगल असिस्टेंट को बोलना होगा “Take a screenshot”
4. जिसके बाद उस पेज का स्क्रीनशॉट कैप्चर हो जाएगा और आप अपने जियो फोन की गैलरी में भी देख सकते हैं
तो दोस्तों आप इस तरह से अपने जियो फोन में बड़ी आसानी से किसी भी वेब पेज का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप यह वीडियो भी देख सकते हो।
तो दोस्तों आशा करते हैं की अब आपको जिओ फ़ोन में स्क्रीनशॉट लेने से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी मिल चुकी होगी, और आप जान गये होगे की आसानी से अपने किसी भी Jio Phone में Screenshot कैसे लें?
FAQ
जियो फोन में स्क्रीनशॉट लेने के लिए आपको ★ और # को एक साथ दबाना होगा जिसके बाद स्क्रीनशॉट कैप्चर हो जाएगा.
नही, 2019 से पहले वाले मॉडल में स्क्रीनशॉट लेने की कोई भी सुविधा नहीं है।
जी हां दोस्तों पहले तो जिओ फोन में स्क्रीनशॉट की कोई भी सुविधा नहीं थी लेकिन लेटेस्ट मॉडल में जियो फोन के अंदर स्क्रीनशॉट लिया जा सकता है।
स्क्रीन शॉट डाउनलोड करने के लिए आपको site-shot.com पर जाना होगा और उस url को पेस्ट करना होगा जिसका आप स्क्रीन शॉट लेना चाहते है उसके बाद डाउनलोड करने का ऑप्शन आ जायेगा।
व्हाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट लेने के लिए आप पहले उस चैट पर चले जाइए उसके बाद स्टार और # को एक साथ दबाइए स्क्रीनशॉट हो जाएगा ।
यदि आपका कीपैड जिओ फोन 2021 मॉडल है तो आपके कीपैड जियो फोन में स्क्रीनशॉट ★ और # को एक साथ दबाने पर लिया जा सकता है।
आज के इस आर्टिकल में आपने जाना है की Jio Phone में Screenshot कैसे लें? उम्मीद करते है को आपको आर्टिकल से कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जरूर प्राप्त हुई होगी।
यदि आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूले।
हम अपने ब्लॉग पर ऐसे विषयो पर पोस्ट डालते रहते है। अतः हमारे ब्लॉग से जुड़े रहे।