Jio Phone Update कैसे करे 2023 में (नया तरीक़ा)

2

How to update Jio Phone in Hindi? अगर आप एक jio phone user हो ओर अपने मोबाइल फ़ोन को Update करना चाहते, उसमें new features add करना चाहते हो तो आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊँगा की Jio Phone Update कैसे करे 2023 में (नया तरीक़ा) या Jio Phone में सॉफ्टवेर अपडेट कैसे करे?

Jio Phone Update कैसे करे 2023 में (नया तरीक़ा)

अगर आप एक jio phone use करते हो, ओर आपने काफ़ी समय से अपने jio मोबाइल फ़ोन को update नही किया है, तो आप अपने फ़ोन को update करके उसमें काफ़ी सारे new features को add कर सकते हो।


जब शुरूबात में Reliance Company ने Jio Phone Launch किया था, तो उसमें इतने features नही थे, लेकिन अब धीरे धीरे software updates के बाद उसमें काफ़ी सारे new features add कर दिए गए हैं।

तो अगर आप कोई Jio Phone या Jio Phone 2 इस्तेमाल कर रहे हो ओर अपने मोबाइल फ़ोन को update करना चाहते हो तो आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊँगा की आसानी से अपना कोई भी Jio Phone Update कैसे करे?

Jio Phone Update कैसे करे?

Setting

अपने किसी भी jio phone को update करने के लिए सबसे पहेले आपको settings में जाना है,

Device Information

Settings में जाने के बाद आपको Device Setting में जाकर Device Information पर click करना है।


LYF Software Update

Device Information में नीचे आपको LYF Software update का option दिखेगा, आपको उसपर click करना है।


Check for Update

then आपका jio phone new software updates को check करने लगेगा। 

अब अगर आपके jio phone के लिए कोई new software updates available होंगे, तो वो आपको वहाँ पर show हो जाएगा।


वहाँ से आप उसको simply download & install कर सकते हो।

Now you are Done!

तो guys इस तरह से बहुत ही आसानी से आप अपने किसी भी jio phone या jio phone 2 में software update कर सकते हो। उम्मीद है की अब आप जान गये होगे की Jio Phone Update कैसे करे?

यह भी पढ़े: मोबाइल में सॉफ्टवेयर (Software) कैसे डालें

Jio Phone Update क्यों करे?

अगर आपने अभी तक अपने jio phone को update नही किया है, ओर आप उसमें new features add करना चाहते हो तो आपको अपने jio phone को ज़रूर update कर लेना चाइए।

Jio Phone ही नही वलकी किसी भी android ओर iPhone में आपको regular software update करते रहेना चाइए। ओर उसमें latest version ही use करना चाइए।

किसी भी Mobile Phone Ka Software Update Kaise Kare? उसकी पूरी जानकारी यहाँ है।

अगर आपका jio phone slow चल रहा है, आपका मोबाइल फ़ोन हैंग कर रहा है, या फिर battery कम चल रही है, तो आपको अपने jio phone को ज़रूर update करना चाइए।

यह भी पढ़े: Airtel, Vodafone, Idea, Jio, BSNL Ka Number Kaise Nikale

Jio Phone Update करने के फ़ायदे

यहाँ में आपको jio phone update करने के कुछ फ़ायदे बता रहा हूँ;

  • Jio Phone Update हो जाने पर इसमें आपको नए-नए Features मिल जयिंगे।
  • फोन अपडेट करने के बाद आपके jio phone की battery performance increase हो जाएगी।
  • Jio Phone की speed बड़ जाएगी।
  • Phone Hang & Crashing problem ठीक हो जाएगी।
  • Security Bugs fix हो जयिंगे।
  • आपके jio phone में new features add हो जयिंगे।

Hope अब आप जान गए होगे की जीयो फ़ोन अपडेट क्यू करे? ओर जीयो फ़ोन अपडेट करने के फ़ायदे क्या क्या हैं? और Jio Phone Update कैसे करे? 

FAQ;

जिओ फोन को अपडेट कैसे करते हैं?

आर्टिकल में तरीक़ा बताया गया है।

जियो फोन में सॉफ्टवेयर अपडेट करने से क्या होता है?

आपके जिओ फ़ोन में नये फ़ीचर्स आ जायिंगे।

उम्मीद है की अब आपको jio phone में software update करने का तरीक़ा पता चल गया होगा, ओर आप जान गए होगे की आसानी से अपने किसी भी Jio Phone Update कैसे करे? या Jio Phone Me Software Update Kaise Kare?

अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here