कोई भी मोबाइल अपडेट कैसे करे? (स्टेप by स्टेप)

6

How to update any mobile phone in Hindi? Mobile Phone Ka Software Update Kaise Kare? अगर आप अपने किसी android mobile, iPhone या windows phone में software update करना चाहते हो तो आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊँगा की आसानी से कोई भी मोबाइल अपडेट कैसे करे?

कोई भी मोबाइल अपडेट कैसे करे? (स्टेप by स्टेप)अगर आपका मोबाइल फ़ोन slow चलता है, हैंग करता है या फिर आप उसमें new features add करना चाहते हो तो आपको अपने मोबाइल फ़ोन को update कर लेना चाइए।


अगर आपको अपना smartphone update करना नही आता ओर आप अपने मोबाइल फ़ोन को अपडेट करने का तरीक़ा धूँड रहे हो तो आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊँगा की आसानी से अपना कोई भी मोबाइल अपडेट कैसे करे?

दोस्तों जब हमारा android smartphone काफ़ी पुराना हो जाता है तो उसमें software updates आना बंद हो जाते है, तो अगर आप भी एक old android phone use करते हो तो आप custom rom install कर सकते हो, ओर अपने किसी भी old andrdoid phone में android का latest version use कर सकते हो। अगर आप एक jio phone user हो तो Jio Phone Me Software Update Kaise Kare? उसके बारे में मैंने पहेले से ही बताया हुआ लेकिन आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊँगा की कैसे आप अपने किसी भी old या new android या iPhone को update कर सकते हो।

मोबाइल अपडेट कैसे करे?

किसी भी मोबाइल फ़ोन का सॉफ्टवेयर अपडेट कैसे करे? यह जानने से पहेले यह देख लेते हैं की software update करने के फ़ायदे क्या हैं? ओर हमें क्यू अपने फ़ोन को updated रखना चाइए।


यह भी पढ़े: मोबाइल में सॉफ्टवेयर (Software) कैसे डालें

मोबाइल अपडेट करने के फ़ायदे

  • अगर आपका मोबाइल फ़ोन काफ़ी हैंग करता है, तो software update के बाद उसमें यह problem ठीक हो सकती है।
  • अगर आपका फ़ोन काफ़ी slow चलता है, तो software update के बाद यह problem भी ठीक हो सकती है।
  • software update से आपके फ़ोन में जो भी Bugs होते हैं वो सब fix हो जाते है।
  • software update के बाद आपके फ़ोन में new features add हो जाते हैं।
  • software update के बाद आपके मोबाइल फ़ोन की battery performance भी increase हो जाती है।
  • आपके फ़ोन में जितने भी security issues है वो सब software update के बाद खतम हो जायिंगे।

इसके एलवा ओर भी बहुत से फ़ायदे हैं software update करने के। तो अगर आप भी अपने किसी android mobile या iphone के software update करना चाहते हो तो चलिए देखते हैं की आसानी से अपना कोई भी मोबाइल अपडेट कैसे करे?

मोबाइल अपडेट करने से पहेले क्या करे?

अपने किसी भी मोबाइल फ़ोन का सॉफ्टवेयर अपडेट कैसे करे? यह जानने से पहेले यह समझ लेते हैं की मोबाइल फ़ोन अपडेट करने से पहेले आपको क्या क्या करना चाइए?


Check Internet

अगर आप अपने किसी मोबाइल फ़ोन में software update करने जा रहे हो आपको सबसे पहेले अपना internet connection check कर लेना चाइए।

आपको अपने मोबाइल फ़ोन में किसी high-speed WiFi या फिर Mobile Data को On करके connect कर लेना चाइए।

Check Battery

अगर आप अपने किसी smartphone में software install कर रहे हो तो आपको software update करने से पहेले अपने फ़ोन को full charge कर लेना चाइए।


यह भी पढ़े: मोबाइल की बैटरी लाइफ (Battery Life) कैसे बढ़ाये?

Backup

अगर आप अपने किसी भी android मोबाइल फ़ोन में software update कर रहे हो या उसमें custom rom या stock rom install कर रहे हो तो आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन का backup ज़रूर ले लेना चाइए।

फ़ोन का बैकअप कैसे ले अपने कंप्यूटर में [Full Backup] उसकी पूरी जानकारी यहाँ है।


चलिए अब देखते हैं की अपने किसी भी android mobile या iphone में Software Update Kaise Kare?

यह भी पढ़े: मोबाइल डाटा रिकवर (Mobile Data Recover) कैसे करें?

कोई भी एंड्राइड मोबाइल अपडेट कैसे करे?

अपने किसी भी android smartphone में software update करने के लिए नीचे बताए गये steps को follow करे;

  1. सबसे पहले अपने android फ़ोन की setting में जाए।go to setting
  2. अब software update पर click करे।tap on system update
  3. then click on check for updatetap on check for updates

then आपके android phone के लिए जो भी software update available, वो show हो जाएगा। अब simply download & install पर click करके आप अपने android mobile phone में आसानी से software update कर सकते हो।

अगर आपका android phone काफ़ी पुराना हो गया है, ओर उसमें कोई भी software update नही आ रहा है, ओर आप उसका android version update करना चाहते हो तो आप उसमें custom rom install कर सकते हो।

लेकिन किसी भी android phone में custom rom install करने के लिए आपको अपने android phone को root करना पड़ेगा, उसमें twrp install करना होगा, ओर उसका bootloader unlock करना पड़ेगा।

OPPO मोबाइल अपडेट कैसे करे?

1. सबसे पहले आपको फोन की Settings में जाना होगा।

2. जैसे ही आप फोन की सेटिंग्स में जाओगे उसके बाद आपको थोड़ा स्क्रोल करना है और वहां पर आपको Update Software का ऑप्शन दिखाई देगा।

3. अब अपडेट सॉफ्टवेयर वाले बटन पर क्लिक करने के बाद आपके फोन में इंटरनेट कनेक्शन ऑन होना चाहिए क्योंकि उस वक्त आपका फोन नए सॉफ्टवेयर अपडेट के लिए सर्च करेगा।

4. अगर आपके फोन के लिए कोई नया अपडेट आया होगा तब वह आपको दिखाई देगा और उसके बाद आपको वही Download का ऑप्शन भी दिखाई देगा।

5. उसके बाद आपको Download वाले बटन पर क्लिक करना है। जैसे ही आप डाउनलोड वाले बटन पर क्लिक करोगे उसके बाद आपके फोन में सॉफ्टवेयर डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।

अब आपके सॉफ्टवेयर डाउनलोडिंग में काफी ज्यादा समय लग सकता है क्योंकि कई बार सॉफ्टवेयर अपडेट काफी बड़ा होता है इसलिए आपको थोड़ी देर इंतजार करना है।

6. जैसे ही आपके फोन में सॉफ्टवेयर पूर्ण रूप से डाउनलोड हो जाएगा उसके बाद आपको Update Now या फिर Reboot नाम का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको उस पर क्लिक करना है और आपका फोन रिबूट होना शुरू हो जाएगा।

Reboot होने में थोड़ा समय लग सकता है और उसके बाद आपके फोन में सॉफ्टवेयर अपडेट पूर्ण रूप से इंस्टॉल हो चुका है।

VIVO मोबाइल अपडेट कैसे करे?

1. विवो मोबाइल में सॉफ्टवेयर अपडेट करने के लिए सबसे पहले आपको Settings में जाना होगा।

2. अब आपको थोड़ा स्क्रोल करना है और वहां पर आपको Software Update का एक ऑप्शन दिखाई देगा। उसपर आपको क्लिक करना है।

3. अब अगर कोई नया अपडेट आया होगा तब आपको वहां पर Download Update का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके आप अपडेट डाउनलोड कर सकते हैं।

4. जैसे ही अपडेट डाउनलोड हो जाता है उसके बाद आपको Install & Reboot का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करने के बाद आपके फोन में अपडेट इंस्टॉल हो जाएगा।

Samsung मोबाइल अपडेट कैसे करे?

1. सैमसंग मोबाइल में सॉफ्टवेयर अपडेट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने सैमसंग फोन में Settings खोल लेनी है।

2. अब आपको सामने ही Software Update वाले बटन पर क्लिक करना है।

3. अब आपको Download & Install का बटन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करने के बाद आपके सैमसंग में सॉफ्टवेयर अपडेट डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।

4. जैसे ही आपके सैमसंग फोन में सॉफ्टवेयर अपडेट पूर्ण रूप से डाउनलोड हो जाता है उसके बाद आपको Install Now पर क्लिक करके सॉफ्टवेयर अपडेट को इंस्टॉल कर लेना है।

Realme मोबाइल अपडेट कैसे करे?

1. Realme मोबाइल में सॉफ्टवेयर अपडेट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Realme फोन की Settings में जाना है।

2. अब आपको यहां पर Software Update के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

3. अब आपके पास अगर सॉफ्टवेयर अपडेट आया होगा तो आपको Download Now के बटन पर क्लिक करके उसे डाउनलोड कर लेना है।

4. डाउनलोड होने के बाद आपको Update Now पर क्लिक करना है। इसके बाद आपका फोन रिबूट होगा और आपके Realme फोन में आसानी से सॉफ्टवेयर अपडेट हो जाएगा।

iPhone अपडेट कैसे करे?

अपने किसी भी iphone में software update करने के लिए नीचे बताए गये steps को follow करे;

  1. सबसे पहले अपने iphone की settings में जाए।
  2. Setting में जाने के बाद General में जाए;
  3. अब Software Update पर click करे;iphone software update

then आपके iphone के लिए जो भी software update available, वो show हो जाएगा। अब simply download & install पर click करके आप अपने iphone में आसानी से software update कर सकते हो।

FAQ

Q: अपडेट करने से मोबाइल क्या होता है?

Ans: अगर आप अपने स्मार्टफोन को अपडेट करते हैं तो उससे आपका स्मार्टफोन एकदम नया हो जाता है। इसका अर्थ यह है कि आपके स्मार्टफोन की काफी सारी एप्लीकेशन का यूजर इंटरफेस बदल जाता है। इसके साथ ही कई सारे नए फीचर आपके फोन में ऐड होते हैं जो कि कंपनी द्वारा प्रोवाइड करवाए जाते हैं। लेकिन इसमें सबसे जरूरी होता है कि अपडेट करने से मोबाइल में आपको सिक्योरिटी पैच मिल जाते हैं जो कि आपके फोन को सिक्योर रखते हैं।

Q: मेरा मोबाइल अपडेट क्यों नहीं हो रहा है?

Ans: अगर आपका मोबाइल अपडेट नहीं हो रहा है तो इस स्थिति में आपको ध्यान रखना कि आपका फोन फुल चार्ज होना चाहिए। अगर आपका फोन 50 परसेंट से कम चार्ज है तो ऐसी स्थिति में आपका फोन अपडेट नहीं हो सकता। इसके साथ ही आपके पास एक वैद्य इंटरनेट कनेक्शन होना भी बेहद जरूरी है। अगर आपके पास वैद्य इंटरनेट नहीं होगा तो आप इस स्थिति में अपने मोबाइल को अपडेट नहीं कर पाओगे।

Hope की अब आपको software update, mobile update करने के बारे में पूरी जानकारी मिल चुकी होगी।

उम्मीद है की अब आप जान गए होगे की कोई भी मोबाइल अपडेट कैसे करे?

अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.

Previous articleकोई भी वीडियो डाउनलोड कैसे करे मोबाइल से (1 मिनट में)
Next article[NEW*] Computer TIPS & TRICKS in Hindi 2023
नमस्कार! मैं मोहित नेगी FutureTricks ब्लॉग का लेखक हूं। इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी में काफ़ी रुचि है और इस ब्लॉग पर में इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल लिखता हूँ।

6 COMMENTS

  1. Mera wifi sign in mag raha hai. Router ke page sign in karne ke baad bhi sign in problem fix nahi ho raha hai aur wifi chal nahi raha hai
    Sir, please help me

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here