किसी भी मोबाइल की रैम (RAM) कैसे बढ़ाये?

21

किसी भी फोन में RAM कितना ज्यादा जरूरी होता हैं, ये बात तो आप सभी को पता होगी लेकिन कभी-कभी क्या होता है कि बजट कम होने की वजह से लोग कम RAM वाला फोन ले लेते हैं। और कभी-कभी ऐसा भी होता है कि ज्यादा इस्तेमाल करने की वजह से लोगों के फोन का RAM slow काम करने लगता हैं जिसकी वजह से फिर फोन हैंग करना शुरू कर देता है। अगर आप भी इस समस्या से जूज रहे हैं तो आजके इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे की आसानी से अपने किसी भी मोबाइल की रैम (RAM) कैसे बढ़ाये?

किसी भी मोबाइल की रैम (RAM) कैसे बढ़ाये?

और अगर आप अपने फोन में गेम खेलते हैं या फिर अपने मोबाइल में किसी बड़े फाइल या फिर किसी बड़े App को use करते हैं तो फिर आपके मोबाइल की हालत और भी बदतर हो जाती है। 


ऐसे में अगर आपके मोबाइल फोन का भी RAM कम हो गया है और आप इस चीज से बहुत परेशान है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि किसी भी मोबाइल की रैम (RAM) कैसे बढ़ाये?

किसी भी Android मोबाइल की रैम (RAM) कैसे बढ़ाये?

जिन भी लोगों का फोन हैंग करता है या फिर जिन्हें अपने फोन में मूवी देखना है, गेम खेलना या फिर बड़ी-बड़ी एप्लीकेशन इस्तेमाल करने होते हैं उन्हें अपने फोन में RAM की जरूरत पड़ती है लेकिन RAM बढ़ाने का तरीका पता ना होने की वजह से वो ऐसा नहीं कर पाते हैं। 


अगर आपको भी अपने एंड्रॉयड फोन में RAM बढ़ाना है तो उसके लिए आप नीचे बताएं तरीके को फॉलो कर सकते हैं –

Settings से मोबाइल की रैम (RAM) बढ़ाये

जब भी आप अपना फोन खरीदते हैं तो आपको 4GB, 6GB या फिर 8GB का RAM मिल जाता हैं। लेकिन आप जिस भी RAM का मोबाइल लेते हैं! उसमें आपको आपके स्मार्टफोन के सेटिंग्स में inbuilt RAM बढ़ाने का फीचर मिलता है। तो उस फीचर का इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने फोन में RAM बढ़ा सकते हैं।

अपने फोन में Settings से RAM आप कुछ इस तरीके से बढ़ा सकते हैं –


● सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के Settings में जाना होगा। Settings में चले जाने के बाद आपको सर्च बार में क्लिक करना है।

Setting Me RAM Badhaye

● सर्च बार में क्लिक करने के बाद आपको उसमें RAM लिखकर सर्च करना है। जब आप यह लिखकर सर्च करेंगे तो आपके सामने कुछ ऑप्शन आ जाएंगे यहां पर आपको RAM expansion पर क्लिक कर देना है। जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आप को अपने RAM को बढ़ाने का ऑप्शन दिखा रहा है।


RAM Badhane Ka Tarika

● जैसे ही आप अपने मोबाइल की RAM को पूरा बढ़ा देंगे वैसे ही आपको उसके नीचे एक छोटा सा नोटिफिकेशन देखने को मिलेगा जहां पर आप को कहा जाएगा कि अगर आपको इस change को अपने फोन में इस्तेमाल करना है तो उसके लिए आपको अपने फोन को restart करना होगा।

RAM Setting


● तो आप अपने फोन के पावर बटन को कुछ सेकंड के लिए प्रेस करके रखें और जब आपके सामने इस तरह का पेज आ जाए तब आप restart पर क्लिक कर दीजिए।

Switch off

● ऐसा करते ही आपका फोन भी स्टार्ट हो जाएगा जिसके बाद आपके फोन में RAM बढ़ गया होगा इस तरीके से आप आसानी से अपने फोन में RAM बढ़ा सकते हैं।

Note – दोस्तों, वैसे मैं आपको बता दूं कि अभी के जो नए स्मार्ट फोन आ रहे हैं उनमें तो आपको सेटिंग्स में RAM बढ़ाने का ऑप्शन मिल जाएगा लेकिन हो सकता है कि अगर आपके पास कोई पुराना फोन है तो उसमें आपको ये फीचर देखने को न मिले! तो ऐसे में आपको परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है आप नीचे बताए गए दूसरे तरीकों का इस्तेमाल करके अपने फोन में RAM बढ़ा सकते हैं।

2. Third Party App से RAM डाउनलोड करे

प्ले स्टोर पर आपको कई सारे ऐसे एप्लीकेशन मिल जाएंगे जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने फोन में RAM डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप चाहें तो आप “Download More RAM Simulator ” नाम के इस एप्लीकेशन को अपने फोन में डाउनलोड करके भी आप अपने फोन में RAM को बढ़ा सकते हैं।

इस एप्लीकेशन के अंदर आपको अपने फोन में 2GB, 4GB, 8GB, 16GB यहां तक कि 32GB तक RAM बढ़ाने का ऑप्शन मिल जाता है लेकिन आपको अपने फोन की capacity को ध्यान में रखते हुए ही RAM बढ़ाना चाहिए।

#1. Download More RAM Simulator से RAM बढ़ाने के लिए आपको नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करना है।

Download

#2. उसके बाद इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करके आपको इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लेना है जब आप इस एप्लीकेशन को ओपन करेंगे तो इसमें आपको फोन की actual RAM देखने को मिलेगी। जहां तक आप अपने मोबाइल के RAM को बढ़ा सकते हैं। तो यहां पर आपको जितना RAM बढ़ाना है आप उस पर क्लिक कर दीजिए।

RAM Increase Setting

#3. ऐसा करने से आपके आपके फोन में RAM डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा। जिसके बाद कुछ सेकेंड के अंदर ही RAM डाउनलोड हो जाएगा।

RAM Increase

तो इस तरीके से भी आप आसानी से RAM डाउनलोड करके अपने फोन में RAM बढ़ा सकते हैं।

3. बेकार के Apps को बंद करें

जब आपके फोन में बैकग्राउंड में बहुत सारे एप्लीकेशन चल रहे होते हैं तो उससे आपका RAM बहुत ज्यादा खर्च होता है और कम होने लगता है। जो फिर ऑटोमेटिक ही आपके डिवाइस को Slow कर देता है।‌ तो ऐसे में आप जिन एप्लीकेशन का इस्तेमाल नहीं करते हैं आपको उसका बैकग्राउंड usage बंद कर देना चाहिए। इसके अलावा आप को उन एप्लीकेशन के usage को भी बंद कर देना चाहिए जिसका आप कभी भी इस्तेमाल नहीं करने वाले हैं।

4. बेकार एप्लीकेशन को Uninstall कर दीजिए

जब आप फोन खरीदते है, तो आप के फोन में आप को inbuilt काफी सारे एप्लीकेशन मिल जाते हैं जो आपके ज्यादा काम नहीं आते हैं तो उन एप्लीकेशन को अपने फोन में रखने का कोई फायदा नहीं है क्योंकि ये एप्लीकेशन से बेकार में ही आपके फोन का रैम खाएगा। इसलिए आपको सीधे इन एप्लीकेशन को अनइनस्टॉल कर देना चाहिए।

5. Clear cache

एप्लीकेशन कई बार अपनी परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए अलग-अलग तरह के files को store करके रख लेती है। शुरू में तो ये फाइल कम होती है लेकिन जैसे-जैसे आप उस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं वैसे वैसे ये फाइल भी बढ़ती चली जाती हैं।

जिसकी वजह से आपका फोन स्लो हो जाता है तो आपको अपने फोन को वापस ट्रैक पर लाने के लिए अपने फोन में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले एप्लीकेशन का cache जरूर से जरूर clear करना चाहिए।

6. RAM Cleaner Apps का इस्तेमाल करें

प्लेस्टोर पर आपको कई सारे ऐसे एप्लीकेशन मिल जाएंगे जिनका इस्तेमाल करके आप समय-समय पर अपने फोन के RAM को clean कर सकते हैं। क्योंकि ऐसा करने से आपके फोन में जो बेकार के malware और virus होंगे आप उनको आसानी से अपने फोन से बाहर कर सकते हैं जिसके बाद आपका फोन पहले से अच्छा चलने लगेगा।

7. Device को upgrade करें

अगर आपके फोन में किसी भी तरीके से RAM न बढ़े तो भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि तब आपके पास ये ऑप्शन बचेगा। आप अपने फोन को अपडेट करके अपने फोन के RAM को बढ़ा सकते हैं और उसके परफॉर्मेंस को बेहतर बना सकते हैं।

8. MicroSD card का इस्तेमाल करें

अगर आप देख रहे हैं कि आपके मोबाइल का स्टोरेज फुल हो चुका है तो आपको अपने मोबाइल में अलग से मेमोरी कार्ड लगा देना चाहिए इससे आपका जो स्टोरेज होगा वो manage हो जाएगा क्योंकि जैसा कि आपको पता है, जब फोन में Files या फिर स्टोरेज बहुत ज्यादा भर जाता है।

तब फोन सही से काम नहीं करता और हैंग करने लगता है तो इस तरीके से अगर आप अपने स्टोरेज को memory card से मैनेज कर लेते हैं तो आप का फोन हैंग करना बंद हो जाएगा और आपके मोबाइल का जो RAM है वो भी अच्छे से काम करेगा।

Rooted Android मोबाइल की रैम (RAM) कैसे बढ़ाये?

अगर आप अपने एंड्राइड मोबाइल फ़ोन की Ram Increase करना चाहते हो तो उसके लिए आपको नीचे बताये गए कुछ Requirements को पूरा करना होगा।

Requirements:

  • Rooted Android Phone. [How To Root?]
  • Internet Connection.
  • ROEHSOFT RAM Expander (SWAP) Apk. [Download]
  • One SdCard.
  • My Guide 😉

ऊपर बताये गए कुछ Requirements को पूरा करने के बाद नीचे बताये गए steps को carefully follow करें।

यह भी पढ़े: Slow Computer की Speed कैसे बढ़ाये – Fast कैसे करें?

#1: सबसे पहले अपने Rooted Android Smartphone में ROEHSOFT RAM Expander (SWAP) Apk को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर ले.

#2: अब अपने फ़ोन को Switch Off कर दे, और Sdcard insert करने के बाद फ़ोन को बापस On कर ले.

#3: अब ROEHSOFT RAM Expander (SWAP) Apk को ओपन करे.

#4: अब Swpfile को बढ़ाये। (जितना आप swpfile को drag करोगे, उतनी ही आपके फ़ोन की रैम बढ़ेगी।)

Note: जितना आपके sdcard में free space हो उससे कम ही Swpfile (Ram) को बढ़ाये।

#5: अब Swappiness को 100 ही रहने दे.

#6: अब आपका काम हो चूका है, अब Swap Activ पर क्लिक करें।

#7: अब कुछ time wait करें process complete होने तक का इंतज़ार करें। 

process complete होने के बाद आपके फ़ोन की Ram Increase हो जाएगी।

Process complete होने के बाद अपने Android मोबाइल फ़ोन की Ram को setting में check ना करें। क्युकी यह application only फ़ोन की virtual Ram को ही increase करेगा, जो की आपके मोबाइल की setting में नहीं दिखेगी, लेकिन आपके फ़ोन की speed fast हो जाएगी।

तो दोस्तों इस तरहा से आप अपने किसी भी Android Smartphone की RAM बढ़ा सकते हो. उम्मीद है की अब आपको पता चल गया होगा की Android मोबाइल की रैम (RAM) कैसे बढ़ाये?

Android फोन का RAM बढ़ाने से पहले इन बातों को जान ले!

जब लोगों का फोन सही से काम नहीं करता है तो वो सोचते हैं कि किसी भी तरीके से अपने फोन के नाम को बढ़ा लिया जाए लेकिन मैं आपको यह बात बता दूं कि ऐसा करना बिल्कुल भी सही नहीं होता है।

क्योंकि जो RAM होता है वो सारे फोन में inbuilt आता है आप इसके परफॉर्मेंस को ऊपर बताए गए तरीके से बेहतर तो कर सकते हैं लेकिन अगर आप इसे Apps से या फिर किसी भी बाहरी तरीके से बढ़ाने की कोशिश करेंगे तो उससे आपके ही फोन को नुकसान पहुंचेगा।

और खासकर अगर आपको टेक्निकल चीजों के बारे में ज्यादा समझ नहीं है तो आपको खुद से अपने फोन में RAM बढ़ाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए बल्कि आपको किसी एक्सपर्ट की ही एडवाइस लेनी चाहिए। मैं ऐसा इसलिए भी कह रहा हूं क्योंकि RAM यानी कि जो Random Access Memory होता है वो फोन का hardware part होता है। इसीलिए इसे छेड़छाड़ करने पर आपका फोन खराब भी हो सकता है।

FAQ

क्या मोबाइल का रैम बढ़ाया जा सकता है?

जी हां, आप अपने मोबाइल के RAM को बढ़ा सकते हैं और ऊपर हमने आपको पूरा तरीका बताया है।

मोबाइल में कितने जीबी रैम होनी चाहिए?

आज के समय में मोबाइल में 6GB रैम होना जरूरी माना जाता है और अगर आपके फोन में इससे ज्यादा RAM हैं तो आपका फोन बहुत अच्छे से चलेगा।

4gb रैम में कितने ऐप्स चल सकते हैं?

अगर आपके फोन में 4GB RAM है तो आप एक साथ अपने फोन में 4 से 5 छोटे-छोटे एप्लीकेशन को चला सकते हैं।

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया होगा कि किसी भी मोबाइल की रैम (RAM) कैसे बढ़ाये? फोन में RAM बढ़ाने के जितने भी अच्छे तरीके हैं वो सारे हमने आपको इस आर्टिकल में बता दिया हैं। साथ ही आर्टिकल में हमने आपको ये भी बताया है कि RAM बढ़ाने से आपके फोन में क्या प्रॉब्लम आ सकती हैं!

Hope अब आपको मोबाइल की रैम (RAM) कैसे बढ़ाये? समझ आ गया होगा, और आप जान गये होगे की आप कैसे किसी भी एंड्रॉयड फोन के रैम को बढ़ा सकते है।

अगर आपके पास कोई सवाल है, तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हो और अगर आपको यह पोस्ट हेल्पफुल लगा हो तो इसको सोशल मीडिया पर अपने अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हो.

21 COMMENTS

  1. Agar phone mein ram ki wajah se koi game ( like pubg) nahi chal raha h to kyaram increase karne ke Baad chal jayega. Please reply

  2. kya pubg chal jaegi
    agar ha toh ok
    agar no toh Q
    I AM ASKING IT BEACOUSE WE DO THIS PROSSICE BUT NO RESPONSED WE FINDED.
    NO THANKS
    AGAR YEAH WORKING PROSSES H TOH PUBG Q NHI CHAL RHI H
    <<>>
    ALL MEN WHO SEE THIS POST PLZ….. TAKE AN ACTION ON THE FACK IDEA”S.
    M KOI JHUTH NHI BOL RHA HU M YEAH NHI BOLTA HU KI YEAH KAM NHI KARTI H BUT SHI SE KAM NHI KARTI H PLZZZ….. GIVE UPDATES ON IT.
    AND REAPY FAST
    JESA AAPNE Mo.Kaif KO ANSWER DIYA H PLZZZ…. USKE JESA ANSWER MAT DENA OK
    ADIP GAURAV

  3. kya pubg chal jaegi
    agar ha toh ok
    agar no toh Q
    I AM ASKING IT BEACOUSE WE DO THIS PROSSICE BUT NO RESPONSED WE FINDED.
    NO THANKS
    AGAR YEAH WORKING PROSSES H TOH PUBG Q NHI CHAL RHI H
    <<>>
    ALL MEN WHO SEE THIS POST PLZ….. TAKE AN ACTION ON THE FACK IDEA”S.
    M KOI JHUTH NHI BOL RHA HU M YEAH NHI BOLTA HU KI YEAH KAM NHI KARTI H BUT SHI SE KAM NHI KARTI H PLZZZ….. GIVE UPDATES ON IT.
    AND REAPY FAST
    JESA AAPNE Mo.Kaif KO ANSWER DIYA H PLZZZ…. USKE JESA ANSWER MAT DENA OK
    ADIP GAURAV
    thanx…..

    • bhai is process se phone ki virtual ram he increase hoti hai, na ki physical ram. thoda bhut speed ka farak padta hai, phone pahele se thoda fast kaam karne lagega bas. phone xiaomi se iphone nhi ban jayega.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here