मोबाइल रुट कैसे करे सबसे बेस्ट तरीका (Android 100% ROOT)

35

How to root android phone in hindi? अगर आप अपने किसी Android मोबाइल फ़ोन को रुट करना चाहते हो तो आज इस पोस्ट में हम जनिंगे की किसी भी (Samsung, Lenovo, Xiaomi, LG, Oppo, Vivo, Lava) Android फ़ोन को Root कैसे करें [With और Without PC] कंप्यूटर और कंप्यूटर के बिना। मोबाइल रुट कैसे करे सबसे बेस्ट तरीका (Android 100% ROOT)

मोबाइल रुट कैसे करे सबसे बेस्ट तरीका (Android 100% ROOT)

अगर आप अपने फ़ोन को रुट करना चाहते हो, या उसको रुट करने का सोच रहे हो तो आपको यह तो पता होगा की की Android Root क्या है? अगर आप अपने मोबाइल के साथ कुछ Experiments करना चाहते हो उसमे कुछ नया करना चाहते हो तो आपको अपने फ़ोन को रुट कर लेना चाइये।


अगर आप अपने old android smartphone में new android versions को install करना चाहते हो तो आपको अपने एंड्राइड फ़ोन को रुट करना पड़ेगा। और आज में आपको दो तरके बताऊंगा मोबाइल रुट कैसे करे सबसे बेस्ट तरीका (Android 100% ROOT)

अगर अपने अपने एंड्राइड फ़ोन को रुट कर लिया है तो Android मोबाइल फ़ोन को रुट करने के बाद क्या करें? उसके बारे में मैंने पहले से ही बताया हुआ है. और अगर आप अपने फ़ोन को रुट करने के बाद उसका Android OS Update करना चाहते हो, अपने old android smartphones में oreo 8.0 use करना चाहते हो तो उसकी जानकारी यहां ↓ है.

दोस्तों अगर आप एक Xiaomi Redmi MI का एंड्राइड फ़ोन use करते हो तो Xiaomi Redmi (MI) Android फ़ोन को रुट कैसे करें? उसकी जानकारी यहां है.


Note: फ़ोन को रुट करने के बाद आपके फ़ोन की Warranty ख़तम हो जाएगी।

मोबाइल रुट कैसे करे?

Requirements:

  • One Computer.
  • Internet Connection.
  • KingRoot Software [ Download ]
  • Data Cable And Your Phone.

ऊपर बताई गयी requirements को पूरा करने के बाद नीचे बताये गए steps को follow करें।


Step1: सबसे पहले अपने कंप्यूटर में KingRoot Software को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर ले. फिर उसको ओपन करे.

Step2: ओपन करने के बाद फ़ोन को Datacable लगाकर connect करे. फ़ोन को connect करने के लिए अपने फ़ोन में USB Debugging On कर ले.

USB Debugging का option आपको setting में जाकर Developer Option में मिल जायेगा।


Bonus Tip: अगर आपके फ़ोन में सेटिंग में Developer Option का ऑप्शन नहीं आ रहा है तो Setting >> About में जाकर Build Number पर 6 – 7 बार क्लिक करे.

यह भी पढ़े: Rooted Android फ़ोन के लिए Top Best Apps


Step3: फ़ोन में USB Debugging on करने के बाद connect करना start हो जायेगा।

Step4: Driver Install होने के बाद आपके फ़ोन में USB Debugging permision मांगेगा, Allow पर क्लिक करे.

Step5: अब आपका फ़ोन Successfully connect हो जायेगा। अब ROOT पर क्लिक करें।

Step6: Process start होने के बाद कुछ time तक process चलेगी, उसके बाद आपका फ़ोन successfully root हो जायेगा।

Step7: अब अगर आपके Screen पर भी finish लिख कर आ गया है, तो finish पर क्लिक करके अपने फ़ोन को unplug कर ले.

Now you are Done!  😎

अब आपका फ़ोन successfully Root हो चूका है. उम्मीद है की अब आपको पता चल गया होगा की कंप्यूटर से Android फ़ोन को Root कैसे करें? 

अब अगर आपके पास कंप्यूटर और लैपटॉप नहीं है, तो आप बिना कंप्यूटर के भी अपने किसी भी एंड्राइड फ़ोन को रुट कर सकते हो. तो चलिए अब देखते है की बिना कंप्यूटर के Android फ़ोन को Root कैसे करें?

बिना कंप्यूटर के मोबाइल रुट कैसे करे?

Requirements:

  • Internet Connection.
  • Battery Charged Minimum 65%
  • KingRoot Software [ Download ]

ऊपर बताई गयी requirements को पूरा करने के बाद नीचे बताये गए steps को follow करें।

Step1: सबसे पहले होने एंड्राइड फ़ोन में ऊपर दिए गए लिंक से KingRoot App को डाउनलोड और इनस्टॉल कर ले.

Step2: अब KingRoot App को ओपन करे और Try It पर क्लिक करें।

Step3: अब आपके सामने कुछ time searching होगी उसके बाद आपके फ़ोन का name or model number show हो जायेगा।

Step4: अब यह सब प्रोसेस होने के बाद रुट पर क्लिक करे.

Step5: अब कुछ time की process के बाद आपका फ़ोन successfully root हो जायेगा। 

इस process के बीच में आपका फ़ोन restart हो सकता है, तो dont worry!

Now you are Done!  😎

अब आपका फ़ोन successfully Root हो चूका है. उम्मीद है की अब आपको पता चल गया होगा की बिना कंप्यूटर के Android फ़ोन को Root कैसे करें? 

अब अपने किसी भी एंड्राइड मोबाइल फ़ोन को रुट करने के बाद Root Checker App से यह confirm जरूर कर ले की आपका फ़ोन successfully root हुआ है, या नहीं।

अगर आपको एंड्राइड फ़ोन को रुट करने के बाद कोई प्रॉब्लम आ रही है, तो आप उसको unroot भी कर सकते हो. किसी भी Android मोबाइल फ़ोन को UnRoot कैसे करें? उसकी जानकारी यहां है.

तो अब आप जान ही गए होंगे की किसी भी (Samsung, Lenovo, Xiaomi, LG, Oppo, Vivo, Lava) Android फ़ोन को Root कैसे करें [With और Without PC] मोबाइल रुट कैसे करे सबसे बेस्ट तरीका (Android 100% ROOT)

अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.

Previous articleBlacklist Se Number Kaise Nikale or Hataye?
Next articleWhatsApp Hang Kaise Karte Hain? (Whatsapp Hang MSG)
नमस्कार! मैं मोहित नेगी FutureTricks ब्लॉग का लेखक हूं। इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी में काफ़ी रुचि है और इस ब्लॉग पर में इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल लिखता हूँ। अगर आपका आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं।

35 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here