एंड्राइड की 10+ जबरदस्त टिप्स & ट्रिक्स! अगर आप एक Android Smartphone use करते हो, तो यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल हो सकती है, क्युकी आज में आपको एंड्राइड मोबाइल फ़ोन के 10 Best Tips Tricks & Hacks के बारे में बताऊंगा।
दोस्तों आज के समय में आपको लगभग हर किसी इंसान के पास एक smartphone देखने को मिल ही जायेगा। उम्मीद है की आप भी एक Android मोबाइल फ़ोन use करते होंगे। अगर आप Android Tricks & Hacks जानने में interested हो तो आज इस पोस्ट में हम जनिंगे 10 best एंड्राइड मोबाइल टिप्स & ट्रिक्स की पूरी जानकारी हिंदी में Mobile Tricks In Hindi!
- Top 10 Secret Google Search Magic Tips & Tricks In Hindi
- 5+ Awesome Notepad Tricks & Hacks Commands In Hindi
अगर आप Android के इलावा फेसबुक टिप्स & ट्रिक्स & WhatsApp टिप्स & ट्रिक्स और इंस्टाग्राम टिप्स & ट्रिक्स, iPhone टिप्स & ट्रिक्स & कंप्यूटर ट्रिक्स के बारे में जानना चाहते हो तो मैंने उन सब के बारे में मैंने पहले से ही बताया हुआ है. और आज में एंड्राइड मोबाइल की 10 सबसे ज़बरदस्त ट्रिक (Mobile Tricks in Hindi) के बारे में बताऊँगा।
एंड्राइड मोबाइल की 10 सबसे ज़बरदस्त ट्रिक
1. Android Mobile Phone Ki Screen Record Kaise Kare?
अगर आप एक Old Android Smartphone use करते हो तो हो सकता है की आपके एंड्राइड फ़ोन में स्क्रीन रिकॉर्ड करने का ऑप्शन ना हो. लेकिन फिर भी आप अपने किसी भी एंड्राइड मोबाइल फ़ोन की Screen Record कर सकते हो.
किसी भी एंड्राइड मोबाइल फ़ोन में स्क्रीन रिकॉर्ड करना कोई मुश्किल काम नहीं है, बस simply आपको कोई भी एक अच्छा सा Screen Recorder App को डाउनलोड करके इनस्टॉल करना है. Android फ़ोन की screen record कैसे करें? उसकी पूरी जानकारी यहां है.
2. Android Mobile Phone Ka IMEI No Kaise Change Kare?
NOTE: अगर आप अपने Android फ़ोन का Imei Number Change करते हो, तो उससे आपके फ़ोन की वारंटी ख़तम हो जाएगी।
3. Android Mobile Phone Me Recycle Bin Kaise Add Kare?
Recycle Bin एक बहुत ही अच्छा feature होता है किसी भी कंप्यूटर और लैपटॉप में. अगर आपके धोके से कोई कुछ भी डिलीट हो जाता है, तो आप वहां से आसानी से रिकवर कर सकते हो. लेकिन एंड्राइड फ़ोन में आपको Recycle Bin देखने को नहीं मिलता है.
अगर आप अपने एंड्राइड मोबाइल फ़ोन में भी Recycle Bin को Add करना चाहते हो तो Android फ़ोन में Recycle Bin कैसे Add करें? उसकी पूरी जानकारी आपको यहां मिल जाएगी।
4. Android Mobile Phone Ki RAM Kaise Badhaye?
Cheap Android smartphone में सबसे बड़ी परेशानी RAM की ही होती है, और कम Ram होने की वजह से हमारा फ़ोन काफी हैंग करने लगता है. लेकिन आप SdCard का use करके अपने एंड्राइड फ़ोन की virtual ram को बढ़ा सकते हो.
किसी भी Android मोबाइल की RAM कैसे बढ़ाये? उसी पूरी जानकारी यहां है.
यह भी पढ़े: मोबाइल हैंग प्रॉब्लम (Mobile Hang Problem) कैसे ठीक करें?
5. Android Mobile Phone Ki Internal Storage Kaise Badhaye?
cheap Android smartphone में कम Ram होने के साथ साथ कम Internal Storage भी देखने को मिलती है, जिसकी वजह से आपका फ़ोन काफी हैंग करता है. अगर आपके फ़ोन की internal memory बीच काफी कम है, तो आप उसको बढ़ा सकते हो.
मोबाइल की इंटरनल मेमोरी (Internal Storage) कैसे बढ़ाये? उसकी पूरी जानकारी यहां है.
6. Android Phone Me Paid Apps Free Me Download Kaise Kare?
क्या आपको पता है की आप google playstore के paid apps & games को फ्री में डाउनलोड & इनस्टॉल कर सकते हो. अगर आपको भी किसी Paid Apps को फ्री में डाउनलोड करना है तो,
Playstore से Paid Apps को Free में कैसे डाउनलोड करें? उसकी पूरी जानकारी आपको यहां मिल जाएगी।
यह भी पढ़े: Apple IPhone के Paid Apps को फ्री में Download कैसे करें?
7. Android Mobile Phone Me System Apps Uninstall Kaise Kare?
हर किसी एंड्राइड स्मार्टफोन में थोड़े बहुत फालतू के Bloatware apps आते ही है, जो की background process में run होकर आपके फ़ोन की बैटरी और ram दोनों खाते है. अगर आप भी अपने फ़ोन के pre-installed system apps को uninstall करना चाहते हो तो,
Android फ़ोन में System Apps को Uninstall कैसे करें? उसकी पूरी जानकारी यहां है.
NOTE: अगर आपको थोड़ी बहुत technical knowledge है, तभी इस ट्रिक को use करें। धोके से कोई भी ऐसा application uninstall ना कर दे, जो आपके फ़ोन के लिए important हो. ऐसा करने से आपका फ़ोन DAMAGE भी हो सकता है. अगर आप चाहो तो अपने फ़ोन में pre-installed system apps को disable कर सकते हो.
8. Android Game Hack Kaise Kare?
अगर आपको अपने एंड्राइड फ़ोन में गेम खेलना पसंद है, तो में आपको बता दू की आप आसानी से अपने किसी भी एंड्राइड गेम को हैक करके उसमे unlimited coins, gems को खरीद सकते हो.
Android फ़ोन में Game Hack कैसे करें? उसकी पूरी जानकारी आपको यहां मिल जाएगी।
यह भी पढ़े: गेम कैसे बनाये – Android Game कैसे बनाते हैं?
9. Android Mobile Phone Se WiFi Password Hack Kaise Kare?
क्या आपको पता है की आप अपने एंड्राइड फ़ोन से आसानी से किसी भी WPS Enabled WiFi Connection का पासवर्ड crack कर सकते हो. अगर नहीं? तो,
WiFi का पासवर्ड हैक कैसे करे मोबाइल फ़ोन से? उसकी पूरी जानकारी आपको यहां मिल जाएगी।
यह भी पढ़े: WiFi का Password Hack कैसे करें? (All Methods)
10. Android Mobile Hack (SPY) Kaise Kare?
अगर आप किसी के Android फ़ोन को हैक और Spy करना चाहते हो तो आप बिना कंप्यूटर और के वो भी सिर्फ एक spy app से आसानी से किसी का भी एंड्राइड मोबाइल हैक कर सकते हो.
एंड्राइड मोबाइल हैक (Android Mobile Hack) कैसे करें? उसकी पूरी जानकारी यहां है.
तो दोस्तों आशा करते है की आपको यह एंड्राइड फ़ोन की ज़बरदस्त ट्रिक पसंद आयी होगी, और ज़्यादा कमाल की ट्रिक जानने के लिए आप यह वीडियो देख सकते हो।
- Android मोबाइल में Kali Linux कैसे Install करें?
- Android App कैसे बनाये – मोबाइल एप्प बनाने का तरीका
तो दोस्तों यह थे वो कुछ एंड्राइड मोबाइल की 10 सबसे ज़बरदस्त ट्रिक! उम्मीद है की आपको यह पोस्ट जरुरु हेल्पफुल लगा होगा।
अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.
Great nice information bro Good work
apaka v site h kiya
koi blogger
bahut he badiya post hai thanks for sharing.
Nice and informative article…I learned a lot by reading your blog…..Keep up the good work…
nice
Apne achi share ki hai android tricks ke upar, Mene bhi ak post hindi me isi topic pr likhi hai, Have a look.
🙂
सच में कुछ नया जानने और सीखने को मिला इस पोस्ट से, धन्यवाद आपका। मैंने भी Hindi में Hacking और Tricks सिखाने के लिए एक website बनाई है
Konsi website h
Thank you, kuchh new btane ke liye
thanks & keep visit.
Bahut hi badhiya jankari aapne share kiya hain Thanks
thanks & keep visit.
Bhai online game ko kaise hack krte hai
es topic par jaldi hi post karunga, keep visit.
सही पोस्ट है सर , एकदम सही
Sir aapki har trick bhut kaam ki hai m aapki website or pehli baar Aaya hu but aapke comment box m comments Dekh kr hi samazh gya thank you 💯 much sir
Great post
Pakala sordar Śì a hec
Madari
Nice Trick..
very good trick
ये जानकारी अच्छी है
I appreciate your hard work. Good job.
The way you arranged every detail you gave was super cool. Your are very unique blogger…