किसी भी Android फ़ोन का IMEI Number Change कैसे करें?

21

how to change imei number in hindi? अगर आप अपने किसी एंड्राइड मोबाइल फ़ोन का IMEI नंबर बदलना चाहते हो तो आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की किसी भी Android फ़ोन का IMEI Number Change कैसे करें? वो भी अपने फ़ोन को बिना रुट किये। (without root)

किसी भी Android फ़ोन का IMEI Number Change कैसे करें?

अगर आप अपने Android फ़ोन का MAC Address change करना चाहते हो तो मोबाइल को बिना रुट किये MAC Address Change कैसे करें? और MAC Address Change करने के 3 आसान तरीके के बारे में मैंने पहले से ही बताया हुआ है.


यहा में आपको दो आसान तरीके बताऊंगा अपने किसी भी Andriod मोबाइल फ़ोन के IMEI Number को change करने के. आप अपने फ़ोन का With और Without Root IMEI Number Change कर सकते हो.

एंड्राइड मोबाइल को रुट कैसे करे? (With और Without PC) और Android फ़ोन को UnRoot कैसे करे? उसकी जानकारी यहां है.

Alert: यह पोस्ट  सिर्फ  Educational Purpose के लिए है , इसका  कोई भी गलत उपयोग न करे. 😉 


Android फ़ोन का IMEI Number Change कैसे करें? (With Root)

Requirments:

Step1: सबसे पहले अपने Rooted Android फ़ोन में Xposed Installer app को डाउनलोड करके install कर ले. और फिर MEI Changer App को डाउनलोड करके install कर ले. फिर Xposed Installer Apk को ओपन करे.


Step2: Open करने के बाद Modules पर क्लिक करे और IMEI Chnager को tick करे.

Step3: IMEI Chnager को Tick करने के बाद अपने फ़ोन को restart करें. Restart करने के बाद IMEI Changer को ओपन करे.


Step4: अब आप जो भी IMEI no. को set करना चाहते हो उसको enter करके New IMEI No. के नीचे Apply पर क्लिक करे.

Apply पर क्लिक करने के बाद अपने फ़ोन को restart कर ले. Restart करने के बाद आप अपना Imei No Check कर सकते हो. check करने के लिए *#06# Dial करे.


अब आपका IMEI Number Successfuly Change हो चूका है.

अब अगर आपका मोबाइल रुट नहीं है, तो आप 2nd method को try कर सकते हो.

यह भी पढ़े: Voice Change कैसे करें? | Male To Female | During Phone Call

Android फ़ोन का IMEI Number Change कैसे करें? (Without Root)

Step1: सबसे पहले अपने NON ROOTED Android मोबाइल फ़ोन में Mobile Uncle Tool App को डाउनलोड कर ले.

Download Mobile Uncle

Step2: अब Mobile Uncle Tool App को इनस्टॉल करके ओपन करे और Engineer Mod (MTK) को select करे.

अब Scroll Down करे और CDS Information पर क्लिक करे.
  • CDS Information पर क्लिक करने के बाद Radio Information पर क्लिक करे.
  • अब आपको 2 option मिलिंगे Phone1 or Phone1
  • Phone2 पर क्लिक करे.
  • अब आपको AT+ का option दिखेगा।
  • अब AT+ को ‘AT+(Space) आपका New IMEI No.’ से Replace कर दे.
  • अब last में Send At Command पर क्लिक करके Setting Save कर दे.

Congratulation… अब आपका IMEI No. Successfully change हो गया है.

अब अपने फ़ोन को एक बार restart कर ले. Restart करने के बाद आप अपना Imei No Check कर सकते हो. check करने के लिए *#06# Dial करे.

अधिक जानकारी के लिए आप यह वीडियो देख सकते हो;

तो दोस्तों इस तरहा से आप अपने किसी भी android smartphone का imei number बदल सकते हो, वो भी फ़ोन को बिना रुट किये। उम्मीद है की अब आपको पता चल गया होगा की किसी भी Android फ़ोन का IMEI Number Change कैसे करें?

अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.

21 COMMENTS

  1. hello everyone, i am rituraj, a java programmer

    I have created a very useful android app, i’ll be very happy if you try my app once and promote it if you really like it.

    play.google.com/store/apps/details?id=com.xtraszone.smartclean

    I seriously think its is a very useful app for every android user.

  2. sir agar hum apne imei number change karte hai to kahi esa to nahi ki hamra phone ko kannoni tor par galat mana jaye

  3. kya such mai IMEI no. change ho jaata hai mujhe yakin nahi hota . auger mera IMEI no. change ho kar kisi our mobile se mach ho gaya to……… telll me

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here