एंड्राइड मोबाइल रुट कैसे करे? (स्टेप by स्टेप गाइड)

35

क्या आप अपना मोबाइल रूट करने के बारे में सोच रहे हैं? अगर हां तो, आपके मन में जरूर ये सवाल आ रहा होगा कि मोबाइल रुट कैसे करे? अगर आप गूगल पर इसी सवाल का जवाब ढूंढते हुए इस आर्टिकल तक पहुंचे हैं, तो मैं आपको बता दूं आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। 

मोबाइल रुट कैसे करे


क्योंकि इस आर्टिकल में मैं आपको phone root करने का step by step तरीका तो बताने वाला हूं ही, पर उसी के साथ मैं आपको phone root से जुड़ी सारी जानकारी दूंगा। अगर आपको सिर्फ phone root करने के फायदों के बारे में पता हैं, तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको phone root के नुकसानों के बारे में भी जानने को मिलेगा। 

अगर आपने इतना पढ़ लिया है तो मैं आपको यही कहना चाहूंगा कि phone root करने से पहले आपको इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए। वरना बिना जानकारी के अगर आप अपना फोन root करते हैं। तो हो सकता है कि आपका फोन dead हो जाएं। तो चलिए देखते हैं की आख़िर मोबाइल रूट क्या होता है और मोबाइल रुट कैसे करे?

मोबाइल रूट क्या है? 

Mobile Root करने का सबसे सरल मतलब होता है अपने डिवाइस के sub system में और deep में जाना। जब आप अपने मोबाइल को root करते हैं तब आप अपने मोबाइल के पूरे operating system को access कर पाते हैं, जिसे आमतौर पर mobile user के लिए lock रखा जाता है। 

अपने मोबाइल को रूट करके आप अपने मोबाइल के किसी भी चीज को customise कर सकते हैं। मोबाइल रूट आप को system user से सीधा Administration में promote कर देता हैं। जब आप administration level पर अपने फोन पर काम करते हैं तो आपको freedom और risk दोनों मिलता है। 


बता दें जब कोई अपने Android phone को root करता हैं, तो वो एक normal mobile user से super user बन जाता है। Phone root करने के बाद यूजर अपने पसंद से कोई भी एप्लीकेशन अपने डिवाइस में इंस्टॉल करके run कर सकता है जिसे डाउनलोड करने के लिए नॉर्मल यूजर को special privilege की जरूरत पड़ती है। इसके अलावा मोबाइल रूट करने की जरूरत तब भी पड़ती है, जब आप अपने डिवाइस में custom fonts या फिर theme डाउनलोड करने की कोशिश करते हैं। 

तो चलिए अब जानते हैं की आख़िर कोई भी एंड्राइड मोबाइल रुट कैसे करे?

मोबाइल रुट कैसे करे? 

मोबाइल को रूट करने का सबसे अच्छा तरीका होता है, उसमें App download करना। मार्केट में बहुत से rooting Apps मौजूद है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल को आसानी से root कर सकते हैं। इस तरह के एप्लीकेशन में kingo root, one click root, Farmaroot और Baiduroot शामिल है। ‌


ये एप्लीकेशन आपके मोबाइल को कुछ ही मिनट के अंदर पूरा Root कर सकता है। हालांकि ये बात अलग है की ये सभी एप्लीकेशन आपके डिवाइस में काम करेंगे इसकी कोई गारंटी नहीं है। 

क्योंकि इनमें से कुछ एप्लीकेशन ऐसे है, जो पुराने Android version पर काम करते हैं। इसीलिए अगर आपको अपने फोन को रूट करना है, तो आप को थोड़ी रिसर्च करनी पड़ेगी और देखना होगा की इनमें से कौन सा एप्लीकेशन आता है जो आप के डिवाइस को सपोर्ट करें। 

एंड्राइड मोबाइल रुट कैसे करे? 

अगर आप किसी कारणवश अपना मोबाइल root करना चाहते हैं, तो आप नीचे बताए गए तरीके से ऐसा कर सकते हैं – 


स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के settings में जाना होगा।
स्टेप 2: Settings में जाने के बाद आपको About phone में जाना होगा। 

about device

स्टेप 3: About phone पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज आ जाएगा। यहां पर आपको version पर क्लिक कर देना है। 


version

स्टेप 4: जैसे ही आप version पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपको Build number देखने को मिलेगा। 

Note – Build number अलग-अलग डिवाइस में अलग-अलग जगहों पर होती है ऐसे में आप को about phone में जाकर मैनुअली build number खोजना होगा। 

build number

स्टेप 5: Build number मिल जाने के बाद आपको उस पर 7 बार click करना होगा। usb dabbing

स्टेप 6: Build number पर 7 बार क्लिक करने के बाद आपके सामने Developer option open हो जाएगा। 

स्टेप 7: यहां आपको कुछ इस तरह का पेज मिलेगा। आपको USB Debugging का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा आपको उसे enable कर देना हैं। oem unlocking

स्टेप 8: इसके थोड़ा ऊपर आपको OEM Unlocking का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा, आप उस पर क्लिक कर दीजिए और उसे भी Enable कर दीजिए। 

स्टेप 9: इतना कर लेने के बाद आपको अपने मोबाइल में वही rooting App डाउनलोड करना पड़ेगा, जिसके बारे में मैंने आपको ऊपर बताया था। इन सभी एप्लीकेशन में KingRoot और one click root सबसे अच्छा माना जाता है। 

स्टेप 10: तो KingoRoot App को अपने मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिये गये लिंक से भी डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हो।

Download

स्टेप 11: एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाने के बाद आपको Install बटन पर क्लिक कर देना हैं। 

tap on install

स्टेप 12: क्योंकि हमने इस एप्लीकेशन को थर्ड पार्टी वेबसाइट से डाउनलोड किया हैं, इसलिए play store इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने की परमिशन नहीं देगा। तो आपको यहां पर Detail पर क्लिक कर देना हैं। see deatils here

स्टेप 13: इस पर क्लिक करने के बाद आपको अपने स्क्रीन पर कुछ इस तरह का पेज देखने को मिलेगा। यहां पर आपको install anyway ( unsafe ) का ऑप्शन देखने को मिलेगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना हैं। 

install anyway

स्टेप 14: उस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद KingoRoot App आपके डिवाइस में install होना शुरू हो जाएगा। 

स्टेप 15: App install हो जाने के बाद आपको इसे Open कर लेना है। ‌

open kingroot

स्टेप 16: जैसे ही आप एप्लीकेशन को ओपन करेंगे आपको कुछ इस तरह का पेज देखने को मिलेगा। यहां पर आपको continue के बटन पर क्लिक कर देना है ‌। 

continue

स्टेप 17: इसके बाद आपके मोबाइल में एक छोटा सा नोटिफिकेशन आएगा जिसमें आपसे आपके मोबाइल को read करने का परमिशन मांगा जाएगा, तो आपको Allow के बटन पर क्लिक कर देना हैं। tap on allow

स्टेप 18: परमिशन लेने के बाद आपके स्क्रीन पर कुछ इस तरह का पेज देखने को मिलेगा यहां पर आपको ok button पर क्लिक कर देना हैं। tap on ok

स्टेप 19: इसके बाद एप्लीकेशन आपके फोन को चेक करेगी। processing

स्टेप 20: इतना हो जाने के बाद आपको कुछ इस तरह का कुछ देखने को मिलेगा। क्योंकि आपको अपने मोबाइल को root करना हैं, इसलिए आप नीचे दिखाई दे रहे ब्लू कलर के root button पर click कर दीजिए। root

स्टेप 21: जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपका मोबाइल root होना शुरू हो जाएगा। processing

तो इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल को root कर सकते हैं। और जिस उद्देश्य से आप मोबाइल रूट करना चाहते थे, आप वो सारी चीजें कर सकते है।

तो इस तरह से आसानी से आप अपने फ़ोन को रूट कर सकते हो, उम्मीद है की मोबाइल रुट कैसे करे से जुड़ी पूरी जानकारी आपको मिल चुकी होगी। चलिए अब फ़ोन रूट करने के फ़ायदे और नुक़सान देख लेते हैं।

मोबाइल रूट करने के फ़ायदे

अगर आपको मोबाइल रूट के बारे में जानकारी नहीं हैं, तो इस बात में कोई शक नहीं है की आपको इसके फायदों के बारे में भी पता नहीं होगा। Smartphone user जब अपना मोबाइल रूट करते हैं, तो उन्हें फोन रूट करने पर उन्हें काफी अच्छे अच्छे features मिलते है।‌

जो नॉर्मल यूजर को नहीं मिलते! क्योंकि मोबाइल रूट करने के बाद आप अपने मोबाइल को अपनी तरह से डिजाइन कर सकते हैं। मोबाइल रूट करने से आपको क्या-क्या फायदा मिल सकता हैं, इसके बारे में मैंने आपको नीचे विस्तार पूर्वक बताया है – 

  1. Update Custom Rom

कई बार ऐसा होता है की लोगों का फोन बहुत पुराना हो जाता है। पर उनके मोबाइल पर कंपनी के तरफ से कोई अपडेट नहीं आता है। जिस वजह से उन्हें पुराने अपडेट में ही काम करना पड़ता है। 

अगर आप अपने फोन की वर्किंग परफोर्मेंस से परेशान हो चुके हैं। तो आप phone root करके अपने मोबाइल को जब चाहे तब अपडेट कर सकते हैं और उसमें अपने पसंद का कोई भी सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते हैं। 

Phone root, आपको अपने मोबाइल में ROM बढ़ाने की सुविधा देता है जिसकी मदद से आप जब चाहे तब अपने फोन को upgrade कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर degrade भी कर सकते हैं। 

मान लीजिए आपका फोन Android Nougat पर चल रहा है तो आप अपने फोन को Android Oreo से upgrade कर सकते हैं और फिर अपने फोन में new features का मजा ले सकते हैं। 

  1. Bloatware remove करने की सुविधा 

जब आप नया फोन खरीदते हैं तो उसमें बहुत सारे ऐसे एप्लीकेशन होते हैं जो सिस्टम में पहले से ही updated होते हैं जिसकी जरूरत हमें नहीं होती है। लेकिन हम चाह कर भी उसे system से uninstall नहीं कर पाते हैं। ऐसे एप्लीकेशन को Bloatware कहते हैं। 

लेकिन जब आप अपना phone root करते हैं तब devloper option enable होने की वजह से आप अपने सिस्टम में अपनी मर्जी से किसी भी bloatware को हटा सकते हैं और अपने मोबाइल के storage को खाली कर सकते हैं। इससे आपके फोन में काफी जगह बन जाएगी और आप अपने फोन का पूरा इस्तेमाल कर पाएंगे। 

  1. Full customisation की सुविधा

जब आप अपने फोन को रूट करते हैं, तो आपको अपने फोन को customise करने की पूरी सुविधा मिलती है। मतलब एक बार phone root कर लेने के बाद आप को अपने system में themes, fonts, wallpaper, navigation, interface, control panel buttons, gesture app launcher, status bar, boot animation सब कुछ डाउनलोड करने की सुविधा मिलती है। 

  1. सिर्फ Root Apps का इस्तेमाल कीजिए

कुछ ऐसे एप्लीकेशन होते हैं जिनका इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने मोबाइल को रूट करने की जरूरत होती है। ऐसे में अगर आप अपने फोन को रूट कर लेते हैं, तो आप उस तरह का कोई भी एप्लीकेशन इस्तेमाल कर सकते हैं। 

  1. Phone की performance बढ़ाएं 

मान लीजिए अगर आपका फोन बहुत पुराना है और आप अपने फोन के परफॉर्मेंस से बिल्कुल खुश नहीं है। तो आप अपने Phone को root करके फोन एक्सपीरियंस को कई गुना तक बढ़ा सकते हैं। 

अगर आपको अपने मोबाइल पर ये सारे फायदे चाहिए तो आप अपने मोबाइल को Root कर सकते हैं।

मोबाइल रूट करने के नुकसान

Mobile Root के फायदों के बारे में जानने के बाद मुझे यकीन है की आप अपना फोन रूट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे होंगे। पर 1 मिनट, अपने मोबाइल को रूट करने से पहले आप इसके नुकसान के बारे में तो जान लीजिए। मोबाइल रूट करने से आपको क्या नुकसान हो सकता है इसके बारे में मैंने आपको नीचे बताया हैं –

  1. Warranty expired

जैसे की आपको पता ही है जब कोई नया फोन लेता है तो उन्हें 1 साल का वारंटी पीरियड दिया जाता है। जिसमें अगर फोन खराब हो जाता है या फिर उसमें किसी तरह की दिक्कत हो जाती है। तो वो service centre जाकर अपना फोन एक्सचेंज करवा सकता है या फिर उसे ठीक करवा सकता है बिल्कुल फ्री में। 

पर जब लोग अपने फोन को रूट कर लेते हैं, तो ये warrenty period खत्म हो जाता है‌। जिसके बाद अगर आपका फोन खराब हो जाता है, तो आप सर्विस सेंटर जाकर अपना फोन exchange करवाना तो दूर free में ठीक भी नहीं करवा सकते हैं। 

  1. Security problem

जब आप कोई नया फोन खरीद कर लाते हैं तो उसमें आपको बहुत सारे फीचर्स मिलते हैं लेकिन कुछ ऐसे फीचर्स होते हैं, जिसे phone devlopers restrict करके रखते हैं। पर मोबाइल रूट करने की वजह से वो restriction हट जाता है।

जिसकी वजह से अगर आप कोई unauthorised App को डाउनलोड कर लेते हैं, तो आपके मोबाइल में वायरस आने का खतरा बहुत अधिक बढ़ जाता है। और ज्यादातर मामलों में तो वायरस आ भी जाता है जिसकी वजह से फोन कई बार खराब हो जाता है। इसलिए फोन को root करने से पहले आपको एक बार सोच लेना चाहिए। 

  1. Updates मिलना बंद 

शायद आपको ये बात पता ना हो, लेकिन जब आप मोबाइल लेते हैं। तो आपको कंपनी की तरफ से 2 सालों तक उसका अपडेट मिलता रहता है। पर इस बीच अगर कोई अपने फोन को root कर लेता है तो उन्हें मोबाइल के ऑफिशल अपडेट आने बंद हो जाते हैं। इससे आपका फोन bug से ज्यादा समय तक fight नहीं कर पाता है और खराब हो जाता है। 

  1. Phone dead

अपने फोन को रूट करने से पहले आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि फोन रूट करने से आपका फोन डेड भी हो सकता है। जिसका मतलब यह है की आप अपने फोन का फिर दोबारा कभी इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। और अगर आपका फोन आया है तो आपका पूरा पैसा डूब जाएगा। 

फ़ोन रूट करना चाहिए या नहीं? 

नहीं, Phone root नहीं करना चाहिए क्योंकि जैसा की मैंने अभी आपको बताया फोन रूट करने में बहुत ज्यादा खतरा होता है। इससे आपका फोन खराब हो सकता है और अगर खराब ना भी हुआ तो वायरस आने के चांस बहुत ज्यादा होते हैं। इसलिए जानबूझकर अपने अच्छे भले फोन को खराब करने की कोई जरूरत नहीं है। आप अपने फोन को बिना root करें इस्तेमाल कीजिए। 

एंड्राइड मोबाइल UnRoot कैसे करें? 

Mobile root हो जाने के बाद जब आप का काम हो जाए। तो हो सकता है कि आप अपने rooted phone को पहले जैसा करना चाहे ‌! अगर आप अपने rooted phone को unroot करना है तो उसके लिए आपको नीचे बताए गए steps को फॉलो करना पड़ेगा – 

  1. mobile unroot करने के लिए आपको पहले Play store पर जाकर root checker App को डाउनलोड कर लेना है। और जब एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाए तो आपको इसे ओपन करना है। जैसा कि आप देख सकते हैं, ये एप्लीकेशन ओपन हो रही है। 
  2. App ओपन हो जाने के बाद आप के सामने कुछ इस तरह का पेज देखने को मिलेगा।‌
  3. आपके यहां पर verify root के बटन पर क्लिक कर देना हैं। 
  4. इस बटन पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे, वैसे ही आप को मोबाइल वेरीफाई होता हुआ दिखाई देगा। 
  5. मोबाइल वेरीफिकेशन पूरा होने के बाद यहां पर आपको congratulations root access का एक मैसेज देखने को मिलेगा।‌
  6. इसके बाद आपको अपने फोन SuperSu App ओपन कर लेना है ‌ 
  7. एप्लीकेशन ओपन हो जाने के बाद आपको start बटन पर क्लिक कर देना है ‌ 
  8. इस बटन पर क्लिक कर देने के बाद आपको कुछ इस तरह का page देखने को मिलेगा। तो यहां पर आपको सीधे सेटिंग पर क्लिक कर देना है। 
  9. Settings पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इस तरह का पेज आ जाएगा। ‌ 
  10. आप इस पेज को स्क्रोल करते हुए नीचे आ जाइए। पेज को तब तक scroll कीजिए। जब तक आपको Full unroot का ऑप्शन देखने को ना मिले। जैसे ही आपको ये ऑप्शन मिले, आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है। 
  11. इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इस तरह का नोटिफिकेशन आएगा तो आपको यहां पर continue के बटन पर क्लिक कर देना है। 
  12. इस बटन पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने फिर से एक pop up आ जाएगा। यहां पर आपको stock boot image को restore करने के बारे में पूछा जाएगा तो आपको यहां पर yes कर देना है। 
  13. आपके सामने फिर से notification आ जाएगा। तो आपको उस पर भी yes click करना है। 
  14. जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही mobile unroot होना शुरू हो जाएगा। ‌
  15. इसके बाद जब आप root checker App में आकर अपने मोबाइल को वेरीफाई करेंगे तो आपको इस तरह का sorry मैसेज देखने को मिलेगा। जिसका मतलब ये है कि आपका मोबाइल unroot हो चुका हैं।

तो दोस्तों आशा करते हैं की अब आपको फ़ोन रूट करने से जुड़ी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी और जान गये होगे की मोबाइल रुट कैसे करे और Unroot कैसे करे?

FAQs

क्या फोन रूट करना Safe है? 

जी नहीं, फोन रूट करना बिल्कुल भी सेफ नहीं है, खासकर तब जब आपके मोबाइल में आपका बहुत सारा डाटा मौजूद है। क्योंकि फोन रूट करने से कई बार आपका डाटा उड़ जाता है। 

फोन रूट करने से क्या होता है? 

फोन रूट करने से आपका फोन खतरे में पड़ सकता है क्योंकि ऐसा करने से आप के फोन के सभी restriction mode enable हो जाते हैं। जिसका एक्सेस normal user के पास नहीं होता है। 

क्या फोन रूट करने से मोबाइल की वारंटी चली जाती है? 

हां फोन रूट करने से मोबाइल की वारंटी चली जाती है। 

रूट मोड में कैसे जाएं?

Settings में developer mode में जाकर आप मोबाइल को रूट कर सकते हैं। 

मुझे अपने Android को रूट क्यों करना चाहिए?

एंड्राइड को रूट इसलिए नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से मोबाइल की warrenty चली जाती है और फोन खराब होने का खतरा बढ़ जाता है। 

क्या रूट करने से फोन तेज हो जाता है?

जी हां, फोन रूट करने से फोन तेज हो जाता है क्योंकि phone root करने के बाद लोग उसमें ROM जो डाउनलोड करते हैं। 

दोस्तों इस आर्टिकल में आपने जाना कि मोबाइल रुट कैसे करे? इस आर्टिकल में मैंने आपको मोबाइल रूट के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी है। मुझे नहीं लगता है की इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अब मोबाइल रूट से संबंधित आपके मन में कोई भी सवाल होगा। 

आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद भी अगर आपके मन में कोई सवाल है, जो आप हम से पूछना चाहते हैं तो आप अपना सवाल नीचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं। इस तरह के बेहतरीन आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग से जुड़े रहें। 

Previous articleफ़ेसबुक पर लॉक प्रोफाइल कैसे देखें? (1 मिनट में)
Next articleपुराना जीमेल अकाउंट कैसे खोले? पुरानी ईमेल आईडी कैसे निकाले?
Mahipal Negi
महिपाल उत्तराखण्ड से हैं। इन्हें मोबाइल तकनीक के क्षेत्र में पाँच सालों से भी ज़्यादा का अनुभव है। यह इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल शेयर करते हैं। यह पिछले काफ़ी समय से FutureTricks ब्लॉग पर लेखक एवं एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

35 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here