अगर आपका फेसबुक अकाउंट बार बार हैक हो जाता है, कोई आपका फेसबुक अकाउंट बार बार हैक कर लेता है, तो आज इस पोस्ट में मैं आपको बताउगा की फेसबुक अकाउंट को हैक होने से कैसे बचाये? fb account secure कैसे करें? facebook account ko hack hone se kaise bachaye? facebook security tips in hindi.
दोस्तों कभी कभी ऐसा होता है की हैकर हमारी जानकारी के बिना हमारे फेसबुक अकाउंट को हैक कर लेता है, और हमको पता भी नहीं चलता। क्योकि हम अपने फेसबुक अकाउंट की security पर ज्यादा ध्यान नहीं देते। अगर हैकर आपके Facebook profile को access कर लेता है तो वो आपकी काफी personal information को leak कर सकता है, अगर आप चाहते हो की आपका फेसबुक अकाउंट हैक ना हो तो,
आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की अपने फेसबुक अकाउंट को हैक होने से कैसे बचाये? fb account secure कैसे करें? अगर आपका facebook account hack हो चूका है तो Hacked Facebook Account को Recover कैसे करें? उसके बारे में मैंने पहले से ही बताया हुआ है.
फेसबुक अकाउंट को हैक होने से कैसे बचाये?
दोस्तों आपसे ज्यादा आपके अकाउंट की security का ध्यान फेसबुक खुद रखता है, तो account को secure करने के आपको बहुत सारे options भी देता है. बस आपको उन options को use करना है.
#1 Enable Login Alert:
यह फेसबुक का एक best feature है. इसको आपको जरूर enable कर लेना चाइये। Login Alert को enable करने के बाद आप या कोई और जब भी आपके फेसबुक अकाउंट को लॉगिन करेगा, आपको उसका Notification मिल जायेगा।
Unuseable Login Attempt की Notification मिलने के बाद आप अपने फेसबुक अकाउंट को हैक होने से रोक सकोगे, और अपनी Secrert Information को भी Leak होने से रोक सकोगे।
- सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट में login करे.
- अब Setting > Security & Login में जाये।
- अब नीचे Setting Up Extra Security में जाकर Login Alert को enable कर ले.
यह भी पढ़े: फेसबुक टिप्स & ट्रिक्स (Facebook Tricks In Hindi)
#2 Hide Your Contact & Basic Information:
अगर आप चाहते हो की आपका फेसबुक अकाउंट हैक ना हो, तो आपको अपने facebook account की Contact & Basic Information को hide कर देना चाइये। और अपने Phone Number or Email Address को तो जरूर Hide करके रखे.
- सबसे पहले अपने Facebook Account में लॉगिन करें।
- अब अपनी Profile में जाकर About पर क्लिक करें।
- Contact & Basic Info में जाये।
- Mobile Number & Email Address को Only Me कर दे.
यह भी पढ़े: Facebook Account कैसे हैक करें – ID हैक करने के 5 तरीके
#3 Setup Two – Factor Authentication:
अगर आप अपने facebook account को more secure करना चाहते हो तो आपको फेसबुक के इस feature को जरूर use करना चाइये। इसको enable करने से कोई भी आपके फेसबुक अकाउंट को आसानी से Access नहीं कर सकेगा।
Two – Factor Authentication को enable करने के बाद जब भी आप या कोई और आपके फेसबुक अकाउंट में लॉगिन करोगे, तो आपके फ़ोन नंबर पर एक Otp आएगा, जिसको enter करके ही आप अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन कर सकोगे।
Two – Factor Authentication को enable करने के बाद अगर किसी को आपके फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड मिल भी जाता है, तो भी आपके फेसबुक अकाउंट में लॉगिन नहीं कर सकेगा।
- सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट में login करें।
- अब Setting > Security & Login में जाये।
- फिर Setup two – factor authentication पर क्लिक करें।
- अब आसानी से कोई भी two step verification choose करके आप setup कर सकते हो.
यह भी पढ़े: Disabled Facebook Account को Open कैसे करें?
#4 Use Trusted Contacts:
अगर आप अपने फेसबुक अकाउंट को secure रखना चाहते हो तो trusted contacts के feature को जरूर use करे, अगर आपका अकाउंट हैक हो जाता है, तो trusted contacts की help से आप अपने अकाउंट को आसानी से recover कर सकते हो.
- सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट में login करें।
- अब Setting > Security & Login में जाये।
- अब setting up extra security पर क्लिक करें।
- अब आप अपने 3 से 5 friends को Add कर सकते हो.
#5 Don’t Click Any Malicious Link:
अगर आप अपने फेसबुक अकाउंट को हैक होने से बचाना चाहते हो तो इस बात का खास ख्याल रखे की कभी भी किसी unknown link पर क्लिक करके अपने facebook account का username और password कभी भी enter ना करें।
अपने facebook account में login करने से पहले हमेशा URL को चेक कर ले की वो https://www.facebook.com ही हो. कुछ और ना हो.
हैकर Phishing Page बनाकर आपके फेसबुक अकाउंट को हैक करने की कोशिश करते है, यह Method सबसे ज्यादा use किया जाता है, किसी के भी फेसबुक अकाउंट को हैक करने के लिए.
Phishing Attack क्या है? और इससे कैसे बचे? उसी पूरी जानकारी आपको यहां मिल जाएगी।
तो दोस्तों अगर आप ऊपर बताये गए 5 Tips को follow करते हो तो आप आपने फेसबुक अकाउंट को काफी हद तक Secure कर सकते हो, और उसको हैक होने से बचा सकते हो.
उम्मीद है की अब आपको पता चल गया होगा की फेसबुक अकाउंट को हैक होने से कैसे बचाये? fb account secure कैसे करें?
अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.
Bhut he acchi jankari de hai aapne thanks.
Thanks & keep visit.