अगर टेक्नोलॉजी के फायदे हैं, तो इसके कई नुकसान भी है। टेक्नोलॉजी के द्वारा ही आप घर बैठे बैंकिंग सेवाओं का भी उठा पा रहे हैं, तो साथ ही टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके ही कुछ लोग आपके बैंक अकाउंट को हैक कर ले रहे हैं और आप को आर्थिक नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे हैं। आज के इस आर्टिकल में हम बैंक अकाउंट हैक कैसे होता है? से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त करने का प्रयास करेंगे।
बैंक अकाउंट हैक ना हो इसके लिए बैंकों के द्वारा मजबूत सिक्योरिटी सिस्टम का डेवलपमेंट किया गया है, परंतु कहीं ना कहीं कोई ना कोई कमी रह ही जाती है, जिसकी वजह से हैकर व्यक्ति के बैंक अकाउंट को हैक करने में कामयाब हो जाते हैं।
- मोबाइल हैक कैसे करे?
- कंप्यूटर हैक कैसे करे?
- WhatsApp हैक कैसे करे?
- फेसबुक अकाउंट कैसे हैक करे?
- इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कैसे करे?
- बाईफाई पासवर्ड हैक कैसे करें?
आर्टिकल में आप जानेंगे कि “बैंक अकाउंट हैक कैसे होता है” और “बैंक अकाउंट हैक करने के लिए क्या करना पड़ता है।” अपना बैंक अकाउंट हैक होने से कैसे बचाये?
बैंक अकाउंट हैक कैसे होता है?
बैंक अकाउंट जिस व्यक्ति के द्वारा हैक किया जाता है उसे हैकर कहा जाता है। बैंक अकाउंट को हैक करने के लिए अलग-अलग प्रकार की तकनीक पर काम किया जाता है। कई बार कोई हैकर आपके कंप्यूटर सिस्टम में या फिर मोबाइल में ऐसा वायरस इंटर कराने में सफल हो जाता है जिसके माध्यम से वह आपके मोबाइल या फिर कंप्यूटर सिस्टम को कंट्रोल कर सकें।
इस प्रकार से वह आपके बैंकिंग से संबंधित महत्वपूर्ण यूजरनेम और पासवर्ड को पा जाता है और उसके द्वारा आपके बैंक अकाउंट को हैक कर लेता है। इसके अलावा कई बार ओटीपी बायपास प्रक्रिया के द्वारा भी किसी व्यक्ति के बैंक अकाउंट को हैक कर लिया जाता है और उनके बैंक अकाउंट से रुपए चंपत कर दिए जाते हैं।
हालांकि बैंक अकाउंट हैक करने के तरीके यहीं पर सीमित नहीं है। ऐसे बहुत सारे तरीके हैं, जिसके माध्यम से बैंक अकाउंट को हैक करने का प्रयास किया जाता है।
बैंक अकाउंट हैक कैसे करें?
आर्टिकल की शुरुआत में ही हमने आपको बताया कि बैंक अकाउंट हैक करने के कई तरीके हैं। नीचे आपको हम बैंक अकाउंट हैक करने के जो तरीके हैं उनकी विस्तार से जानकारी प्रदान कर रहे हैं।
वायरस की सहायता से बैंक अकाउंट हैक करना
वायरस की सहायता से बैंक अकाउंट को हैक करने के लिए बड़े पैमाने पर हैकर के द्वारा वायरस का निर्माण किया जाता है और इसे टारगेट व्यक्ति के कंप्यूटर सिस्टम में या फिर लैपटॉप अथवा डेस्कटॉप में इंस्टॉल कराने का प्रयास किया जाता है। इसके लिए हैकर तरह-तरह के हथकंडे का इस्तेमाल करते हैं।
जैसे कि वह कभी-कभी किसी पेनड्राइव में या फिर एक्सटर्नल डिवाइस में वायरस को प्रवेश करा देते हैं और जैसे ही व्यक्ति ऐसे इफेक्टेड डिवाइस को अपने कंप्यूटर सिस्टम में लगाता है वैसे ही वायरस भी कंप्यूटर सिस्टम में पहुंच जाता है, जिसके पश्चात हैकर के पास कंप्यूटर में मौजूद महत्वपूर्ण जानकारी चली जाती है।
इस प्रकार से अगर आपने कंप्यूटर में अपने बैंक अकाउंट की नेट बैंकिंग का पासवर्ड और यूजर नेम स्टोर करके रखा होगा, तो वह भी हैकर को प्राप्त होता है, जिसके माध्यम से वह नेट बैंकिंग में लॉगिन कर पाते हैं और आपके बैंक अकाउंट को हैक कर लेते हैं।
ईमेल आईडी के माध्यम से बैंक अकाउंट को हैक करना
हैकर किसी ना किसी तरह से यह पता करने में कामयाब हो जाते हैं कि आपका बैंक अकाउंट कौन सी बैंक में है और फिर यहीं से वह आपके बैंक अकाउंट को हैक करने का प्रयास करते हैं।
इसके लिए वह आपकी ईमेल आईडी पर ऐसे किसी लिंक को सेंड करते हैं, जिसमें बैंक के द्वारा दिए जाने वाले ऑफर होते हैं ताकि आप लालच में आकर के उस ईमेल आईडी पर क्लिक करें।
जैसे ही आप ईमेल आईडी पर क्लिक करते हैं, वैसे ही आपको अपने बैंक अकाउंट में लॉगिन करने के लिए कहा जाता है और इस प्रकार से जैसे ही आप यूजरनेम अथवा ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन होते हैं, वैसे ही ऑटोमेटिक जो पेज आपके डिवाइस की स्क्रीन पर है वह गायब हो जाता है और लाख ढूंढने पर भी वह आपको नहीं मिलता है।
हालांकि सामने वाले व्यक्ति को इतना करते ही वह महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हो जाती है, जिसके माध्यम से वह आपके बैंक अकाउंट को हैक कर सकता है।
एसएमएस सेंड करके बैंक अकाउंट हैक करना
आपने देखा होगा कि कई बार आपके मोबाइल पर ऐसे मैसेज आते हैं, जिसमें यह लिखा होता है कि आपको ₹1000000 की लॉटरी लग गई है। लॉटरी पाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जैसे ही आप लालच में आकर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करते हैं वैसे ही एक अगला पेज ओपन होता है।
जहां पर आप से कहा जाता है कि लॉटरी पाने के लिए आपको निश्चित फॉर्म के अंदर अपना नाम, फोन नंबर, ईमेल आईडी और आधार कार्ड नंबर दर्ज करने की आवश्यकता है।
जैसे ही आप इतनी जानकारियों को दे कर उसे सबमिट करते हैं, वैसे ही आप की महत्वपूर्ण जानकारी हैकर के पास पहुंच जाती है। इसके पश्चात वह ओटीपी बायपास की प्रक्रिया के द्वारा आपके बैंक अकाउंट को ऑनलाइन हैकर हैक लेते हैं और आपके खाते में से पैसे उड़ा देते हैं।
केवाईसी कराने के नाम पर बैंक अकाउंट हैक करना
कई बार आपको ऐसे फोन कोल आते हैं, जिसमें सामने वाले व्यक्ति के द्वारा यह कहा जाता है कि वह फलाने बैंक से बात कर रहा है और वह आगे यह भी कहता है कि आपके बैंक की केवाईसी एक्सपायर हो गई है या फिर आपने अभी तक अपनी केवाईसी नहीं करवाई हुई है।
ऐसी अवस्था में आप घर बैठे केवाईसी करवाना चाहते हैं तो अपने केवाईसी दस्तावेज की फोटो हमें भेजें, साथ ही उसकी जानकारी भी प्रदान करें। अगर आप यहां पर सामने वाले व्यक्ति की चालाकी को नहीं समझ पाते हैं।
तो आप केवाईसी दस्तावेज की फोटोकॉपी को सामने वाले व्यक्ति को सेंड कर देते हैं और फिर सामने वाला व्यक्ति उन्हीं दस्तावेज का इस्तेमाल करके आपके फोन नंबर पर ओटीपी की प्रक्रिया को करता है और साथ ही ओटीपी बताने के लिए कहता है। जैसे ही आप ओटीपी बता देते हैं वैसे ही आपके अकाउंट से पैसे गायब हो जाते हैं और आपका बैंक अकाउंट हैक हो जाता है।
फर्जी वेबसाइट बनाकर बैंक अकाउंट हैक करना
हैकर के द्वारा फर्जी वेबसाइट का निर्माण करके बैंक अकाउंट हैक करने का प्रयास किया जाता है। इसके तहत जो वेबसाइट बनाई जाती है, वह गवर्नमेंट ओर बैंक जैसी ही वेबसाइट दिखाई पड़ती है, जिसमें यह कहा जाता है कि अगर किसी भी यूज़र ने अपने कार्ड को नवीनीकरण नहीं करवाया तो उसका कार्ड बंद कर दिया जाएगा।
साथ ही आपको ऐसी वेबसाइट पर लिंक भी मिलता है, जिस पर क्लिक करके यूजर एक पेज पर चले जाता है, जहां पर एक पॉप अप मैसेज आपको मिलता है। जैसे ही उस पर आप क्लिक करते हैं वैसे ही पॉपअप मैसेज में मौजूद मालवेयर आपके कंप्यूटर में इंस्टॉल हो जाता है और हैकर को आपके कंप्यूटर का एक्सेस प्राप्त हो जाता है और फिर इसके बाद वह आपके कंप्यूटर को रीमोटली एक्सेस करना चालू कर देते हैं।
इस प्रकार से हैकर को आपके बैंक अकाउंट, डेबिट क्रेडिट/क्रेडिट कार्ड और निजी फोटो की जानकारी हासिल हो जाती है, जिसका इस्तेमाल वह धोखाधड़ी करने के लिए या फिर अन्य इल्लीगल कामों के लिए करते हैं।
NOTE: ऐसा नहीं है कि ऊपर बैंक अकाउंट हैक करने के जो तरीके हमने आपको बताए हुए हैं उतने ही तरीके बैंक अकाउंट हैक करने के लिए काम आते हैं। इसके अलावा भी बहुत सारे तरीके हैं जिनका इस्तेमाल करके बैंक अकाउंट को हैक किया जाता है, साथ ही समय-समय पर हैकर के द्वारा नए-नए तरीके का भी ईजाद किया जाता रहता है।
क्या मैं किसी का बैंक अकाउंट हैक कर सकता हूं?
प्राप्त जानकारी के अनुसार आप किसी व्यक्ति के बैंक अकाउंट को वास्तव में हैक कर सकते हैं, परंतु जैसा कि आप जानते हैं कि बैंकिंग सिस्टम पहले के मुकाबले में अब काफी ज्यादा मजबूत हो गए हैं। ऐसी अवस्था में बैंक अकाउंट हैक करने के लिए आपको काफी पापड़ बेलने पड़ सकते है।
परंतु इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि कहीं ना कहीं किसी ना किसी कमी की वजह से लोगों के बैंक अकाउंट आज भी हैक हो जा रहे हैं। अगर आप एक प्रोफेशनल हैकर है तो आप वायरस की सहायता से व्यक्ति के बैंक अकाउंट को हैक करने का प्रयास कर सकते हैं या फिर बैंक अकाउंट हैक करने के जो अन्य तरीके हैं उस पर अमल कर सकते हैं।
क्या कोई फोन नंबर से बैंक अकाउंट हैक कर सकता है?
एक बार जब किसी हैकर के पास आपका फोन नंबर पहुंच जाता है तो उसकी सहायता से वह आपके सेंसेटिव और महत्वपूर्ण डांटा तक पहुंच बनाने में कामयाब हो जाता है और फिर उसका इस्तेमाल इलीगल कामों के लिए करता है।
जैसे कि वह आपके फोन नंबर के द्वारा ओटीपी बायपास की प्रक्रिया को करके आपके फेसबुक अकाउंट को हैक कर सकता है और वहां से महत्वपूर्ण जानकारियों को प्राप्त कर सकता है। अगर वहां पर आपके बैंक अकाउंट से संबंधित कोई जानकारी हो तो उसे वह भी प्राप्त हो जाती है, जिसका इस्तेमाल वह किसी ना किसी प्रकार से आपके बैंक अकाउंट को हैक करने के लिए कर सकता है।
क्या कोई आपके नाम और बैंक के नाम से आपका बैंक अकाउंट हैक कर सकता है?
जहां तक हमें पता है तो कोई व्यक्ति आपके नाम और आपके बैंक के नाम से आपके बैंक अकाउंट को हैक नहीं कर सकता है, क्योंकि यह दोनों जानकारी सार्वजनिक होती है। इसलिए आप खुद ही सोचिए कि अगर सिर्फ नाम और बैंक अकाउंट से अकाउंट हैक किया जा सकता तो यह सभी जानकारियां भी बैंक के द्वारा गुप्त रखी जाती है।
नाम और बैंक के माध्यम से ना तो ऑनलाइन बैंक अकाउंट को हैक किया जा सकता है, ना ही ऑफलाइन बैंक अकाउंट को हैक कर सकते हैं। इसलिए आप अब इस बात को लेकर के निश्चिंत हो जाए कि कोई भी सिर्फ आपके नाम और आपके बैंक के नाम से आपके बैंक अकाउंट को हैक कर लेगा।
बैंक हैकर्स से कैसे बचाव करते हैं?
अपने कस्टमर की महत्वपूर्ण जानकारियों को बचाने के लिए बैंक के द्वारा इंक्रिप्शन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है। इंक्रिप्शन सॉफ्टवेयर की सहायता से बैंक आपके ट्रांजैक्शन और पर्सनल जानकारी को ऑनलाइन सुरक्षित बना करके रखती है, जो इंफॉर्मेशन को कोड में परिवर्तित करता है और उसे सिर्फ आपके बैंक के द्वारा ही पढ़ा जा सकता है।
इसके अलावा बैंक हैकर से बचाव करने के लिए तगड़े एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करती है, जो उन्हें किसी भी प्रकार की हैकिंग से संबंधित एक्टिविटी की इनफार्मेशन समय रहते हुए प्रदान करते हैं, ताकि वह अपने सिस्टम को और भी मजबूत बना सकें।
बैंक अकाउंट हैक होने से कैसे बचाये?
बैंक अकाउंट हैक होने से बचाने के लिए आपको बैंक अकाउंट हैक होने से बचाने वाले उपाय पता होना चाहिए। नीचे हम आपको कुछ ऐसे ही तगड़े उपाय बता रहे हैं जिसकी सहायता से आप बैंक अकाउंट को हैक होने से बचा सकते हैं और आर्थिक नुकसान उठाने से भी बच सकते हैं।
अगर आपको अपने डिवाइस पर कोई भी ऐसा लिंक प्राप्त हुआ है जिसके बारे में आपको जानकारी नहीं है तो आपको कभी भी ऐसे लिंक पर बिल्कुल भी क्लिक नहीं करना चाहिए। ऐसे लिंक अधिकतर फर्जी होते हैं।
कई बार आपके क्रेडिट कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर जैसे कई टेक्स्ट मैसेज अथवा ईमेल आपको प्राप्त हो सकते हैं जिनमें आपका आधा आधार नंबर छुपा हुआ होता है। आपको ऐसे टेक्स्ट मैसेज में जो लिंक होते हैं, उस पर भी क्लिक नहीं करना चाहिए।
अगर आपको ऐसा कोई मैसेज या फिर फोन आ रहा है जिसमें आपसे आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ाने के बारे में ऑनलाइन कहां जा रहा है तो आपको कभी भी उस पर कोई भी जवाब नहीं देना चाहिए।
किसी दूसरे व्यक्ति के फोन या फिर डिवाइस में अगर आप अपने नेट बैंकिंग में लॉगिन कर रहे हैं तो याद रखें कि आप काम निकलने के बाद उस डिवाइस में से लॉगआउट हो जाए, साथ ही कभी भी उस डिवाइस में सेव पासवर्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक ना करें।
आपको अपने बैंक अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग का पासवर्ड ऐसा रखना चाहिए जो सिर्फ आपको ही पता हो।
बैंक अकाउंट को हैक होने से बचाने के लिए आपको कभी भी सार्वजनिक नेटवर्क पर अपने ईमेल अकाउंट को नहीं खोलना चाहिए।
किसी व्यक्ति के द्वारा अगर ऑनलाइन केवाईसी करवाने के लिए आपसे आपके दस्तावेज को देने की डिमांड की जा रही है तो उनकी बातों पर बिल्कुल भी ध्यान ना दें और कॉल डिस्कनेक्ट कर दे।
बैंक अकाउंट हैक होने से बचाने के लिए आपको अपने कंप्यूटर में दमदार एंटीवायरस सॉफ्टवेयर और मोबाइल में पावरफुल एंटीवायरस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना चाहिए और समय-समय पर अपने सिस्टम की स्कैनिंग करते रहना चाहिए।
कभी भी आपको किसी भी व्यक्ति के साथ अपना फोन नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, ओटीपी या फिर एटीएम कार्ड कार्ड का पिन नंबर अथवा सीवीसी नंबर शेयर नहीं करना चाहिए।
बैंक अकाउंट हैक होने पर क्या करें?
अगर आपको यह पता चल गया है कि आपका बैंक अकाउंट किसी के द्वारा हैक कर लिया गया है, तो ऐसी अवस्था में आपको बिना देरी किए हुए जल्द से जल्द अपने बैंक को इनफॉर्म करना चाहिए, साथ ही उनकी ईमेल आईडी पर मेल भी करना चाहिए। इसके अलावा आपको अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करनी चाहिए।
अगर आप व्यक्ति का नाम जानते हैं तो आप नामजद FIR करवा सकते हैं। ऐसा करना इसलिए आवश्यक है क्योंकि अधिकतर बैंक 48 घंटे के पश्चात बैंकिंग फ्रॉड या फिर फिशिंग की शिकायत को इनवेलिड मानते हैं।
इसलिए आपकी सावधानी ही आपके पैसे को बैंक अकाउंट हैक होने के बाद सुरक्षित रख सकती है। आज के समय में अधिकतर बैंकों के द्वारा ऑनलाइन कस्टमर केयर नंबर भी दिए गए हैं, जिन पर फोन करके आप तुरंत ही अपने बैंक अकाउंट को सीज करवा सकते हैं, ताकि किसी भी प्रकार के आर्थिक नुकसान का सामना करने से आप बचे।
बैंक अकाउंट हैक क्यों किया जाता है?
बैंक अकाउंट हैक करने के अलग-अलग कारण हो सकते हैं। हो सकता है कि कोई व्यक्ति आपसे किसी भी प्रकार की रंजिश रखता हो और इसीलिए वह आप को आर्थिक नुकसान देने के लिए आपके बैंक अकाउंट को हैक करना चाहता हो। इसके अलावा हो सकता है कि किसी हैकर को पैसे की आवश्यकता हो, ऐसे में वह आपकी महत्वपूर्ण जानकारियों का इस्तेमाल करके आपके बैंक अकाउंट को हैक करने का प्रयास करें।
इसके अलावा कुछ लोग बैंक अकाउंट को इसलिए भी हैक करने की कोशिश करते हैं क्योंकि वह आपके बैंक के बैलेंस के बारे में जानना चाहते हो या फिर बैंक स्टेटमेंट के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हो। इसके अलावा भी ऐसे कई कारण होते हैं, जिसकी वजह से बैंक अकाउंट को हैक करने का प्रयास किया जाता है।
बैंक अकाउंट हैक करना सही है या गलत?
चाहे आपका उद्देश्य सही हो चाहे आपका उद्देश्य गलत हो, किसी भी व्यक्ति के बैंक अकाउंट को हैक करना कानूनन जुर्म माना जाता है और ऐसा अगर आप करते हैं और आप पकड़े जाते हैं तो आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी हो सकती है और आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है या फिर आपको कोर्ट के आदेश के अनुसार निश्चित साल की जेल भी हो सकती है।
FAQ:
बैंक अकाउंट हैक होने पर आपके अकाउंट से पैसे निकाले जा सकते हैं और आपके अकाउंट के माध्यम से अवैध ट्रांजैक्शन भी किए जा सकते हैं।
नहीं सिर्फ बैंक अकाउंट नंबर से बैंक अकाउंट को हैक नहीं कर सकते।
अगर आपके बैंक अकाउंट के साथ कोई ऐसी एक्टिविटी हो रही है, जिसके बारे में आपको नहीं पता है तो इसका मतलब है कि आपका अकाउंट हैक हो गया है।
दोस्तों इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अब आपको आपके सवाल बैंक अकाउंट हैक कैसे होता है? इसका जवाब मिल चुका होगा! इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे कि बैंक अकाउंट हैक किस तरह से काम करता है! इस तरह से मैं कहूं तो अब आपको बैंक अकाउंट हैक के बारे में सारी जानकारी प्राप्त हो गई होगी।
- मोबाइल से बैंक बैलेंस चेक कैसे करे? (किसी भी बैंक का)
- नेट बैंकिंग क्या है? इसके प्रकार और कैसे चालू करे? पूरी जानकारी
- ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें ATM, Netbanking, UPI से
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अगर आप को ऐसा लगे कि आपको आपके सवाल का जवाब मिल गया हो तो आप इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया में अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए।
such an helpful article sir. thanks for sharing.
thanks & keep visit.
Web whatsapp com se bank account hack ho Jaye game keya
Sir kisine ne Mera whatsapp no web whatsapp. Com par connect kiya Hai is se bank account hack to nahi hoga
nhi.
Agr kisi fraud ko hamara bank se link kiya huwa aadhar card no mil Jaye to Kya wo Sirf aadhar card k no se hamara bank account hack Kar sakta Hai. Mene anjan aadmi ko aadhar card Ka no diya Hai Lekin Maine atm new card ki request ki Hai or old card block Kar diya Hai Kya Mera Ab b account hack hoga reply me please contact no 8208192922
nhi aadhaar no se bank account hack nhi hota..
Mere mobile number pr ak call aaya jo noukari.co in ka Nam btaya job offer Kiya ,jiska amount 10 tha pr JB Mai payment Kiya to mere account me 1200 rupay the wo total cut gya ,pr mujhe ye bhi smjh me aaya ki maine 10 rupai hi taip Kiya tha phir 1200 sou rupai kyo mere khate se kta
aapne 1200 par he tap kiya hoga…
sir aaj se kuchh din pahile airtel sms job se coll aaya aur bola ki aap ghar baithe paisa kama sakte ho yati yadhi aap airtel cumpani me 1500r dekar regesterd katwate hai to aap ko ek mobile ek leptep diya jayega vah eshi tarh se muthase 62000r me se jhuth bol ke leliya kya eska koie solution hai to please sir help me or coll me mo no 7984506304
aap us no ki complaint kr sakte ho.
Apne 5 na bar tarika Likha hi KO uske na bar par Dukan Se new Sim karidata hi keyse
please help me si
Maine to ek anjaan cacti ko apna atm ka Sara number Bata do hai sir please please reply sir Kya kare
koi baat nhi. bus otp mt batana.
Sir maine dreem11 paise vapis lane ke liye mera pan no a/c no birth day dala jiske karan mere a/c se paise nikal liye mera banka/c haik kar liya muje uska pata karna hai kripya mujhe Puri jankari dene ki kripya kare
2 din phle mjhe ek call I k mera 4800 rs cashback mila h apne use recive n kiya h us mjhe reciv krne k liy kaha PhonePe m ek notifications veja or wo process ko pura krne k liy kaha Maine kiya to mera balenc khtm hogya mere account se ab Kya krna hoga mjhe
complaint kr sakte ho bas.
Aapke no. Mil sakte hai kya muje parsnal kaam h my contact number 9057200549 is pr msg kro
you can contact me on Facebook.
Hello sir
Mere mobile pe ek call aya tha
Aj kah raha tha ki mai ek nutrition advisor hu aap ko doctor banana hai to mujhe aap apna adhar card aur passbook ka photo bhejo
Phir ek otp jayega number pe wo mujhe batana
Mai online register karta hu
Aap free me course kar sakti hai
Sir to mujhe kya karna chahiye
report.
Hello sir
Mera naam Ravi dubey Mai kuch ap se janana Chahta hu mujhe bahot bada hacker banana hai Mai government ke liye kuch Karna Chahta hu Apne desh ke liye kuch Karna Chahta hu ap batao Mai kaise ban Sakta hu bada hacker
look: Hacker Kaise Bane Or Hacking Kaise Sikhe (Detailed Guide)
PayPal se bank account heck ho sakta hai
nhi.
Sir
Bank account number se bank account hack ho skta h kya??
Sir main ak ensan ok mera account number diya hai ky ab mera account hack ho sakta hai
Sir my account has been hacked and withdrawn 15 thousand rupees via you fraud so please help me in this case
Hello
Agar hum kisi aap par apna bank detail dalte hai to kya hmara account hack ho skta hai?
Sir mere liye state bank se call aya tha or kha tha ki apne kon banega karodpati me 25 lac ki price jiti hai iske liye apko income tax dene hoga or unhone mujhe Bank ki passbook or photo dalbaya tha baise mene account usi din khali ker liya tha lekin paise dalne me dar hai ki account hack to nahi ker liya
Sir kya account no se or mobile no se bank account hack ho sakta hai kya please 🙏🙏 help please sir please