Call Recording कैसे करें? (किसी भी फ़ोन में)

5

दोस्तों कभी-कभी ऐसा होता है की हम किसी से बात करते हैं, लेकिन उनके द्वारा बोली गई बात हम भूल जाते हैं और कई बार ऐसा होता है की लोग कहते तो कुछ और है। लेकिन फिर बाद में बदल जाते हैं पर कोई प्रमाण ना होने की वजह से हम अपनी बात को सच साबित नहीं कर पाते हैं। 

ऐसे में अगर आप अपने कॉल को रिकॉर्ड कर ले, तो आप उस रिकॉर्डिंग को सुनकर बातों को कभी भी ना सिर्फ याद कर सकते हैं बल्कि उसे एक प्रमाण के रूप में अपने पास भी रख सकते हैं। 

वैसे तो कॉल रिकॉर्डिंग हमारे मोबाइल का एक बहुत ही जरूरी फीचर है। लेकिन फिर भी बहुत से लोग हैं जिन्हें पता नहीं है कि Call Recording कैसे करें? इसकी पूरी जानकारी दी हैं! इसीलिए आर्टिकल को ध्यान से पूरा पढ़ें।


Call Recording कैसे करें?

कॉल रिकॉर्डिंग करना कोई बड़ी बात नहीं है आप आसानी से किसी भी कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं! कॉल रिकॉर्ड करने के 2 तरीके होते हैं –

  1. Automatic call recording
  2. Manually call recording

Automatic Call Recording कैसे करें?

अगर आप कोई ऐसा काम करते हैं, जिसमें आप को अपने हर कॉल को रिकॉर्ड करना है। तो आप अपने कॉल्स को मैन्युअली रिकॉर्ड करने के जगह automatic call recording के feature को enable कर सकते हैं।


  • सबसे पहले आपको settings में जाना होगा।Go to settings
  • अब सर्च बार पर क्लिक करके कॉल रिकॉर्डिंग टाइप करके सर्च करना होगा।Search call recording
  • अब आपके सामने कई सारे ऑप्शन आ जाएंगे, तो आप को उनमें से कॉल रिकॉर्डिंग ऑप्शन को choose करना पड़ेगा। जिससे एक अलग पोर्टल ओपन होगा। अब यहां आप कॉल रिकॉर्डिंग फीचर इनेबल कर सकते हैं।Enable this

आप चाहे तो सारे कांटेक्ट के रिकॉर्डिंग इनेबल कर सकते हैं या फिर आप खुद से कुछ कांटेक्ट यूज कर सकते हैं। जिनकी आप को ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग करनी है।

अब आप अपने फ़ोन से जितनी भी कॉल करोगे सारी ऑटोमैटिक रिकॉर्ड होकर आपके फ़ोन में सेव हो जायेंगी।

ऑटमेटिक रिकॉर्ड हुई कॉल की कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले?

1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के File manager पर जाना होगा!Go to file manager
2. File manager में दाईं तरफ टॉप में आपको फाइल्स का साइन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करें!Tap on miui


3. अब आपके सामने ऐसे ही ढेर सारे folders दिखने लगेंगे और आपको यहां MIUI फोल्डर पर क्लिक करना हैं।‌

4. MIUI फोल्डर में जाने के बाद आप को साउंड रिकॉर्डर का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा। आपको उस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। ‌Select sound recorder

5. Sound recorder फोल्डर में आपको call_rec नाम का फोल्डर दिखेगा। जिसमें सारी कॉल रिकॉर्डिंग save रहती है।Enable this


इस तरह MIUI की inbuilt call recording feature की मदद से आप किसी भी कांटेक्ट या नंबर के साथ हुई बातचीत की कॉल रिकॉर्डिंग सेव कर सकते हैं।

ध्यान दें: अगर आपके फ़ोन में यह ऑटोमैटिक[ कॉल रिकॉर्ड करने का ऑप्शन नहीं है तो चिंता की कोई बात नहीं है, आप मैनुअली भी किसी थर्ड पार्टी ऐप की मदद से कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते हो।

Third Party App से Manually Call Recording कैसे करें?

कॉल रिकॉर्डिंग करने के लिए थर्ड पार्टी एप्लीकेशन में सबसे बेस्ट होता है ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डर। यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर में मौजूद है जो कि बिल्कुल मुफ्त है। तो अगर आपको इस एप्लीकेशन की मदद से कॉल रिकॉर्ड करना जाना है तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें –

1. सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से Automatic Call Recorder – ACR नामक ऐप को डाउनलोड करना है।auto call recorder


2. जैसे ही एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाए उसके बाद आपको इसे ओपन करना होगा।
3. अब आपको Start पर क्लिक कर लेना है।start

4. अब आपको NEXT पर क्लिक करना है।next

5. अब आपको Storage तथा अन्य सभी परमिशन को एलो पर क्लिक करके एलाऊ करना है।allow permission

6. अब आपको Grant पर क्लिक करना है तथा इसको एक्सेसबिलिटी में परमिशन देनी होगी।

7. अब आप जब भी किसी को कॉल करोगे तो वह ऑटोमेटिक रिकॉर्ड होने लग जाएगी।

जिओ फ़ोन में कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करे?

jio phone में call recording करने के लिए सबसे पहेले आपको अपने jio phone में एक app Call Recorder For Jio 4g Voice को डाउनलोड करना होगा।

app डाउनलोड करने के बाद उसको install करे, ओर इंस्टॉल करने के बाद उसको open करे। ओर फिर उससे आप successfully अपने jio phone में call recording कर सकते हो।

Jio Phone में Call Recording कैसे करें? उसकी पूरी जानकारी आपको यहाँ मिल जाएगी।

कॉल रिकॉर्डिंग करने के लिए बेस्ट ऐप्स

1. Call Recorder ACR

auto call recorderइस एप्लीकेशन की सहायता से आप आसानी से कोई भी कॉल रिकॉर्डिंग को कर सकते है। ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डर एप्लीकेशन है। यह प्ले स्टोर पर आसानी से उपलब्ध है इसको आप डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर या फिर थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के सहायता से डाउनलोड कर पाओगे। इसको डाउनलोड करने के बाद आप आसानी से किसी भी कॉल को ऑटोमेटिक रिकॉर्ड करने में सक्षम हो जाओगे।

App Name: Call Recorder ACR
Size: 11 MB
Ratings: 4.0
Downloads: 10M
Download: Click Here

2. Automatic Call Recorder

installअगर आप भी कॉल रिकॉर्डिंग करने के लिए कोई एप्लीकेशन खोज रहे हैं तो यह आपके लिए सबसे बढ़िया साबित हो सकती है। यह एप्लीकेशन एंड्राइड टाइम से लेकर अभी तक के सभी लेटेस्ट वर्जन को सपोर्ट करती है। इसकी सहायता से आप आसानी से कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। यहां तक कि इसमें एक अलग फोल्डर मिलेगा जहां से आप अपनी कॉल रिकॉर्डिंग को देखकर इंजॉय कर सकते हैं।

App Name: Automatic Call Recorder
Size: 12MB
Ratings: 4.2
Downloads: 1M
Download: Click Here

3. Call Recorder

call recording autoइस एप्लीकेशन की सहायता से भी कॉल रिकॉर्डिंग आसानी से की जा सकती है। वैसे तो प्ले स्टोर पर काफी ज्यादा एप्लीकेशन है। लेकिन हमने आपको टॉप फाइव एप्लीकेशन के बारे में बताया है। इन एप्लीकेशन की डिटेल आपको नीचे देकर टेबल में मिल जाएगी। आप इन्हें आसानी से डाउनलोड दिए गए बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

App Name: Auto Call Recorder
Size: 11MB
Ratings: 3.9
Downloads: 1M
Download: Click Here

4. Auto Call Recorder

automatic call Recordersअगर आप ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग खोज रहे हैं और कोई ऐसी ऐप जोकि कॉल आने पर ऑटोमेटिक आपकी कॉल रिकॉर्डिंग कर रहे हो उसके लिए एप्लीकेशन काफी बढ़िया होगी। यह एप्लीकेशन जब भी आपको कोई कॉल आएगी तो आपकी कोई रिकॉर्डिंग कर लेगी। उसके बाद आपको एक नोटिफिकेशन भी आएगी कि आप की कॉल रिकॉर्डिंग हो चुकी है। उसके बाद आप आसानी से उन्हें देखकर शेयर तथा सुन सकते हैं।

App Name: Call Recording
Size: 8MB
Ratings: 4.1
Downloads: 500K
Download: Click Here

5. All Call Recording

all call recorderकॉल रिकॉर्डिंग करने के लिए आप इस एप्लीकेशन का भी सहारा ले सकते हैं। यह एप्लीकेशन टॉप एप्लीकेशन में से एक है। आप इसके साथ आ से कॉल रिकॉर्डिंग को बढ़िया क्वालिटी में डाउनलोड कर पाओगे। इसके साथ ही यहां पर आप किसी भी एप्लीकेशन को क्लाउड प्लेटफॉर्म पर अपलोड करके उससे फ्यूचर के लिए सेव भी कर सकते हैं।

App Name: All Call Recorder
Size: 15MB
Ratings: 3.9
Downloads: 1M
Download: Click Here

Hope अब आपको call record kaise karte hai? या call recording kaise kare? इस बारे में पूरी जानकारी मिल चुकी होगी। अब अगर आपको call recording बंद करना है तो चलिए अब देखते है की Call Recording Kaise Band Kare? या Call Recording Kaise Delete Kare?

यह भी पढ़े: Conference Call Kaise Kare? Conference Call Karne Ka Tarika

Call Recording कैसे बंद करें?

call recording बंद करने के लिए सबसे पहेले अपने मोबाइल फ़ोन के Dialer में जाए, ओर option में जाकर setting में जाए। फिर setting में आने के बाद आपको call recording का option मिल जाएगा। अब simply उसको off कर दे।

अब अगर आपके फ़ोन में dialer में यह option नही है, तो अपने फ़ोन की setting में जाए। ओर call record search करे। अब आपको call recording का option मिल जाएगा। अब उसको simply turn off कर दे।

अगर आप call record करने के लिए अपने मोबाइल फ़ोन में किसी third party app का use करते हो तो simply उसको uninstall कर दे।

इन simple steps को follow करके आप आसानी से अपने किसी भी मोबाइल फ़ोन में call recording बंद कर सकते हो।

दोस्तों इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप आसानी से किसी का भी कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं इतना ही नहीं आप अपने रिकॉर्ड किए गए कॉल को भी ढूंढ सकते हैं! क्योंकि इस लेख में हमने आपको विस्तार पूर्वक बताया है कि किसी भी फ़ोन में Call Recording कैसे करें?

अगर इस लेख में बताई की जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं क्योंकि ज्यादातर लोगों को कॉल रिकॉर्डिंग करने में समस्या होती हैं।

5 COMMENTS

  1. Sir, I’m using Vivo v11 handset aur call recording automatic Ho jati hai usme but screen pe dikhta hai vo dikhta hau call record ho rhi hai, ab muje vo hide krna hai but hide nhi Ho rha, Maine Kay sare third party call recorder use kar liye lekin Kay baar aisa ho rha hai k samne vale ki voice to record hoti hai but meri nhi, agar aap is problem Ka kuchh kar sake to really bohat meharbani hogi…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here