आज हम इस पेज पर कॉल बैरिंग के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने वाले हैं। जाने-अनजाने पर हमारे मोबाइल पर कभी कोई ऐसी इनकमिंग कॉल आ जाती है जिससे हम काफी परेशान हो जाते हैं परंतु क्या आप जानते हैं कि आपके मोबाइल में ही एक ऐसी सुविधा मौजूद है जिसके माध्यम से आप इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल से बच सकते हैं। इसी सुविधा को कॉल बैरिंग कहा जाता है। आइए इस आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं कि “कॉल बैरिंग क्या है? (Call Barring Meaning in Hindi)” और “कॉल बैरिंग के कितने प्रकार हैं” तथा “कॉल बैरिंग एक्टिवेट कैसे करें” और “कॉल बैरिंग डीएक्टिवेट कैसे करें।”
कई बार हमारे मोबाइल से ही गलती से किसी व्यक्ति के फोन पर आउटगोइंग कॉल चली जाती है जिसकी वजह से कई बार हमें शर्मिंदा होना पड़ता है। इन सभी समस्याओं से बचने के लिए हम किसी कॉल ब्लॉकिंग एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से या फिर इंटरनेट से डाउनलोड करते हैं, लेकिन अब आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं, इस आर्टिकल में हमने आपको कॉल बैरिंग से सम्बंधित सारी जानकारी बताई है।
- Call Forwarding क्या है? (Call Forwarding meaning in hindi)
- Conference Call कैसे करे? (किसी भी फ़ोन में)
कॉल बैरिंग क्या है? (What is Call Barring in Hindi)
कॉल बैरिंग एक ऐसी सुविधा है जिसके माध्यम से आप इनकमिंग या फिर आउटगोइंग जैसी कॉल को आने से रोक सकते हैं, जो आपको परेशान करती है या फिर आप इस सुविधा के माध्यम से ऐसे नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं जिस नंबर से आप इनकमिंग फोन उठाना नहीं चाहते हैं।
ना ही आप उन फोन नंबर पर फोन लगाना चाहते हैं। यह सुविधा आप अपने स्मार्टफोन से इस्तेमाल कर सकते हैं। कॉल बैरिंग की सुविधा इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का पैसा देने की आवश्यकता नहीं होती है, क्योंकि यह एक मुफ्त सुविधा है।
अगर आप इनकमिंग कॉल बैरिंग की सुविधा का इस्तेमाल करते हैं, तो इसके अंतर्गत आप ब्लॉक की गई लिस्ट में नंबर को जोड़ करके सभी इनकमिंग कॉल अथवा स्पेशल नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं, वहीं अगर आप आउटगोइंग कॉल बैरिंग की सुविधा का इस्तेमाल करते हैं तो इसके अंतर्गत आप अनजाने में जो आउटगोइंग कॉल हो जाती है उनसे बच सकते हैं।
आप नंबर को ब्लॉक करने के लिए आउटगोइंग कॉल बैरिंग की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। जब आप किसी इंटरनेशनल यात्रा पर होते हैं तो आप इंटरनेशनल कॉल बैरिंग की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इसके अंतर्गत आप गलत इंटरनेशनल कॉल करने से बच सकते हैं। कॉल बैरिंग के अंतर्गत आपको एक ऐसी सुविधा भी मिलती है, जिसके तहत आप अपने देश से आने और जाने वाली कॉल को छोड़कर सभी इंटरनेशनल कॉल को रोक सकते हैं।
कॉल बैरिंग का मतलब क्या होता है? (Call Barring Meaning in Hindi)
कॉल बैरिंग एक ऐसी सर्विस है, जो लोगों को स्पेशल नंबर से कॉल प्राप्त करना बंद करने में सक्षम बनाती है और किसी को स्पेशल नंबरों पर कॉल करने से भी रोकती है। यह ऐसी अवस्था में मददगार साबित हो सकता है जब आपको अप्रिय कॉल करने वाले लोगों के साथ समस्या हो रही हो या फिर आप महंगी विदेशी कॉल करना बंद करना चाहते हो।
कॉल बैरिंग के प्रकार (Types of Call Barring in Hindi)
-
Reject All Incoming Calls
अगर आप इस कॉल बैरिंग की सुविधा को एक्टिवेट कर देते हैं तो इससे होता यह है कि आपके फोन नंबर पर जो इनकमिंग कॉल होती है वह आना बंद हो जाती है। इस वाले ऑप्शन को इनेबल करने के बाद आप दूसरे किसी भी व्यक्ति को फोन तो लगा सकेंगे परंतु कोई भी व्यक्ति अगर आपके फोन नंबर पर फोन करेगा तो ऑटोमेटिक ही उसकी कॉल रिजेक्ट हो जाएगी और इस प्रकार से आपको कोई भी इनकमिंग कॉल हासिल नहीं होगी।
-
All Outgoing Calls
अगर आप ऑल आउटगोइंग कॉल वाली कॉल बैरिंग सुविधा को ऑन करते हैं तो इसे ऑन करने के पश्चात सभी आउटगोइंग कॉल बंद हो जाती है अर्थात कहने का मतलब है कि आप किसी भी व्यक्ति के फोन नंबर पर कॉल नहीं लगा पाएंगे परंतु सामने वाला व्यक्ति आपके फोन नंबर पर कॉल कर सकेगा। आसान भाषा में कहा जाए तो इस वाले ऑप्शन को चालू करने के बाद आउटगोइंग कॉल बंद हो जाती है और इनकमिंग कॉल चालू रहती है।
-
Outgoing International Calls
आउटगोइंग इंटरनेशनल कॉल वाले ऑप्शन को इनेबल करने के पश्चात आप किसी भी प्रकार की इंटरनेशनल कॉल को नहीं कर सकेंगे। इस वाले ऑप्शन को चालू करने के पश्चात आप अपने भारत देश में तो फोन कोल लगा सकेंगे परंतु इंडिया के अलावा आप दूसरे देश में फोन कॉल नहीं लगा सकेंगे।
-
Reject Incoming Calls while Roaming
किसी एक राज्य से किसी दूसरे राज्य में जाने पर आप के फोन पर रोमिंग लग जाती है जिसका मतलब यह होता है कि आप दूसरे राज्य में जाते हैं और आपके फोन पर कोई फोन करता है तो आपके कॉल पर एक्स्ट्रा चार्ज लगता है। जिसकी वजह से आपके फोन का बैलेंस जल्दी खत्म होता है, परंतु अगर आप रिजेक्ट इनकमिंग कॉल विल रोमिंग वाले ऑप्शन को इनेबल कर देते हैं तो आपके मोबाइल पर रोमिंग कॉल आना बंद हो जाती है।
कॉल बैरिंग एक्टिवेट कैसे करें?
कॉल बैरिंग सुविधा की एक खास बात यह है कि यह सुविधा आपको अधिकतर फीचर फोन में भी हासिल हो जाती है और सभी स्मार्टफोन में कॉल बैरिंग की सुविधा तो होती ही है। इसलिए आप फीचर फोन में और स्मार्ट फोन में कॉल बैरिंग की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। नीचे हम आपको स्मार्ट फोन में किस प्रकार से कॉल बैरिंग की सुविधा को एक्टिवेट किया जा सकता है, इसकी जानकारी स्टेप बाय स्टेप दे रहे हैं।
1: कॉल बैरिंग एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में मौजूद डायल पैड को ओपन कर लेना है।
2: स्मार्टफोन का डायल पैड ओपन करने के बाद सबसे ऊपर आपको कोने में जो तीन बूंदी दिखाई दे रही है उस पर क्लिक करना है।
3: अब आपको अलग-अलग प्रकार के ऑप्शन मिलेंगे जिनमें से सेटिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हैं।
4: अब अगले पेज पर आपको फिर से बहुत सारे ऑप्शन प्राप्त होंगे, उनमें से कॉलिंग अकाउंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
5: अब आपको अपने स्मार्टफोन में आप जिस कंपनी के सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं उनके नाम दिखाई देंगे। आप जिस सिम कार्ड नंबर पर कॉल बैरिंग की सुविधा को एक्टिवेट करना चाहते हैं उसके ऊपर क्लिक करें।
6: सिम कार्ड के नाम के ऊपर क्लिक करने के बाद आपको फिर से बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे, उनमें से जो कॉल बैरिंग वाला ऑप्शन है, उस पर अब आपको क्लिक करने की आवश्यकता है।
7: अब आपको वॉइस कॉल बैरिंग और वीडियो कॉल बैरिंग इस प्रकार के दो ऑप्शन मिलेंगे। अगर आप वॉइस कॉल बैरिंग वाले ऑप्शन का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो वॉइस कॉल बैरिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। और वीडियो कॉल बैरिंग की सुविधा को एक्टिवेट करना चाहते हैं तो वीडियो कॉल बैरिंग की सुविधा पर क्लिक करें। फिलहाल हम यहां पर वॉइस कॉल बैरिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक कर रहे हैं।
8: अब आपको नीचे दिए गए ऑप्शन मिलेंगे
All outgoing: अगर आप सभी आउटगोइंग कॉल पर कॉल बैरिंग की सुविधा को एक्टिवेट करना चाहते हैं, तो इसके ऊपर क्लिक करें।
Outgoing international: सभी आउटगोइंग इंटरनेशनल कॉल पर कॉल बैरिंग की सुविधा को एक्टिवेट करने के लिए आउटगोइंग इंटरनेशनल ऑप्शन पर क्लिक करें।
Outgoing international Roaming: अगर आप किसी दूसरे देश में है और इंडियन सिम कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं तो रोमिंग से बचने के लिए आउटगोइंग इंटरनेशनल रोमिंग ऑप्शन का इस्तेमाल करें।
All incoming: सभी इनकमिंग कॉल के लिए कॉल बैरिंग की सुविधा को चालू करने के लिए इस वाले ऑप्शन का इस्तेमाल करें।
Incoming international Roaming: इनकमिंग इंटरनेशनल रोमिंग कॉल बैरिंग की सुविधा को चालू करने के लिए इस वाले ऑप्शन का इस्तेमाल करें।
9: उपरोक्त ऑप्शन में से अपनी इच्छा के मुताबिक जब आप किसी भी ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तब आपकी स्क्रीन पर एक पॉपअप बॉक्स आता है जिसमें आपको पासवर्ड डालने की आवश्यकता होती है। पासवर्ड डालने के बाद आपको टर्न ऑन ऑप्शन पर क्लिक करना होता है। इस प्रकार से आप अपने मोबाइल के माध्यम से कॉल बैरिंग की सुविधा को एक्टिवेट कर पाते हैं।
NOTE: बता दें कि कॉल बैरिंग के लिए अधिकतर सर्विस प्रोवाइडर के द्वारा 0000 पासवर्ड होता है, परंतु अगर 0000 पासवर्ड काम नहीं करता है तो अपने सर्विस प्रोवाइडर का डिफॉल्ट कॉल बैरिंग पिन हासिल करने के लिए आपको गूगल में अपने सर्विस प्रोवाइडर का नाम और उसके बाद डिफॉल्ट पिन कॉल बैरिंग अंग्रेजी भाषा में लिखकर सर्च करना है। इसके पश्चात आपको डिफॉल्ट इन प्राप्त हो जाएगा।
कॉल बैरिंग डीएक्टिवेट कैसे करें?
एक बार कॉल बैरिंग की सुविधा चालू करने के पश्चात आप किसी भी कारण की वजह से अगर कॉल बैरिंग की सुविधा बंद करना चाहते हैं तो ऐसा आप जब चाहे तब कर सकते हैं। जिस प्रकार से कॉल बैरिंग एक्टिवेट करना आसान है, उसी प्रकार से कॉल बैरिंग की सुविधा को डीएक्टिवेट करना भी सरल है। नीचे इसकी पूरी प्रक्रिया आपको बताई जा रही है।
1: कॉल बैरिंग की सुविधा को डीएक्टिवेट करने के लिए मोबाइल में डायल पैड ओपन करें और कोने में जो 3dot दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक कर। उसके बाद आपको सेटिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
2: इसके बाद कॉलिंग अकाउंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
3: अब आप अपने मोबाइल में अगर एक सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो उसका नाम और अगर दो सिम कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो दोनों सिम कार्ड का नाम दिखाई देगा। उनमे से आपने जिस सिम कार्ड पर कॉल बैरिंग की सुविधा को एक्टिवेट किया था उसी पर आपको क्लिक करना है क्योंकि हमें उसी सिम कार्ड पर कॉल बैरिंग की सुविधा को डीएक्टिवेट करना है।
4: अब आपको कई ऑप्शन मिलेंगे, उनमें से कॉल बैरिंग ऑप्शन पर क्लिक करें।
5: अब वॉइस कॉल और वीडियो कॉल इस प्रकार के दो ऑप्शन आपको हासिल होंगे। अगर आपने वॉइस कॉल बैरिंग की सुविधा को इनेबल किया था तो इस पर क्लिक करें और वीडियो कॉल बैरिंग की सुविधा को इनेबल किया था तो वीडियो कॉल वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। हम वॉइस कॉल पर क्लिक कर रहे हैं।
6: अब आप जिस प्रकार की कॉल बैरिंग की सुविधा को डीएक्टिवेट करना चाहते हैं, उसके ऊपर क्लिक करें। ऐसा करने से आपको 4 अंकों का पासवर्ड डालने के लिए कहा जाएगा।
पासवर्ड डालकर आपको टर्न ऑफ बटन पर क्लिक करना है। इतनी प्रक्रिया करके आसानी से आप कॉल बैरिंग की सुविधा को डीएक्टिवेट कर सकते हैं।
कॉल बैरिंग का पासवर्ड कैसे बदलें?
कॉल बैरिंग का पासवर्ड बदलने की प्रक्रिया नीचे आपको बताई गई है।
- कॉल बैरिंग का पासवर्ड चेंज करने के लिए आपको आर्टिकल में जो तरीके बताए गए हैं उन्हें फॉलो करके कॉल बैरिंग वाले ऑप्शन पर चले जाना है और उसके बाद आप को सबसे नीचे जो चेंज पासवर्ड वाला ऑप्शन मिलता है उस पर क्लिक कर देना है।
- चेंज पासवर्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक पॉप अप बॉक्स होगा जिसमें आपको पुराने कॉल बैरिंग के पासवर्ड को डालना होता है और ओके बटन पर क्लिक करना होता है।
- Ok बटन पर क्लिक करने के बाद तुरंत ही आपको फिर से एक खाली बॉक्स मिलेगा, उसमें आपको कॉल बैरिंग के नए पासवर्ड को डालना है और उसके बाद ओके बटन पर क्लिक करना है।
इस प्रकार से आसानी से आप कॉल बैरिंग के पासवर्ड को चेंज कर सकते हैं अर्थात कॉल बैरिंग पासवर्ड बदल सकते हैं।
Call Barring default PIN
देखा जाए तो कॉल बैरिंग का डिफॉल्ट पिन 0000 ही होता है। हालांकि कई बार डिफॉल्ट पिन काम नहीं करता है। ऐसे में आप इंटरनेट की सहायता से आसानी से अपने सिम कार्ड के कॉल बैरिंग के डिफॉल्ट पिन को प्राप्त कर सकते हैं।
Airtel: | 0000 |
Vi: | 0000 |
Jio: | 1234 |
कॉल बैरिंग के फायदे?
कॉल बैरिंग के एडवांटेज अथवा कॉल बैरिंग के लाभ निम्नानुसार है।
- आप अगर किसी ऐसी जगह पर काम करते हैं जहां पर आपको काम के पहले अपने फोन को जमा करने की आवश्यकता होती है और आप यह चाहते हैं कि आपके मोबाइल पर किसी भी प्रकार का कोई भी इनकमिंग या फिर आउटगोइंग कॉल ना आए। तो ऐसी अवस्था में आपको ऑल इनकमिंग एंड आउटगोइंग कॉल वाले ऑप्शन को इनेबल कर देना है। अब आपके मोबाइल पर इनकमिंग और आउटगोइंग दोनों ही बंद हो जाएगी।
- अगर आप अपने राज्य से बाहर चले गए हैं और रोमिंग से बचना चाहते हैं तो ऐसी अवस्था में इनकमिंग कॉल विल रोमिंग वाले ऑप्शन को इनेबल कर दें, जिसके पश्चात आपके मोबाइल पर कोई भी रोमिंग कॉल नहीं आएगी।
- कॉल बैरिंग की सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने मोबाइल को स्विच ऑफ करने की आवश्यकता नहीं होती है ना ही आपको अपने सिम कार्ड को डीएक्टिवेट करने की आवश्यकता होती है, ना ही आपको अपने मोबाइल को एरोप्लेन मोड में डालने की आवश्यकता होती है।
- अगर आप किसी स्पेशल व्यक्ति के साथ बैठ कर के बात कर रहे हैं और आप यह चाहते हैं कि बातचीत करने के दरमियान आपके मोबाइल पर कोई भी फोन ना आए तो ऐसी अवस्था में आपको इनकमिंग कॉल बैरिंग की सुविधा को चालू कर देना चाहिए।
- अगर आप विदेश से किसी भी प्रकार के कॉल को अपने मोबाइल पर हासिल नहीं करना चाहते हैं और आप विदेश में भी कोई फोन कोल नहीं लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको औल इंटरनेशनल कॉल वाले ऑप्शन को चालू कर देना है। ऐसा करने से विदेश से आपको कोई फोन नहीं आएगा और आप भी विदेश में फोन नहीं लगा सकेंगे।
Call Barring कैसे होता है?
कॉल बैरिंग अपने आप नहीं होता है। यह एक प्रकार की सुविधा है जो आपके मोबाइल में मौजूद होती है। इसलिए तब तक कॉल बैरिंग नहीं होगा जब तक कि आप इसे इनेबल नहीं कर देते हैं। एक बार जब आप कॉल बैरिंग इनेबल कर देते हैं तो जिस प्रकार की कॉल बैरिंग आपने इनेबल की हुई होती है उसी प्रकार से आपका सिम कार्ड व्यवहार करता है।
जैसे कि अगर आपने इनकमिंग कॉल बैरिंग की सुविधा को चालू किया है तो आपके मोबाइल पर कोई भी इनकमिंग कॉल नहीं आएगा, वही अगर आपने आउटगोइंग कॉल बैरिंग की सुविधा को चालू किया है तो आप अपने मोबाइल के माध्यम से किसी भी व्यक्ति को फोन नहीं लगा सकेंगे। कॉल बैरिंग सुविधा को जब चाहे तब एक्टिवेट किया जा सकता है और जब चाहे तब डीएक्टिवेट किया जा सकता है।
मेरे फोन का कॉल बैरिंग पासवर्ड क्या है?
यहां पर आपके लिए यह जानना अति आवश्यक है कि अधिकतर मोबाइल में कॉल बैरिंग का पासवर्ड 0000 होता है। इसलिए जब कभी आप कॉल बैरिंग की सुविधा को एक्टिवेट करें तो 0000 पासवर्ड का इस्तेमाल करें।
हालांकि अगर यह पासवर्ड आपके लिए काम नहीं करता है तो ऐसी अवस्था में आपको सीधा इंटरनेट पर चले जाना है और उसके बाद अपने सिम कार्ड का नाम लिखना है और उसके आगे अंग्रेजी लैंग्वेज में कॉल बैरिंग पासवर्ड लिखना है।
और इसके पश्चात सर्च कर देना है। ऐसा करने से अगले ही पल अलग-अलग साइट पर आपको आपके सिम कार्ड के हिसाब से कॉल बैरिंग का पासवर्ड बताया जाएगा जिनका इस्तेमाल कर सकते हैं।
किसी भी मोबाइल में कॉल बैरिंग सेटिंग कैसे ओपन करें?
आर्टिकल में हमारे द्वारा कॉल बैरिंग एक्टिवेट और कॉल बैरिंग डीएक्टीवेट करने का जो तरीका बताया गया है वह हमने इंफिनिक्स मोबाइल के द्वारा बताया है। अगर आप किसी दूसरे मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं तो नीचे हम आपको टॉप मोबाइल कंपनी में किस प्रकार से कॉल बैरिंग सेटिंग को ओपन कर सकते हैं, इसकी जानकारी भी दे रहे हैं।
1: लेनोवो मोबाइल में कॉल बैरिंग
- होम स्क्रीन पर टच करें
- टॉप राइट आइकन पर क्लिक करें
- सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करें
- सिम कार्ड का सिलेक्शन करें
- कॉल बैरिंग ऑप्शन पर क्लिक करें
- अब पासवर्ड डालकर ओके बटन पर क्लिक करें।
2: नोकिया मोबाइल में कॉल बैरिंग
- नेवीगेशन बटन दबाएं।
- सेटिंग पर क्लिक करें।
- सिक्योरिटी सेटिंग पर क्लिक करें।
- कॉल बैरिंग पर क्लिक करें।
- बैरिंग प्रकार का सिलेक्शन करें।
- पासवर्ड डालकर टर्न ऑन पर क्लिक करें।
3: होनर मोबाइल में कॉल बैरिंग
- फोन आइकन पर क्लिक करें।
- मीनू आइकन दबाएं
- सेटिंग आइकन पर क्लिक करें
- एडिशन सेटिंग पर क्लिक करें
- कॉल बैरिंग पर क्लिक करें
- आवश्यक बेरिंग टाइप पर क्लिक करें
- पासवर्ड डालें और ओके बटन दबाएं।
4: सैमसंग मोबाइल में कॉल बैरिंग
- फोन ऑप्शन पर क्लिक करें
- मोर ऑप्शन पर क्लिक करें
- सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करें
- मोर सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करें
- कॉल बैरिंग ऑप्शन दबाए
- वॉइस कॉल पर क्लिक करें
- कॉल बैरिंग पासवर्ड डालकर ओके बटन दबाएं।
कॉल बैरिंग क्यों किया जाता है?
कई बार हमारे साथ ऐसा होता है कि जब हम नहीं चाहते कि कोई भी व्यक्ति हमारे मोबाइल पर कॉल करें और हमें परेशान करें या फिर कई बार हम खुद से किसी भी व्यक्ति के मोबाइल पर कॉल लगाने की इच्छा नहीं रखते। ऐसी अवस्था में कॉल बैरिंग की सहायता ली जा सकती है।
इसके माध्यम से हम किसी भी व्यक्ति को अपने मोबाइल पर फोन लगाने से रोक सकते हैं और अपने मोबाइल में से किसी भी व्यक्ति को फोन लगाने से भी अपने आप को रोक सकते हैं।
क्या कॉल बैरिंग कॉल ब्लॉकिंग के समान है?
आपको बता देना चाहते हैं कि कॉल बैरिंग अलग है और कॉल ब्लॉकिंग अलग है। कॉल बैरिंग की सहायता से आप किसी स्पेशल नंबर या फिर नंबर के प्रकार से कॉल को ब्लॉक कर सकते हैं, वहीं दूसरी तरफ कॉल ब्लॉकिंग के द्वारा आप सभी इनकमिंग कॉल को ब्लॉक कर सकते हैं।
आसान शब्दों में कहा जाए तो कॉल बैरिंग के साथ आप किसी स्पेशल नंबर अथवा नंबर के प्रकार जैसे इंटरनेशनल कॉल अथवा ऑपरेटर सर्विस के कॉल को ब्लॉक कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको उन नंबर को जोड़ने की आवश्यकता होगी जिन्हें आप अपनी कॉल बैरिंग लिस्ट में ब्लॉक करना चाहते हैं।
FAQs:
जी हां सभी टेलीकॉम ऑपरेटर कॉल बैरिंग को सपोर्ट करते हैं।
अधिकतर मोबाइल में कॉल बैरिंग का ऑप्शन मौजूद होता है।
जी हां आप फ्री में इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
कॉल बैरिंग को निष्क्रिय अर्थात डीएक्टिवेट करने की प्रक्रिया आर्टिकल बताई गई है।
कॉल बैरिंग आप जब चाहे तब चालू कर सकते हैं जब चाहे तब बंद कर सकते हैं।
- BSNL में Caller Tune कैसे लगाये?
- Mobile Ka Messgage Or Call Details Hack Kaise Kare?
- मोबाइल में विडियो रिंगटोन कैसे लागए?
Hope की आपको कॉल बैरिंग क्या है? (Call Barring Meaning in Hindi) कैसे काम करता है? का यह पोस्ट पसंद आया होगा और आपके लिए हेल्पफुल भी रहा होगा।
यदि आपके पास इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट करे और पोस्ट पसंद आने पर इसे सोशल मीडिया में शेयर भी कर दे।
nice information