कॉल बैरिंग क्या है और एक्टिवेट कैसे करें? (Call Barring Meaning Hindi)

2

कॉल बैरिंग का मतलब क्या होता है?

कॉल बैरिंग एक ऐसी सुविधा है जिसके माध्यम से आप इनकमिंग या फिर आउटगोइंग जैसी कॉल को आने से रोक सकते हैं, जो आपको परेशान करती है। या फिर आप इस सुविधा के माध्यम से ऐसे नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं जिस नंबर से आप इनकमिंग फोन उठाना नहीं चाहते हैं। ना ही आप उन फोन नंबर पर फोन लगाना चाहते हैं। 

यह सुविधा आप अपने स्मार्टफोन से इस्तेमाल कर सकते हैं। कॉल बैरिंग की सुविधा इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का पैसा देने की आवश्यकता नहीं होती है, क्योंकि यह एक मुफ्त सुविधा है।


अगर आप इनकमिंग कॉल बैरिंग की सुविधा का इस्तेमाल करते हैं, तो इसके अंतर्गत आप ब्लॉक की गई लिस्ट में नंबर को जोड़ करके सभी इनकमिंग कॉल अथवा स्पेशल नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं, वहीं अगर आप आउटगोइंग कॉल बैरिंग की सुविधा का इस्तेमाल करते हैं तो इसके अंतर्गत आप अनजाने में जो आउटगोइंग कॉल हो जाती है उनसे बच सकते हैं। 

आप नंबर को ब्लॉक करने के लिए आउटगोइंग कॉल बैरिंग की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। जब आप किसी इंटरनेशनल यात्रा पर होते हैं तो आप इंटरनेशनल कॉल बैरिंग की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इसके अंतर्गत आप गलत इंटरनेशनल कॉल करने से बच सकते हैं। कॉल बैरिंग के अंतर्गत आपको एक ऐसी सुविधा भी मिलती है, जिसके तहत आप अपने देश से आने और जाने वाली कॉल को छोड़कर सभी इंटरनेशनल कॉल को रोक सकते हैं।

कॉल बैरिंग के प्रकार (Types of Call Barring in Hindi)

  • All Incoming Calls 

अगर आप इस कॉल बैरिंग की सुविधा को एक्टिवेट कर देते हैं तो इससे होता यह है कि आपके फोन नंबर पर जो इनकमिंग कॉल होती है वह आना बंद हो जाती है।

  • All Outgoing Calls

अगर आप ऑल आउटगोइंग कॉल वाली कॉल बैरिंग सुविधा को ऑन करते हैं तो इसे ऑन करने के पश्चात सभी आउटगोइंग कॉल बंद हो जाती है अर्थात कहने का मतलब है कि आप किसी भी व्यक्ति के फोन नंबर पर कॉल नहीं लगा पाएंगे परंतु सामने वाला व्यक्ति आपके फोन नंबर पर कॉल कर सकेगा।


  • Outgoing International Calls 

आउटगोइंग इंटरनेशनल कॉल वाले ऑप्शन को इनेबल करने के पश्चात आप किसी भी प्रकार की इंटरनेशनल कॉल को नहीं कर सकेंगे।

  • Incoming Calls While Roaming 

किसी एक राज्य से किसी दूसरे राज्य में जाने पर आप के फोन पर रोमिंग लग जाती है जिसका मतलब यह होता है कि आप दूसरे राज्य में जाते हैं और आपके फोन पर कोई फोन करता है तो आपके कॉल पर एक्स्ट्रा चार्ज लगता है। जिसकी वजह से आपके फोन का बैलेंस जल्दी खत्म होता है, परंतु अगर आप रिजेक्ट इनकमिंग कॉल विल रोमिंग वाले ऑप्शन को इनेबल कर देते हैं तो आपके मोबाइल पर रोमिंग कॉल आना बंद हो जाती है।

कॉल बैरिंग एक्टिवेट कैसे करें?

1: कॉल बैरिंग एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में मौजूद डायल पैड को ओपन कर लेना है। और फिर तीन डॉट पर क्लिक करना है।


click on three dot

2: अब आपको सेटिंग में जाना है और फिर Calling Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

call barring


3: अब आप अपने जिस भी कंपनी के सिम (नंबर) पर कॉल बैरिंग की सर्विस को एक्टिवेट करना चाहते हैं उसपर क्लिक करना है।

calling accounts

4: अब आपको कॉल बैरिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।


call barring options

5: अब आपको वॉइस कॉल बैरिंग और वीडियो कॉल बैरिंग इस प्रकार के दो ऑप्शन मिलेंगे। जिसमे से आपको वॉइस कॉल बैरिंग पर क्लिक करना है।

call settings

6: अब आपको नीचे दिए गए ऑप्शन मिलेंगे;

All outgoing: अगर आप सभी आउटगोइंग कॉल पर कॉल बैरिंग की सुविधा को एक्टिवेट करना चाहते हैं, तो इसके ऊपर क्लिक करें।

Outgoing international: सभी आउटगोइंग इंटरनेशनल कॉल पर कॉल बैरिंग की सुविधा को एक्टिवेट करने के लिए आउटगोइंग इंटरनेशनल ऑप्शन पर क्लिक करें।

Outgoing international Roaming: अगर आप किसी दूसरे देश में है और इंडियन सिम कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं तो रोमिंग से बचने के लिए आउटगोइंग इंटरनेशनल रोमिंग ऑप्शन का इस्तेमाल करें।

All incoming: सभी इनकमिंग कॉल के लिए कॉल बैरिंग की सुविधा को चालू करने के लिए इस वाले ऑप्शन का इस्तेमाल करें।

Incoming international Roaming: इनकमिंग इंटरनेशनल रोमिंग कॉल बैरिंग की सुविधा को चालू करने के लिए इस वाले ऑप्शन का इस्तेमाल करें।

all outgoing

7: उपरोक्त ऑप्शन में से अपनी इच्छा के मुताबिक जब आप किसी भी ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तब आपकी स्क्रीन पर एक पॉपअप बॉक्स आता है जिसमें आपको पासवर्ड डालने की आवश्यकता होती है। पासवर्ड डालने के बाद आपको टर्न ऑन ऑप्शन पर क्लिक करना होता है। इस प्रकार से आप अपने मोबाइल के माध्यम से कॉल बैरिंग की सुविधा को एक्टिवेट कर पाते हैं।

NOTE: बता दें कि कॉल बैरिंग के लिए अधिकतर सर्विस प्रोवाइडर के द्वारा 0000 पासवर्ड होता है, परंतु अगर 0000 पासवर्ड काम नहीं करता है तो अपने सर्विस प्रोवाइडर का डिफॉल्ट कॉल बैरिंग पिन हासिल करने के लिए आपको गूगल में अपने सर्विस प्रोवाइडर का नाम और उसके बाद डिफॉल्ट पिन कॉल बैरिंग अंग्रेजी भाषा में लिखकर सर्च करना है। इसके पश्चात आपको डिफॉल्ट इन प्राप्त हो जाएगा।

कॉल बैरिंग डीएक्टिवेट कैसे करें?

कॉल बैरिंग की सर्विस को डिएक्टीवेट करने के लिए आपको ऊपर बताये गये स्टेप्स को फॉलो करके कॉल बैरिंग वाले ऑप्शन तक आना है उसके बाद आप जिस भी सर्विस को डिएक्टीवेट करना चाहते हो (जैसे: incoming calls, outgoing calls आदि।) उसपर क्लिक करके अपना 4 अंकों का पासवर्ड डालकर डिएक्टीवेट (OFF) कर देना है।

यह भी पढ़े:

Previous article[FREE] फेसबुक पेज पर लाइक कैसे बढ़ाये? (असरदार तरीक़े)
Next article2024 के सबसे बेस्ट मोबाइल फ़ोन [4G/5G]
Mahipal Negi
महिपाल उत्तराखण्ड से हैं। इन्हें मोबाइल तकनीक के क्षेत्र में पाँच सालों से भी ज़्यादा का अनुभव है। यह इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल शेयर करते हैं। यह पिछले काफ़ी समय से FutureTricks ब्लॉग पर लेखक एवं एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here