[FREE] फेसबुक पेज पर लाइक कैसे बढ़ाये? (असरदार तरीक़े)

26

अगर आपने कोई नया फ़ेसबुक पेज बनाया है और आप उसपर लाइक बढ़ाना चाहते हो तो नीचे बताये गये टिप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपने किसी भी फेसबुक पेज पर आर्गेनिक लाइक एवं रीच बढ़ा सकते हो।

फ़ेसबुक पोस्ट पर लाइक कैसे बढ़ाये? उसकी पूरी जानकारी यहाँ है।


फेसबुक पेज पर लाइक कैसे बढ़ाये?

1. अपनी Audience को समझे

आपने अपने फेसबुक पेज पर 10–20 पोस्ट शेयर की है, और अभी तक किसी पोस्ट में 30, 10 या फिर किसी में 100 लाइक आए हुए हैं। तो आपको यहां पर आपको उस पोस्ट पर थोड़ा अधिक ध्यान देना है जिस पर 100 Likes आए हैं! ताकि आपको यह पता चल सके कि आखिर किस तरह का Content Audience आपसे चाहती है।

दोस्तों यदि आप यह पहचान जाते हैं कि किस तरह की पोस्ट शेयर करने पर लोग उसे पसंद कर रहे हैं, तो आपके लिए फेसबुक पेज को Grow करना आसान हो जाएगा। और आप उसी तरह की पोस्ट करेंगे जिस तरह की Audience को पसंद आती है इसी बात को वे लोग भली-भांति समझते हैं जिनके आज फेसबुक पर लाखों likes हैं। अतः अब आप भी इस usefull Tip को अपनाकर अपने फेसबुक पेज को grow कर सकते हैं।

2. रोज़ाना पोस्ट करे

अब तक फेसबुक पेज Grow ना करने का यह कारण भी हो सकता है कि आप महीने में केवल एक या दो बार अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट करते हैं और यह उम्मीद लगाए बैठे हैं कि आपका फेसबुक पेज आखिर कब grow होगा।

दोस्तों ऐसा नहीं है, यदि आप अपने पेज को तेजी से Grow करना चाहते हैं। तो आप को नियमित रूप से एक Shaduale के तहत फेसबुक पेज पर पोस्ट करनी होगी। इसका फायदा आपको भी मिलेगा और साथ ही इससे आपके फेसबुक पेज के Followers को भी नई नई पोस्ट मिलती रहेगी।


इसलिए बड़े-बड़े फेसबुक पेज इसका एक बेहतरीन Example है जहां Daily पोस्ट होती रहती है, और उनके Followers की संख्या बढ़ती जा रही है।

3. हमेशा Valuable Content ही पोस्ट करे

यह टिप्स First Tips से थोड़ा मैच खाती है, क्योंकि यदि आप यह समझ जाते हैं कि आपकी Audience किस तरह की पोस्ट आपके पेज पर चाहती है तो फिर आप valuable कॉन्टेंट पब्लिश करेंगे।

जब आप नियमित रूप से अपने फेसबुक Fans के लिए हाई क्वालिटी यूज़फुल पोस्ट पब्लिश करेंगे! तो आपके और Fans के बीच अच्छा रिलेशनशिप बरकरार रहेगा और वे आपकी पोस्ट को खूब पसंद भी करेंगे। इसलिए Organic रूप से यदि आप फेसबुक पेज को Grow करना चाहते हैं तो यह सर्वोत्तम तरीका है जिससे आपको बेहतरीन रिजल्ट मिलेग।

4. अपने दोस्तों को पेज लाइक के लिए इन्वाइट करे

फेसबुक पर यह इनबिल्ट फीचर है, जिसके जरिए आप अपने दोस्तों को फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं। और यह भी free of cost है। हालांकि इससे आपके पेज में ढेरों लाइक्स तो नहीं आएंगे लेकिन यदि आप 1,000 Friends को भी Invite कर लेते हैं तो संभवतः 50 या 100 लोग जरूर आपके पेज को लाइक कर सकते हैं, और इस तरह आप शुरुआत में अपने पेज को Grow कर सकते हैं।


5. Latest Topic पर पोस्ट करे

यह नियम लगभग सभी प्लेटफार्म Blog, वेबसाइट या यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर भी लागू होता है, क्योंकि Facebook पेज में भी लोग एकदम Fresh Content देखना पसंद करते है। इसलिए आपने niche से रिलेटेड जो भी लेटेस्ट Trend चल रहा है उसकी जानकारी Page पर जरूर शेयर करें, इससे यूजर्स को भी आपके पेज पर नई नई जानकारी मिलती रहेगी। और वे उस पोस्ट को शेयर भी कर सकते हैं जिससे तेजी से आपके फेसबुक पेज को grow करने में सहायता मिलेगी।

6. अपने पोस्ट में Multimedia भी ऐड करे

जी हां Text की तुलना में Images एवं Videos को फेसबुक पर देखना लोग काफी पसंद करते हैं। इसलिए यदि आप Audience को Engaged रखना चाहते हैं तो Attractive image और जरूरत पड़े तो Videos को फेसबुक पेज पर शेयर करें!  यदि वे लोगों को पसंद आते हैं तो वे इस type की post को शेयर भी खूब करते हैं।

हालांकि ध्यान रखें imges या Videos खुद के ओरिजिनल होनी चाहिए! इससे आपका फेसबुक पेज एक Barand के रूप में लोगों के सामने आएगा और आपके फेसबुक पेज पर लाइक बढ़ेंगे!


7. Giveaway आदि करें

जी हां कोई स्पेशल Day, Festival है या फिर आपके फेसबुक पेज ने कोई नया Milestone Acchive किया है। तो फिर आप इस खुशी के मौके पर अपने फेसबुक फ्रेंड्स को एक छोटा सा तोहफा Giveaway के रूप में दे सकते हैं। आजकल इस Strategy का इस्तेमाल काफी सारे Youtubers करते हैं और आप भी यदि फेसबुक पेज पर Likes पाना चाहते हैं तो इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं।

जब भी आप Giveaway करें, उसके बारे में अपने फेसबुक पेज के साथ साथ अपने पेज से Related अन्य Groups तथा प्रोफाइल पर जानकारी जरूर शेयर करें। इससे अधिक से अधिक लोगों को आपके Giveaway के बारे में पता लगेगा और यह एक बेहतरीन तरीका है आज के समय में फेसबुक पेज को तेजी से grow करने का।

8. Blog और दूसरे Social Media Platform पर अपने पेज को प्रमोट करे

यहां हम Blog या youtube  की बात इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि यदि किसी blog या Channel पर भारी ट्रैफिक आता है। और उस चैनल पर आपके फेसबुक पेज के बारे में viewers को बता दिया जाए, तो कुछ ही दिनों के भीतर बड़ी संख्या में आपके फेसबुक पेज पर Likes आ सकते हैं।


लेकिन यदि आपका ब्लॉग या वेबसाइट नहीं है तो आप इसके अलावा किसी भी सोशल प्लेटफॉर्म जैसे Twitter, Linkdin Whatsapp etc पर जहां बड़ी मात्रा में ऑडियंस दिखाई देती है तो वहां पर अपने फेसबुक पेज के बारे में जानकारी जरूर शेयर करें। यह भी एक अच्छा तरीका है फेसबुक पेज को प्रमोट कर Likes पाने का।

9. अपने पेज का username और bio छोटा ही रखे

यदि URL शार्ट हो और याद करने में आसान हो तो किसी के लिए भी आपके फेसबुक पेज तक पहुंचना आसान हो जाता है। 

इसलिए पेज का सेटअप करते हुए;

  • अपने पेज के brand name का एक short url बनाना चाहिए।
  • आपका page जिस niche से रिलेटेड है, About सेक्शन में कम शब्दों में उसकी जानकारी दें।
  • Page की Cover एवं प्रोफाइल फोटो Attractive एवं यूनिक होनी चाहिए।
तो दोस्तों यह simple tips है लेकिन यह आपके फेसबुक पेज की identity होते हैं, जो आपके फेसबुक पेज को Grow करने में मदद करते हैं।

10. Facebook Ads की मदद ले

आपके फेसबुक पेज की Target Audience कौन सी है अभी भी समझने में दिक्कत हो रही है, और आपके पास अच्छा बजट है। तो आप फेसबुक Ads का इस्तेमाल कर अपने पेज को लाखों लोगों तक पहुंचा सकते हैं और पेज को तेजी से Likes बढ़ा सकते हैं।

दोस्त फेसबुक Ads आपको आपकी टारगेट ऑडियंस तक पहुंचाने में मदद करता है। आप अपनी ऑडियंस को उनकी Location, Country, Interest, Behaviour Age, gnder इत्यादि के आधार पर टारगेट कर सकते हैं। और ताकि आपकी सभी पोस्ट उन्हीं लोगों तक पहुंच सके और आप के फेसबुक पेज पर अधिक likes आए।

अगर आपके पास कोई सवाल है, तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हो. और अगर आपको यह पोस्ट हेल्पफुल लगा हो तो इसको सोशल मीडिया पर अपने अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हो.

Previous articleफेसबुक के डिलीट मेसेज कैसे देखें? (कितने भी पुराने)
Next articleकॉल बैरिंग क्या है और एक्टिवेट कैसे करें? (Call Barring Meaning Hindi)
Mahipal Negi
महिपाल उत्तराखण्ड से हैं। इन्हें मोबाइल तकनीक के क्षेत्र में पाँच सालों से भी ज़्यादा का अनुभव है। यह इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल शेयर करते हैं। यह पिछले काफ़ी समय से FutureTricks ब्लॉग पर लेखक एवं एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

26 COMMENTS

  1. फेसबुक पर लाइक बढ़ाने की अच्छी युक्ति सुझाई है आपने। इसके लिए थैक्स । बढि़या पोस्ट ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here