क्या आप Facebook चलाते हैं, और फेसबुक पर अपने Followers को बढ़ाना चाहते हैं, यदि हां तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं, दरअसल फेसबुक का इस्तेमाल दुनिया भर में किया जाता है, हमारे देश में ही करोड़ों लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप फ़ेसबुक पर अपने फ़ॉलोवर्स बढ़ाना चाहते हो तो आजके इस पोस्ट में हम जानिंगे की Facebook पर Followers कैसे बढ़ाये?
हर कोई चाहता है कि उसकी Facebook पर एक अलग ही पहचान बने और वह Facebook पर फेमस हो। इस प्रकार से फेसबुक पर फेमस होने के लिए यह आवश्यक है कि आपके फेसबुक पेज अथवा प्रोफाइल पर अधिक से अधिक Followers हो।
हालांकि Facebook पर Followers बनाना इतना आसान नहीं है परंतु मुश्किल भी नहीं है, यदि आप इस पोस्ट में दिए गए सभी तरीके को फॉलो करते हैं तो निश्चित ही आपको फेसबुक पर अच्छे खासे फॉलोअर मिलेंगे। तो चलिए Facebook पर Followers कैसे बढ़ाये के बारे में जानते है।
Facebook पर Followers कैसे बढ़ाये?
Facebook पर रियल फॉलोअर बढ़ाने के कई तरीके है, परंतु इसके बावजूद कई लोग फेसबुक पर जल्दी से फॉलोअर बढ़ाने के लिए Followers बढ़ाने के कुछ अवैध तरीकों का इस्तेमाल करते हैं, जिसकी वजह से कुछ समय के लिए तो Followers बढ़ जाते है।
परंतु बाद में Followers में काफी तेजी से गिरावट आती है, साथ ही उन्हें फेसबुक के द्वारा प्रतिबंध भी झेलना पड़ता है। इसलिए आपको हमेशा लीगल और रियल फेसबुक फॉलोअर बढ़ाने के तरीके पर ही अमल करना चाहिए, ताकि आपके जो भी फॉलोअर बड़े, वह लंबे समय तक आपके साथ जुड़े रहे।
नीचे आपके सामने Facebook पर Followers बढ़ाने के कुछ असरदार और शानदार तरीके बताए गए हैं, जिन पर अमल करके आप Facebook पर Followers को काफी ज्यादा इनक्रीस कर सकते हैं, यदि Facebook पर Followers कैसे बढ़ाये के कुछ तरीके के बारे में बताएं तो वह है –
1: फेसबुक पर रोज सक्रिय रहे
वास्तव में आप फेसबुक फॉलोअर्स इंक्रीज करना चाहते हैं तो सबसे पहले तो आपको फेसबुक पर रोजाना एक्टिव रहना चालू कर देना है। हम आपको यह कदापि नहीं कह रहे हैं कि आपको दिनभर फेसबुक चलाना है परंतु आपको रोजाना कम से कम आधे घंटे या 1 घंटे तो फेसबुक पर अवश्य ही व्यतीत करना है।
यह आधा घंटा अथवा एक घंटा आपकी बिजी शेड्यूल में से आप निकाल सकते हैं या फिर अपने फ्री टाइम में आप फेसबुक पर एक्टिव हो सकते हैं। यह इसलिए आवश्यक है क्योंकि जब आप फेसबुक पर एक्टिव रहेंगे तो फेसबुक के द्वारा अधिक से अधिक आपकी प्रोफाइल को एक्टिव प्रोफाइल की कैटेगरी में लाया जाएगा।
2: अपने फेसबुक अकाउंट को दूसरे सोशल मीडिया से लिंक करें
आज एक आदमी कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करता है, ऐसे में आप जिस किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं, आपको उस सोशल मीडिया पर अगर फेसबुक अकाउंट को लिंक करने का ऑप्शन है, तो अवश्य ही उस ऑप्शन का इस्तेमाल करके अपने फेसबुक अकाउंट लिंक करना चाहिए।
जैसे की यदि आप YouTube Channel Run करते है, तो आप आपके YouTube Channel के About Section में जाकर अपने Facebook Account का Link Add कर सकते हैं, साथ ही यूट्यूब के वीडियो में भी अपने फेसबुक अकाउंट का लिंक दे सकते हैं।
इससे आपको यह बेनिफिट मिलता है कि लोग दूसरे सोशल मीडिया से आपके फेसबुक अकाउंट के बारे में जानते हैं और आपके फेसबुक अकाउंट अथवा फेसबुक पेज को विजिट करते हैं और अगर उन्हें अच्छा लगता है तो वह आपको फॉलो भी कर लेते हैं। इस प्रकार से भी फॉलोअर को बढ़ाया जा सकता है।
3: दूसरे लोगों के साथ कोलैबोरेशन करें
Facebook पर जाने अनजाने में हमारे कई नए दोस्त बन जाते हैं, ऐसे में अगर आप अपने फेसबुक अकाउंट के फोलोंवर को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको अपने Facebook अकाउंट के Online Friends के साथ Collaboration करना चाहिए, इसका मतलब यह होता है कि सबसे पहले आपको अपने किसी फ्रेंड के साथ एक कंटेंट यानी Reels क्रिएट करना चाहिए।
आपको अपने फ्रेंड से यह कहना है कि वह बनाए गए फोटो या फिर वीडियो को अपने फेसबुक अकाउंट के माध्यम से सिर्फ आपको ही टेग करके पोस्ट कर दें और यही सेम काम आपको भी अपनी फेसबुक आईडी से करना है।
इस प्रकार से आपके दोस्त के सभी Facebook Friends को उसके द्वारा की गई पोस्ट में आपका नाम दिखाई देगा और आपके द्वारा की गई पोस्ट में आपके फ्रेंड का नाम आपके फ्रेंड को दिखाई देगा। इस प्रकार से दोनों ही आईडी को चलाने वाले यूजर को फायदा होगा और दोनों के ही Followers बढ़ जाएंगे।
4: फेसबुक एडवर्टाइजमेंट का यूज़ करें
Facebook Advertising की सहायता से आपको सिर्फ थोड़े से पैसे इन्वेस्ट करने होते हैं और उसके बाद सारा काम फेसबुक द्वारा किया जाता है। फेसबुक एडवर्टाइजमेंट के तहत आप अपनी हिसाब से बजट तय कर सकते हैं और फेसबुक को अपनी आईडी/ अपने फेसबुक पेज को प्रमोट करने का ठेका दे सकते हैं।
इसके पश्चात Facebook खुद आपकी Facebook Profile अथवा Facebook Page को अधिक से अधिक लोगों की स्क्रीन पर प्रदर्शित करता है, जिससे कोई व्यक्ति पसंद आने पर आपके फेसबुक आईडी या फिर आपके फेसबुक पेज को फॉलो कर लेता है।
5: अपनी फ्रेंड लिस्ट को फुल करें
फेसबुक पर कोई एक प्रोफाइल अधिक से अधिक 5000 लोगों को अपने फ्रेंड के तौर पर जोड़ सकता है। इस प्रकार फेसबुक अकाउंट के Followers को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए आपको फटाफट 5000 लोगों को अपना मित्र बना लेना है। सबसे पहले तो आपको अपनी जान पहचान के लोगों को शामिल करना है और उसके बाद आप जिसे शामिल करना चाहते हैं उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट सेंड कर सकते हैं।
फेसबुक फ्रेंड लिस्ट को फुल करने का फायदा यह मिलता है कि जब आप अपने फेसबुक आईडी से कुछ भी पोस्ट करते हैं तो वह तकरीबन 5000 लोगों के सामने जाती है, जिसकी वजह से उनमें से काफी लोग आपकी पोस्ट अच्छी लगने पर आपकी प्रोफाइल को या फिर आपके पेज को फॉलो कर लेते हैं।
6: फेसबुक से रोज पोस्ट करें
जिन लोगों ने आपको फॉलो किया होता है या फिर जो आपके फेसबुक फ्रेंड होते हैं, वह हमेशा आपसे नई चीजों को प्राप्त करने की उम्मीद रखते हैं। ऐसे में आपका भी यह कर्तव्य बनता है कि आप अपनी फेसबुक आईडी से रोज कुछ ना कुछ पोस्ट करें, क्योंकि जब आप ऐसा करते हैं तो आपके अकाउंट को अच्छा इंगेजमेंट हासिल होता है, जिसकी वजह से आपके फेसबुक अकाउंट का फैलाव ज्यादा से ज्यादा होता है।
क्योंकि कई बार किसी यूजर को अगर आपके फेसबुक अकाउंट की पोस्ट अच्छी लगती है तो वह उसे अपनी प्रोफाइल पर या फिर दूसरे ग्रुप अथवा पेज पर शेयर करता है जिससे आपकी प्रोफाइल और आपकी पोस्ट पर होती है और इससे Followers बढ़ने की संभावना काफी ज्यादा हो जाती है इसके अलावा अगर आप रोज पोस्ट करते हैं तो आपके फ्रेंड को भी यह पता रहता है कि आपने कुछ ना कुछ अवश्य पोस्ट किया है जिसकी वजह से वह कभी भी आपको अनफॉलो नहीं करेंगे ना ही आपके फेसबुक फ्रेंड आपको अनफ्रेंड करेंगे।
7: गंदी पोस्ट ना करें
सभी व्यक्ति का स्वभाव एक जैसा नहीं हो सकता है, हो सकता है की कुछ लोगों को गंदी पोस्ट अच्छी लगती हो, परंतु ज्यादातर लोग ऐसे है जो गंदी पोस्ट को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं। ऐसे में अगर आप अपने फेसबुक अकाउंट के द्वारा गंदी पोस्ट करते हैं तो लोग फटाफट आपको अनफॉलो करते हैं और आपको फ्रेंड लिस्ट में से भी निकाल देते हैं।
इसलिए आप प्रयास करें की आप अच्छे-अच्छे कंटेंट ही अपने फेसबुक प्रोफाइल या फेसबुक पेज के जरिए पोस्ट करें, क्योंकि जब आप अच्छा कंटेंट देंगे तो लोग अपने आप से ही आपको फॉलो करेंगे जिससे आपके फॉलोअर्स की संख्या बढ़ती ही चली जाएगी।
याद रखें कि फेसबुक पर अश्लील कंटेंट पोस्ट करना या फिर भ्रामक जानकारी को शेयर करने से फेसबुक आप के अकाउंट को ब्लॉक कर सकता है या फिर लोगों के द्वारा बड़े पैमाने पर आपके अकाउंट की रिपोर्टिंग भी की जा सकती है, जिसके करण आपका अकाउंट टेंपरेरी अथवा परमानेंट बंद हो सकता है।
8: दूसरे सोशल मीडिया पर भी पोस्ट शेयर करें
अपने फेसबुक आईडी के द्वारा आप जो कुछ भी पोस्ट करते हैं अगर उस पोस्ट को आप दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं, तो इसका सबसे बड़ा फायदा आपको यह मिलता है कि आपकी फेसबुक आईडी अथवा फेसबुक पेज का फैलाव ज्यादा से ज्यादा होता है और अधिक मात्रा में लोग आपकी आईडी पर आते हैं।
और पसंद आने पर आपको फ्रेंड रिक्वेस्ट सेंड करते हैं अथवा आपकी फेसबुक प्रोफाइल या फेसबुक पेज को फॉलो करते हैं। इसलिए आप जब कभी भी कुछ भी अपने फेसबुक आईडी के बारे पोस्ट करें तो अपनी पोस्ट को Twitter, लिंकडइन, पिंटरेस्ट, इंस्टाग्राम और दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले।
9: फेसबुक ग्रुप में रोज पोस्ट करें
अपने फेसबुक अकाउंट के द्वारा कुछ भी जब आप पोस्ट करते हैं तो आपको अपनी हर पोस्ट को फेसबुक ग्रुप में तुरंत ही शेयर करना चाहिए, क्योंकि फेसबुक ग्रुप में बड़े पैमाने पर लोग होते हैं, जो पसंद आने पर आपकी पोस्ट को लाइक करते हैं जिससे आपकी पोस्ट को इंगेजमेंट ज्यादा मिलता है, साथ ही वह आपके पेज अथवा आपकी प्रोफाइल पर भी आते हैं और अगर उन्हें आपकी आईडी अच्छी लगती हो तो वह आपको फॉलो कर लेते हैं।
इस प्रकार से आपको आपके Facebook पर Followers प्राप्त हो जाते हैं। याद रखें कि भले ही आप कम फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करें परंतु जिस किसी भी फेसबुक ग्रुप को आप जॉइन करें उसमें मेंबर की संख्या लाखों में होनी चाहिए, ताकि आपकी पोस्ट लाखों लोगों के बीच या फिर उनकी स्क्रीन के सामने जाए। इससे फालोंवर बढ़ाने में सहायता मिलती है।
10: एक ही टाइम पर कंटेंट अपलोड करें
टाइम पर रोजाना Facebook पर पोस्ट करने पर आपके जो फोलोवर हैं या आपकी फ्रेंड लिस्ट में जो लोग शामिल हैं उन्हें यह पता रहता है कि उन्हें निश्चित समय के दरमियान आपकी आईडी से कोई नया कंटेंट प्राप्त होने वाला है।
ऐसे में वह आपकी आईडी को बार-बार चेक करने का प्रयास करते हैं और अगर जैसे ही उन्हें कोई नई पोस्ट मिलती है, वैसे ही वह आपकी पोस्ट को लाइक और कमेंट करते हैं, साथ ही अगर उन्हें पोस्ट पसंद आता है तो वह अपने सोशल मीडिया ग्रुप और फेसबुक पेज में आपकी पोस्ट शेयर भी करते हैं। इस प्रकार से भी आप फॉलोअर्स बढ़ा सकते है।
11: लोगों से आपको फॉलो करने की रिक्वेस्ट करें
आपके जान पहचान के जो लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं, आप उनसे आपके फेसबुक आईडी अथवा फेसबुक पेज को फॉलो करने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं। हालांकि इस तरीके में यह पूर्ण रूप से उनके ऊपर डिपेंड करता है कि वह आपको फॉलो करें या फिर ना करें, परंतु इस तरीके पर अमल करने में कोई हर्ज भी नहीं है। क्या पता आपने अगर 50 लोगों को भी अपने फेसबुक आईडी/अपनी फेसबुक पेज को फॉलो करने के लिए कहा तो उसमें से कम से कम 10 से 20 लोग आपको फोलो ही कर ले।
12: वायरल कंटेंट पोस्ट करें
यदि आप फेसबुक पर सामान्य पोस्ट करते हैं, तो इससे आपके फॉलोअर्स तो बढ़ते हैं परंतु उनके बढ़ने की रफ्तार धीमी होती है, परंतु यदि आप ट्रेंडिंग टॉपिक या वायरल टॉपिक पर आधारित पोस्ट को अपने फेसबुक पर अथवा अपने फेसबुक आईडी से शेयर करते हैं।
Viral Content को देखना लोग बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं और उसे लोग काफी बड़े पैमाने पर शेयर करते हैं, जिससे फेसबुक के अलग-अलग आईडी, ग्रुप और पेज पर आपकी पोस्ट जाती है और लोग आपकी प्रोफाइल पर आकर आपको फॉलो कर लेते हैं।
13: फेसबुक पर लाइव आए
क्या आप जानते हैं कि ऐसी फेसबुक प्रोफाइल पर लोग काफी ज्यादा भरोसा करते हैं जिस फेसबुक प्रोफाइल को चलाने वाले व्यक्ति के द्वारा हफ्ते में या फिर महीने में कम से कम दो अथवा तीन बार अपनी फेसबुक आईडी से लाइव आया जाता है।
क्योंकि फेसबुक लाइव में व्यक्ति का चेहरा पूर्ण रूप से दिखाई देता है, जिसकी वजह से ऐसी फेसबुक आईडी की विश्वसनीयता काफी ज्यादा बढ़ जाती है और धड़ाधड़ ऐसे फेसबुक आईडी को Followers मिलना भी चालू हो जाते हैं।
14: अपने फेसबुक फ्रेंड के साथ इंगेजमेंट बढ़ाएं
फेसबुक पर जो लोग आपको फॉलो करते हैं, वह आपके द्वारा की जाने वाली पोस्ट पर लाइक और कमेंट भी अवश्य करते हैं, परंतु अगर आप उनके कमेंट का जवाब नहीं देते हैं, तो ऐसे में वह धीरे-धीरे मायूस हो जाते हैं और फिर आपको अनफॉलो भी कर देते हैं।
इसलिए आपको अपने फेसबुक फ्रेंड के साथ इंगेजमेंट बढ़ानी चाहिए और आपको भी उनकी प्रोफाइल पर जाकर कमेंट करना चाहिए और लाइक करना चाहिए, साथ ही उनकी फोटो को शेयर करना चाहिए। इससे भी ज्यादा से ज्यादा followers आपके साथ जुड़ते हैं और वह लंबे समय तक आपके साथ जुड़े हुए रहते हैं।
- 9 BEST इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप
- Facebook Par Like Badhane Wala Apps
- Instagram Par Likes Badhane Wala Apps
Facebook पर Followers बढ़ाने की क्विक प्रोसेस
- फेसबुक एडवर्टाइजमेंट चलाएं।
- अपने फेसबुक पेज या फिर प्रोफाइल को फॉलो करने के लिए लोगों को इनवाइट करें।
- Viral कंटेंट बनाएं।
- Giveaway होस्ट करें।
- अटेंशन देने वाले कंटेंट को पोस्ट करें।
- फेसबुक लाइक पॉपअप को शामिल करें।
- फेसबुक लाइव फीचर का इस्तेमाल करें।
- किसी इनफ्लुएंसर के साथ कॉलेबोरेशन करें।
- दूसरे फेसबुक पेज को टैग करें।
- ऑटोमेशन टूल का प्रयोग ले।
- फेसबुक लाइक विजिट को शामिल करें।
- अपने वेबसाइट या यूट्यूब चैनल में सोशल मीडिया लिंक को जरूर Add करें।
- ज्यादा से ज्यादा वीडियो, Reels बनाएं।
- अपने कम्युनिटी के साथ एंगेज रहे।
Facebook पर 10,000 Followers होने से क्या होता है?
फेसबुक पर 10000 followers पूरा होना आपके फेसबुक आईडी के लिए तो सामान्य बात होती है परंतु अगर आप के फेसबुक पेज पर 10000 followers पूरे हो चुके हैं तो यह आपके लिए एक अच्छी उपलब्धि मानी जाती है, क्योंकि जैसा कि आप जानते हैं कि फेसबुक पेज के द्वारा अलग-अलग प्रकार से पैसे कमाए जा सकते हैं। इसलिए अगर आपके फेसबुक पेज पर अच्छी खासी संख्या में Followers है तो आपको खुश हो जाने की आवश्यकता है।
क्योंकि Followers होने पर आप फेसबुक पेज के माध्यम से एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसा कमा सकते हैं, लिंक शार्टनिंग करके पैसा कमा सकते हैं, एप्लीकेशन डाउनलोड करवा कर पैसा कमा सकते हैं, सर्विस या फिर आइटम की बिक्री करवा कर पैसा कमा सकते हैं या फिर अपने ब्लॉग के पोस्ट को शेयर करके गूगल ऐडसेंस के माध्यम से इनकम कर सकते हैं अथवा फेसबुक पेज के माध्यम से अपने यूट्यूब चैनल और वीडियो का प्रमोशन कर सकते हैं।
फेसबुक पर फॉलो कैसे किया जाता है?
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में डाटा कनेक्शन चालू करना है और उसके बाद आपको सीधा फेसबुक लाइट एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है। अब आपको सर्च बॉक्स पर क्लिक करके उस आईडी का नाम डालना है जिसे आप फॉलो करना चाहते हैं। आईडी का नाम डालने के बाद आपको सर्च कर देना है।
सर्चिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके मोबाइल की स्क्रीन पर संबंधित आईडी ओपन हो जाएगी। अब आपको नीले रंग के बॉक्स में मैसेज वाला ऑप्शन मिलेगा और उसी के बगल में आपको तीन बूंदी दिखाई देगी, आपको इसी बूंदी पर क्लिक करना है। ऐसा करने पर अलग-अलग प्रकार के ऑप्शन आएंगे, जिनमें से आपको फॉलो वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, ऐसा करते ही फेसबुक पर आप फॉलो कर सकेंगे।
फेसबुक पर फेमस होने के लिए क्या करें?
अगर आप फेसबुक पर फेमस होना चाहते हैं तो इसके कई तरीके हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले तो फेसबुक पर अपनी आईडी बना लेनी है और उसके बाद आपको फेसबुक पर सामाजिक बनने का प्रयास करना है। सामाजिक बनने से हमारा मतलब है कि आपको कुछ ऐसे कामों को करके उसकी फोटो को फेसबुक पर अपलोड करना है जो सामाजिक कामों की श्रेणी में आते हैं।
जैसे कि किसी गरीब की सहायता करना, किसी गरीब कन्या का विवाह करवाना, किसी घायल जानवर का इलाज करवाना या फिर साफ सफाई के लिए लोगों को जागरूक करना अथवा अपनी तरफ से किसी व्यक्ति को दान देना। इसके साथ ही आपको फेसबुक पर अपनी प्रोफाइल फोटो को अट्रैक्टिव बना करके अपलोड करना चाहिए।
क्योंकि अट्रैक्टिव प्रोफाइल फोटो वाली आईडी को लोग ज्यादा ओपन करके एक बार अवश्य देखते हैं। इसके साथ ही आपको फेसबुक पर अपने बायोडाटा में सही जानकारी देनी चाहिए, साथ ही आपको फेसबुक पेज भी क्रिएट करना चाहिए। इसके अलावा आपको अपनी जान पहचान की लोगों के पोस्ट पर भी जाना चाहिए और उनकी पोस्ट पर लाइक और कमेंट करना चाहिए।
इन सभी चीजों को करके आप धीरे-धीरे फेसबुक पर प्रसिद्ध हो सकते हैं। आप चाहे तो कोई सामाजिक संदेश देने वाला वीडियो अथवा फोटो भी अपने फेसबुक आईडी के माध्यम से पोस्ट कर सकते हैं। इन सभी का फेसबुक चलाने वाले लोगों पर काफी अच्छा प्रभाव पड़ता है।
1 दिन में 1000 फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए?
फेसबुक पर 1 दिन में 1000 फोलोवर बढ़ाना मुश्किल तो है परंतु नामुमकिन नहीं है। 1 दिन में 1000 फेसबुक followers पाने के लिए आपको फेसबुक पर रोजाना एक्टिव रहना चालू कर देना होगा और साथ ही साथ आपको लोगों के लिए उपयोगी या फिर ऐसे कंटेंट को अपनी फेसबुक आईडी अथवा पेज के माध्यम से पोस्ट करना होगा जिसे लोग शेयर कर सके।
यह कंटेंट किसी भी प्रकार का हो सकता है। ज्यादा से ज्यादा जब आपके कंटेंट को शेयर किया जाएगा तो आपके फेसबुक पेज अथवा फेसबुक आईडी का भी फैलाव काफी ज्यादा होगा, जिससे जब अधिक लोग आपकी आईडी को देखेंगे तो उनमें से काफी लोग अवश्य ही आपकी आईडी पर आएंगे और आपको फॉलो कर लेंगे।
इसके अलावा 1 दिन में फेसबुक पर एक हजार followers पाने के लिए आप चाहे तो थोड़े से पैसे इन्वेस्ट करके फेसबुक एडवर्टाइजमेंट भी चला सकते हैं। इसके द्वारा भी एक दिन में आसानी से 1000 अथवा उससे ज्यादा फेसबुक फोलोवर को पाया जा सकता है।
फेसबुक पर फॉलोअर्स कैसे चेक करें?
अपने फेसबुक अकाउंट के followers को चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में इंटरनेट डाटा कनेक्शन चालू करना है और उसके बाद आपको सीधा फेसबुक एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है। अगर आपने लॉग-इन नहीं किया हुआ है तो आप ईमेल आईडी अथवा फोन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉगइन कर सकते हैं।
लॉगिन हो जाने के बाद आपको अपनी प्रोफाइल वाले आइकन पर क्लिक कर देना है। ऐसा करने से आपकी प्रोफाइल कई ऑप्शन के साथ आपके मोबाइल की स्क्रीन पर ओपन होकर आ जाएगी। अब आपको अपनी प्रोफाइल फोटो के थोड़ा सा नीचे ही आपके फोलोवर की संख्या प्राप्त हो जाएगी। इस प्रकार से आप यह देख सकते हैं कि फेसबुक पर आपके कितने फॉलोअर हैं।
Facebook Par Followers Badhane Wala Apps
ऊपर हमने फेसबुक पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ाएं के जितने भी तरीके के बारे में बताएं है, उसी के साथ आप नीचे बताएं गए फेसबुक पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप के जरिए भी फॉलोअर्स को तेजी से बढ़ा सकते है, यदि Facebook Par Followers Badhane Wala Apps के बारे में बताएं तो वह है –
1) Wefbee
Facebook के Followers को बढ़ाने के लिए आप इस Wefbee ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। Wefbee एप्लीकेशन के अलावा आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के भी इसका यूज कर सकते हैं।
अभी तक इस एप्लीकेशन को 1,00,000 से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड कर लिया है और इसके द्वारा Facebook पर Followers को बढ़ा रहे हैं। इस प्लेटफार्म के द्वारा आपको फेसबुक ऑटो फॉलोअर, फेसबुक ऑटो फ्रेंड रिक्वेस्ट, फेसबुक ऑटो कमेंट और फेसबुक ऑटो रिएक्शन जैसी सुविधाएं बिल्कुल मुफ्त में प्रदान की जाती है, जो कि काफी अच्छी बात है।
2) Social Viral
इस प्लेटफार्म के द्वारा फेसबुक पर followers को बढ़ाने के लिए आपको पैसा देने की आवश्यकता होती है, क्योंकि यहां पर अलग-अलग प्रकार के प्लान मौजूद है। इसलिए अगर आप फ्री में फेसबुक फोलोवर बढ़ाना चाहते हैं तो आपको यहां पर नहीं आना चाहिए।
इस प्लेटफार्म के द्वारा आपको रियल फेसबुक फोलोवर प्राप्त होते हैं। अगर आप यहां से 100 फोलोवर खरीदेंगे तो इसके लिए आपको भारतीय रुपए में तकरीबन ₹280 से लेकर के 350 अदा करने की आवश्यकता होगी।
इस प्लेटफार्म के माध्यम से आप 1 दिन में 1K तक Followers बढ़ा सकते हैं। आपको यहां पर 24 घंटे डेडीकेटेड कस्टमर सपोर्ट मिल जाता है जिसके द्वारा आप किसी भी समस्या का समाधान आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
3) Red Social
यह एक बहुत ही शानदार और लोकप्रिय फेसबुक फोलोवर बढ़ाने वाला प्लेटफार्म है, जिसके द्वारा आप फेसबुक followers तो बढा ही सकते हैं। इसके अलावा इंस्टाग्राम और पिंटरेस्ट फोलोवर की संख्याओं को भी इसके द्वारा बढ़ा सकते हैं। हालांकि यह भी फ्री में आप नहीं कर सकते हैं, बल्कि इसके लिए आपको पैसा देने की आवश्यकता होगी।
आपको यहां पर अलग-अलग प्रकार के प्लान मिल जाते हैं, जिनमें से अपने लिए बेस्ट प्लान का सिलेक्शन आप कर सकते हैं और खरीदारी करने के बाद आप फेसबुक फोलोवर को बढ़ा सकते हैं। यहां से आप 100 पर्सेंट रियल हूमेन फेसबुक Followers को प्राप्त कर सकते हैं।
4) Boost Like
Boost Like एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसके द्वारा आप फेसबुक पर followers को बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा फेसबुक पेज या फिर फेसबुक आईडी के द्वारा पोस्ट किए गए कंटेंट पर लाइक भी प्राप्त कर सकते हैं।
हालांकि इसके लिए भी आपको यहां पर पैसा देने की आवश्यकता होगी। आप इस प्लेटफार्म के माध्यम से जब फेसबुक followers की खरीदारी करते हैं तो उसके बाद आपको थोड़े दिनों तक इंतजार करना होता है।
क्योंकि थोड़े दिनों के बाद ही आपके फेसबुक Followers बढ़ना चालू होते हैं। आप अपने क्रेडिट कार्ड और पेपल का इस्तेमाल करके यहां से Followers की खरीदारी कर सकते हैं। 1K Followers पाने के लिए यहां पर $52 की पेमेंट करनी होगी, जो कि भारतीय रुपए में तकरीबन ₹3500 के आसपास में होगी।
5) Media Mister
मीडिया मिस्टर कंपनी साल 2021 में लॉन्च हुई थी और अभी तक 1,00,000 से भी अधिक लोगों को कंपनी के द्वारा अपनी सर्विस प्रदान की जा चुकी है। आप इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके आसानी से अपने फेसबुक Followers को बढ़ा सकते हैं।
Media Mister एप्लीकेशन के माध्यम से सिर्फ 2 से 3 दिनों के अंदर ही तेजी के साथ आपके फेसबुक फोलोवर बढ़ने चालू हो जाते हैं। फेसबुक फॉलोअर बढ़ाने के लिए यह बहुत ही भरोसेमंद एप्लीकेशन मानी जाती है।
फेसबुक पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं से संबंधित F.A.Q
ANS: फेसबुक आपको followers के लिए कोई भी पैसा नहीं देता है।
ANS: फेसबुक पर लाइक करने के लिए पोस्ट के नीचे ही आपको लाइक वाला ऑप्शन मिलता है, उस पर क्लिक करके ही लाइक कर सकते हैं।
ANS: इसके लिए फेसबुक ओपन करें और पोस्ट वाले ऑप्शन पर चले जाए, उसके बाद ऊपर आपको जो प्राइवेट लिखा हुआ है उस पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको पब्लिक मिलेगा, उस पर क्लिक कर दे और उसके बाद जो पोस्ट करना चाहते हैं उसे पोस्ट कर दें।
ANS: इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाने वाली लिंक https://www.allsmo.com/instagram/home है।
ANS: फेसबुक पर आप लाखों में फोलोवर को बढ़ा सकते हैं।
दोस्तों मुझे उम्मीद है की Facebook पर Followers कैसे बढ़ाये के ऊपर यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा, और साथी में उम्मीद करता हूं की इस पोस्ट में बताएं गए सभी तराइके को Follow करके आपके Facebook Profile या फिर फेसबुक पेज पर Followers को काफी आसानी से बढ़ा सकते है।
Facebook पर Followers बढ़ाने के तो कई सारे तरीके उपलब्ध है, जिसके जरिए आप Facebook पर Followers बढ़ा सकते है परंतु ज्यादातर तरीके अच्छे से काम नहीं करते है परंतु इस पोस्ट पर हमने Facebook पर फॉलोअर्स बढ़ाने के जितने भी तरीके के बारे में बताएं है, उसके जरिए आप Facebook पर Genuine तरीके से फॉलोवर्स बढ़ा सकते हैं।
helpful post hai, facebook par followers badhane ke liye.
thanks & keep visit.
very nice
thanks & keep visit.
nice article its working keep it up.
Siite Open Na Hori Jai
Rekharam jaat
Hello friends groue
Member badhane
Facebook par followers badhana hai
Facebook par followers bad ha na jai pilij
Followed badhana hai pilij
Instagram
Hiii
Instagram Par Follower Badhane Wala App [2 लाख फॉलोवर]