Instagram Reels पर Views कैसे बढ़ाये? (10 धासू तरीक़े)

1

आज के इस डिजिटल युग में बहुत से सोशल मीडिया प्लेटफार्म क्रिएटर्स को अपना टैलेंट जनता तक पहुँचाने में बहुत मदद करते हैं। इनमें से एक प्लेटफार्म जिसे थोड़े से समय से बहुत पॉपुलैरिटी मिली है वह है इंस्टाग्राम। Instagram Reels का इस्तेमाल करके आप आसानी से पॉपुलैरिटी और पैसे दोनो चीज़ें पा सकते हैं।

परंतु इन दोनो चीजों के लिए पहले आपके इंस्टाग्राम रील पर मिलियन में व्यूज आने चाहिए। कुछ ऐसे टिप्स हैं जैसे की वीडियो की टाइमिंग, वीडियो की लम्बाई, कंसिस्टेंसी, दर्शकों की अट्रैक्शन जिनको अमल में लाकर आप भी आसानी से अपनी Instagram Reels पर मिलियन में Views पा सकते हैं। चलिए जानते हैं की आख़िर Instagram Reels पर Views बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए?


Instagram Reels पर Views कैसे बढ़ाये?

Instagram Reels पर Views बढ़ाने के लिए आपको कंसिस्टेंसी का बहुत ज्यादा ध्यान रखना है। अपने अकाउंट की रीच को बढ़ाने के लिए आपको हर रोज पोस्ट करना चाहिए। और भी बहुत सी ऐसी चीज़ें हैं जिनका आपको विशेष रूप से ध्यान रखना है। चलिए सबके बारे में जानते हैं।

1) आकर्षक कॉन्टेंट बनायें

रील देखने वाले व्यक्ति को रील पर बनाए रखने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी चीज अट्रैक्टिव या आकर्षक कॉन्टेंट है। व्यूज बढ़ाने के लिए आकर्षक, इनफॉर्मेटिव तथा मिस्ट्री से भरी हुई विडियोज बनानी चाहिए।

जिससे वीडियो को देखने वाला व्यक्ति आपकी वीडियो पर अधिक समय तक रहे या वीडियो को पूरा देखे। और आपको वीडियो को स्टार्ट और अंत में बहुत ज्यादा इंटर्नसिंग बनाना हैं। ताकि व्यक्ति को आपकी वीडियो देखकर आनंद आए।

2) पॉपुलर म्यूजिक का इस्तेमाल करें

जब भी आप अपनी इंस्टाग्राम रील में ऑडियो या सॉन्ग का इस्तेमाल करें इस बात का ध्यान रखें की वह ऑडियो या सॉन्ग पापुलर होना चाहिए। पापुलर और ट्रेंडिंग म्यूजिक यूजर को रिझाने में मदद करता है और इससे यूजर को आपकी वीडियो को बार बार देखता है।


इससे आपके अकाउंट की रीच बढ़ती है जिससे आपके फॉलोअर्स के साथ साथ व्यूज भी बढ़ेंगे। अपनी विडियोज में रोमांटिक, ट्रेंडिंग या रहस्यम्यी संगीत का इस्तेमाल करना चाहिए।

3) हैशटैग (#) का इस्तेमाल करें

बहुत से लोग हैशटैग को वीडियो में लगाना जरूरी नहीं समझते हैं। इसकी वजह से ही उनकी वीडियो वायरल नही हो पाती है। किसी भी वीडियो को खोजने के लिए आसान बनाने में सबसे बड़ा हिस्सा हैशटैग निभाता है।

आपकी वीडियो जितने ज्यादा सर्च रिजल्ट में आएगी। रील या पोस्ट पर उतने ही ज्यादा व्यूज बड़ेंगे। तो अगली बार अपनी रील में हैशटैग का जरूर इस्तेमाल करें।


4) टाइमिंग का ध्यान रखें

इंस्टाग्राम पर आपके विडियोज देखने वाली जनता कब सबसे ज्यादा एक्टिव होती है इस पर ध्यान दें। इसके बाद अपने रील्स को पोस्ट करने के समय को उसके हिसाब से एडजस्ट करें।

कुछ दिनों के लिए अलग अलग समय पर पोस्ट डालकर एक्सपेरिमेंट करें और समय को नोट अवश्य करें। फिर जिस भी समय आपके वीडियो या पोस्ट पर सबसे अधिक व्यूज आना स्टार्ट हो जाएं हर रोज उस समय पर अपनी रील पोस्ट करें।

5) क्रॉस प्रमोशन करें

अपनी इंस्टाग्राम रील को अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड करके उसका प्रमोशन करें। अपनी रील को फेसबुक, व्हाट्सएप तथा ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी शेयर करना शुरु करें। ताकि आपकी वीडियो अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचें।


इससे आपकी वीडियो के वायरल होने के चांसेज बढ़ जाते हैं। इससे एक और फायदा यह होगा कि जो यूजर्स अभी के समय में इंस्टाग्राम पर नहीं है वह भी आपकी वीडियो को देख पाएंगे। जिससे आपकी पॉपुलैरिटी बढ़ेगी।

6) कॉलेबोरेशन करें

आजकल बहुत से सोशल मीडिया क्रिएटर्स आपस में कॉलेबोरेशन करके कम समय में ज्यादा व्यूज और फॉलोअर्स पा रहे हैं। इसीलिए मैं आपको सलाह दूंगा की आप भी अपनी इंस्टाग्राम रील या कोई अन्य पोस्ट किसी दूसरे क्रिएटर के साथ बनाएं।

इससे उस क्रिएटर के व्यूर्स भी आपको जानने लगेंगे। जिससे आप भी और ज्यादा पॉपुलर बन जायेंगे। जिसके परिणामस्वरूप आपकी इंस्टाग्राम रील पर ज्यादा व्यूज आने लगेंगे।


7) कैप्शन पर भी ध्यान दें

अपनी रील में टेस्ट का भी इस्तेमाल करें। आजकल बहुत से ऐसे एप्लीकेशन है जो वीडियो के लिए ऑटोमेटिकली कैप्शन जनरेट करते हैं। आप उन एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आसानी से अपनी पूरी वीडियो के लिए टेक्स्ट जनरेट करके अपनी वीडियो को अट्रैक्टिव बना सकते हैं।

इससे एक और फायदा यह होता है की दर्शक आपकी वीडियो को देखते देखते टेक्स्ट को पढ़ता रहता है जिससे वह आपकी वीडियो पर अधिक समय तक रहता है। इससे आपकी वीडियो पर व्यूज बढ़ते हैं।

8) दर्शकों के साथ जुड़ें

इंस्टाग्राम पर लम्बे समय तक सफलता पाने के लिए अपने दर्शकों के साथ जुड़ना बहुत जरूरी है। अपने दर्शकों से जुड़ने के लिए उनके कॉमेंट्स का रिप्लाई करें, उनके बताए गए टॉपिक के ऊपर वीडियो बनाएं और उनके लिए प्रश्नों के उत्तर दें।

आप लाइव आकर भी अपने दर्शकों से बात कर सकते हैं। इससे आपकी जनता आपके साथ जुड़ी रहती है और लम्बे समय तक आपकी वीडियो का आनंद लेती है। जिससे आपके फॉलोअर्स और आपकी इंस्टाग्राम रील पर व्यूज बढ़ते रहेंगे।

9) कंसिस्टेंसी रखें

किसी भी कार्य में सफल होने के लिए कंसिस्टेंसी होना बहुत जरूरी है। आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि आप हर रोज कम से कम एक अवश्य रील पोस्ट करें।

हर रोज पोस्ट करने के आपके दर्शक आपकी वीडियो रोज देखेंगे। जिससे आपकी विडियोज पर हर रोज ज्यादा व्यूज होंगे। आप एक दिन में एक से अधिक रील पर पोस्ट कर सकते हैं।

10) वीडियो की लम्बाई ज़्यादा ना रखें

आजकल हर व्यक्ति कम समय में ज्यादा इनफॉरमेशन लेना चाहता है। इसीलिए हर कोई 20 मिनट की एक वीडियो देखने के बजाय एक 1 मिनट की 20 वीडियो देखना पसंद करते हैं।

इसीलिए यह जरूरी है कि आप अपने वीडियो को छोटा और ज्यादा डीटेल्ड रखें। जिससे आपकी पूरी वीडियो के दौरान दर्शक को आपकी वीडियो अट्रैक्टिव लगे और वो वीडियो स्किप न करें।

अगर आप इन ऊपर बताये गये टिप्स को फॉलो करते हो तो गारंटेड धीरे धीरे आपके इंस्टाग्राम रिल्स पर व्यूज़ बढ़ना स्टार्ट हो जायिंगे।

यह भी पढ़ें;

Previous articleAI से फोटो कैसे बनाएं? (1 क्लिक में)
Next articleWiFi Ka Password Hack Hone Se Kaise Bachaye
Sanjeev Kumar
संजीव कुमार हिमाचल प्रदेश से हैं। यह एक Computer Science Engineering स्टूडेंट हैं। बचपन से ही इनकी रुचि मोबाइल एवं टेक्नोलॉजी में रही है। यह FutureTricks ब्लॉग पर टिप्स एवं ट्रिक्स (Tech Tutorials) लिखते हैं और यह पिछले काफ़ी समय से इस ब्लॉग से जुड़े हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here