AI से फोटो कैसे बनाएं? (1 क्लिक में)

0

पिछले कुछ समय में टेक्नोलॉजी के विश्व में AI ने अपना कदम रखा है। AI को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कहां जाता है। आप AI की मदद से अपना कोई भी कठिन कार्य को बिल्कुल आसान बना सकते हैं और उसे कम समय में पूरा कर सकते हैं। 

AI से फोटो बनाने के लिए आपको केवल मार्केट में कुछ अवेलेबल AI टूल्स का इस्तेमाल करना आना चाहिए। चलिए जानते हैं कि कैसे इस AI टेक्नोलॉजी के मदद से आप सेकंड्स में फोटो बना सकते हैं।


AI की मदद से कोई भी फोटो कैसे बनाएं?

AI की मदद से फोटो बनाने के लिए सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि आपको किस तरह की तस्वीर चाहिए। जैसे की जैसे कि एक उड़ते हुए पक्षी, भागता हुआ इंसान या कोई रोबोट। यदि आपने यह सुनिश्चित कर लिया है, तो कुछ AI टूल्स के बारे में जानते हैं जिनकी मदद से आप आसानी से फोटो बना सकते हैं।

1) Deep AI

1: सबसे पहले Deep AI की वेबसाइट पर जाएँ। यदि आप HD फोटोस क्रिएट करना चाहते हैं तो HD बटन के ऊपर क्लिक करें।2: अब अकाउंट क्रिएट करने के लिए Sign Up सिलेक्ट करके Continue With Google बटन के ऊपर क्लिक करें। इसके बाद अपने गूगल अकाउंट से लॉगिन कर लें। 3: अब अपने फोटो के लिए Prompt एंटर करें। जैसे कि यदि आपको एक पक्षी की तस्वीर चाहिए तो “a bird in the sky” एंटर करें। फिर HD पर क्लिक करें।

4: आप अपनी फोटो के लिए स्टाइल भी सेलेक्ट कर सकते हैं। इतना करने के बाद नीचे दिख रहे Generate बटन के ऊपर क्लिक करें।5: आपकी AI फोटो बनकर तैयार हो गई है। फोटो की क्वालिटी को और ज्यादा सुधारने के लिए Enhance बटन के ऊपर क्लिक करें। फिर फोटो को अपने मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए Download बटन के ऊपर क्लिक करें।

इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से बिल्कुल कुछ सेकंड में AI की मदद से कोई भी फोटो जनरेट कर सकते हैं।


अगर आपको इस वेबसाइट से फोटो बनाने में कोई परेशानी आती है या फिर इसके डिज़ाइन पसंद नहीं आते तो आप नीचे बताये गये दूसरे वेबसाइट को भी आज़मा सकते हो।

2) Pixler AI

1: सबसे पहले Pixler AI की वेबसाइट पर जाएँ। इसके बाद AI Image Generator बटन के ऊपर क्लिक करें।2: अब ऊपर की तरफ दिख रही तीन लाइन बटन के ऊपर क्लिक करके Sign Up के ऊपर क्लिक करें।3: इतना करने के बाद Continue With Google बटन के ऊपर क्लिक करके अपने गूगल अकाउंट से लॉगिन कर लें। 4: इसके बाद अपने फोटो के लिए प्रोम्ट एंटर करें। आप चाहे तो अपनी तस्वीर के लिए स्टाइल्स भी ऐड कर सकते हैं। फोटो को पोर्ट्रेट या लैंडस्केप भी बना सकते हैं। इसके बाद Generate बटन के ऊपर क्लिक करें।5: आपकी AI से बनी हुई तस्वीर तैयार हो चुकी है। आप Download बटन पर क्लिक करके फोटो को डाउनलोड कर सकते हैं।

तो इस तरह से आप Pixlr AI की मदद से फोटो बना सकते हैं।


AI से फोटो बनाने के लिए कुछ अन्य टूल्स:

  1. Deep Dream Generator
  2. Canva
  3. DALL-E
  4. DaVinci
  5. Nightcafe

ऊपर बताए गए AI टूल्स का इस्तेमाल करके आप आसानी से केवल कुछ सेकंड्स में कोई भी फोटो बना सकते हैं। सभी AI टूल्स का इस्तेमाल करने की प्रक्रिया लगभग एक जैसी ही है। आपको अपने फोटो के अनुसार केवल एक Prompt एंटर करना है। उसके बाद AI टूल अपना काम खुद कर देगा।

यह भी पढ़ें;

Previous articleGoogle Pay का इस्तेमाल कैसे करे? (पूरी जानकारी)
Next articleInstagram Reels पर Views कैसे बढ़ाये? (10 धासू तरीक़े)
Sanjeev Kumar
संजीव कुमार हिमाचल प्रदेश से हैं। यह एक Computer Science Engineering स्टूडेंट हैं। बचपन से ही इनकी रुचि मोबाइल एवं टेक्नोलॉजी में रही है। यह FutureTricks ब्लॉग पर टिप्स एवं ट्रिक्स (Tech Tutorials) लिखते हैं और यह पिछले काफ़ी समय से इस ब्लॉग से जुड़े हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here