AI से PHOTO कैसे बनाये? (स्टेप by स्टेप)

0

देश और दुनिया में हाल-फिलहाल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अर्थात एआई की काफी अधिक बात की जा रही है और जहां जहां भी एआई के बारे में लोगों को पता है, वहां पर इसका बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जा रहा है। हालांकि अभी भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को और भी अधिक डिवेलप करने पर काम चल रहा है। आज यहां पर हम आपको इस आर्टिकल में मुख्य तौर पर आप जानेंगे कि “एआई जेनरेटेड फोटो क्या है” और “AI से PHOTO कैसे बनाये?”

एआई से फोटो कैसे बनाएं?


एआई से फोटो गेनेराते करना कोई मुश्किल कार्य नहीं है बशर्ते आपको हमारे द्वारा निम्न बताये गए तरीको को ध्यानपूर्वक पढने की आवश्यकता है जिसके बाद आपके मन में एआई से फोटो बनाने से सम्बंधित कोई Confusion नहीं रहेगा तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते है। 

तो चलिए अब देखते हैं की आख़िर यह AI फोटो क्या है और AI से PHOTO कैसे बनाये?

AI फोटो क्या है?

एआई जेनरेटेड फोटो का मतलब ऐसी फोटो होती है जिसका निर्माण करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अर्थात कृतिम बुद्धिमता का इस्तेमाल किया गया है। इस प्रकार की जो फोटो वर्तमान के समय में काफी अधिक लोकप्रिय हो रही है। 


इसकी प्रमुख वजह यह है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जनरेटेड फोटो ऐसी दिखाई देती है जैसे लगता है कि फोटो में जो ऑब्जेक्ट दिखाई दे रहा है वह रियल में हमारे सामने जिंदा खड़ा हुआ है, यानी कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से बनाई गई फोटो रियलिस्टिक होती है। 

इसी टेक्नोलॉजी के माध्यम से जो फोटो बनाई जाती है उसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जनरेटेड फोटो कहा जाता है।

AI से PHOTO कैसे बनाये?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंसानों के लिए बहुत ही काम की साबित हो रही है। इसकी वजह से इंसानों के बहुत से काम अब आसान हो गए हैं। पहले जहां हमें आर्टिकल लिखने के लिए वॉइस टाइपिंग करनी पड़ती थी वहीं अब हमें सिर्फ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को आर्टिकल लिखने के लिए कमांड देना होता है।


इसके बाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऑटोमेटिक ही हमें अपनी पसंदीदा भाषा में आर्टिकल लिखकर प्रदान करता है। इसी प्रकार से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा शानदार फोटो भी बनाई जा रही हैं और यह प्रक्रिया सिर्फ 1 मिनट के अंदर पूरी भी हो जाती है।

इस प्रकार से जो व्यक्ति  AI से फोटो जनरेट करना चाहते हैं, उन्हें इस आर्टिकल में अंत तक अवश्य बने रहना चाहिए ताकि कोई भी जानकारी आपसे ना छूटे।

AI से PHOTO कैसे बनाये? (स्टेप by स्टेप गाइड)

इंटरनेट पर एआई से फोटो बनाने वाली बहुत सारी वेबसाइट आपको मिल जाती है, परंतु अधिकतर वेबसाइट के द्वारा फोटो बनाने के लिए आप से कुछ पैसा चार्ज के तौर पर वसूल किया जाता है। हालांकि हम आपको आगे फ्री एआई फोटो जनरेटर वेबसाइट के माध्यम से फ्री आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फोटो बनाने का तरीका बताएंगे। इसके लिए हम Wepik.com वेबसाइट का इस्तेमाल कर रहे हैं।


Step1: सर्वप्रथम अपने मोबाइल में इंटरनेट चालू कर ले और उसके बाद जिस ब्राउज़र का इस्तेमाल आप करते हैं, उसे ओपन करें और सर्च बॉक्स पर क्लिक करके Free Ai Photo Generator लिखे और सर्च कर दें।

Step2: अब आपकी स्क्रीन पर बहुत सारी वेबसाइट आ चुकी होंगी, जिनमें से आपको Wepik.Com वेबसाइट पर क्लिक करना है।

Step3: अब ऊपर दिखाई दे रहे प्रोफाइल वाले आइकन पर क्लिक करें।


profile

Step4: अब अकाउंट बनाने के लिए आपको गूगल, फेसबुक और अन्य ऑप्शन दिखाई देंगे। इनमें से आपको कंटिन्यू विद गूगल वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step5: अब आप अपने मोबाइल में जितनी भी ईमेल आईडी का इस्तेमाल करते होंगे, वह सभी आपको दिखाई देगी। आप जिस ईमेल आईडी के माध्यम से इस वेबसाइट पर अकाउंट बनाना चाहते हैं, उसके ऊपर क्लिक कर दें।

sign in

Step6: अब आपको अपनी स्क्रीन पर Personal Use, I Am a Freelancer, i Own A Small Business, i Work For A Small Company, i Work For A large Company जैसे ऑप्शन दिखाई देते हैं। इनमें से आपको पर्सनल यूज़ वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

personal

Step7: अब आपको नीचे जो डिस्क्राइब वाला खाली बॉक्स दिखाई दे रहा है, उस पर क्लिक करना है और उसके बाद अंग्रेजी भाषा में आप जिस प्रकार की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फोटो पाना चाहते हैं, उसे लिखना है। जैसे कि हमें अगर भगवान भोलेनाथ की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फोटो चाहिए तो हम अंग्रेजी भाषा में Draw A Photo Of Lord Shiva लिखेंगे।

Step8: अब आपको स्क्रीन पर जो नो स्टाइल वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है, उस पर क्लिक करना है। ऐसा करने से आपको Photo, Digital Art, 3d, Painting, Low poly, Pixlart, Anime जैसे ऑप्शन दिखाई पड़ते हैं। इनमें से हम Anime वाले ऑप्शन पर क्लिक कर रहे हैं।

atyleStep8: अब आपको स्क्रीन पर जो नो स्टाइल वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है, उस पर क्लिक करना है। ऐसा करने से आपको Photo, Digital Art, 3d, Painting, Low poly, Pixlart, Anime जैसे ऑप्शन दिखाई पड़ते हैं। इनमें से हम Anime वाले ऑप्शन पर क्लिक कर रहे हैं।

Step9: अब नीले रंग के बॉक्स में दिखाई दे रही जनरेट बटन पर क्लिक कर दें।

create image

Step10: अब वेबसाइट का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल आपके द्वारा दर्ज की गई जानकारी के हिसाब से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फोटो बनाना चालू कर देगा और आर्टिफिशियल के माध्यम से 4 फोटो आपको बनाकर आपकी स्क्रीन पर दिखा देगा।

अगर आप स्क्रीन पर दिखाई दे रही फोटो को डाउनलोड करना चाहते हैं तो डाउनलोड वाली बटन पर क्लिक कर सकते हैं। 

इस प्रकार से उपरोक्त प्रक्रिया को फॉलो करते हुए एआई से फोटो बनाया जा सकता है

AI से फोटो बनाने वाला बेस्ट ऐप (FREE)

ऊपर हमने आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फोटो बनाने के लिए एक वेबसाइट का एग्जांपल दिया। अब हम यहां पर आपको कुछ ऐसी एप्लीकेशन के नाम बता रहे हैं, जिन्हें एआई फ्री फोटो जनरेटिंग ऐप कहा जा सकता है, जिसके माध्यम से भी आप आसानी से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फोटो क्रिएट कर सकते हैं।

1: Remini AI- Photo Inhancer

Remini AI- Photo Inhancer App का निर्माण Bending photos के द्वारा किया गया है। यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। मुख्य तौर पर यह फोटो एडिट करने वाला ऐप है, जिसे गूगल प्ले स्टोर से 50 मिलियन से अधिक लोगों ने डाउनलोड कर लिया है। 

हमने इस एप्लीकेशन के डिस्क्रिप्शन को गूगल प्ले स्टोर पर चेक किया, जहां पर हमने पाया कि यह एप्लीकेशन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फोटो अथवा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अवतार बनाने की कैपेसिटी रखती है। इसके अलावा आप अपनी पुरानी फोटो की क्वालिटी को भी इस एप्लीकेशन के माध्यम से इंप्रूव कर सकते हैं और डैमेज फोटो को भी सही कर सकते हैं, वहीं अगर आपकी कोई फोटो धुंधली है तो उसे भी यहां से ठीक किया जा सकता है।

2: Imagine- AI art Generator 

Vyro AI के द्वारा Imagine- AI art Generator  बनाया गया है। जो लोग आसानी से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फोटो बनाना चाहते हैं, उन्हें उपरोक्त एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना चाहिए। यह एप्लीकेशन आसानी से आपको एआई जनरेटेड आर्ट, पेंटिंग और ड्राइंग तुरंत ही बनाने की सुविधा प्रदान करती है।

अभी तक गूगल प्ले स्टोर से इसे 1 मिलियन से अधिक लोगों ने डाउनलोड कर लिया हुआ है, जिसका मतलब यह है कि हाल ही में इस एप्लीकेशन को लॉन्च किया गया है। आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से वॉलपेपर भी बना सकते हैं। इसके अलावा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फोटो बनाने के लिए बस आपको अपना आईडिया टाइप करना है। इसके बाद एप्लीकेशन ऑटोमेटिक एआई जेनरेटेड फोटो बना देगी।

3: Dawn AI Avtar Generator

यह कितनी अच्छी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बनाने वाली एप्लीकेशन है, इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि 5 मिलियन से अधिक लोगों ने इसे अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर लिया है। उपरोक्त एप्लीकेशन आपको ना सिर्फ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फोटो बनाने की सुविधा देती है बल्कि इसके अलावा आप यहां पर सेल्फी भी बना सकते हैं।

इसके अलावा पोट्रेट और हेडशॉट भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से क्रिएट कर सकते हैं। अगर आप अलग-अलग प्लेटफार्म के लिए अवतार बनाना चाहते हैं तो आप एप्लीकेशन के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी के माध्यम से तगड़ा अवतार क्रिएट कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको अपनी फोटो अपलोड करनी होती है, जिसके बाद सारा काम एप्लीकेशन करती है।

इसके अलावा भी अन्य कई एआई फोटो बनाने वाला ऐप है जिनके नाम निम्नानुसार है।

  • Imagine go by Genrative Ai magic tool
  • Snapedit By Snapedit Team
  • Wombo Dream By Wombo Studio Inc
  • Wonder by Codway dijital
  • Starryai by Starryai inc.
  • Ai arta by aiba inc.
  • Ai pacaso by AI pacaso
  • Genzart by Life Cassete

सबसे अच्छा AI Image Generator कौन सा है?

आइए अब आर्टिकल में आगे बढ़ते हैं और कुछ ऐसी वेबसाइट के बारे में जानते हैं जिन्हें सबसे अच्छा एआई इमेज जनरेटर कहते हैं।

1: Soulgen

उपरोक्त वेबसाइट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इमेज जनरेटर वेबसाइट है, जिसका यूजर इंटरफेस बहुत ही सरल है और यह हाई क्वालिटी में फोटो को प्रोड्यूस करने की कैपेसिटी रखता है। इस वेबसाइट की एक अलग विशेषता यह है कि यह अनाईम स्टाइल फोटो को भी बनाने की कैपेसिटी रखता है। 

यह सुविधा ऐसे लोगों के लिए बहुत ही अच्छी है जो अच्छा सीन बनाना चाहते हैं। आपको वेबसाइट के द्वारा अलग-अलग प्रकार के शानदार कस्टमाइजेशन ऑप्शन भी दिए जाते हैं। जैसे कि आप कैरेक्टर के बाल और आंखों के रंग का सिलेक्शन कर सकते हैं, कपड़े का स्टाइल चेंज कर सकते हैं और उसके चेहरे का एक्सप्रेशन भी चेंज कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर नेविगेशन काफी आसान दिया गया है। यानी कि कुल मिलाकर आप अपना पसंदीदा एआई फोटो यहां पर बना सकते हैं।

2: midjourney

मीडजर्नी एक पावरफुल आर्टिफिशियल इमेज जेनरेटर वेबसाइट है, जो हाई क्वालिटी की फोटो बना सकता है। इसके द्वारा जो फोटो बनाई जाती है वह दिखाई देने में बहुत ही शानदार होती है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फोटो बनाने के मामले में तो हमेशा से ही इसे टॉप वेबसाइट में शामिल किया जाता है। इस वेबसाइट के द्वारा मशीन लर्निंग एल्गोरिथम का इस्तेमाल फोटो प्रोड्यूस करने के लिए किया जाता है। कंटेंट क्रिएटर, आर्टिस्ट और डिजाइनर यहां पर आसानी से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फोटो तैयार कर सकते हैं।

क्या AI से फ्री में फोटो बना सकते हैं?

यहां पर हम आपको बताना चाहते हैं कि आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फोटो फ्री में भी बना सकते हैं और नहीं भी, क्योंकि यह आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फोटो को मुफ्त में बनाना चाहते हैं या फिर पैसा देकर।

इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट और एप्लीकेशन मौजूद है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से फोटो बनाने की सुविधा अपने यूजर को प्रदान कर रही है, परंतु हमने ऐसी कई वेबसाइट और एप्लीकेशन को नोटिस किया जो इस प्रकार की सुविधा देने के बदले में यूजर से पैसा चार्ज कर रही है।

इस प्रकार से देखा जाए, तो अगर आप पैसा चार्ज करने वाली फोटो वेबसाइट या फिर एप्लीकेशन पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फोटो बनाती हैं, तो यह आपके लिए फ्री नहीं रहेगा, परंतु अगर आप फ्री आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जेनरेटेड वेबसाइट पर अथवा एप्लीकेशन पर एआई फोटो बनाते हैं, तो आप इसे मुफ्त में बना सकते हैं।

AI से फोटो बनाने में कितना समय लगता है?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से फोटो तैयार करने में कितना समय लगेगा, यह डिपेंड करता है कि आप कौन सी वेबसाइट या फिर एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहे हैं। 

अगर आप हाई परफॉर्मेंस वाली वेबसाइट या फिर एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो 1 मिनट से भी कम समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फोटो बना करके तैयार किया जा सकता है। हमने आपको इस आर्टिकल में जिस वेबसाइट के माध्यम से आर्टिफिशियल इमेजेस बना कर दिखाया है वह वेबसाइट सिर्फ 1 मिनट के अंदर ही एआई इमेज बना देती है।

FAQs

एआई फोटो बनाने वाला ऐप कौन सा है?

Wombo Dream By Wombo Studio Inc, Wonder by Codway dijital, Starryai by Starryai inc., Ai arta by aiba inc., Ai pacaso by AI pacaso, Genzart by Life Cassete इत्यादि एआई फोटो बनाने वाला ऐप है।

एआई फोटो बनाने वाली वेबसाइट कौन सी है?

Canva, Picso, Craiyon, deep.ai इत्यादि वेबसाइट के माध्यम से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फोटो बना सकते हैं।

एआई फोटो एडिटिंग क्या है?

कम कोशिश और प्रोसेस में मैन्युअल रूप से गहराई से फोटो एडिटिंग को ही एआई फोटो एडिटिंग कहते हैं।

मैं मिडजर्नी में फोटो कैसे अपलोड करूं?

इसके लिए आपको मिडजर्नी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा, क्योंकि वहीं पर आपको फोटो अपलोड करने का ऑप्शन मिलेगा।

हर कोई किस एआई फोटो ऐप का उपयोग कर रहा है?

हर कोई लेंसा नाम की एआई फोटो ऐप का इस्तेमाल कर रहा है।

Hope की आपको AI से PHOTO कैसे बनाये?, का यह पोस्ट पसंद आया होगा और आपके लिए यह पोस्ट हेल्पफुल भी रहा होगा

यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे और अगर पोस्ट से सम्बंधित कोई समस्या या सुझाव हो तो हमे कमेन्ट में बताये।

Previous articleTransaction ID से डिटेल कैसे निकाले? (PhonePe, Paytm, GPay)
Next articleAI से VIDEO कैसे बनाये? (स्टेप by स्टेप)
हेलो दोस्तों, मेरा नाम अंकुर सिंह है और में New Delhi से हूँ। मैंने B.Tech (Computer Science) से ग्रेजुएशन किया है। और में इस ब्लॉग पर टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, मोबाइल और इंटरनेट से जुड़े लेख लिखता हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here