AI से VIDEO कैसे बनाये? (स्टेप by स्टेप)

0

30 November 2022 के दिन chat gpt के launch हो जाने के बाद टेक्नोलॉजी ने और भी तेजी से भागना शुरू कर दिया है। आजकल लोग AI का इस्तेमाल करके बहुत अच्छे अच्छे वीडियो बना रहे हैं। यदि आप भी जानना चाहते हैं की AI से VIDEO कैसे बनाये? तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है। 

AI से VIDEO कैसे बनाये? (स्टेप by स्टेप)


जो लोग वीडियो बनाते हैं या वीडियो एडिटिंग करते हैं उन्हें भी वीडियो बनाने के लिए AI की मदद की जरूरत है। जो वीडियो आप को बनाने में 2 दिन का समय लग जाता था। AI की मदद से वही वीडियो 2 घंटे में बन जाएगी। AI से वीडियो में क्या-क्या किया जा सकता है और इससे वीडियो कैसे बनाया जाता है, ये जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।  

तो चलिए देखते हैं की आख़िर यह AI वीडियो क्या होती है और आसानी से मोबाइल से फ्री में AI से VIDEO कैसे बनाये?

AI वीडियो क्या होती है? 

AI video, उस वीडियो को कहते हैं जिसे बनाने के लिए आपको कुछ नहीं करना पड़ता है, बल्कि सारे काम AI की मदद से अपने आप ही हो जाते हैं। इस तरह की वीडियो बनाने के लिए आपको खुद से कुछ भी करने की जरूरत नहीं पड़ती आपको बस AI को instructions देने पड़ते हैं। ‌


जैसा की आपको पता ही है कि एक वीडियो को बनाने के लिए script, voice over और video editing  की जरूरत पड़ती है। और अच्छी बात ये है कि AI video में ये काम आप नहीं बल्कि AI करते हैं। 

वही Script लिखते हैं, voice over करते हैं। ‌और फिर voice over लेकर उसे वीडियो बनाते हैं। आप चाहे तो AI का इस्तेमाल करके video edit करवा सकते हैं या फिर आप चाहे तो AI को ही script बोलने के लिए कह सकते हैं। ‌

शायद अब आप सोच रहे हो AI video बना सकता है, ये तो खैर ठीक बात है लेकिन ये वीडियो बनाएगा कैसे? आपके इसी सवाल का जवाब देने के लिए नीचे मैंने आपको कुछ tools के बारे में बताया हैं। जिसका इस्तेमाल करके आप बड़े ही आराम से AI video बना सकते हैं। 


AI वीडियो के क्या फायदे हैं? 

AI से video बनाना काफी ज्यादा आसान हो गया है, इस तरह से वीडियो बनाने के बहुत सारे फायदे होते हैं। जिनके बारे में एक-एक करके मैंने आपको नीचे बताया है – 

  • AI video बनाने का सबसे बड़ा फायदा ये है की जिन लोगों को वीडियो में अपना चेहरा नहीं दिखाना है वो बिना किसी परेशानी के अब वीडियो बना सकते हैं। आप चाहे तो अपनी आवाज AI को दे सकते हैं, आप की जगह पर AI आपके लिए वीडियो बनाएगा। 
  • अगर आपको AI से अच्छी वीडियो बनानी आती है तो आप freelancing करके भी पैसे कमा सकते हैं। आपको freelancing website में जाकर पहले client bit करना होगा। जब आप उन्हें project बनाकर  देंगे। तो इसके बदले वो आपको पैसे देंगे।‌
  • शायद आपको भरोसा ना हो लेकिन AI video editing tool का यूज करके आप दूसरों के लिए AI video बना कर बेच सकते हैं। 
  • आप एआई से वीडियो बनाकर उसे यूट्यूब पर डाल सकते हैं। और फिर यूट्यूब से पैसिव इनकम कमा सकते हैं। ‌ये बात तो अब सभी जानते हैं की यूट्यूब से कोई भी बड़ी आसानी से पैसे कमा सकता है तो आप इससे क्यों दूर हैं, आज ही शुरू हो जाइए।‌
  • बिजनेस का प्रमोशन करने के लिए भी आप AI tools का इस्तेमाल करके प्रमोशन कर सकते हैं और पैसे ले सकते हैं। 
  • कुछ लोगों को project बनाने की जरूरत पड़ती है लेकिन उन्हें प्रोजेक्ट बनाना नहीं आता है, तो आप दूसरों के लिए AI से project बनाकर दे सकते हैं और उनसे इसके बदले पैसे चार्ज कर सकते हैं। 
  • जिन लोगों को वीडियो एडिटिंग करनी नहीं आती है या फिर अच्छी script लिखनी नहीं आती है। वो भी अब AI video बना सकते हैं क्योंकि सारा काम AI जो करेंगे। 

AI से VIDEO कैसे बनाये? 

AI से वीडियो बनाने की बात बहुत पुरानी नहीं है लेकिन अब मार्केट में इतने सारे tools आ चुके हैं कि आपको उसका इस्तेमाल करके वीडियो बनाने में जरा सा भी समय नहीं लगेगा। नीचे मैंने आपको chat gpt और Mid journey से AI video बनाने का तरीका दिखाया है जो की मार्केट के सबसे अच्छे AI video making tool माने जाते हैं। 

Chat GPT से AI वीडियो कैसे बनाये?

जिन लोगों को AI video बनाना नहीं आता है उन्हें लगता है कि AI से वीडियो बनाने के लिए बहुत ज्यादा जद्दोजहद करनी पड़ती है। पर ऐसा कुछ भी नहीं है! आपको सिर्फ इन tools में instructions डाल देना है बाकि ये खुद आपके लिए वीडियो बनाएंगे। Chat gpt से AI video बनाने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें – 


Step 1: यह वीडियो बनाने के लिए आपको सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस वेबसाइट पर जाना होगा। ‌

Website 

Step 2: वेबसाइट पर चले जाने के बाद आपको create a free AI video का एक बटन देखने को मिलेगा आपको उस बटन पर क्लिक कर देना हैं।


create a video

Step 3: उस बटन पर क्लिक कर देने के बाद आप एक नए पेज पर चले जाएंगे। यहां पर आपको start with  Chat gpt का एक ऑप्शन दिखाई देगा आपको उसे चुनना हैं। 

choose chatgpt

Step 4: उस ऑप्शन को चुन लेने के बाद आपको अपने वीडियो का topic डालने के लिए कहा जाएगा तो आप topic डाल दीजिए। 

choose topic

Step 5: उसके बाद उसके नीचे आपको Template सिलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा, तो आप template भी select कर लीजिए। 

template

Step 6: इसके बाद आपको create your free AI video के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 

create now

Step 7: जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने नया पेज ओपन होगा। जिसमें आपको देखने को मिलेगा की Chat gpt से आपकी वीडियो generate हो रही है। 

ai video generating

Step 8: आपको यहां पर थोड़ा सा इंतजार करना है, उसके बाद AI video बनाने का पूरा format set आपके सामने आ जाएगा। 

ai video kaise banaye

Step 9: जैसा की आप ऊपर देख सकते हैं left side में आपको slides add करने की सुविधा दी गई है। ‌ यहां आप वीडियो में layers Add कर सकते हैं। 

slide

Step 10: जबकि Right side में आपको एक या दो नहीं बल्कि ढेर सारे AI models देखने को मिलेंगे वो भी लड़का लड़की दोनों! आपको इनमें से जो मॉडल अच्छा लगे आप उसे चुन सकते हैं। 

all model

Step 11: Model के बगल में ही आपको ढेर सारे Tools देखने को मिलते हैं। जिसका इस्तेमाल करके आप वीडियो में Template बदल सकते हैं, इतना ही नहीं आप अपनी मर्जी के अनुसार अपनी वीडियो में text, subtitles, images, video. Background सब कुछ डाल सकते हैं जिससे आपका वीडियो और भी ज्यादा अच्छा लगेगा। 

choose options

Step 12: ये काम तो हो गया, उसके बाद अब सबसे जरूरी काम आता है यानी कि voice over करना। तो इसके लिए भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आपको video layout के नीचे voice का एक बटन देखने को मिलेगा। आपको उस बटन पर क्लिक कर देना है। key note

Step 13: उस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पॉपअप ओपन हो जाएगा, यहां पर आपको सबसे ऊपर भाषा का चुनाव करने के लिए कहां जाएगा। आप english, hindi, chinese, danish, german में से कोई भी भाषा का चुनाव कर सकते हैं। 

language

Step 14: तो आप अपने भाषा का चुनाव कर लीजिए और Apply to all के बटन पर क्लिक करना होगा। 

Step 15: इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने वहीं video layout पेज ओपन हो जाएगा। यहां से आप अपनी वीडियो बना सकते हैं‌‌। 

ai video making

Step 16: नीचे यहां पर आपको script डालने के लिए कहा जाएगा। तो आप अपने मोबाइल या फिर कंप्यूटर में दूसरा tab ओपन करके। Chat gpt की वेबसाइट पर जाएं और वहां अपने टॉपिक पर आपको chat gpt से अपनी पसंद के भाषा में script करवा लेनी है। ‌

Download 

video script

Step 17: Script तैयार हो जाने के बाद आपको उस script को copy कर लेना है। उसके बाद आपको वेबसाइट के नीचे दिए script वाली जगह पर script paste कर देना है। 

paste video script

Step 18: सब कुछ हो जाने के बाद आपको Export के बटन पर क्लिक कर देना है, इस बटन पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे। वैसे ही आप की वीडियो बनकर तैयार हो जाएगी। export video

तो इस तरह से कुछ बहुत ही Simple steps को फॉलो करके आप बड़ी ही आसानी से AI video बना सकते हैं। ये AI video बनाने का सबसे आसान तरीका है, तो आप इसका इस्तेमाल करके आज से ही video बनाना शुरू कर सकते हैं। 

दूसरे AI टूल से AI वीडियो कैसे बनाये?

वैसे तो chat gpt AI video बनाने के लिए सबसे भरोसेमंद tool माना जाता है। लेकिन इसके अलावा भी कुछ ऐसे एप्लीकेशन है जिससे AI video बनाना भी काफी ज्यादा आसान है। Professional लोग इसी Ai video making tool का इस्तेमाल करके बहुत ही शानदार AI video बना रहे हैं। 

अगर आपको भी basic नहीं बल्कि Professional AI video बनाना है, तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। AI tools का use करके video बनाने का step by step तरीका मैंने आपको नीचे बताया है, तो आप उसे फॉलो कीजिए – 

Step 1: सबसे पहले आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस वेबसाइट पर चले जाना है और create a video with AI के बटन पर क्लिक कर देना है। 

Website 

create a video eith ai

Step 2: इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ये पेज ओपन हो जाएगा। यहां पर आप अपने वीडियो का layout चुन सकते हैं। अगर आपको horizontal video बनाना है, तो आप वो बना सकते हैं या फिर अगर आपको portrait video बनाना है, तो आप वो भी बना सकते हैं। choose layout

Step 3: यहां पर आपको वीडियो बनाने या फिर यूं कहें कि वीडियो एडिट करने के लिए बहुत सारे tools मिल जाएंगे तो उसका इस्तेमाल करके आप एक बहुत ही अच्छी AI video बना सकते हैं। ai video kaise banaye

Step 4: जिन लोगों को पहले से ही वीडियो एडिटिंग करनी आती है। उनके लिए ये एक बहुत ही अच्छा Application हैं क्योंकि इसका इस्तेमाल करके आप AI की मदद से बहुत ही अच्छी वीडियो बना सकते हैं। 

Step 5: जब आपकी वीडियो तैयार हो जाए तब आप उसे export के बटन पर क्लिक करके अपनी गैलरी में डाउनलोड कर सकते है या फिर आप दूसरों के साथ शेयर कर सकते हैं। 

ऐसे में अगर आप को पूरी तरीके से Ai video नहीं बनाना चाहते हैं। बल्कि अपने वीडियो में AI के साथ-साथ human touch देना है, तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। ‌

अधिक जानकारी के लिए आप यह वीडियो भी देख सकते हो।

FAQs

क्या एआई वीडियो बना सकता है?

जी हां, AI video बनाया जा सकता हैं। AI video बनाने के लिए आपको AI video making tools की जरूरत पड़ेगी। अगर आपके पास tools है तो आप 5 मिनट से भी कम समय एआई वीडियो बना सकते हैं। 

एआई वीडियो बनाने के लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म कौन सा है?

Ai video वीडियो बनाने के लिए अगर आप मेरी माने तो सबसे अच्छा chat gpt और synthesia ही है।

सिंथेसिया एआई को फ्री में कैसे इस्तेमाल करें?

आप synthesia AI के demo feature का लाभ उठाकर इस tool को फ्री में यूज कर सकते हैं। 

क्या एआई वीडियोग्राफी संभालेगा? 

जी हां, जब आप एआई वीडियो बनाएंगे तब आपका सारा काम एआई संभाल लेगा और वही यही वीडियोग्राफी भी संभालेगा। 

मैं फ्री में एआई वीडियो कैसे बनाऊं?

अगर आपको फ्री में AI video बनाना है तो सबसे पहले आपको गूगल पर जाकर free AI maker tool लिखकर सर्च करना होगा। उसके बाद आप उन tools का इस्तेमाल करके वीडियो बना सकते हैं। 

यह भी पढ़े:

दोस्तों इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे कि AI से VIDEO कैसे बनाये? इस आर्टिकल में मैंने आपको Ai से video बनाने के बारे में बहुत ही detail में बताया है। इस आर्टिकल की बातों को अगर आपने फॉलो किया तो आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से वीडियो बनाने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। 

मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल में बताई गई बातें आपको जरूर पसंद आई होगी। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए 

Previous articleAI से PHOTO कैसे बनाये? (स्टेप by स्टेप)
Next articleWhatsApp Hang Kaise Kare? (Whatsapp Hang Message)
हेलो दोस्तों, मेरा नाम अंकुर सिंह है और में New Delhi से हूँ। मैंने B.Tech (Computer Science) से ग्रेजुएशन किया है। और में इस ब्लॉग पर टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, मोबाइल और इंटरनेट से जुड़े लेख लिखता हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here