गूगल मैप पर अपना पता कैसे डालें (घर और दुकान) अगर आप अपने किसी घर (मकान) या दुकान का पता Google Map पर Add करना चाहते हो तो आज इस पोस्ट में हम जनिंगे की अपने किसी भी पते को Google Map पर कैसे डालें?
दोस्तों आज के समय में Google Map पर अपने किसी घर (मकान) या दुकान का पता Add करना कोई मुश्किल काम नहीं है. आप अपने Android मोबाइल फ़ोन से ही यह आसानी से कर सकते हो.
- Mobile Number की Location पता करना है? कैसे करे?
- Internet पर किसी की IP Address से Location कैसे पता करें?
NOTE: Google Map par sirf sahi location he add kare, koi bhi faltu ka location add na kare. warna wo publish nhi hoga. 😊
गूगल मैप पर अपना पता कैसे डालें?
Google Map पर अपना Address और Location Add करने से पहले अपने मोबाइल फ़ोन में Google Map App को Update कर ले, और अपने मोबाइल की Location On कर ले.
यह भी पढ़े: Android फ़ोन की GPS Location Change कैसे करे?
Step1: सबसे पहले अपने फ़ोन में Google Map App को ओपन करे और Menu में जाये।
Step2: Menu में जाने के बाद Add a missing business पर क्लिक करे.
Step3: Add a missing business पर क्लिक करने के बाद आपके सामने location add करने का option आ जायेगा, उसको fill करे.
1. Name: यहा पर अपने Address और Location का नाम डालें।
2. Address: यहां पर अपने business और place का location set करे.
3. Category: अब अपने Address और business के हिसाब से कोई भी एक category select करे.
4. Phone: अब यहां पर अपना मोबाइल नंबर डालें।
5. Website: अगर आपके Business का कोई Website है, तो वो डालें, वरना इस option को खली छोड़ दे.
6. Time: आपका business कब – कब open रहता है, उसका time select करे.
यह भी पढ़े: Apple iPhone की Location Change कैसे करे?
Step4: अब सारी details enter करने के बाद save कर दे.
अब कुछ समय बाद Google आपकी detail को check करके publish कर देगा। और फिर आपका address google map में show होने लगेगा।
तो दोस्तों इस तरहा से आप अपने किसी घर (मकान) या दुकान का पता Google Map पर Add कर सकते हो. उम्मीद है की अब आपको पता चल गया होगा की गूगल मैप पर अपना पता कैसे डालें (घर और दुकान)
अगर आपका इस पोस्ट से Related कोई सवाल है, तो आप नीचे Comment में पूछ सकते हो. और अगर आपको यह पोस्ट Helpful लगा हो तो इसको अपने दोस्तो के साथ Social Media पर Share भी कर सकते हो.
Google map par location kaise dale es bare me badiya post share ki hai aapne.
thanks & keep visit.
charge bhi katea bad me
land line phone number add nahi ho raha hai
bar bar not apply aa jata hai