आजकल इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाना कोई मुस्किल काम नही है। इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने के लिए आपको कुछ खास टिप्स को फॉलो करना है। आजके इस पोस्ट में मैं आपके साथ 8 टिप्स शेयर करूँगा जिनको पढ़कर आप जान जायिंगे की आख़िर फ्री में अपने इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाये?
ध्यान दें: अगर आप अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाना चाहते हो तो Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये? के बारे में मैंने पहेले से ही बताया हुआ है और आजके इस पोस्ट में मैं आपको बताऊँगा की आसानी से फ्री में अपने इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाये?
इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाये?
अपने इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने के लिए आपको नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा –
1. रोजाना पोस्ट करे
आप रोजाना कंटेंट अपलोड करने की ताकत को नहीं समझ रहे है। किसी भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर अगर खूब सारा कंटेंट रहता है तो लोग उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर रुकते है जो आपके फॉलोअर्स और लाइक को बढ़ा सकते है।
अगर आप अपने पोस्ट पर अधिक लाइक पाना चाहते है, तो इसके लिए आपको रोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट करना होगा ताकि आपकी कंटेंट लाइब्रेरी बड़ी हो सके। ज्यादा कंटेंट का मतलब है ज्यादा लोगों तक आपका वीडियो पहुंच पाएगा। अपने कंटेंट पर विचार लाइट को बढ़ाने का सबसे आसान तरीका रोजाना कंटेंट पोस्ट करने का है।
2. अच्छी क्वालिटी का पोस्ट डालें
इंस्टाग्राम पर रोज पोस्ट करना तो जरूरी है। मगर इसका मतलब यह नहीं है कि आप रोज पोस्ट करने के चक्कर में क्वालिटी खराब करे। अक्सर जब हमारा काम बढ़ता है तो हमारी क्वालिटी पर फर्क पड़ने है। अगर आप इंस्टाग्राम पर वास्तविक रूप से प्रचलित होना चाहते हैं तो इसके लिए जरूरी है कि आप एक अच्छी क्वालिटी का फोटो अपलोड करें।
इंस्टाग्राम पर अपना लाइक बढ़ाने और लोगों की नजर में एक ब्रांड के रूप में आने के लिए आपको अच्छी क्वालिटी के फोटो और वीडियो का इस्तेमाल करना होगा। आज मोबाइल से ही आप खूबसूरत फोटो खींच सकते है। आपको बता दें कि रोजाना इंस्टाग्राम पर 10 करोड़ से ज्यादा लोग फोटो अपलोड करते है, ऐसे में आप एक धुंधली फोटो के साथ हो उनसे कंप्लीट नहीं कर सकते। इसलिए अगर आपको इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाना है और अपने आप को एक ब्रांड के रूप में प्रस्तुत करना है तो जरूरी है कि आप अच्छी क्वालिटी के फोटो को रोज अपलोड करें।
3. Hashtag का इस्तेमाल करे
इंस्टाग्राम पर प्रचलित होने के लिए और लाइक्स को बढ़ाने के लिए आपको Hashtag का इस्तेमाल करना चाहिए। इंस्टाग्राम पर स्ट्रेटजी के अनुसार Hashtag का इस्तेमाल करना एक कला है। आज अगर आपने अगर सही तरीके से Hashtag का इस्तेमाल किया तो आप बहुत सारे फॉलोअर्स और लाइक तुरंत इकट्ठा कर पाएंगे।
Hashtag एक छोटे से कोड की तरह होता है जो पॉपुलर वर्ल्ड के आधार पर तैयार किया जाता है। आप जहां रहते हैं उस इलाके में ज्यादा पॉपुलर शब्द को एक हैशटैग के रूप में दर्शाया जा सकता है। अपने इंस्टाग्राम फोटो और वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा # (Hashtag) का इस्तेमाल करने से आप ज्यादा पॉपुलर सर्च में आ पाएंगे।
कितना Hashtag लगाना चाहिए?
इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने के लिए Hashtag का इस्तेमाल करने की सलाह आपको बहुत सारे लोग देंगे। मगर सवाल है कितने Hashtag का आपको इस्तेमाल करना चाहिए। कुछ सर्वे के मुताबिक यह पाया गया है कि ज्यादा पॉपुलर इंस्टाग्राम पोस्ट पर कम से कम 5 Hashtag होता है। इसलिए अगर आपको अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर ज्यादा व्यूज, और लाइक पाना चाहते हैं तो इसके लिए कम से कम 5 Hashtag का इस्तेमाल करना चाहिए।
किस Hashtag का इस्तेमाल करना चाहिए?
आज अलग अलग तरह का Hashtag मौजूद है, मगर एक सही Hashtag को चुनना बहुत जरूरी है। Hashtag के लिए आप गूगल का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आपको गूगल पर “popular Instagram Hashtag” + “your city name” सर्च करना है। इसके अलावा आप एक्ट्रेस, एक्टर, फूड, कंट्री, ट्रैवल जैसे वर्ड को यूज कर के एक अच्छा Hashtag ढूंढ सकते है।
4. ज्यादा Reels या वीडियो बनाए
आज जमाना तेजी से बदल रहा है लोगों का अटेंशन स्पैन कम होता जा रहा है। आज लोग फोटो से ज्यादा वीडियो पसंद कर रहे है। अगर आप अपने पोस्ट पर लाइक बढ़ाना चाहते है तो ऐसी चीजों को डालना होगा जिसे ज्यादातर लोग पसंद करते है। ज्यादातर लोग Gif या वीडियो को पसंद कर रहे है इसलिए आपक रोज अलग अलग तरह का खूब सारा वीडियो अपलोड करना चाहिए।
सबसे पहले छोटे-छोटे वीडियो बनाए। अपनी वीडियो को कॉमेडी के साथ मजेदार बनाने का प्रयास करें। आज वीडियो बनाने के लिए आप अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर सकते है। इसके अलावा फोटो या वीडियो की क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए बहुत सारे एप्लीकेशन आ चुके हैं जिनका आप इस्तेमाल कर सकते है।
इंस्टाग्राम पर रील्स कैसे बनाये? उसकी पूरी जानकारी यहाँ है।
5. अच्छे कैप्शन का इस्तेमाल करें
इंस्टाग्राम पर फोटो या वीडियो अपलोड करने के बाद लोग अच्छे अच्छे कैप्शन का इस्तेमाल भी करते है। आपको एक ऐसा कैप्शन चुनना है जो आपके पोस्ट को और भी मजेदार बना सके। अपने कैप्शन में आपको कुछ मजेदार और रोचक बातों को बताना है। इंस्टाग्राम के पोस्ट पर लाइक बढ़ाने के लिए आपको कैसा कैप्शन रखना चाहिए इसकी एक सूचीबद्ध जानकारी नीचे दी गई है –
- आपको आसान समझ में आने वाला कैप्शन का इस्तेमाल करना है।
- आप अपने फोटो या वीडियो में इस जानकारी को दिखाना चाहते है उस पर जोर दें।
- कैप्शन में इमोजी का इस्तेमाल करें।
- अपने कैप्शन में इमोशन लाने वाले शब्द का इस्तेमाल करें।
- Caption में लोगों को लाइक और कमेंट करने के बारे में भी कहे।
6. अपने पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें
इंस्टाग्राम पर लाइक तब बढ़ेगा जब आपके पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचेंगे। अपने पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने का सबसे आसान तरीका ज्यादा से ज्यादा शेयर करना है। जब आप अपने पोस्ट को अधिक लोगों के साथ शेयर करेंगे तब आप पाएंगे कि आपके पोस्ट पर लाइक तेजी से बढ़ रहा है।
अपने पोस्ट को केवल अपने फ्रेंड सर्कल में नहीं बल्कि अन्य लोगों के साथ भी शेयर करने का प्रयास करें। दूसरे सोशल मीडिया पर और अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुप और फेसबुक ग्रुप पर भी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट को शेयर करें।
अगर ऊपर बताए गए निर्देशों का आप आदेश अनुसार पालन करते हैं तो आपके इंस्टाग्राम पोस्ट पर ऑर्गेनिकली धीरे-धीरे लाइक बढ़ने लगेगा। मगर इसके अलावा तुरंत लाइक बढ़ाने का भी तरीका होता है।
7. Paid Promotion करें
अगर आप अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर कम समय में ज़्यादा से ज़्यादा लाइक पाना चाहते हो तो आप paid promotion का भी इस्तेमाल कर सकते हो। बस आपको कुछ पैसा कर्च करना पड़ेगा और फिर आप अपने पोस्ट का ऐड चलाकर कुछ ही समय में अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर काफ़ी सारे लाइक्स पा सकते हो।
एसा करने के लिए बस आपको अपने पोस्ट के नीचे दिये गये Boost Post वाले बटन पर क्लिक करना है और अपना बजट और ऑडियंस (किसको आप अपना पोस्ट दिखाना चाहते हो।) चुनना है और ऐड को रन कर देना है।
8. अपने दोस्तों को Tag करें
जीतने ज़्यादा लोग आपके इंस्टाग्राम पोस्ट को देखेंगे उतने ही ज़्यादा उसपर लाइक्स भी आयेंगे, इसलिए अगर आप चाहते हो की आपके इंस्टाग्राम पोस्ट पर ज़्यादा से ज़्यादा लाइक हो तो उसके लिए आपको ज़्यादा से ज़्यादा से लोगो को टैग भी कर सकते हो।
आप अपने सभी यार दोस्त और रिश्तेदारों को अपने पोस्ट में टैग कर सकते हो एसा करने से उनसबके के पास आपके पोस्ट का नोटिफिकेशन जाएगा और चांसेज हैं की उनमे से काफ़ी लोग आपके पोस्ट को लाइक भी करिंगें।
अगर आप कम समय में जल्दी और ज़्यादा लाइक बढ़ाना चाहते हो तो आप ऑटो लाइकर ऐप की मदद से बड़ा सकते हो, उसकी पूरी जानकारी आपको इस इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने वाला ऐप के पोस्ट में मिल जाएगी।
तो दोस्तों उम्मीद है की अब आपको इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने से जुड़ी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी, और आप जान गये होगे की इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाये?
अगर आपके पास कोई सवाल है, तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हो. और अगर आपको यह पोस्ट helpful लगी हो तो इसको सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कर दे.
Just admiring your work and wondering how you managed this blog so well. It’s so remarkable that I can't afford to not go through this valuable information whenever I surf the internet!
Really bahut achi jankari post ki hai aapne.
Like aur follow
बहुत अच्छी पोस्ट लिखी है सर आपने ऐसे ही Tech पोस्ट लिखते रहिये और इस Importent जानकारी को शेयर करने के लिए Thunk you !………….
thanks & keep visit.
very Good post Brother keep Sharing New post
thanks & keep visit.
Badiya Jankari Share ki hai apne.
Iske Liye Thanks
thanks & keep visit.
Sir,
Facebook pr auto comment Ke baare me bhi koi article bana do…😎😎
look: Facebook Par Comment Kaise Badhaye?
Bahut Badhiya Instagram Tricks Hai.
thanks & keep visit.
Sir muje ek baar mei 500 followers to chiye hii agr iske liyah koi method ho to plz tell me
look: Instagram Par Followers Kaise Badhaye
Soyam_ibrahim_sheikh_zb
Thanks sir for such a great information. It’s really helpful for me.
Very nice
Nice
Vary nice
Hi
Hi kay
Hi I m happy
Nice picc
I love you
Vvv Nice
Nicr super
Nice 👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥 super
Nice
Like
I love you like you
apne bohut accha article likha hai, apki Instagram par like badhane ke tricks real life mai kam korti hai maine try kiya hai…
Nice Wow
sir aapne bahut hi achchi jankari share ki hai
SO cute and you follow
Nice
लाइक
लाइक बडाना है
😘🥰💕💕💕💕💕
Place like 1K
Instagram lake