दोस्तों अगर आप अपना खुद का Android Game बनाना चाहते हो तो आज इस पोस्ट में हम जनिंगे की Android Game कैसे बनाते हैं? गेम बनाने का आसान तरीका क्या है? और अपने मोबाइल में appsgeyser से कोई भी एंड्राइड गेम कैसे बनाये और पैसे कमाए (5 मिनट में)
दोस्तों कोई भी Professional गेम बनाना कोई आसान काम नहीं है, अगर आप अपना एक Real & Professional गेम बनाना चाहते हो तो उसके लिए आपको Coding, Programming और बहुत सारी knowledge की जरुरत पड़ेगी। लेकिन अगर आपको अपना एक Simple Android Game बनाना है? तो आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की एंड्राइड गेम कैसे बनाये और पैसा कमाए.
अगर आप अपना कोई मोबाइल एप बनाना चाहते हो तो मोबाइल से ऐप कैसे बनाये और पैसा कमाए (फ्री में) मेंने पहले से ही बताया हुआ है.
एंड्राइड गेम कैसे बनाये?
दोस्तों वैसे तो बहुत सारे software, tools और websites है खुद का गेम बनाने के लिए, लेकिन आज इस पोस्ट में में आपको बता रहा हु की अपने मोबाइल में appsgeyser से गेम कैसे बनाये?
यह भी पढ़े: [Don’t Touch Here] Whatsapp Hang Message कैसे बनाये?
अगर आप अपने मोबाइल से अपना खुद का Android Game बनाना चाहते हो तो नीचे बताये गए steps को follow करे.
Step1: सबसे पहले आपको AppGeyser के Game maker Site पर जाना है, और फिर Create App For Free पर क्लिक करना है।
Step2: अब आपको राइट मेनू पर क्लिक करके Gamemaker पर क्लिक करना है।
Step3: अब आपको Popular वाला सेक्शन मिलेगा जहां पर आपको जिस तरह ही गेम चाहिए वो चुननी होगी।
Step4: अब आपको Template Description पर NEXT पर क्लिक करना है।
Step5: अब आपको App Name पर क्लिक करके Name डालना है जो भी Game का नाम रखना चाहते हैं।
Step6: अब Icon select करने के बाद CREATE पर क्लिक करे.
Step7: अब आपको Google या फिर अन्य सोशल मीडिया के साथ Sign Up करना होगा।
Step8:: अब आपको PUBLISH के बटन पर क्लिक करके इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर भी डाल सकते हैं।
यह भी पढ़े: Temporary Email ID कैसे बनाये?
अपने किसी भी Game और App को Playstore Or AppStore पर Upload कैसे करे? उसके बारे में मैं आपको next articles में बताऊंगा।
उम्मीद है अब आपको पता चल गया होगा की अपने मोबाइल में appsgeyser से गेम कैसे बनाये? अगर आपको यह Website पसंद नहीं आती है, तो नीचे में आपको कुछ appsgeyser के alternative बता रहा हु, आप उनको try कर सकते हो.
एंड्रॉयड गेम से पैसे कैसे कमाएं? (3 तरीके)
अगर आपने एंड्राइड गेम बना लिया है और अब आप उससे पैसे कमाना चाहते हैं! तो आपको सबसे पहले यह जानकारी पता होनी चाहिए कि आप किस तरीके से एक एंड्राइड गेम से पैसे कमा सकते हैं। हालांकि एंड्राइड गेम से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले उस गेम को आपको प्ले स्टोर पर पब्लिश करना होगा।
अगर आप प्ले स्टोर पर पब्लिश नहीं करना चाहते हैं तो आपके पास काफी ज्यादा डाउनलोड होने चाहिए। इसका अर्थ यह है कि आपकी गेम को काफी लोगों द्वारा डाउनलोड किया जाना चाहिए। अगर आपकी Game के काफी अच्छे डाउनलोड या यूजर हैं तो आप अच्छे तरीके से पैसे कमा सकते हैं।
लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको एंड्राइड गेम से पैसे कमाने के 3 तरीकों के बारे में बताने वाले हैं इन 3 तरीकों की सहायता से आप आसानी से एंड्रॉयड गेम से लाखों नहीं बल्कि करोड़ों रुपए महीना कमा सकते हैं।
1. एडवर्टाइजमेंट से
अगर आपने कोई गेम बनाया है तो आपको उसमें एडवर्टाइजमेंट लगानी होती है। इसके लिए गूगल द्वारा एक प्रोडक्ट लॉन्च किया गया है जिसका नाम Admob है। यह आपकी एप्लीकेशन पर एडवर्टाइजमेंट लगाता है। इसके लिए आपको Admob पर अकाउंट बनाना होगा। उसके बाद आपको वहां से ऐड यूनिट क्रिएट करके वही ऐड यूनिट आपको अपनी गेम में अंदर लगा देनी है।
जब भी कोई व्यक्ति आपकी गेम खेलेगा और उसका इंटरनेट कनेक्शन ऑन होगा। तब वह ऐड यूनिट उस व्यक्ति को दिखाई जाएगी। इस प्रकार आप आसानी से उस ऐड यूनिट से जितने भी रिवेन्यू जनरेट होगा। वह आपको Dashboard में दिखाई देगा। इस प्रकार आप आसानी से गेम बनाकर एडवर्टाइजमेंट से पैसे कमा सकते हैं।
2. स्पॉन्सरशिप से
अगर आप गेम बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं तो उसके लिए स्पॉन्सरशिप सबसे बढ़िया और जल्दी वाला साधन हो सकता है। क्योंकि अगर आपकी गेम पर काफी अच्छे डाउनलोड हैं तो आपको बड़ी-बड़ी कंपनियां उनकी स्पॉन्सरशिप के लिए एक्वायर करेगी। वह आपको कुछ एडवर्टाइजमेंट आपकी गेम में दिखाने के लिए बोलेगी। जिसके बदले में आपको वह लाखों रुपए देंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आपकी गेम पर एक मिलियन डाउनलोड आ जाते हैं तो आप आसानी से किसी भी स्पॉन्सरशिप के लिए 10,00,000 से लेकर 20,000,00 रुपए तक ले सकते हैं।
3. एफिलिएट मार्केटिंग से
अगर आपने कोई गेम क्रिएट की है और उसमें काफी अच्छे डाउनलोड आ चुके हैं तो आप अपने प्रोडक्ट की एफिलिएट मार्केटिंग भी कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एफिलिएट मार्केटिंग तथा गेम से पैसे कमाना काफी ज्यादा आसान है।
उदाहरण के लिए अगर आपकी गेम कोई ऐसी कैटेगरी पर है जिससे संबंधित कोई गेमिंग प्रोडक्ट अवेलेबल है! तो आप उन्हीं प्रोडक्ट को अपनी गेम के अंदर लिंक करके काफी अच्छा कमीशन प्राप्त कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक प्रोडक्ट का कमीशन आपको 5 परसेंट से लेकर 15 परसेंट तक मिल सकता है।
गेम बनाने की वेबसाइट:
- Stencyl
- Quick App Ninja
- Game Builder Studio
तो दोस्तों ऊपर बताई गयी किसी भी वेबसाइट का इस्तेमाल करके आप आसानी से अपना खुद का एक मोबाइल गेम बना सकते हो.
अधिक जानकारी के लिये आप यह वीडियो भी देख सकते हो।
उम्मीद है की अब आपको पता चल गया होगा की एंड्राइड गेम कैसे बनाये और पैसा कमाए। गेम बनाने का आसान तरीका क्या है? और अपने मोबाइल में appsgeyser से गेम कैसे बनाये?
अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है या फिर आपको गेम बनाने में कोई प्रॉब्लम हो रही है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.
Godd
thanks & keep visit.
Very nice & useful post
Amdroid Game कैसे बनाये पर बहुत ही सरल और शानदार पोस्ट। फोटो के माध्यम से समझने ने बहुत आसानी हुयी।
इस पोस्ट के लिए ध्यानवाद
Hi sir me game banana chahata hu
Good, mpl ki trh game bnana chahta hun, koi sujhav de
Hii sir main apna game bnana chahata hoon
मुझे अपने मनपसंद गेम बनाना है
game kese banaye
Best game less Nate hai
Sir game ko play store or appstore par publishe kese kare
Good post, Thanks sir.
Han sar mein bhi game banaa Satta hoon
Main bhi game banaa sakta hun
1 sa 50 or ak sat 4 ko find game play
Pugb jesi
Game banana
Hi sir main game and app dono banana chahta hu aap app ka link bhej sakte hi Kya sir please
My geme Description
Sir me geme banana shatha hu
Sir please reply Dena sir please
Ninja super pawer game
Nice post
I want to make a game and post on Play Store
App creat karane ke baad use playstor par kaise dale
/’om n
Game banana ha
Bhout achca hai
Mahida
Free fire
Hi
Free fire mari tema he