Twitter (X) पर Followers कैसे बढ़ाये? (10 धांसू तरीके)

14

Twitter (X) पर Followers बढ़ाने के लिए विभिन्न कारगर उपाय मौजूद है। जिसे आप सही प्रकार से अमल मे ले लेते हैं तो एक ही महीने में आश्चर्यजनक तौर पर आपकी टि्वटर प्रोफाइल के फॉलोअर्स बढ़ जाएंगे।

वैसे तो ट्विटर Twitter पर Followers बढ़ाने के कई सारे वेबसाइट और एप भी मौजूद है। लेकिन वह सब फॉलोअर्स Bots होते हैं और ज्यादा सही तक रहते भी नहीं है। परंतु अगर आप ऑथेंटिक तरीके से Twitter पर Followers बढ़ाना चाहते हैं! तो नीचे आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े।


Twitter (X) पर Followers बढ़ाने के 10 असरदार तरीक़े

1. ट्विटर पर रोजाना ट्वीट करें

ट्विटर पर फॉलोवर बढ़ाने के लिए रोजाना आपको ट्विटर पर एक्टिव रहना पड़ेगा। एक्टिव रहने के लिए आपको ट्विटर पर रोजाना कुछ ना कुछ अवश्य पोस्ट करना है। 

हालांकि फालतू पोस्ट नहीं करनी है, बल्कि आपको लोगों के लिए उपयोगी पोस्ट करनी है या फिर जिसके बारे में लोग जानना चाहते हैं अथवा पढ़ना चाहते हैं, ऐसी चीजें आपको ट्विटर पर पोस्ट करनी है।

2. अपनी ट्विटर प्रोफाइल कस्टमाइज करें

ट्विटर पर अपने फॉलोअर्स की संख्या तेजी से इनक्रीस करने के लिए आपको अपनी प्रोफाइल को कंप्लीट करने की आवश्यकता होती है। प्रोफाइल कस्टमाइजेशन आप किस प्रकार से कर सकते हैं, इसकी कुछ साधारण जानकारी नीचे हमने दी है।

• प्रोफाइल फोटो सेट करें

आपको अपनी प्रोफाइल को सही प्रकार से प्रजेंट करने के लिए अपनी प्रोफाइल में एक बेहतरीन प्रोफाइल फोटो लगानी है।


• कवर फोटो लगाएं

प्रोफाइल फोटो सेट करने के अलावा आपको अपनी प्रोफाइल की कवर फोटो भी अवश्य सेट करनी है। कवर फोटो भी हाई क्वालिटी वाली होनी चाहिए।

• बायोडाटा लिखें

आपको अपनी प्रोफाइल में अपना पूरा बायोडाटा भी अवश्य लिखना है। हालांकि बायोडाटा लिखने की एक लिमिट होती है परंतु आपको उस लिमिट के तहत अपने बारे में अधिक से अधिक जानकारी लोगों को देनी है।

3. HashTag का इस्तेमाल करें

ट्विटर पर कुछ भी ट्वीट करने से पहले आपको अपनी पोस्ट में #HashTag का इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए। यह तरीका ट्विटर पर फॉलोअर बढ़ाने के लिए बहुत ही कारगर साबित होता है। 


इस तरीके को अगर आप रोजाना अप्लाई करते हैं तो निश्चित है कि थोड़े ही दिनों के पश्चात आप यह देखेंगे कि आपके ट्विटर प्रोफाइल के फॉलोअर्स की संख्या में काफी इजाफा हुआ है।

4. यूजफुल कंटेंट पोस्ट करें

टि्वटर पर फॉलोअर्स पाने के लिए आपको टि्वटर प्रोफाइल के पर बेहतरीन पोस्ट करनी पड़ेगी जिसे कि हाई क्वालिटी पोस्ट कहा जाता है। इसका मतलब यह होता है कि आप ट्विटर पर जो कुछ भी फोटो या फिर वीडियो पोस्ट करें उनकी क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए। वहीं आपको User के लिए हेल्पफुल कंटेंट पोस्ट करना है

5. ट्रेंडिंग टॉपिक पर ट्वीट करें

ट्विटर पर तेजी से फॉलोअर्स की संख्या में इजाफा करने के लिए आपको ट्विटर पर ट्रेंडिंग टॉपिक पर ही ट्वीट करना चाहिए, क्योंकि ट्रेंडिंग टॉपिक हर किसी व्यक्ति को पसंद होता है।


ट्रेंडिंग टॉपिक पर जब आपकी टि्वटर प्रोफाइल के द्वारा कोई ट्वीट किया जाएगा तब अधिक से अधिक लोग उस पोस्ट तक पहुंचेंगे और पोस्ट को लाइक करेंगे तथा पोस्ट पसंद आने पर अवश्य ही आपकी ट्विटर प्रोफाइल को फॉलो करेंगे।

6. मेंशन करें

ट्विटर पर ट्वीट करने के दरमियान आप जिस किसी भी व्यक्ति को मेंशन करना चाहते हैं आपको @ लगाकर उस यूजर के यूजरनेम को लिखना है और पोस्ट कर देनी है। ऐसा करने पर सामने वाले व्यक्ति को यह पता चलेगा कि आपने उन्हें किसी टि्वटर पोस्ट में टैग किया हुआ है।

ऐसे में अगर उन्हें आपका ट्वीट अच्छा लगता है तो वह आपके ट्वीट को रिट्वीट अवश्य करेंगे। ऐसा करने से आपका ट्वीट अधिक से अधिक लोगों को दिखाई देगा और हो सकता है कि कुछ लोग आपकी प्रोफाइल पर आ कर के आपके ट्विटर प्रोफाइल को फॉलो भी कर ले।


7. ट्विटर चैट ज्वाइन करें

अगर आप ट्विटर चैट ज्वाइन करते हैं तो इसका सबसे बड़ा फायदा आपको यह मिलता है कि आपको नए लोगों से चैटिंग करने का और उनसे मिलने का मौका मिलता है। इसके अलावा आपको इंडस्ट्री और ब्रांडिंग को ग्रो करने के आईडिया भी प्राप्त होते हैं।

ट्विटर एप्लीकेशन पर ऐसे बहुत सारे चैट फॉर्म मौजूद है जिस पर किसी अलग-अलग टॉपिक पर चैटिंग होती रहती है। आप उन चैट को ज्वाइन कर सकते हैं। यह तरीका भी ट्विटर पर फॉलोवर बढ़ाने के लिए आपके काम आ सकता है।

8. Popular लोगों को फॉलो करें

जब आप ट्विटर पर पॉपुलर लोगों को फॉलो करते हैं तो उससे आपकी प्रोफाइल की इंगेजमेंट बढ़ती है। इसका सीधा-सीधा अर्थ है कि जितने भी लोग उसे पॉपुलर व्यक्ति को फॉलो करते हैं हो सकता है कि वह आपको भी फॉलो करें। वहीं Profile की इंगेजमेंट बढ़ने से आपके फॉलोअर के बढ़ने की संभावना बड़ जायेगी।

9. पोस्ट को Retweet करें

ट्विटर पर किसी भी पोस्ट की इंगेजमेंट बढ़ाने के लिए उसे Retweet करना होता है। अगर आप किसी पोस्ट को बार-बार री ट्वीट करते हैं तो वह पोस्ट ऑटोमेटिक अन्य लोगों को रिकमेंड होगी। जिससे आपके फॉलोवर्स भी बढ़ेंगे।

10. अन्य सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल मेंशन करें

आप अपनी ट्विटर प्रोफाइल को अपने अन्य सोशल मीडिया पर भी प्रमोट कर सकते हैं। अगर आपके किसी सोशल मीडिया पर काफी अच्छे फॉलोअर हैं! तो वहां की ऑडियंस को अपनी ट्विटर प्रोफाइल के बारे में बता सकते हैं। ताकि वह आपको फॉलो कर सके।

Twitter पर Followers बढ़ाने के लिए बेस्ट वेबसाइट

● GetViral.io
● SocialPros.io
● Viralyft
● SocialPackages
● Views Expert

Twitter पर Followers बढ़ाने के लिए बेस्ट ऐप्स

● UseViral
● Twesocial
● Seek Socially
● Tweeteev
● SocialViral
● Media Mister
● Followersup
● Crowdfire
● Jarvee
● App Sally

यह भी पढ़ें;

Previous articleऑनलाइन KBC कैसे खेलें? (घर बैठे मोबाइल से)
Next articleJio Phone में Wi-Fi Connect कैसे करें?
Mahipal Negi
महिपाल उत्तराखण्ड से हैं। इन्हें मोबाइल तकनीक के क्षेत्र में पाँच सालों से भी ज़्यादा का अनुभव है। यह इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल शेयर करते हैं। यह पिछले काफ़ी समय से FutureTricks ब्लॉग पर लेखक एवं एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

14 COMMENTS

  1. Very good article! Thank you to the author for it! In it interesting and useful information it is possible often times re-read it! I will advise to read it all friends. It will be very useful at writing of the article. Very much thankful you.

  2. आपकी Website बहुत अच्छी है। में ने आपकी Website को bookmark करके रखा है। आपके article भी काफी Useful है। Thanks for sharing very useful knowledge

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here