ऑनलाइन KBC कैसे खेलें? (घर बैठे मोबाइल से)

4

दोस्तों अगर आप ऑनलाइन अपने मोबाइल फ़ोन या computer पर kbc game खेलना चाहते हो और पैसे जितना चाहते हो तो आजके इस पोस्ट में हम आपको बतायींगे की Online KBC क्या है? kbc play along क्या है? घर बैठे कौन बनेगा करोड़पति कैसे खेले? या ऑनलाइन KBC कैसे खेलें? (घर बैठे मोबाइल से)

ऑनलाइन KBC कैसे खेलें? (घर बैठे मोबाइल से)


हर साल KBC का सीजन आते ही कई लोगों के मन में इच्छा होती है हॉट सीट पर बैठकर अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देकर करोड़ों जीतने कीअगर आपके भी मन में कभी न कभी यह ख्याल आया है तो अब आप ऑनलाइन KBC खेल सकते हैं। इस पोस्ट में आपको ऑनलाइन KBC कैसे खेलें? इसकी जानकारी मिलेगी

KBC यानीकौन बनेगा करोड़पतिटीवी के सबसे लोकप्रिय Shows में से एक है। जिसका प्रसारण 9:00 बजे सोनी चैनल पर होता है। देशभर से करोड़ों लोग इस Show को बड़ी ध्यान से देखते हैं। और यदि सामान्य ज्ञान में आपकी भी रुचि और आपका GK काफी अच्छा है तो आप ऑनलाइन केबीसी खेल कर अपनी नॉलेज को टेस्ट कर कर यहां से आकर्षक इनाम जीत सकते हैं। और आपकी सहायता हेतु इस लेख में हम स्टेप बाय स्टेप सीखेंगे किस तरह आप ऑनलाइन केबीसी खेल सकते हैं

Online KBC क्या है?

करोड़ों में से कुछ गिनेचुने लोगों को ही अमिताभ बच्चन से मिलने और हॉट सीट पर बैठकर सवालों का जवाब देकर पैसे जीतने का मौका मिल पाता है।


परंतु कई सारे लोगों की केबीसी में भाग लेने की इच्छा को देखती हुए Sony Liv द्वारा ऑनलाइन केबीसी शुरू किया गया है। जिससे वे अपने घर बैठे सोनी लिव मोबाइल ऐप के माध्यम से केबीसी सीजन शुरू होने से पूर्व रजिस्ट्रेशन कर ऑनलाइन खेल सकते हैं।

संक्षेप में कहें तोघर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल से केबीसी में भाग लेकर केबीसी गेम खेलने की इस प्रक्रिया को ऑनलाइन केबीसी कहा जाता है

क्या ऑनलाइन KBC खेल कर करोड़ों रुपए जीते जा सकते है?

अब दोस्तों ऑनलाइन KBC कैसे खेलें? इससे पहले आपके मन में अगर यह प्रश्न है तो बता दें यह मौका मुंबई में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठकर केबीसी खेलने वाले प्रतियोगियों के पास ही होता है।


और चूंकि फोन से ऑनलाइन KBC देश में लाखों लोग अपने मोबाइल पर खेलते हैं तो यहां पर जो सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं  उन्हें केबीसी की तरफ से आकर्षक उपहार दिए जाते हैं लेकिन किसी भी तरह की धनराशि नहीं दी जाती.

हालांकि ऑनलाइन केबीसी खेलने वाले वे प्रतियोगी जो अंत तक सीजन में अच्छा प्रदर्शन करते हैं वे एक शानदार कार kbc की तरफ से जीत सकते हैंचलिए अब हम जानते हैं Online KBC Kaise Khele? कौन बनेगा करोड़पति कैसे खेलें?

ऑनलाइन KBC कैसे खेलें?

1. ऑनलाइन केबीसी खेलने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Sony Liv एप डाउनलोड करना होगा। आप नीचे दिए गए लिंक से इस ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते है।


Download

2. Sony लिव एप अपने मोबाइल में इंस्टॉल करने के बाद सोनी लिव एप ओपन करें। अब आप अपना Gender और Date of Birth Select करें।add age

3. अब आप आ जाएंगे सोनी लिव एप के होम स्क्रीन पर जहां आपको KBC: कौन बनेगा करोड़पति का Banner दिखाई देगा। आप नीचे दिए रजिस्टर नाव के बटन पर क्लिक करें।tap on register now


4. उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर करना इस नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसके बाद आपका नंबर वेरीफाई हो जाएगा। फिर आपको ऐप में sign in करना है, और अपने गूगल या फेसबुक अकाउंट से साइन करना होगा।continue with number

5. इतना करते ही अब आपको स्क्रीन पर कौन बनेगा करोड़पति का बैनर दिखाई देगा तो फिर से रजिस्टर Now के बटन पर क्लिक करें।click to register

ऑनलाइन KBC का रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

1. अब पहली बार में ऑनलाइन केबीसी अगर आप प्ले करने जा रहे हैं तो पहले आपको यहां पर कुछ पर्सनल डीटेल्स डालनी होगी जोगी निम्नलिखित हैं।

  • सबसे पहले अपनी लैंग्वेज सेलेक्ट करें,
  • फिर अपनी date of birth select करें।add age
  • फिर Gender सेलेक्ट करें। आगे आपको अपना State सिलेक्ट करना है।select gender
  • फिर City का चयन करेंcity
  • फिर आपकी एजुकेशन क्वालिफिकेशन के लिए पूछा जाएगा तो आप Yes या No ऑप्शन सेलेक्ट करें।add education
  • फिर आपके बारे में पूछा जाएगा यदि आप स्टूडेंट हैं या फिर Job करते है, आप सही option का चुनाव करें।add job

2. इन जानकारियों को भरने के बाद Update के बटन पर क्लिक कर दें अब आपके सामने नया इंटरफ़ेस आएगा स्क्रीन पर आपको Play Along regular बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

3. रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो चुका है अब जैसे ही रात को 9:00 बजे KBC शुरू होता है। सोनी लिव एप में KBC के बैनर पर Tap करके यहां से KBC लाइव खेलना शुरू कर सकते हैं और Prizes जीत सकते हैं.

ऑनलाइन KBC खेलने के फायदे?

अब हम जान लेते हैं कि एक Kbc यूजर होने के नाते आपको ऑनलाइन केबीसी खेलने के कौनकौन से फायदे मिलते हैं. यदि आप स्टूडेंट है तो आप अपने सामान्य ज्ञान को टेस्ट कर सकते हैं यह बेहतरीन मौका है जिसमें प्राइसेस भी जी सकते हैं। सोनी लिप ऑनलाइन केबीसी खेलने के लिए एक बेहतरीन ऐप है। जिसमें रजिस्ट्रेशन से लेकर आप ऑनलाइन Kbc आसानी से घर बैठे खेल सकते हैं।

ऑनलाइन केबीसी में फास्टेस्ट finger फर्स्ट के बिना आप खेल सकते हैं। ऑनलाइन केबीसी के लिए वाली प्रतियोगिता में केबीसी की तरफ से आकर्षक उपहार दिए जाते हैं जिससे मुफ्त में अपने सामान्य ज्ञान का टेस्ट कर बड़ा प्राइस जीता जा सकता है। वे लोग जो किसी कारणवश मुंबई जाकर KBC की हॉट सीट पर नहीं बैठ पाते हैं, वे निराश नहीं होंगे।

Online KBC के winners को मुंबई में आयोजित होने वाले केबीसी के अंतिम वीक में शामिल होने का मौका मिलता है। भले ही यह गेम ऑनलाइन हो, लेकिन रात 9:00 बजे जब आप मोबाइल पर ऑनलाइन केबीसी खेलते हैं तो ऐसा प्रतीत होता है मानो आप अमिताभ बच्चन के प्रश्नों का जवाब दे रहे हैं।

यह कुछ प्रमुख लाभ थे, ऑनलाइन केबीसी खेलने के तो अब अगली बार KBC का नया सीजन शुरू होता है तो आप ऑनलाइन kbc में पार्टिसिपेट करना ना भूलें

बहराल हमें दीजिए। इजाजत आशा है आपको आज की यह पोस्ट ऑनलाइन kbc कैसे खेलें? पसंद आई होगी। तो इसको ज्यादा से ज्यादा लाइक और शेयर करना ना भूले ताकि ऐसे ही पोस्ट हम आगे भी आप के लिए लाते रहे।

तो दोस्तों उम्मीद है की अब आपको Online KBC क्या है? Online KBC Kaise Khele? kbc play along क्या है? घर बैठे कौन बनेगा करोड़पति कैसे खेले? या online kbc live kaise khele in hindi? से जुड़ी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी।

FAQ

Q: 2023 में केबीसी कब शुरू हुआ था?

Ans: केबीसी जिसे अधिकतर लोग कौन बनेगा करोड़पति के नाम से जानते हैं जिसे अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किया जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2023 में केबीसी साल 2023 में 29 अप्रैल 2023 को शुरू हुआ। जिसका अंतिम एपिसोड 15 मई 2023 को समाप्त हुआ था।

Q: मैसेज में केबीसी का जवाब कैसे दें?

Ans: अगर आप मैसेज के जरिए केबीसी का जवाब देना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आपको मैसेज एप्लीकेशन ओपन करनी है। उसके बाद आपको मैसेज में KBC बड़े शब्दों में टाइप करना होगा और फिर अपना जवाब (ABCD) जो भी ऑप्शन है वह लिख लेना है। उसके बाद आपको इस मैसेज को 509093 पर भेज देना है।

Hope की आपको ऑनलाइन KBC कैसे खेलें? (घर बैठे मोबाइल से) का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और हेल्पफ़ुल लगा होगा।

अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.

Previous articleफ्री फायर गेम डाउनलोड कैसे करे? (1 सेकंड में)
Next articleमोबाइल बैलेंस ट्रांसफर कैसे करें किसी भी सिम में
नमस्कार! मैं मोहित नेगी FutureTricks ब्लॉग का लेखक हूं। इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी में काफ़ी रुचि है और इस ब्लॉग पर में इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल लिखता हूँ।

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here