Moj App पर Followers कैसे बढ़ाएं? (11 धासू तरीक़े)

0

Moj App लोगों के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है। लोग पापुलैरिटी पाने की इच्छा में Moj App में वीडियो डालते हैं। लेकिन वीडियो डालने के बाद भी उनके वीडियो पर वो response नहीं आता है, जो वो चाहते हैं। यानी की लगातार वीडियो डालने के बाद भी उनके फॉलोअर्स की संख्या में कोई बढ़ोतरी नहीं होती है।

लेकिन आप कुछ तरीके अपनाकर आसानी से Moj App पर Followers बढ़ा सकते हैं। इसके लिए आपको किसी तरह के पैसे खर्चने की भी आवश्यकता नहीं है। 


Moj App पर Followers बढ़ाने के 11 शानदार तरीक़े

1. अट्रैक्टिव प्रोफाइल Create करें

मौज में लोग सबसे ज्यादा वीडियो पसंद करते हैं, इस बात में कोई शक नहीं है। लेकिन जब लोगों को किसी की वीडियो पसंद आती है, तो वो उन्हें फॉलो करने से पहले उनका प्रोफाइल देखते हैं। ऐसे में followers बढ़ाने के लिए आपका प्रोफाइल का अच्छा होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है।

आपका प्रोफाइल ऐसा होना चाहिए की वो किसी का भी ध्यान आसानी से खींच सकें। एक attractive profile में attractive username का होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। क्योंकि आपका username ही होता है जो दूसरों को आपके हर वीडियो में देखने को मिलता है।

2. Consistency बनाकर रखें

ये बात तो आप बहुत ही अच्छे से जानते हैं की आप चाहे किसी भी प्लेटफार्म पर काम करें, grow करने के लिए आपका consistent रहना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। क्योंकि आपके जो viewers हैं, वो आपको App में देखने के लिए तैयार रहते हैं।

आप जितनी वीडियो डालेंगे, लोगों को आपका काम उतना ज्यादा पसंद आएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दूं की ऐसे एप्लीकेशन में shorts वीडियो बनाना और एडिट करना दोनों ही बहुत ही आसान होता है। वीडियो को और अच्छा बनाने के लिए आप अपने वीडियो में effects और Animation डाल सकते हैं।


3. Trend के साथ चले

इस बात को तो आप भी मानते होंगे की इंटरनेट पर वही चलता है जो Trend में होता है। इसीलिए अगर आपको एक बार में हजारों लोगों तक पहुंचना है तो आपको Trend के साथ ही चलना चाहिए। वहीं हमेशा latest trend पर वीडियो बनाना चाहिए, जिसे लोगों के द्वारा पसंद किया जा रहा है।

अगर कोई डांस करने वाला Trend है तो आपको डांस करने की कोशिश करनी चाहिए या फिर अगर आप को lipsync करना अच्छा लगता है। तो आप वो भी कर सकते हैं। ऐसा करने से आपकी जो वीडियो होगी, वो ज्यादा लोगों को दिखाई जाएगी जिससे आपके फॉलोअर्स बनने की जो चांस है वह भी बढ़ जाएंगे।

4. अपने audience के साथ connection बनाएं

अगर आपको Moj App में फॉलोअर्स बढ़ाना है, तो सिर्फ वीडियो बनाने से काम नहीं चलेगा। आजकल आपने video creator का नाम जरूर सुना होगा क्योंकि अब लोग फॉलोवर से ज्यादा loyal audience बनाने पर ध्यान दे रहे हैं। 


अपने ऑडियंस के साथ कनेक्शन बनाने के लिए आप फेसबुक पर अपना Reels बना सकते हैं या फिर इंस्टाग्राम में अपना अकाउंट बना सकते हैं। अगर आपके पास ऐसी audience है। जो आपकी वीडियो को पसंद करते हैं, तो वह आगे भी आप के वीडियो को पसंद करते रहेंगे।

5. अपने वीडियो को Social Media पर शेयर करें

अगर आपने मौज एप्लीकेशन में नया-नया अपना प्रोफाइल बनाया है, जो की देखने में बहुत अच्छा है और आपने उसमें अच्छी वीडियो डालना भी शुरू कर दिया है। तो अब आपको अपने वीडियो को फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी पोस्ट करना चाहिए।

ऐसा करने से ज्यादा लोगों की नजर आपके वीडियो पर आएगी। अब यदि आपके दोस्तों और रिश्तेदारों के मोबाइल पर Moj App होगा तो वो उसमें आपकी वीडियो जरूर देखेंगे और आपको फॉलो भी कर लेंगे।


6. Quality content बनाएं

पहले ऐसा था की किसी भी सोशल मीडिया पर आप कोई भी वीडियो डाल दो, वो वायरल चली जाती थी पर अब समय काफी बदल चुका है। आज के समय में अगर आप अच्छा वीडियो नहीं बनाएंगे, तो कोई आपका वीडियो नहीं देखेगा।

क्योंकि अब लोग वीडियो content ढूंढते हैं चाहे वो वीडियो informational हो या फिर entertaining, लोग आपकी वीडियो तभी देखेंगे जब उसकी क्वालिटी अच्छी होगी, इसलिए आपको अपने वीडियो की क्वालिटी को बढ़ाने पर भी ध्यान देना चाहिए।

7. Hashtag Add करें

इंस्टाग्राम की तरह मौज एप्लीकेशन में भी वीडियो को वायरल करने के लिए hashtag का प्रयोग किया जाता है। आपने खुद भी देखा होगा की जिस वीडियो में millions में views होते हैं‌। उनमें hashtag का इस्तेमाल किया जाता है।


तो अगर आपको भी अपने वीडियो में ज्यादा व्यू चाहिए और आप अपने फॉलोअर्स को बढ़ाना चाहते हैं। तों आप उसमें hashtag लगाना ही पड़ेगा। ध्यान दें, आपको hashtag हमेशा Catchy हो।

8. Creators के साथ वीडियो बनाए

अगर आप चाहते हैं की आपके प्रोफाइल पर ढेर सारे followers जल्दी से आ जाए। तो आप को बड़े-बड़े क्रिएटर के साथ collaboration video बनानी चाहिए। इस तरह की वीडियो बनाने से बिना हाथ पैर मारे भी आपकी वीडियो को बहुत सारे लोग देखेंगे और जब ज्यादा लोग देखेंगे। तो उनके फॉलो करने का चांस भी ज्यादा होगा।

9. Viral Song पर video बनाएं

जैसे कि मैंने आपको ऊपर बताया Moj एक शॉर्ट्स क्रिएट करने वाला एप्लीकेशन है। इसलिए इसमें जो भी लोग आते हैं, वो मजे करने के लिए ही आते हैं। अगर आप खुद भी इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करेंगे तो आप देखेंगे कि ज्यादातर वीडियो जो है, वो पॉपुलर गानों से ही भरी हुई है।

और भरे भी क्यों ना, viral song लोगों का ध्यान अपनी तरफ जल्दी खींचते हैं। ऐसे  में अगर आप भी अपने वीडियो में अच्छे गानों का इस्तेमाल करेंगे तो आपकी वीडियो भी वायरल जा सकती हैं। एक बार अगर आपकी कोई वीडियो वायरल चली गई तो आपके फॉलोअर्स को बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है।

10. Moj लाइव फीचर का प्रयोग करें

आपने देखा होगा, आजकल लोग Live आकर अपने ऑडियंस से काफी ज्यादा कनेक्ट करते हैं। वो ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि Live आने से उन्हें कंटेंट बनाने की जरूरत नहीं पड़ती है और जो लोग उन्हें फॉलो नहीं भी करते है।

वो लोग भी उनकी live performance देखते हैं जो अच्छा होने पर दूसरे उन्हें फॉलो करना शुरू कर देते हैं। आपका जिस तरह का प्रोफाइल है या फिर यूं कहें कि जिस तरह की वीडियो आप डालते हैं आपको उसी तरह की live performance करनी चाहिए।

11. Video का टाइटल अच्छा रखें

वैसे तो shorts में लोग ज्यादातर content ही देखते हैं पर कुछ वीडियो ऐसे होते हैं। जिनका टाइटल ही उन्हे वायरल होने में बहुत मदद करता है क्योंकि interesting tittle होने पर लोग वीडियो को पूरा देखते है।

इसलिए मौज में वीडियो अपलोड करते समय आपको टाइटल सोचने में भी समय देना चाहिए और अपने वीडियो के लिए creative title बनाना चाहिए।

यह भी पढ़ें;

Previous articleमोबाइल बैलेंस ट्रांसफर कैसे करें किसी भी सिम में
Next articleस्क्रीनशॉट कैसे लेते है किसी भी मोबाइल फोन में
Mahipal Negi
महिपाल उत्तराखण्ड से हैं। इन्हें मोबाइल तकनीक के क्षेत्र में पाँच सालों से भी ज़्यादा का अनुभव है। यह इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल शेयर करते हैं। यह पिछले काफ़ी समय से FutureTricks ब्लॉग पर लेखक एवं एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here