स्क्रीनशॉट कैसे लेते है किसी भी मोबाइल फोन में

2

अगर आप भी अपने स्मार्टफोन में स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं लेकिन आपको वह लेना नहीं आ रहा है तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर आए हैं क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि किस तरीके से आप आसानी से स्क्रीनशॉट ले सकते हैं (स्क्रीनशॉट कैसे लेते है?) क्योंकि अधिकतर लोग ऐसे होते हैं जिनको अपने नए फोन में स्क्रीनशॉट लेने में दिक्कत आती है यहां तक कि उन्हें पता भी नहीं होता है कि किस तरीके से उन्हें नए स्मार्ट फोन में स्क्रीनशॉट लेना होता है जिसकी वजह से उनके काफी ज्यादा काम रुक जाते हैं।

स्क्रीनशॉट कैसे लेते है किसी भी मोबाइल फोन में


क्योंकि आज के समय में जब भी हम किसी को पैसा ट्रांसफर करते हैं या फिर कोई भी ऐसी चीज जो कि हमें दूसरे व्यक्ति को दिखानी होती है अपने स्मार्टफोन से संबंधित हम उसके लिए स्क्रीन शॉट का इस्तेमाल करते हैं लेकिन ऐसे में अगर व्यक्ति को अपने नए स्मार्ट फोन में स्क्रीनशॉट लेना ही नहीं आ रहा है तो काफी ज्यादा समस्या उत्पन्न हो सकती है क्योंकि स्क्रीनशॉट आज के समय में स्मार्टफोन से संबंधित काफी महत्वपूर्ण विषय बन चुका है। यहां तक कि आज के समय में हर किसी व्यक्ति के पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन मौजूद है लेकिन उसे स्क्रीनशॉट लेना नहीं आता है।

अगर आपके पास भी कोई भी स्मार्टफोन है वह चाय एंड्राइड हो या फिर आईफोन हो और उसमें आपको स्क्रीनशॉट लेना नहीं आ रहा है तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर आए हैं इसमें हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में स्क्रीनशॉट ले सकते हैं आपके पास सैमसंग, नोकिया, वीवो, ओप्पो, रेडमी, Realme, Oneplus या फिर कोई भी आईफोन हो आप उसमें आसानी से स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। किसी भी स्मार्टफोन में स्क्रीनशॉट लेने के लिए नीचे दिए गए तरीकों को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

Samsung मोबाइल में स्क्रीनशॉट कैसे लेते है?

आज के समय में सबसे पॉपुलर कंपनी सैमसंग गियर अगर आप कोई भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन खरीदते हैं तो सबसे पहले लोग आपको सैमसंग का फोन ले ना ही कमेंट करते हैं लेकिन सैमसंग के मोबाइल में स्क्रीनशॉट कैसे ले ना होता है इसकी जानकारी अधिकतर लोगों को नहीं होती है अगर आपने भी सैमसंग का नया नया स्मार्टफोन लिया है और उसमें आप स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

1. सबसे पहले आपको उस पेज पर चले जाना है या फिर आप जिसका भी स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं वहां चले जाना है।


2. अब आप को Power Button तथा Home Button को एक साथ थोड़ी देर के लिए दबाए रखना है।

3. अब दोनों बटन को एक साथ दबाने के बाद आपका स्मार्टफोन स्क्रीनशॉट ले लेगा तथा आपको स्क्रीनशॉट लेने की एनिमेशन भी दिखाई देगी।

4. अब अगर आप उस स्क्रीनशॉट को देखना चाहते हैं तो आपको अपनी Gallery ओपन कर लेनी है।


5. आपकी गैलरी में आपका स्मार्टफोन एक ऑटोमेटिक Screenshot नाम का फोल्डर बनाएगा। जिसमें आपके अभी स्क्रीनशॉट होंगे।

इस प्रकार आप सैमसंग के स्मार्टफोन में आसानी से स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। यहां तक कि आप उन स्क्रीनशॉट को आसानी से एडिट भी कर सकते हैं।

Nokia एंड्रॉयड स्मार्टफोन में स्क्रीनशॉट कैसे लेते है?

आज के समय नोकिया के स्मार्टफोन भले ही काफी कम लोगों के पास देखते हैं लेकिन अभी भी लोगों का भरोसा उस पर से उठा नहीं है अभी भी कई लोग ऐसे हैं जो कि एंड्रॉयड स्मार्टफोन भी नोकिया के ही खरीद रहे हैं अगर आपके पास नोकिया का एंड्रॉयड स्मार्टफोन है और उसमें आपको स्क्रीनशॉट लेना नहीं आ रहा है तो नीचे दिए गए तरीके के माध्यम से आप आसानी से नोकिया के स्मार्टफोन में स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।


1. सबसे पहले नोकिया के एंड्रॉयड स्मार्टफोन को आपने अनलॉक कर लेना है।

2. अब आप जिस भी पेज या फिर जिसका भी स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं उस पर आपको चले जाना है।

3. अब आप जब उस पेज पर होंगे तब आपको Power Button तथा Volume Down Button को एक साथ थोड़ी देर के लिए दबाके रखना है।


4. अब थोड़ी ही देर लगभग 1 से 2 सेकंड में आपका नोकिया स्मार्टफोन स्क्रीनशॉट ले लेगा।

5. अब आप अपनी गैलरी में Screenshot नाम के फोल्डर में आसानी से उस लिए गए स्क्रीनशॉट को देख सकते हैं। इसके साथ ही उसके बाद आप उसे शेयर भी कर पाओगे।

HTC मोबाइल में स्क्रीनशॉट कैसे लेते है?

आज के समय में एचटीसी स्मार्टफोन इतने ज्यादा पॉपुलर हो रहे हैं कि लोगों द्वारा इन्हें धड़ाधड़ खरीदा जा रहा है लेकिन यह स्मार्टफोन बिल्कुल नए हैं और इनका यूजर इंटरफेस भी काफी अलग है यही वजह है कि लोगों को इसमें स्क्रीनशॉट लेने में काफी ज्यादा दिक्कत होती है लेकिन नीचे दिए गए स्टेप्स में हमने आपको बताया है कि HTC मोबाइल में स्क्रीनशॉट कैसे लेते है?

1. सबसे पहले आपको अपने HTC मोबाइल को अनलॉक कर लेना है।

2. अब आपको जिस भी ऐप या पेज का स्क्रीनशॉट लेना है आपको उस पर चले जाना है।

3. इसके बाद आपको Power Button तथा Volume Down Button को एक साथ लॉन्ग प्रेस करना है।

4. ऐसा करने के बाद तुरंत आपका HTC मोबाइल स्क्रीनशॉट ले लेगा।

5. अब आप लिए गए स्क्रीनशॉट को अपनी गैलरी में भी देख सकते हैं।

Oppo मोबाइल में स्क्रीनशॉट कैसे लेते है?

ओप्पो एक ऐसी मोबाइल कंपनी जिसका स्मार्टफोन लगातार पॉपुलर हो रहे हैं अगर बात करें इसके स्मार्टफोन की तो उनके कैमरे और उनका यूजर इंटरफेस काफी बढ़िया होता है लेकिन लोग ओप्पो के स्मार्टफोन तो खरीद देते हैं परंतु ओप्पो मोबाइल में स्क्रीनशॉट कैसे लेते लेते हैं यह नहीं जानते हैं। नीचे दिए गए स्टेप्स से ओप्पो में स्क्रीनशॉट लेना सीख सकते हैं।

1. अगर आप ओप्पो मोबाइल में स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको Power Button तथा Volume Down Button को एक साथ प्रेस करना है।

2. इसके साथ ही सभी लेटेस्ट ओप्पो स्मार्टफोन Three Finger Screenshot फीचर के साथ आते हैं। अर्थात आप जिस भी Page का स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं वहां पर आपको उपर से नीचे की तरह तीन उंगलियों को स्लाइड करना है। इसके तुरंत बाद आपका ओप्पो स्मार्टफोन में स्क्रीनशॉट ले लेगा।

Vivo मोबाइल में स्क्रीनशॉट कैसे लेते है?

वीवो और ओप्पो काफी हद तक एक ही तरह के यूजर को टारगेट किए हुए हैं विवो और ओप्पो के स्मार्टफोन ज्यादातर कैमरा लवर द्वारा खरीदे जाते हैं यही वजह है कि विवो में स्क्रीनशॉट लेना लोगों को अधिकतर नहीं आता है परंतु हमने नीचे स्टेप्स में बताया है कि किस तरीके से आप Vivo मोबाइल में स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।

1. वीवो में आपको जिस भी पेज का स्क्रीनशॉट लेना होगा उसपर जाकर आपको Power Button तथा Volume Down बटन को एक साथ प्रेस करना है।

इसके तुरंत बाद आपका स्क्रीनशॉट आपके स्मार्टफोन स्क्रीन के लेफ्ट कॉर्नर में दिखेगा। यहां पर आपका स्क्रीनशॉट करीब 5 सेकंड के लिए रहता है। इसपर क्लिक करके आप उसे एडिट करके सेव कर सकते हैं।

उसके बाद वह स्क्रीनशॉट आपके स्मार्टफोन की गैलरी के सेव हो जाएगा। इसके साथ ही आप दूसरे तरीके से भी स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।

2. आप जिस भी पेज का स्क्रीनशॉट अपने वीवो स्मार्टफोन में लेना चाहते हैं उसपर जाकर आपको अपनी तीन फिंगर को नीचे की तरफ स्लाइड करना है। इससे तुरंत आपका वीवो स्मार्टफोन स्क्रीनशॉट ले लेगा।

3. इसके साथ ही आप नोटिफिकेशन पैनल से भी वीवो में स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। इसके लिए आपको उस जगह पर चले जाना है जहां का स्क्रीनशॉट आपको चाहिए। अब आपको नोटिफिकेशन पैनल एक्सेस करना है (उपर या नीचे की तरह से।) उसके बार आपको “S Capture” वाले आइकन पर क्लिक करना है। उसके बाद आपका Vivo स्मार्टफोन उस पर्टिकुलर जगह का स्क्रीनशॉट ले लेगा।

Lava एंड्रॉयड स्मार्टफोन में स्क्रीनशॉट कैसे लें?

आज के समय में लावा स्मार्टफोन तेजी से लोग खरीद रहे हैं क्योंकि लावा काफी ज्यादा पुरानी कंपनी है और अभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन में भी उतर चुकी है लेकिन अधिकतर लोग लावा स्मार्टफोन से स्क्रीनशॉट लेना नहीं जानते हैं लावा स्मार्टफोन से अगर आप स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

1. आप जिस भी जगह का स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं सबसे पहले आपको वहां पर चले जाना है।

2. अब आपको Power Button तथा Volume Down बटन को एक साथ प्रेस करना है।

3. जब आप दोनों बटन को एक साथ दबाओगे उसके तुरंत बाद आपका लावा स्मार्टफोन स्क्रीनशॉट लेकर उसे गैलरी में सेव कर देगा।

अब आप उस स्क्रीनशॉट को गैलरी में जाकर Screenshot नामक फोल्डर में देख सकते हैं। इसके साथ ही आप उसे आसानी से एडिट व शेयर भी कर सकते हैं।

iPhone में स्क्रीनशॉट कैसे लेते है?

आज के समय में आईफोन खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं है लेकिन जब भी कोई व्यक्ति नया आईफोन खरीदा है तो उसे समझ नहीं आता है क्योंकि उसका यूजर इंटरफेस काफी अलग होता है यही वजह है कि आई फोन में स्क्रीनशॉट लेना काफी ज्यादा मुश्किल होता है क्योंकि उसमें सारे फंक्शन एंड्राइड की तरह नहीं होते हैं और उसमें नाही एंड्राइड की तरह स्क्रीनशॉट लिया जाता है लेकिन फोन में स्क्रीनशॉट कैसे लेना है उसका तरीका हमने नीचे आपको बताया है।

1. सबसे पहले आपको अपने आईफोन को अनलॉक करना होगा।

2. अब आप जिस भी Page या फिर जिस भी एप्लीकेशन का स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं आपको उस पर चले जाना है।

3. अब आप को Power Button तथा Volume Up Button को एक साथ दबाना होगा।

4.इसके बाद करीब 1 या 2 सेकंड के अंदर आपका आईफोन स्क्रीनशॉट ले लेगा।

5. अब यह स्क्रीनशॉट आपकी फोन स्टोरेज में सेव हो जाएगा और इस तरीके से आप आईफोन में स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।

किसी भी एंड्रॉयड फोन में स्क्रीनशॉट कैसे लेते है?

हमने ऊपर दिए आर्टिकल में आपको बताया है कि आप किसी पर्टिकुलर मोबाइल की कंपनी वाले स्मार्टफोन में किस तरीके से स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। लेकिन अगर आप किसी भी एंड्रॉयड फोन में स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करना होगा। इस तरीके की सहायता से आपके पास चाहे किसी भी कंपनी का स्मार्टफोन हो या फिर एंड्रॉयड हो या फिर कोई अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट करता है। आप उसमें नीचे दिए गए तरीके की सहायता से आसानी से स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।

अगर आपके स्मार्टफोन का वॉल्यूम बटन काम नहीं कर रहा है तो उस स्थिति में भी आप थर्ड पार्टी एप्लीकेशन से किसी भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन में स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।

1. सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में प्ले स्टोर को ओपन कर लेना है।open Playstore

2. अब आपको सर्च बॉक्स पर जाना है और वहां पर “Screenshot Touch” नामक एप्लीकेशन सर्च कर लेनी है।search this

3. अब आपको Screenshot Touch नाम की एप्लीकेशन को Install कर लेना है।install screenshot touch

4. जैसे ही इंस्टॉल हो जाए उसके बाद इसको आपको ओपन कर लेना है।open app

5. अब जैसे ही आप एप्लीकेशन को ओपन करोगे उसके बाद आपके सामने Guide For Beginner नाम का एक पेज आयेगा। इसपर आपको OK पर क्लिक कर देना है।OK

6. अब आप Screenshot Touch के होमपेज पर आ जाओगे। यहां पर आपको “Start capture monitoring service” पर क्लिक करना होगा।now tap on start capture monitoring service

7. अब आपको सभी परमिशन अलाव कर देनी है। तभी आप इस एप्लीकेशन का प्रयोग कर पाओगे।allow

8. अब आप जैसे ही परमिशन Allow करोगे उसके बाद आप Display Over Other Apps पर आ जाओगे। यहां पर आपको Screnshot Touch नामक एप्लीकेशन को सेलेक्ट कर लेना है।tap on screenshot touch

9. अब आपको allow display over other apps पर क्लिक करके इसे इनेबल कर देना है। इसके बाद आपको वापिस Screenshot Touch नामक एप्लीकेशन पर आ जाना है।now allow

10. अब आपको Start Now पर क्लिक करना होगा। इसके साथ ही आपको अब यह एप्लीकेशन Recent Apps में से हटा देनी है।start now

11. अब आपको Right Side में एक Touch Ball दिखाई देगी। जिसपर अगर आप क्लिक करोगे तो आपका एंड्रॉयड स्मार्टफोन स्क्रीनशॉट ले लेगा।tap here

इस प्रकार आप किसी भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन में थर्ड पार्टी ऐप से आसानी से स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। अगर आपको इसके बावजूद भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन में स्क्रीनशॉट लेने में कोई समस्या आती है तो आप हमें कमेंट सेक्शन के माध्यम से बता सकते हैं

किसी भी स्मार्टफोन में स्क्रीनशॉट लेने से पहले ध्यान में रखने योग्य बातें:

  • अगर आप किसी भी स्मार्ट फोन में स्क्रीनशॉट लेने जा रहे हैं तो आपको ध्यान रखना है कि आपके फोन में उचित स्टोरेज मौजूद हो।
  • इसके साथ ही कई स्मार्टफोन तीन सिंगर स्क्रीनशॉट सपोर्ट नहीं करते हैं! ऐसे में आप किसी थर्ड पार्टी एपीके की सहायता से स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।
  • अधिकतर Android तथा iOS स्मार्टफोन में पावर बटन व वॉल्यूम बटन की सहायता से स्क्रीनशॉट लिए जाते हैं। अगर आपकी वॉल्यूम बटन में कोई समस्या आ जाती है तो ऐसे में आप थर्ड पार्टी एप्लीकेशन की सहायता से स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।

FAQ

Q: क्या एंड्रॉयड स्मार्टफोन में स्क्रीनशॉट स्क्रॉल कर सकते हैं?

Ans: अगर आपके पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन है और वह लेटेस्ट अपडेट या फिर लेटेस्ट लॉन्च हुआ स्मार्टफोन है तो आप उस में आसानी से स्क्रीनशॉट को कॉल कर सकते हैं। लेकिन अगर आपके पास कोई पुराना स्मार्टफोन है तो उसमें स्क्रीनशॉट्स रोल करने वाला फीचर शायद नहीं हो सकता है।

Q: मैं अपने फोन पर स्क्रीनशॉट क्यों नहीं ले सकता?

Ans: अगर आपके पास स्टोरेज नहीं है तो स्थिति में आप स्क्रीनशॉट नहीं दे सकते हैं। इसके साथ ही अगर आपका वॉल्यूम आप या फिर वॉल्यूम डाउन वाला बटन खराब हो चुका है तब भी आप अपने स्मार्टफोन पर स्क्रीनशॉट नहीं ले सकते हैं। इसके लिए आप हमारे द्वारा बताए गए लेख में थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का प्रयोग कर सकते हैं। जिससे आप आसानी से स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।

Q: स्क्रीनशॉट कैसे लेते है?

Ans: अधिकतर स्मार्ट फोन में स्क्रीनशॉट लेने के लिए आपको पावर बटन तथा वॉल्यूम या फिर वॉल्यूम डाउन बटन को एक साथ दबाना होता है। अधिकतर स्मार्टफोन ऐसे हैं जिनमें ऐसा करने पर स्क्रीनशॉट ले लेता है। लेकिन कई स्मार्टफोन में अगर स्क्रीनशॉट नहीं ले रहा हो तो आप थ्री सिंगर स्लाइड करके भी स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।

उम्मीद है अब आपको पता चल गया होगा की किसी भी मोबाइल में स्क्रीनशॉट कैसे लेते है या स्क्रीनशॉट कैसे ले?

अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.

Previous articleहमारी WhatsApp Profile कौन कौन देखता है कैसे पता करे
Next articleकिसी भी मोबाइल में सॉफ्टवेयर कैसे डालें?
Mahipal Negi
महिपाल उत्तराखण्ड से हैं। इन्हें मोबाइल तकनीक के क्षेत्र में पाँच सालों से भी ज़्यादा का अनुभव है। यह इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल शेयर करते हैं। यह पिछले काफ़ी समय से FutureTricks ब्लॉग पर लेखक एवं एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here