एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में बैलेंस ट्रांसफर कैसे करें? एक सिम से दूसरे सिम में Balance Transfer Kaise Kare? अगर आप अपने किसी एक मोबाइल नंबर का balance दूसरे नंबर पर transfer करना चाहते हो तो आज इस पोस्ट में हम जनिंगे की (Airtel, Jio, Idia, Vodafone) Mobile Balance Transfer कैसे करें किसी भी सिम में?
अगर आपके फ़ोन का balance ख़तम हो गया है, और आप किसी और के फ़ोन से अपने मोबाइल में balance transfer करना चाहते हो तो उसके लिए आपको अपनी SIM का balance transfer code पता होना चाइये। बिना bina transfer code के आप balance transfer नहीं कर सकते।
- एंड्राइड मोबाइल हैक (Android Mobile Hack) कैसे करें?
- मोबाइल हैंग प्रॉब्लम (Mobile Hang Problem) कैसे ठीक करें?
इसलिए आज इस पोस्ट में मैं आपको Almost सभी mobile network company के balance को transfer करने का तरीका बताऊंगा, और आज इस पोस्ट में हम जनिंगे की (Airtel, Jio, Idia, Vodafone) किसी भी Sim में बैलेंस ट्रांसफर कैसे करें?
एक सिम से दूसरे सिम में Data Transfer कैसे करें? उसकी पूरी जानकारी यहां है.
मोबाइल बैलेंस ट्रांसफर कैसे करें किसी भी सिम में?
#1: Airtel to Airtel बैलेंस ट्रांसफर कैसे करें?
- सबसे पहले अपने मोबाइल में *141# Dial करें।
- अब एक popup menu आएगा, share talktime option को select करें।
- अब आप जितना balance transfer करना चाहते हो, उतना amount enter करें।
- अब आप जिस भी airtel नंबर पर balance transfer करना चाहते हो, उस number को enter करें।
- Now All Done! अब आपका balance sucsessfully transfer हो जायेगा।
Important Note:
- आप Rs5 – Rs30 तक का balance transfer कर सकते हो.
- Balance transfer करने के लिए आपके Airtel SIM में Rs10 minimum balance होना चाइये।
- आप एक दिन में सिर्फ पांच बार balance transfer कर सकते हो.
- और आप एक महीने में सिर्फ 30 बार ही balance transfer कर सकते हो.
- आप एक महीने में सिर्फ 10 unique number पर ही balance transfer कर सकते हो.
यह भी पढ़े: Airtel में Free Internet कैसे चलाये?
#2: Vodafone to Vodafone Balance Transfer Kaise Kare?
Vodafone to Vodafone balance transfer करने के लिए आपको अपने मोबाइल से *131*<Amount>*<Receiver Mobile Number># code dial करना होगा। code dial करने के बाद आपका balance successfully transfer हो जायेगा। mobile balance transfer करने के लिए आपको कुछ Charges देना होगा।
- 2₹ Service Charge [5₹ – 9₹ Transfer करने पर]
- 3₹ Service Charge [10₹ – 19₹ Transfer करने पर]
- 4₹ Service Charge [20₹ – 30₹ Transfer करने पर]
- आप Rs5 – Rs30 तक ही balance transfer कर सकते हो.
- आप एक दिन में सिर्फ एक बार ही balance transfer कर सकते हो.
- आप एक दिन में सिर्फ 3 बार ही balance receive कर सकते हो.
- Balance transfer करने के लिए आपका sim card 3 month पुराना होना चाइये।
यह भी पढ़े: Vodafone में Free Internet कैसे चलाये?
#3: Idea to Idea Balance Transfer Karne Ka Tarika?
Idea to Idea balance transfer करने के लिए आपको अपने मोबाइल से *567*<Amount>*<Receiver Mobile Number># code dial करना है. code को dial करने के बाद आपका mobile balance successfully transfer हो जायेगा। mobile balance transfer करने के लिए आपको कुछ Charges देना होगा।
Important Note:
- आप Rs5 – Rs50 तक का ही balance transfer कर सकते हो.
- आप एक दिन में सिर्फ पांच बार ही balance transfer कर सकते हो.
- Balance transfer करने के लिए आपको 2₹ service tax देना होगा।
यह भी पढ़े: Idea में Free Internet कैसे चलाये?
#4: BSNL to BSNL बैलेंस ट्रांसफर कैसे करें?
- सबसे पहले अपने फ़ोन में Message Box open करें।
- अब Gift<SPACE><Receiver Number><SPACE><Amount> type करें।
- अब उस मैसेज को 53733 या 53738 पर Send कर दे.
- Now All Done! अब आपका balance successfully transfer हो जायेगा।
- आप Rs5 – Rs50 तक का ही balance transfer कर सकते हो.
- Balance transfer करने के लिए आपका BSNL number 90 days पुराना होना चाइये।
#5: TATA DOCOMO To TATA DOCOMO Balance Transfer कैसे करें?
- सबसे पहले अपने फ़ोन में Message Box open करें।
- अब BT<SPACE><Receiver Number><SPACE><Amount> type करें।
- message type करने के बाद 54321 पर send कर दे.
- Now All Done! अब आपका balance successfully transfer हो जायेगा।
- आप Rs5 – Rs50 तक का ही balance transfer कर सकते हो.
- Balance transfer करने के लिए आपका DOCOMO number 90 days पुराना होना चाइये।
यह भी पढ़े: Tata Docomo में Free Internet कैसे चलाये?
#6: Telenor To Telenor Balance Transfer कैसे करें?
- आप Rs5 – Rs50 तक का balance transfer कर सकते हो.
- Balance transfer करने पर आपको 2₹ service tax देना होगा।
यह भी पढ़े: Telenor में Free Internet कैसे चलाये?
#7: Aircel To Aircel Balance Transfer कैसे करें?
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पहने से *122*666# Dial करना है.
- अब एक popup menu आएगा।
- अब आप इसमें 5₹ – 100₹ तक का balance transfer कर सकते हो.
- Now All Done! अब आपका balance successfully transfer हो जायेगा।
Important Note:
- आप Rs5 – Rs100 तक का ही balance transfer कर सकते हो.
- आप एक दिन में सिर्फ एक बार ही balance transfer कर सकते हो.
- Balance transfer करने के लिए आपका Aircel number 90 days पुराना होना चाइये।
यह भी पढ़े: Aircel में Free Internet कैसे चलाये?
#8: Reliance To Reliance बैलेंस ट्रांसफर कैसे करें?
- सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन से *312*3# Dial करें।
- अब आपको जिस भी नंबर पर balance transfer करना है, वो नंबर डाले।
- अब आप जितना balance transfer करना चाहते हो उतना amount डाले।
- अब Pin में 1 Type करें।
- Now All Done! अब आपका balance successfully transfer हो जायेगा।
तो दोस्तों इस तरहा आप (Airtel, Jio, Idia, Vodafone) किसी भी Sim में Mobile Balance Transfer कर सकते हो.
उम्मीद है की अब आपको पता चल गया होगा की एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में बैलेंस ट्रांसफर कैसे करें? एक सिम से दूसरे सिम में बैलेंस ट्रांसफर कैसे करें? और (Airtel, Jio, Idia, Vodafone) Mobile Balance Transfer कैसे करें किसी भी सिम में?
- मोबाइल से पैसे कैसे कमाए – पैसे कमाने के 5 बेस्ट एप्प्स
- How To Check Own Mobile Number [All Operators Code]
Hope की आपको मोबाइल बैलेंस ट्रांसफर कैसे करें किसी भी सिम में? का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और हेल्पफ़ुल लगा होगा।
अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.
Bhut he acchi jankaari de bhai aapne sukriya.
Thanks for your comment.
Guruji aap toh kamal 😱😱😱ke ho yaar – Futures tricks share karne main koi kami nahi chodte yaar.😁😂😂😁😂
मैं बहुत दिनो से Google में यह टॉपिक Search कर रहा था पर कोई अच्छा मिल ही नही रहा था।आज एक अच्छा मिला है। Thank You
thanks & keep visit.
Mere Ko idea se Vodafone me balence send karna h???
nhi kar sakte.
Bhai airtel me *141# se transfer nhi ho rha h
Share talktime ka koi option hi nhi aata h
Please koi dusra formula btao
yhi code hai balance transfer krne ka. number 3 months old hona chaiye.
SIR please kisi bhi number ka location kaise pata kare ki o es time kaha hai aur kis ke nam per sim hai aur kon
use kar raha hai aur call type kaise hota hai
sir mera number ko koi taraic ki tha aur call type bhi kaise
Victims Ka mobile liye Bina uska mobile kaese hack kre sir keypad mobile and Android
Plz reply sir
Jio to Jio balance transfers Kaise hogaa
Kya koi asea tarika nhi hai ki hm internet data store kar ske or fir baad me us ko use kar ske ya kisi dost ko send kar ske
Sir ye Vodafone or idea sim company eak huyi hai to ye pin to nahi changed huwa hai na