इंटरनेट डाटा (MB) ट्रांसफ़र कैसे करे किसी भी सिम में

14

अगर आप भी इंटरनेट डाटा (MB) ट्रांसफ़र करना चाहते हैं! तो आप USSD Code से यह कर पाओगे। आपको USSD कोड डायल करना है और आप जितना भी Data Transfer करना चाहते हैं! वो आपको राशि दर्ज करनी है। इसके बाद आप आसानी से 5MB से लेकर 100MB तक का डाटा ट्रांसफ़र कर पाओगे।

कुछ मोबाइल कंपनियां ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप के माध्यम से भी डाटा ट्रांसफ़र करने की अनुमति देती है। लेकिन उससे पहले आपको उनकी ऑफिशियल ऐप या वेबसाइट पर रजिस्टर्ड करना होता है। आइए इंटरनेट डाटा (MB) ट्रांसफ़र करने का पूरा प्रोसेस समझ लेते है।


Airtel to Airtel इंटरनेट डाटा (MB) ट्रांसफ़र कैसे करें?

आपको एक एयरटेल सिम से दूसरे एयरटेल नंबर पर MB ट्रांसफ़र करने के लिए विभिन्न USSD कोड डायल करने हैं। इसके बाद आपका डाटा दूसरे एयरटेल नंबर पर तुरंत ट्रांसफ़र हो जाएगा। ये रहे वो USSD कोड:

1. 10MB डाटा ट्रांसफ़र के लिए ये USSD कोड डायल करें  *141*712*11*जिस नंबर पर डाटा ट्रांसफ़र करना है वो नंबर# 

2. 25MB डाटा ट्रांसफ़र के लिए ये USSD कोड डायल करें  *141*712*9*जिस नंबर पर डाटा ट्रांसफ़र करना है वो नंबर# 

3. 60MB डाटा ट्रांसफ़र के लिए ये USSD कोड डायल करें  *141*712*4*जिस नंबर पर डाटा ट्रांसफ़र करना है वो नंबर#


नोट: आप एयरटेल में एयर 60MB मैक्सिमम डाटा ट्रांसफ़र कर सकते हैं। इससे अधिक डाटा ट्रांसफ़र करने की अनुमति नहीं है।

VI to VI इंटरनेट डाटा ट्रांसफ़र कैसे करें?

VI अपने यूजर को Data (MB) ट्रांसफ़र करने की कोई भी सुविधा नहीं देती है। अगर आसान शब्दों में कहें तो आप वोडाफोन आइडिया टू वोडाफोन आइडिया डाटा ट्रांसफ़र नहीं कर पाओगे। हालांकि VI मैन बैलेंस ट्रांसफ़र की अनुमति अवश्य देता हैं परंतु डाटा ट्रांसफ़र की नहीं।

Jio to Jio इंटरनेट डाटा ट्रांसफ़र कैसे करें?

जिओ द्वारा ऑफिशियल अभी तक डाटा ट्रांसफ़र से संबंधित कोई भी सुविधा लॉन्च नहीं की है। आप USSD Code, वेबसाइट और एप के माध्यम से कोई भी डाटा ट्रांसफ़र नहीं कर सकते हैं। हालांकि अगर भविष्य में ऐसी कोई सुविधा उपलब्ध होती है तो उसकी जानकारी आपको दी जाएगी।


BSNL to BSNL डाटा ट्रांसफ़र कैसे करें?

BSNL अभी फिलहाल कुछ ही Region में डाटा ट्रांसफ़र जैसी सुविधा प्रोवाइड करवाता है। इसके साथ ही BSNL to BSNL डाटा ट्रांसफ़र के लिए आपके पास प्रीपेड नंबर होना जरूरी है। फिर इसके बाद आपको BSNL के ऑफिशियल पोर्टल पर रजिस्टर करना होता है। तभी आप आसानी से Data Transfer (MB) कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें;

Previous articleअपने नाम का DJ Song कैसे बनाये मोबाइल से (1 मिनट में)
Next articleकंप्यूटर या लैपटॉप में सॉफ्टवेयर डाउनलोड कैसे करें?
Arun Kumar
अरुण कुमार हिमाचल प्रदेश से संबंध रखते हैं। यह साल 2018 से लेखक का कार्य कर रहे हैं एवं टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, इंटरनेट ट्रिक्स, मोबाइल इत्यादि विषयों में कुशल हो चुके हैं। इन्होंने अब तक कई सारे मोबाइल न्यूज़ ब्लॉग तथा हिन्दी टेक्नोलॉजी ब्लॉग के लिए कार्य किया है।

14 COMMENTS

    • Download My Jio App and SignIn with SIM.
      Open balance transfer menu and buy an additional pack (1.5GB Promotional data balance which is non-transferable).
      After recharge enter MB and another Jio number, whom you want to share jio net balance.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here