इतिहास में सिम कार्ड की स्थापना के बाद से कई सारे सिम कार्ड विकसित हुए हैं। पहला सिम कार्ड 1991 में म्यूनिख स्मार्ट कार्ड निर्माता Giesecke & Devrient द्वारा विकसित किया गया था। आज भारत में कई प्रकार के सिम कार्ड इस्तेमाल किए जाते हैं। जिसमे डेटा ट्रांसफ़र की सुविधा दी जाती है। आजके इस पोस्ट में हम जनिंगे की आसानी से इंटरनेट डाटा (MB) ट्रांसफ़र कैसे करे किसी भी सिम में?
जिसके अंदर हमें Data pack, talktime pack, Cricket pack, Data add on pack इत्यादि विकल्प दिए जाते हैं। काफी सारे लोग ऐसा सोचते हैं कि हम किसी तरह किसी भी सिम का डाटा पैक किसी दूसरे सिम में ट्रांसफर कर सकते है।
हालांकि उन्हें डाटा पैक ट्रांसफर करने का तरीका नहीं पता होता है। इसके कारण से वह अपना डाटा पैक ट्रांसफर नहीं कर पाते हैं और बहुत निराश होते हैं। अगर आप भी इस समस्या का सामना करते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए इस आर्टिकल को आखिरी तक पढ़े।
तो आइए इस आर्टिकल में हम देखते है कि किस तरह हम अपने सिम का डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं या डाटा ट्रांसफर करने का तरीका क्या है?
एक सिम से दूसरे सिम में इंटरनेट डाटा (MB) ट्रांसफ़र कैसे करे?
आज के समय में हम सिम का इस्तेमाल तो ज़रूर करते हैं पर हमें यह नहीं मालूम होता है कि हम अपना बचा हुआ डाटा किसी और सिम में भी ट्रांसफर कर सकते हैं। हालांकि डाटा ट्रांसफर करना बहुत ही आसान है, आपको खाली कुछ इंस्ट्रक्शन को फॉलो करना होता है और बढ़ी सरलता से आप अपना डाटा ट्रांसफर कर लेते हैं।
Airtel to Airtel डाटा (MB) ट्रांसफर कैसे करे?
अगर आप एयरटेल टू एयरटेल डाटा ट्रांसफर करना चाहते हैं । तो आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना है । नीचे हम आपको बताएंगे किस तरह आप एक एयरटेल से दूसरे एयरटेल सिम में डाटा ट्रांसफर कर सकते है।
सबसे पहले आपको एयरटेल एप्लीकेशन या फिर एयरटेल की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपना एयरटेल नंबर रजिस्टर कर लेना है। अपना एयरटेल नंबर रजिस्टर करने के बाद आप डाटा शेयर करने के लिए रजिस्टर हो जाएंगे। आप अपने सिम से दूसरे सिम में डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं । आपको खाली नीचे दिए गए-USSD कोड डायल करना है।
● अगर आप 10 MB डाटा शेयर करना चाहते हैं। तो आपको उसके लिए अपने फोन के डायल पेड़ पर जाकर *141*712*11* और फिर दोस्त का एयरटेल नंबर# डायल करना है।
● अगर आप 25 MB डाटा शेयर करना चाहते हैं तो आपको उसके लिए फोन के डायल पेड़ पर जाकर *141*712*9* और फिर दोस्त का एयरटेल नंबर# डायल करना है।
● अगर आप 65 MB डाटा शेयर करना चाहते हैं तो आपको उसके लिए फोन के डायल पेड़ पर जाकर *141*712*4* और फिर दोस्त का एयरटेल नंबर# डायल करना है।
Airtel sim के अंदर आपको डाटा ट्रांसफर करने के तीन ऑप्शन मिलते हैं 10, 25, 60 MB आपको इनमें से कोई एक ऑप्शन सेलेक्ट करना है और उसका USSD Code इंटर करने के बाद ऊपर बताई गई प्रक्रिया को फ़ॉलो करना है। इससे आपका मोबाइल डाटा शेयर हो जाएगा । हालांकि इसके लिए आपको 1 से 3 रूपये की ट्रांजेक्शन फीस देनी होगी।
Idea to Idea डाटा ट्रांसफर कैसे करे?
अगर आप idea टू idea डाटा ट्रांसफर करना चाहते हैं। तो आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना है । नीचे हम आपको बताएंगे किस तरह आप idea से दूसरे idea Sim में डाटा ट्रांसफर कर सकते है।
Idea sim के अंदर डाटा ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले आपको अपने आइडिया मोबाइल नंबर को https://www.ideacellular.com/ यह लिंक पर जाकर रजिस्टर करना होता है। आप चाहें तो उनकी ऑफिशियल एप्लीकेशन पर जाकर भी कर सकते हैं। उनके ऑफिशल एप्लीकेशन आपको गूगल प्ले स्टोर पर बड़ी आसानी से मिल जाएगी। अपना नंबर रजिस्टर कराने के बाद डाटा ट्रांसफर करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को फ़ॉलो।
Step 1: सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन से डायल पेड़ पर *121*121# डायल करना है।
Step 2 : नंबर डायल करने के बाद आपको जो डेटा पैक सैर करना है उसके लिए आपको तीन ऑप्शन दिए गए होंगे 100 MB , 150 MB , 250 MB उसमें से आपको कोई भी एक पैक को सेलेक्ट करना है और आगे की प्रोसेस को फॉलो करना।
Step 3: पैक सिलेक्ट करने के बाद आपको जिस नंबर पर डाटा शेयर करना है वह नंबर डायल करना है। नंबर डायल करने के बाद आपको चुना हुआ डेटा पैक उस नंबर पर शेयर हो जाएगा।
Step 4: इस तरह डाटा शेयर करने के लिए आपको 1 से 3 रुपया के बीच में डेटा शेयरिंग सर्विस चार्ज देना पड़ता है जो कंपनी द्वारा लिया जाता है।
इस बात पर ध्यान दें की Idea sim के अंदर आपको सिर्फ एक USSD Code डायल करने की आवश्यकता होती है। इसे डायल करने के बाद ऊपर बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करके आप डेटा शेयर कर सकते हैं।
Reliance to Reliance डाटा ट्रांसफर कैसे करे?
अगर आप रिलायंस का नेटवर्क यूज कर रहे है। तो आपको यह पता होना चाहिए की किस तरह आप रिलायंस का डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं। काफी सारे लोग रिलायंस की सिम यूज़ करते हैं पर उन्हें यह बात नहीं पता होता है कि वो किस तरह डाटा ट्रांसफर कर सकते है ।
Step 1: सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन से डायल पेड़ पर *312*3# डायल करना है।
Step 2: नंबर डायल करने के बाद आपको जो डाटा पैक सैर करना है। उसके लिए आपको कुछ ऑप्शन दिए गए होंगे , उसमें से आपको कोई भी एक पैक सेलेक्ट करना है और आगे की प्रोसेस को फॉलो करना।
Step 3: पैक सिलेक्ट करने के बाद आपको जिस नंबर पर डाटा शेयर करना है वह नंबर डायल करना है। नंबर डायल करने के बाद आपका चुना हुआ डेटा पैक उस नंबर पर शेयर हो जाएगा।
इस प्रकार ऊपर दी गई प्रक्रिया को फ़ॉलो करके आप बड़ी आसानी से अपना डाटा पैक एक रिलायंस सिम से दूसरे रिलायंस सिम में ट्रांसफर कर सकते हैं।
Vodafone to Vodafone में डाटा ट्रांसफर कैसे करे?
दोस्त जैसा कि हम सब जानते हैं कि भारत में वोडाफोन और आइडिया का विलय हो गया है। दोनों कंपनियां साथ मिलकर काम करती है । ऐसे में इनके कई सारे USSD CODE एक दूसरे के लिए काम करते हैं।
अगर आप अपने वोडाफोन सिम से डाटा ट्रांसफर करना चाहते हैं तो ऊपर आर्टिकल में दिए गए आइडिया सिम का USSD CODE यूज़ कर सकते हैं। आइडिया में बताई गई प्रक्रिया को आप वोडाफोन में इस्तेमाल करके अपना डाटा आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।
इस बात का ध्यान दें कि आपको वोडाफोन के लिए कोई दूसरा ussd code इस्तेमाल नहीं करना है। आपको सिंपल आइडिया का डाटा ट्रांसफर करने वाली प्रक्रिया को फ़ॉलो करना है।
BSNL to BSNL में इंटरनेट डाटा (MB) ट्रांसफ़र कैसे करे?
BSNL भारत का एक सबसे पुराना सर्विस प्रोवाइडर है। आज भी भारत में इसके कई सारे यूज़र्ज़ है। BSNL में हमें कमाल के डाटा पैक का विकल्प मिलता है । जो बहुत ही सस्ते और ज्यादा स्पीड वाले होते हैं। अगर आप चाहते हैं कि अपने बीएसएनएल सिम कार्ड से डाटा ट्रांसफर करना, तो मैं आपको बता दूँ कि BSNL के द्वारा इस सर्विस की अभी शुरुआत नहीं की गई है।
इसलिए आप BSNL का डाटा एक से दूसरे सिम में ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे पर आप चाहें तो add on data का विकल्प चुन के अपने फ़ोन में एक्स्ट्रा डाटा एड कर सकते हैं।
Jio sim से Jio sim में डाटा ट्रांसफर कैसे करे?
jio sim के भारत में आज करोड़ों में यूज़र्ज़ है। जैसा कि दोस्तों हम सब जानते हैं कि जियो दुनिया की सबसे ज़्यादा यूज़ करने वाली कंपनी हो चुकी है और बहुत सारे लोग जानना चाहते हैं कि इसका डाटा कैसे ट्रांसफर किया जाता है।
तो दोस्तों मैं आपको बता दूँ कि जियो में डाटा ट्रांसफर की कोई भी सर्विस नहीं आयी है। जियो सिम ने अभी तक ऐसी कोई ऑफिशियल सर्विस लॉन्च नहीं की है। जिससे आप अपना डेटा ट्रांसफर कर सकें।
हालांकि जियो कंपनी के द्वारा यह बात चल रही है की थोड़े समय में वहां यह फ़ीचर लाने वाला है। जिससे आप अपना बचा हुआ डाटा जियो से उसे दूसरे सिम में ट्रांसफर कर सकते हैं।
TaTa Docomo to TaTa Docomo में डाटा ट्रांसफर कैसे करे?
अगर आप Tata Docomo का मोबाइल नंबर यूज़ कर रहे हैं तो मैं आपको बता दूँ कि अभी तक टाटा डोकोमो की तरफ से कोई भी ऐसी सर्विस की शुरुआत नहीं की है जिससे आप अपना डाटा एक सिम दूसरे सिम में ट्रांसफर कर सकें।
हालांकि टाटा डोकोमो के यूजर्स बहुत कम हैं। टाटा डोकोमो कंपनी अपने फीचर्स में कई सारे ऐसे सुधार लाने वाली है। जिससे वह यूजर्स का ध्यान केंद्रित कर सकें और अपने यूजर्स की संख्या को बढ़ा सके।
इसलिए आप Tata Docomo का डाटा एक से दूसरे सिम में ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे पर आप चाहें तो add on data का विकल्प चुन के अपने फ़ोन में एक्स्ट्रा डाटा शेयर कर सकते हैं।
क्या दूसरे फोन पर डाटा भेज सकता है?
आप अपने फ़ोन का मोबाइल डेटा का उपयोग दूसरे फ़ोन , टैबलेट या कंप्यूटर और इंटरनेट से कनेक्ट करने के लिए कर सकते हैं । किसी कनेक्शन को इस तरह साझा करना टेथरिंग या हॉटस्पॉट का उपयोग करना कहलाता है।
आप चाहें तो वाई-फाई द्वारा भी अपना डिवाइस कनेक्ट कर सकते हैं। अधिकांश एंड्रॉइड फोन वाई-फाई, ब्लूटूथ या यूएसबी द्वारा मोबाइल डेटा साझा कर सकते हैं ।
SMS द्वारा डाटा ट्रांसफर कैसे करें?
1: सबसे पहले आपको Dial *121*121# करना है।
2: अब आपको डाटा पैक शेयर करने के लिए 100 MB , 150 MB , 250 MB का पैक सेलेक्ट करना होगा | इसके लिए आपको क्रमशः 1 रुपए , ₹2 और ₹3 का सर्विस चार्ज पे करना होगा |
3: आप इन यूएसएसडी कोड का उपयोग करके अपने SMS पैक को भी शेयर कर सकते हैं |
इन स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी आसानी से sms द्वारा आप पैक शेयर कर सकते हो ।
डाटा ट्रांसफर करने के लिए कोड क्या है?
डाटा ट्रांसफर करने के लिए हमें USSD code की जरूरत पड़ती है। यह कोड हर सर्विस प्रोवाइडर के द्वारा निर्मित किया जाता है। हर सिम कार्ड का अपना अलग अलग USSD code होता है।
अगर आप इन कोड्स के बारे में जानना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए आर्टिकल की मदद से आप हर सिम कार्ड के कोड्स को जान सकते हैं और उसका उपयोग कर सकते हैं। USSD code डाटा ट्रांसफर करने में आपकी मदद करता है।
एयरटेल में डाटा कैसे ट्रांसफर करें?
एयरटेल का डाटा USSD कोड के इस्तेमाल से आप डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं। एयरटेल के अंदर डाटा ट्रांसफर करने की प्रक्रिया हमने ऊपर आर्टिकल में आपको बताई है ।
आप उसे पढ़कर और फ़ॉलो करके बड़ी आसानी से अपने एयरटेल सिम कार्ड का डाटा दूसरे सिम कार्ड में ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए खाली आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करना है ।
एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में डाटा ट्रांसफर कैसे करें?
एक मोबाइल से दूसरा मोबाइल में डेटा ट्रांसफर करने के लिए कई सारी प्रक्रिया अवेलेबल है। आपको अपने सिम कार्ड के अनुसार इस आर्टिकल में ऊपर दी गई प्रक्रिया को फ़ॉलो करना है। अगर आप आर्टिकल में बताई गई प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करेंगे। तो बड़ी आसानी से अपने सिम का डाटा दूसरा मोबाइल में ट्रांसफर कर सकते है ।
FAQ
डाटा ट्रांसफर के दो प्रकार होते हैं पहला सीरियल डाटा ट्रांसमिशन और दूसरा पैरेलल डाटा ट्रांसमिशन।
डाटा भेजने की कई सारी प्रक्रिया अवेलेबल हैं। आर्टिकल में ऊपर दी गई कोई भी प्रक्रिया को फ़ॉलो करके आप अपना डाटा दूसरे सिम में भेज सकते हैं।
आप अपने फ़ोन में वाई फ़ाई फ़ीचर के द्वारा दूसरे का डाटा यूज कर सकते हैं।
अभी तक जियो के द्वारा ऐसा कोई फ़ीचर लॉन्च नहीं किया गया है । जिसकी मदद से आप अपना डाटा ट्रांसफर कर सके।
100 MB , 150 MB , 250 MB तक आप शेयर कर सकते हैं।
10 MB डाटा शेयर *141*712*11*
25 MB डाटा शेयर *141*712*9*
65 MB डाटा शेयर *141*712*4*
- Jio SIM Ka Number Kaise Nikale
- Airtel SIM Ka Number Kaise Nikale
- BSNL SIM Ka Number Kaise Nikale
- VI SIM Ka Number Kaise Nikale
Hope अब आपको इंटरनेट डाटा (MB) ट्रांसफ़र कैसे करे किसी भी सिम में? समझ आ गया होगा, और आप जान गये होगे की किसी भी सिम और मोबाईल का डट कैसे त्रासफेर करते है।
अगर आपके पास कोई सवाल है, तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हो. और अगर आपको यह पोस्ट हेल्पफुल लगा हो तो इसको सोशल मीडिया पर अपने अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हो.
Nice Article sir
thanks & keep visit.
thankyou sir, aapne mere problem solve kr di.
thanks & keep visit.
Hello bro me hindimegyaan.com se Rashid Ansari contact me on 7895126252
Useful information share ki ho Adip bhai isse koy bhi user chahe ho apne data asani se transfer kar sakta hai.
thanks & keep visit.
Idea to jio bataiye
nhi kar sakte
sir jio to jio detale me bata dijeye please is post me jio ke baare me jyada imformation nahi di gayi hai .plz bata dijiye
Download My Jio App and SignIn with SIM.
Open balance transfer menu and buy an additional pack (1.5GB Promotional data balance which is non-transferable).
After recharge enter MB and another Jio number, whom you want to share jio net balance.
Jio ka data tramfar kaise kare
Vodafone to Vodafone प्रीपेड
Vodafone to Vodafone kaise hoga