Airtel का नंबर कैसे निकाले? (7 तरीक़े)

8

अगर आप एयरटेल का सिम कार्ड इस्तेमाल करते हो और आपको अपना मोबाइल नंबर नहीं पता या फिर भूल गये हो तो आजके इस पोस्ट में मैं आपको 7 आसान तरीक़े बताऊँगा अपना एयरटेल का नंबर पता करने के।

इनमें से कुछ तरीकों में आपको अपने फोन को रिचार्ज करने की कोई जरूरत नहीं होती। लेकिन कुछ तरीके ऐसे भी है जिनको इस्तेमाल करने के लिए आपके फोन में internet connection या फिर particular balance का रहना आवश्यक है।


USSD Code से Airtel का नंबर कैसे निकाले?

1. सबसे पहले अपने फ़ोन में डायलर को ओपन करें।
2. अब *282# नंबर को डायल करें।

open dialer

3. कॉल लगाने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का requesting screen दिखेगा।processing

4. कुछ देर तक load होने के बाद notification के तौर पर आपको अपना Airtel नंबर दिखने लगेगा।your number


नीचे हमने कुछ Airtel के ussd codes लिखे हैं जो आपके लिए बहुत काम आ सकते हैं।

  • Airtel number check- *282#
  • Airtel Unlimited packs check- *121*1#
  • Airtel balance check- *123#
  • Airtel offer & number check- *121#
  • Airtel data balance check- *121*2#
  • Airtel talktime loan- *141# & *141*10#
  • Airtel plan validity period check- *121#
  • Airtel hello-tune code check- *678#
  • Airtel PUK code check- *121*51#
  • Airtel last 5 call details check- *121*7#

आप इनमें से किसी भी नंबर को डायल करके अपने मोबाइल नंबर का पता लगा सकते हैं।

SMS से Airtel का नंबर कैसे निकाले?

अगर किसी कारण के वजह से आप ussd code का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे या फिर यह code काम नहीं कर रहे तो आप अपने फोन में Airtel नंबर का पता s.m.s. के माध्यम से भी लगा सकते हैं।


1. सबसे पहले तो आप अपने मोबाइल के dialer में 198 लिखें और उस पर कॉल लगाएं।

type 198

2. जो आप इसमें कॉल करेंगे तो आपको कुछ इस तरह का command बोला जाएगा “mobile की validity के लिए 1 दबाएं”। आपको 1 पर tap कर देना है।tap on 1


3. ऐसा करने के कुछ ही seconds बाद आपके मोबाइल में एक message आएगा और उसमें आपका फोन नंबर लिखा रहेगा। आप इसके माध्यम से अपने फोन का balance भी देख सकते हैं।

Airtel App की मदद से Airtel सिम का नंबर कैसे निकाले?

अगर आप इस smartphone user है और आप के पास Airtel thanks app है तो इस app की मदद से अपना फोन नंबर निकालना चाहें तो इसके लिए आपके फोन में internet connection का होना जरूरी है।

1. सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में Airtel thanks app को डाउनलोड करके open करें।
2. आपके सामने कुछ इस तरह का dashboard खुलेगा। अब आपको अपने profile के option में जाना होगा।tap on profile


3. यहां आपको आपका Airtel number और आपने नंबर में कितना balance है वह दिख जायेगा।Here is number

WhatsApp से अपना नंबर कैसे पता करे?

आज के समय में लगभग हर किसी के smartphone में whatsapp रहता ही है और क्या आप जानते हैं आप whatsapp के मदद से भी Airtel या फिर किसी भी कंपनी का अपना मोबाइल नंबर पता कर सकते हैं। 

1. सबसे पहले whatsapp में जाएं और ऊपर के दाएं तरफ 3 dot का sign होगा उस पर click करें।Tap On Three Dots

2. इस sign पर click करने के बाद आपको बहुत सारे option दिखेंगे । इसमें से आपको सबसे नीचे settings में जाना है।tap on setting

3. Settings में जाने के बाद आप के सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा तो आपको अपने नाम पर click करना हैं।tap on name

4. जैसे ही आप अपने नाम पर click करेंगे आपको सबसे नीचे अपना Airtel का phone number दिख जाएगा।Number

दूसरे के फ़ोन पर कॉल करके अपना Airtel का नंबर कैसे पता करे?

यह तरीका अपने Airtel का नंबर को निकालने के लिए सबसे आसान तरीकों में से एक है। इस तरीके को पूरा करने के लिए आपके पास दो मोबाइल का होना जरूरी है। जिसमें एक फोन आपका खुद का होगा और दूसरा किसी दूसरे व्यक्ति का।

नंबर पता करने के लिए आपको दूसरे व्यक्ति के फोन पर कॉल करना पड़ेगा। जब आप दूसरे व्यक्ति के फोन पर कॉल करेंगे तो इस दौरान उस व्यक्ति के फोन पर आपका Airtel का नंबर दिखने लगेगा।

अगर आपके पास कॉल करने के लिए balance खत्म हो जाता है तो आप Airtel की service में मौजूद लोन की सुविधा का इस्तेमाल करके भी अपना फोन recharge कर सकते हैं और कॉल लगाकर अपने फोन का नंबर पता कर सकते हैं।

Customer Care Service से Airtel का नंबर कैसे निकाले?

आप अपने Airtel number की जानकारी Airtel के customer care service के माध्यम से भी कर सकते हैं.

1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन के dialer में 198 को या फिर 121 dial करके कॉल करें।
2. इसके बाद आपको भाषा चुनने के लिए कहा जाएगा। आप अपनी सुविधा के अनुसार कोई भाषा चुन सकते है।
3. customer care service से जल्दी संपर्क करने के लिए call में बताए जा रहे तरीको को बड़े ध्यान से follow करते जाए।
4. वे सारे steps follow कर लेने के बाद आपको थोड़ी देर के लिए लाइन पर रोका जाता है फिर इसके बाद आप customer care से संपर्क में आ जाते है।
5. इसके बाद आपको अपने sim Card से जुड़ी कोई भी दिक्कत हो तो आप उन्हें बता सकते हैं और उनसे अपनी Airtel सिम की कोई भी जानकारी जैसे नंबर पता करना या balance आदि हासिल कर सकते है। customer care service आपकी बताए गए sim के मामले में हर समस्या का समाधान कर सकते हैं।

अपने Smartphone की मदद से Airtel का नंबर कैसे निकाले?

अगर आप एक smartphone user हैं तो smartphone में भी कुछ ऐसी settings होती है। जिनकी मदद से आप तुरंत ही Airtel का नंबर पता कर सकते हैं और इसके लिए आपको recharge करने की भी कोई जरूरत नहीं होती।

पहला तरीका

1. स्मार्ट फोन से एयरटेल का नंबर निकालने के लिए आपको सबसे पहले अपने smartphone के settings में जाएं।tap on settings

2. जब आप सेटिंग में जाएंगे तो आपको इस तरह का पेज देखने को मिलेगा तो आपको इसे स्क्रॉल कर लेना है और नीचे आकर about phone में जाना है।tap on about phone

3. About phone में आने के बाद आपको इस तरह का पेज देखने को मिलेगा तो आप Status के button पर click कर दीजिए।tap on status

4. इस बटन पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने ये दोनों सिम के फोन नंबर शो होने लग जायेंगे।here is your number

5. आप settings में search करके भी status वाले option में जा सकते हैं।
6. यहां आने के बाद अब आपके सामने फोन की बहुत सारे details दिखने लगेंगे। इन्हीं सब चीजों में आपका Airtel का नंबर भी दिख जाएगा।

दूसरा तरीका

1. इस तरीके को पूरा करने के लिए भी सबसे पहले आप अपने फोन के settings में जाएं।
2. Settings में आने के बाद वहां आपको sim Card and Mobile networks पर click करना है। अगर यह setting सामने नहीं दिख रही तो आप इसे search भी कर सकते हैं।tap on network

3. जब आपको SIM Card & Mobile Network पर क्लिक करें।tap on sim card

4. अब आपको आपकी SIM के नंबर दिख जायेंगे।here is the number

अगर आपने पहले कभी भी Airtel नंबर का recharge कराया होगा तो जरूर आपके message app में text message के तौर पर मौजूद होगा जो यह बताएगा कि आपने अपने Airtel नंबर का recharge कर लिया है।

उस text message में आपका Airtel number भी लिखा रहता है। अगर आप inbox message delete नहीं करते तो अपने message inbox में जाकर देख सकते हैं।

यह भी पढ़े:

Previous article[FREE] ब्लॉग कैसे बनाये? 2024 (स्टेप by स्टेप)
Next article12 बेस्ट एंड्राइड गेम्स | TOP Android Games Hindi
Mahipal Negi
महिपाल उत्तराखण्ड से हैं। इन्हें मोबाइल तकनीक के क्षेत्र में पाँच सालों से भी ज़्यादा का अनुभव है। यह इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल शेयर करते हैं। यह पिछले काफ़ी समय से FutureTricks ब्लॉग पर लेखक एवं एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here