दोस्तों, airtel भारत की सबसे पुरानी टेलीकॉम कंपनी में से एक है, हाल ही में देखा गया है कि airtel सिम यूजर्स की संख्या में काफी बढ़ोतरी आई है। ऐसे में जो लोग भी नया नया airtel सिम यूज कर रहे हैं उन्हें कॉलर ट्यून लगाने में समस्या आ रही है। उनको नहीं पता है की Airtel सिम में कॉलर ट्यून कैसे सेट करना है, तो हम आपकी इस समस्या का समाधान करने के लिए लेकर आए हैं। आजके इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे कि आसानी से फ्री में Airtel में Caller Tune कैसे कैसे लगाए?
आज आप इस पोस्ट के माध्यम से जान पाएंगे कि आप अपने airtel सिम में कितने तरह से कॉलर ट्यून लगा सकते हैं। यूजर्स जिस कॉलर ट्यून का इस्तेमाल करते हैं ,जब उन्हें कोई फोन करता है तो फ़ोन करने वाले को वही गाना सुनाई देता है ,जो यूज़र ने सिलेक्ट किया है।
वैसे तो हर एक सिम में कॉलर ट्यून की सुविधा होती है लेकिन कई बार इसके लिए आप से चार्ज भी लिया जाता है, आपको ₹30 प्रतिमाह पड़ सकती है। लेकिन हम आपको इस पोस्ट में ऐसा तरीका बताने वाले हैं जिससे आप लंबे समय तक बिना किसी चार्ज के अपने सिम में कॉलर ट्यून का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Wynk App से Airtel में Caller Tune कैसे कैसे लगाए?
अगर आप एक स्मार्टफोन यूजर है तो कॉलर ट्यून सेट करने के लिए Wynk App का इस्तेमाल करें क्योंकि इससे कॉलर ट्यून सेट करना काफी आसान होता है।एयरटेल का Wynk Music App डाउनलोड करना बेहद आसान होता है यह आपको प्ले स्टोर में आसानी से मिल जाएगा।
इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपके पास एयरटेल का सिम होना आवश्यक है तथा सिम पर इंटरनेट और रिचार्ज भी आवश्यक है। एक अच्छे इंटरनेट कनेक्शन से आप इस ऐप को आसानी से यूज कर सकते हैं।
1. सबसे पहले प्ले स्टोर में जाएं और Wynk app को सर्च करें और उसे डाउनलोड कर ले।
2. ऐप के डाउनलोड हो जाने के बाद अपना नंबर भरकर next step में जाएं, आप चाहे तो इसे skip भी कर सकते हैं।
3. Wynk App में आपसे आपका मोबाइल नंबर भी मांगा जाएगा, अपना मोबाइल नंबर भरकर आगे बढ़े तो आपके पास एक ओटीपी आएगा। ओटीपी के भरने के बाद आप इस ऐप में लॉगिन हो जाएंगे
4. इसके बाद आपसे आपकी लैंग्वेज पूछी जाएगी, आप जिस भी भाषा में कंफर्टेबल हो उसे सेलेक्ट करें और आगे बढ़ जाए।
5. आपके सामने wynk music का होम पेज खुलकर आएगा।
6. इस पर नीचे की ओर देखे तो 5 आईकॉन बने हुए हैं, जिनमें home, my music ,hello tune ,podcast और go premium का विकल्प हैं।
7. अब आपके सामने इस ऐप के सभी गाने खुलकर सामने आ जाएंगे, आपको इसमें से अपना कॉलर ट्यून चुनना है।
8. जिस भी गाने को आप उसको प्ले करें, प्ले करते ही आपको नीचे कई आइकॉन देखने को मिलेंगे
9. जब आप hello tune पर क्लिक करेंगे तो आगे स्टेप में आपको set hellotune का ऑप्शन आएगा।
10. वहां Activate For Free का विकल्प भी होगा उस पर क्लिक करें और अपना मनपसंद हैलो ट्यून सेलेक्ट कर ले।
11. अब आप की हेलो ट्यून सक्सेसफुली एक्टिवेट हो चुकी है।
अधिक जानकारी के लिए आप यह वीडियो देख सकते हो।
Wynk App से कॉलर ट्यून को डीएक्टिवेट कैसे करे?
अगर आप Wynk music app से अपनी कॉलर ट्यून को डीएक्टिवेट करना चाहते हैं तो इसके लिए अपने फोन में इंस्टॉल wynk music app को खोले इसी ऐप से आप कॉलर ट्यून हटा सकते है।
- सबसे पहले menu में जाएं और hello tune वाला ऑप्शन देखें।
- Hello tune पर आपने जो भी हेलो ट्यून सेट किया है वह आपको दिखाई देगा।
- इसके पास ही 3 लाइनें बनी होंगी, उन पर क्लिक करें।
- वहीं पर आपको स्टॉप हेलो ट्यून का ऑप्शन दिखाई देगा।
- इस ऑप्शन में दो चीजें मिलेंगी, पहला Change Hello Tune और दूसरा Stop Hellotune.
- चुकी आप हेलो ट्यून को हटाना चाहते हैं इसलिए stop hello tune ट्यून पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Pop-up open होगा जिसमे Deactivation Success दिखाई देगा,अब Wynk app द्वारा आपका hello tune deactivation पूरा हो चुका हैं।
कॉल करके Airtel में Caller Tune कैसे कैसे लगाए?
एयरटेल में कॉलर ट्यून लगाने का सबसे आसान तरीका होता है कॉल द्वारा कॉलर ट्यून सेट करना । अपने एयरटेल नंबर से Toll Free नंबर 5787809 को डायल कर ले, उधर से आपको ऑप्शन दिया जाएगा और गाने सुनाए जाएंगे।
गाने को सेट करने के लिए आपको 1 से 9 तक के बटन दबाने होंगे। खास बात यह है कि इस कॉलर ट्यून को कीपैड वाले फोन में भी सेट कर सकते हैं।
- सबसे पहले अपने एयरटेल सिम से 5787809 को डायल करें।
- डायल करते ही उधर से एक महिला कस्टमर केयर की आवाज सुनाई देगी।
- उसके बाद बारी बारी गाने आयेंगे, और साथ में नंबर वाले बटन को क्लिक करने को कहेंगे।
- जो भी गाना आपको पसंद है बटन दबाकर आप उसे सेट करें।
- कंफर्मेशन के लिए आप से 0 दबाने को कहा जाएगा।
- 0 दबाने के बाद आपका कॉलर ट्यून सेट हो जाएगा।
- यह प्रोसेस अक्सर कीपैड वाले फोन में प्रयोग किया जाता है।
मान लीजिए कोई गाना अगर बज रहा है और आपको वह ना सुनकर अगला गाना सुनना है तो इसके लिए आप स्टार (*) दबा सकते हैं। चाहे तो यहां से गानों की कैटेगरी और गायकों के नाम भी सर्च कर सकते हैं। इस बेहद आसान प्रोसेस को फॉलो करके आप आसानी से कॉलर ट्यून सेट कर पाएंगे।
SMS द्वारा Airtel में Caller Tune कैसे कैसे लगाए?
दोस्तों अगर कॉल प्रोसेस का उपयोग करके कॉलर ट्यून नहीं सेट करना चाहते हैं तो आपके लिए sms की सुविधा भी उपलब्ध है।
इसके लिए आप अपने मोबाइल में मैसेज इनबॉक्स को ओपन करें और 543215 पर SET <Movie Name> को sms द्वारा सेंड कर दे। या आप <Song Name> को भी टाइप करके सेंड कर सकते हैं।
सेंड करने के बाद आपको रिप्लाई में अलग-अलग हेलो ट्यून भेजा जाएगा। अब इसमें से आप जिस भी गाने को अपनी कॉलर ट्यून सेट करना चाहते हैं उसे उसके सीरियल नंबर के साथ वापस सेंड कर दें। कुछ ही समय में आपका कॉलर ट्यून सेट हो जाएगा और इसकी कंफर्मेशन के लिए आपके पास एक sms आएगा।
- इनबॉक्स को ओपन करें और उसमे 543215 नंबर डाले।
- इसके बाद sms में SET <Movie Name> या <Song Name> टाइप करें।
- और इस मैसेज को सेंड कर दे।
- फिर आपको उधर से सीरियल नंबर से कई सॉन्ग लिखकर आएंगे।
- अब आपको अपना गाना चुनना है और उसका जो भी सीरियल नंबर उसे 543215 नंबर पर ही रिसेंड कर देना है।
- रिसेंड कर देने के बाद आपने जो भी गाना सुना है वह आपकी कॉलर ट्यून सेट हो जाएगी।
- जब आपकी कॉलर ट्यून सेट हो जाएगी तो इसकी कन्फर्मेशन के लिए आपको फिर से एक sms प्राप्त होगा।
- इस प्रोसेस को आप कीपैड वाले फोन में भी इस्तेमाल कर सकते।
USSD Code से Airtel में Caller Tune कैसे कैसे लगाए?
कॉल,sms और app के अलावा आप USSD द्वारा भी अपने फोन में कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं।यह एक बेहद आसान प्रोसेस है जिससे कि आप अपना मनपसंद गाना कॉलर ट्यून के रूप में अपनी फोन में लगा सकते हैं।
इसके लिए *678*559# नंबर को अपने मोबाइल से डायल करें, डायल करने के बाद आपके सामने कुछ फेमस गानों की लिस्ट आ जाएगी और गानों के सामने उनके कोड भी लिखे होंगे।
आपको इन्हीं में से अपने फोन के लिए कोई एक गाना सेलेक्ट कर लेना है और अपना कॉलर ट्यून बनाना है।आप इसे स्मार्टफोन या कीपैड दोनों ही फोन में इस्तेमाल कर सकते हैं
- USSD द्वारा कॉलर ट्यून सेट करने के लिए अपने मोबाइल से *678*559# नंबर को डायल कर लें।
- डायल करते ही आपके सामने एक लिस्ट आएगी जिसमें पॉपुलर गाने होंगे और इन गानों के सामने उनके कुछ कोड नंबर भी होंगे।
- अब आपको इनमें से जो भी गाना पसंद है जिसे भी आप अपना कॉलर ट्यून सेट करना चाहते हैं, सेलेक्ट करें और कन्फर्मेशन भेजें।
जैसे ही आपकी कॉलर ट्यून सेट होगी आपके पास sms के जरिए के कन्फर्मेशन मैसेज आ जाएगा।
Airtel में दूसरे की Caller Tune Copy कैसे करें?
कभी-कभी ऐसा होता है कि हमें दूसरों की कॉलर ट्यून बेहद पसंद आ जाती है और हम उसके एयरटेल कॉलर ट्यून को अपने फोन में लगाना चाहते हैं, आपको बता दें कि एयरटेल यूजर्स के लिए यह सुविधा भी उपलब्ध है।
आप किसी दूसरे यूजर की कॉलर ट्यून को कॉपी करना चाहते हैं ,तो उसे सबसे पहले उसे कॉल करें और उसके कॉल उठाने से पहले ही गाने को सुनकर *9 दबा दें।
इतना करते हैं उस यूजर की कॉलर ट्यून आपके फोन में भी सेट हो जाएगी। जैसे ही यह कॉलर ट्यून आपके फोन में एक्टिवेट होगी आपके पास एक sms आ जाएगा। यह एक कंफर्मेशन मैसेज होगा, ताकि आपको पता चल सके कि आपकी कॉलर ट्यून सेट हो चुकी है।
FAQ
नहीं! कॉलर ट्यून सेट करने के लिए आपको कोई पेमेंट नहीं करनी होती है यह यूजर्स के लिए बिल्कुल मुफ्त में उपलब्ध कराया गया है।
नहीं! इस पोस्ट में हेलो ट्यून सेट करने के जो भी तरीके बताए गए हैं इसके लिए आपका एयरटेल का यूजर होना आवश्यक है।
नहीं! जब तक आप खुद कॉलर ट्यून को डीएक्टिवेट नहीं करेंगे यह चलता रहेगा।
नहीं !इस पोस्ट में हमने आपको कॉल और sms का जो प्रोसेस बताया है उसे आप कीपैड वाले फोन में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। Wynk App के लिए स्मार्टफोन और इंटरनेट की जरूरत होगी।
जी हां! जिस भाषा में भी चाहे उस गाने को अपने एयरटेल सिम में कॉलर ट्यून लगा सकते हैं।
दोस्तों हमे उम्मीद हैं कि Airtel में Caller Tune कैसे कैसे लगाए? पोस्ट को पढ़कर आपको अच्छी जानकारी मिली होगी और आप कॉलर ट्यून लगाना भी सीख गए होंगे।
- Call Details Kaise Nikale?
- Call Recording कैसे करे (किसी भी फ़ोन में)
- Jio Caller Tune कैसे सेट करें FREE में [5 तरीक़े]
इस पोस्ट में हमने कॉलर ट्यून को सेट करने के साथ-साथ उसे हटाने का भी पूरा प्रोसेस बताया है। आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट सेक्शन में लिखकर जरूर बताएं।
इसे परिवार और दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि यह इंफॉर्मेशन सभी तक पहुंच सके।