मेरा मोबाइल नंबर क्या है? अपना फ़ोन नंबर कैसे पता करें?

0

आजकल किसी को भी किसी का भी नंबर याद नहीं रहता क्योंकि हमारे फोन में सारे नंबर पहले से ही मौजूद होते हैं। अगर हमें किसी को call करना भी होता है तो हम सीधे contact से या फिर call log से कॉल कर देते हैं जिसकी वजह से फोन नंबर याद करने की हमारी आदत बिल्कुल ही खत्म हो चुकी है। वैसे तो लोगों को अपना खुद का नंबर याद रहता है लेकिन अगर कोई नया सिम लेते हैं तो उन्हें अपना नंबर याद करने में थोड़ा समय लगता है। अगर आपको भी आपका फ़ोन नंबर याद नहीं है, तो पोस्ट में हम 6 आसान तरीक़े जानिंगे अपना मोबाइल नंबर पता करने के।


टोल फ्री नंबर या USSD कोड से अपना मोबाइल नंबर कैसे पता करें?

आप टोल फ्री नंबर डायल करके अपना नंबर जान सकते हैं। अगर आपके सिम में रिचार्ज नहीं है तब भी आप इस नंबर पर कॉल करके अपना मोबाइल नंबर जान सकते हैं। सभी कंपनी का Troll free number और USSD नंबर अलग होता हैं। तो आपने जिस कंपनी का सिम लिया है आप उस कंपनी के नंबर पर कॉल कीजिए।

जिओ: अगर आपके पास जिओ का सिम है तो अपने फ़ोन से 1299 पर कॉल करना है। फिर वो कॉल अपने आप कट जाएगा, और आपको कंपनी की तरफ़ से एक मेसेज आएगा जिसमे आपको आपका नंबर देखने को मिल जाएगा।

एयरटेल: अगर आपके मोबाइल पर एयरटेल कंपनी का सिम लगा हुआ है तो आपको अपना मोबाइल नंबर जानने के लिए *121*9# पर कॉल करना होगा। इस नंबर पर कॉल करने के बाद आपके मोबाइल पर एक pop up या फिर एक message आएगा जिसमें आपको आपके मोबाइल नंबर के बारे में जानकारी दे दी जाएगी।

VI: VI सिम में मोबाइल नंबर पता करने के लिए *199# या फिर *121# डायल करना होगा इस USD नंबर पर कॉल करने के बाद आपके सामने मैसेज आ जाएगा यहां पर आपको अपने मोबाइल नंबर से जुड़ी जानकारी स्क्रीन पर देखने को मिल जाएगी।


BSNL: अपने मोबाइल से BSNL कंपनी के मोबाइल नंबर पता करने के USD code को डायल करना होगा। आप बीएसएनल का मोबाइल नंबर पता करने के लिए *222#, *888#, *785#, *1#, *555# को डायल करके आसानी से जान सकते हैं।

किसी दूसरे को फोन करके जाने मेरा मोबाइल नंबर क्या है?

अगर आपको अपना मोबाइल नंबर नहीं पता तो परेशान होने की जरूरत नहीं है आप ही से दूसरे को फोन करके अपना मोबाइल नंबर पता कर सकते हैं। क्योंकि यह बात तो सभी को पता है कि जब हम किसी दूसरे व्यक्ति को कॉल करते हैं तो हमारा नंबर उनके मोबाइल पर display होता है तो वहां से आपको अपने मोबाइल नंबर का पता लग जाएगा।


अपना मोबाइल नंबर पता करने का ये सबसे आसान तरीका होता है तो सबसे पहले इसी तरीके को फॉलो करें। लेकिन अगर आपके नंबर पर रिचार्ज नहीं है तो आप को अपना मोबाइल नंबर पता करने के लिए रिचार्ज करवाना होगा तो ऐसे में इस तरीके को फॉलो करने की जगह आप दूसरे तरीके को फॉलो कर सकते हैं।


Google Assistant से अपना मोबाइल नंबर कैसे पता करें?

अगर आपको नहीं पता की Google assistant क्या है या फिर आपके फ़ोन में यह नहीं है तो आप गूगल असिस्टेंट क्या है और इस्तेमाल कैसे करे? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।


● सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर Google assistant ओपन करना होगा।

google assistant

● गूगल असिस्टेंट ओपन कर लेने के बाद आपको पूछना है मेरा मोबाइल नंबर क्या है?

google assistant

● जब आप गूगल असिस्टेंट से इस तरह से सवाल पूछेंगे तो आपके फोन में जितने भी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होंगे या फिर आप के email id में जितने मोबाइल नंबर होंगे वो आपको स्क्रीन पर दिख जाएगा।

google assistant

इस तरह से आप 1 मिनट से भी कम समय में अपना मोबाइल नंबर का पता लगा पाएंगे।

अपनी फ़ोन सेटिंग से अपना मोबाइल नंबर पता करें

● सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के सेटिंग में जाना है। Settings में चले जाने के बाद आप को सबसे ऊपर ही आपका मोबाइल नंबर का कुछ नंबर देखने को मिलेगा जैसे कि आप नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

phone setting

● लेकिन अगर आपके मोबाइल के सेटिंग में ऐसा नहीं दिखा रहा है तो आप सेटिंग्स में ही mobile network के विकल्प पर क्लिक कर दीजिए जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा।

phone setting

● इस पेज में आपको अपने sim card के नीचे मोबाइल नंबर देखने को मिलेगा।

phone setting

इस तरीके से भी आप बहुत ही आसानी से मोबाइल नंबर पता कर सकते हैं।

कस्टमर केयर पर कॉल करके पूछे की मेरा मोबाइल नंबर क्या है?

अगर आप अपना मोबाइल नंबर जल्दी जानना चाहते हैं तो आप Customer care पर फोन करके भी नंबर जान सकते हैं। क्योंकि जिस कंपनी का आपने सिम लिया है उनके रिकॉर्ड में आपके नंबर की पूरी जानकारी मौजूद रहती है और जब आप उस नंबर से अपने कस्टमर केयर पर फोन करते हैं तो आपका नंबर उनके screen पर दिखाई देता है।

आपके पास चाहे किसी भी कंपनी का सिम हो आप 198 पर कॉल करके कस्टमर केयर से अपने नंबर की जानकारी ले सकते हो।

WhatsApp से अपना मोबाइल नंबर पता करें

अगर आप अपना नहीं बल्कि किसी दूसरे का मोबाइल इस्तेमाल कर रहे हैं और आपको उस फोन का नंबर नहीं पता है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है आप WhatsApp के जरिए उस फोन का नंबर पता कर सकते हैं।

● नंबर पता करने के लिए आपको WhatsApp को ओपन करना होगा!

number

● व्हाट्सएप ओपन करने के बाद आपको 3 dots पर क्लिक कर देना हैं। जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने एक छोटा सा menu ओपन हो जाएगा यहां पर आपको settings पर क्लिक कर देना है।

whatsapp number

● अब आप एक नए पेज पर चले जाएंगे यहां पर आपको profile पर क्लिक कर देना है।

whatsapp number

● जब आप profile पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपका प्रोफाइल ओपन हो जाएगा और उसमें आपको अपना मोबाइल नंबर देखने को मिल जाएगा।

whatsapp number

इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से अपना मोबाइल नंबर पता कर सकते हैं वह भी बिना किसी को मैसेज भेजें कॉल किए।

यह भी पढ़ें;

Previous articleटाइपिंग स्पीड कैसे बढ़ाये (9 कारगर तरीक़े)
Next articleकंप्यूटर या लैपटॉप से डिलीट फाइल रिकवर कैसे करे? (फोटो, वीडियो)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here