जिओ का नंबर कैसे निकाले? (1 सेकंड में)

2

इंडिया में जिओ कंपनी के सिम कार्ड का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या तकरीबन 20 करोड से भी अधिक है। इसकी मुख्य वजह है कि जिओ के द्वारा बेहतरीन सुविधाएं अपने कस्टमर को दी जाती हैं और जल्द ही जियो 5G सर्विस भी लॉन्च करने वाला है। इसलिए लगातार जिओ सिम कार्ड इस्तेमाल करने वाले यूजर की संख्या बढ़ रही है। अगर आपको अपने जिओ सिम का नंबर नहीं पता तो आजके इस पोस्ट में हम जनिंगे की आसानी से अपने किसी भी जिओ सिम का नंबर कैसे निकाले?

जिओ का नंबर कैसे निकाले? (10 सेकंड में)


कई बार जियो सिम कार्ड इस्तेमाल करने वाले लोगों के मन में यह सवाल पैदा होता है कि कैसे वह अपने जिओ नंबर को जान सकते हैं या फिर जिओ नंबर को निकाल सकते हैं। अगर आप भी इसी सवाल का जवाब पाने के लिए इस आर्टिकल पर आए हुए हैं।

तो आइए इस पेज पर जानते हैं कि “जिओ का नंबर कैसे निकाले” अथवा “रिलायंस जिओ का नंबर ऑनलाइन कैसे निकालते हैं।”

1299 पर कॉल करके जिओ का नंबर कैसे निकाले?

जिओ नंबर ऑनलाइन निकालने के पहले तरीके में आपको एक नंबर पर कॉल करना होता है। हमने इस तरीके को पहले नंबर पर इसलिए स्थान दिया हुआ है, क्योंकि इस तरीके को करना काफी आसान है और इस तरीके से तुरंत ही आपका जिओ नंबर निकल आता है।

1: जिओ नंबर निकालने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल का डायल पैड ओपन कर लेना है।


2: डायल पैड ओपन करने के बाद आपको कीपैड की सहायता से 1299 नंबर टाइप करना है।
3: 1299 नंबर टाइप करने के बाद आपको अपने मोबाइल में जो कॉल वाली बटन दिखाई दे रही है उस पर क्लिक कर देना है।

4: कॉल वाली बटन पर क्लिक करने के पश्चात 1 से 2 सेकेंड के अंदर ही ऑटोमेटिक आपका कॉल डिस्कनेक्ट हो जाता है। ऐसे में आपको चिंता करने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है।
5: कॉल डिस्कनेक्ट हो जाने के पश्चात सिर्फ तीन से 5 सेकेंड के अंदर ही जिओ के द्वारा आपको एक एसएमएस सेंड किया जाता है।


6: आपके द्वारा जब उस s.m.s. को ओपन करके देखा जाता है तो s.m.s. में आपको अपना जिओ नंबर दिखाई देता है। इसके अलावा एक्सपायरी डेट, डाटा बैलेंस जानकारी भी आपको एसएमएस में दिखाई देती है।

इस प्रकार से उपरोक्त प्रक्रिया का पालन करके आप सरलता से जिओ नंबर निकाल सकते हैं।

USSD Code से जिओ का नंबर कैसे निकाले?

जिओ नंबर निकालने की जो सबसे आसान प्रक्रिया होती है उसमें यूएसएसडी कोड की प्रक्रिया भी शामिल है। इसके अंतर्गत आपको एक सामान्य से कोड को डायल करना होता है और उसके तुरंत बाद ही आपकी स्क्रीन पर संबंधित जानकारी आ जाती है।


जो लोग टेक्नोलॉजी की समझ नहीं रखते हैं, उनके लिए भी यह प्रक्रिया करना बहुत ही आसान है। नीचे आपको यूएसएसडी कोड के द्वारा जिओ नंबर निकालने का तरीका विस्तार से बताया गया है।

1: यूएसएसडी कोड के द्वारा जिओ नंबर निकालने के लिए सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल का डायल पैड ओपन कर लेना है।

2: मोबाइल का डायल पैड ओपन करने के बाद आपको कीपैड की सहायता से *1# या फिर *580# नंबर को टाइप करना है।
3: नंबर टाइप करने के बाद आपको जो कॉल वाली बटन दिखाई दे रही है उस पर क्लिक कर देना है। याद रखें कि अगर आप अपने मोबाइल में 2 सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो उसी सिम कार्ड के द्वारा कॉल करें जो सिम कार्ड जिओ का हो।


इतनी प्रक्रिया जब आपके द्वारा पूरी कर ली जाती है तो उसके 1 से 2 सेकंड के पश्चात ही आपकी स्क्रीन पर आपके जिओ का नंबर आ जाता है।

इसके अलावा बैलेंस और टॉकटाइम की जानकारी भी आ जाती है। जिओ कंपनी के द्वारा अपने कस्टमर को अन्य कई यूएसएसडी कोड भी दिए जाते हैं। आप उनका इस्तेमाल भी अलग-अलग सुविधाओं का लाभ लेने के लिए कर सकते हैं।

माय जिओ ऐप से जिओ का नंबर कैसे निकाले?

जिओ नंबर की जानकारी पाने के लिए अर्थात ऑनलाइन जिओ नंबर निकालने का तरीका जानने के लिए आप जियो की आधिकारिक वेबसाइट अर्थात माय जियो एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन को सरलता से आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि आप चाहे तो इंटरनेट से भी माइजियो एपीके फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं।

आखिर माय जियो एप्लीकेशन किस प्रकार से जिओ नंबर बताने में सहायक साबित होते हैं। आईए इसकी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप विस्तार से जानते हैं।

1: सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर ओपन करना है और उसके बाद ऊपर दिखाई दे रहे सर्च बॉक्स पर क्लिक करके my jio app लिखकर सर्च कर देना है।
2: सर्चिंग की प्रोसेस पूरी होने के बाद आपकी स्क्रीन पर माय जियो एप्लीकेशन आ जाती है।

3: अब आपको हरे रंग के बॉक्स में जो इंस्टॉल वाली बटन दिखाई दे रही है, उस पर क्लिक करना है।
4: इंस्टॉल बटन पर क्लिक करने के पश्चात एप्लीकेशन डाउनलोडिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और जैसे ही एप्लीकेशन डाउनलोड होगी वैसे ही माय जियो एप्लीकेशन ऑटोमेटिक आपके डिवाइस में इंस्टॉल हो जाएगी।

5: एप्लीकेशन डिवाइस में इंस्टॉल होने के बाद जहां पर पहले इंस्टॉल लिखा हुआ था, वहां पर अब आपको जो ओपन वाली बटन दिखाई दे रही है उस पर क्लिक करना है।
6: माय जियो एप्लीकेशन ओपन होने के बाद आपको स्क्रीन पर एक खाली बॉक्स दिखाई दे रहा होगा, जिसमें आपको अपने जिओ का नंबर इंटर करना है।

7: जिओ नंबर इंटर करने के बाद आपको जो लॉगिन वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक कर देना है।
8: अब माय जियो एप्लीकेशन के द्वारा आपके फोन नंबर पर वन टाइम पासवर्ड सेंड किया जाता है जिसे एप्लीकेशन के द्वारा ऑटोमेटिक ले लिया जाता है।

9: इसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर माय जियो एप्लीकेशन का होम पेज ओपन होकर आता है जिसमें आपको अपने जिओ का नंबर, जिओ प्लान, डाटा बैलेंस, बचा हुआ एमबी जानकारी दिखाई देती है।

इस प्रकार उपरोक्त प्रक्रिया का पालन करके आप सरलता से माय जियो एप्लीकेशन के द्वारा जिओ नंबर निकाल सकते हैं।

फोन की सेटिंग से जिओ का नंबर कैसे निकाले?

अगर आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो आसानी से आप स्मार्ट फोन की सेटिंग में जाकर के भी जिओ नंबर निकाल सकते हैं। इसकी प्रक्रिया विस्तार से आपको बताई गई है। इस प्रक्रिया में ना तो आपको किसी नंबर पर कॉल करने की आवश्यकता है ना ही आपको इंटरनेट ओपन करने की आवश्यकता है।

1: अपने मोबाइल की सेटिंग के द्वारा जिओ का नंबर निकालने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल को पावर ऑन करना है।

2: मोबाइल पावर ऑन हो जाने के बाद आपको अपने मोबाइल में जो सेटिंग वाली एप्लीकेशन दिखाई दे रही है, उस पर क्लिक करके सेटिंग एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है।

3: सेटिंग एप्लीकेशन ओपन हो जाने के बाद आपको मोबाइल नेटवर्क अथवा सिम कार्ड मैनेजर जैसा ऑप्शन दिखाई देता है। आपको इसी ऑप्शन पर क्लिक कर देना होता है।
4: दोनों में से किसी भी ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपके मोबाइल में जो सिम कार्ड मौजूद है उस सिम कार्ड का नाम आपको दिखाई देता है।

5: अब आप को ध्यान से देखना है। ध्यान से देखने पर आपको जो जियो सिम कार्ड के नीचे नंबर लिखा हुआ दिखाई दे रहा है, वही आपका जिओ का नंबर है जिसे आप को नोट कर लेना है।

नोट: आजकल स्मार्टफोन में लोगों के द्वारा डबल सिम कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है। कई बार ऐसा भी हो सकता है कि आपके फोन में जो डबल सिम कार्ड है, वह जिओ कंपनी का ही हो।

इसलिए जब आप को जिओ कंपनी के सिम कार्ड का नंबर दिखाई दे तो उसमें से आपको जिस सिम कार्ड के नंबर की आवश्यकता है, उसे नोट कर लेना है। इस प्रकार से हमारे द्वारा आपको ऊपर जो प्रक्रिया बताई गई उसका पहन पालन कर के आप आसानी से मोबाइल सेटिंग के द्वारा जिओ का नंबर निकाल सकते हैं।

जिओ कस्टमर केयर पर कॉल करके जिओ का नंबर कैसे पता करे?

कस्टमर की सुविधा के लिए और कस्टमर की समस्या का त्वरित निवारण करने के लिए जिओ कंपनी के द्वारा जिओ कस्टमर केयर की सुविधा दी जाती है। आप जियो कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके अपने जिओ नंबर की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

जिओ कस्टमर केयर का नंबर 198 अथवा 121 है। दोनों में से किसी भी एक नंबर पर कॉल करने के बाद आपकी बातचीत जिओ कस्टमर केयर से होती है।

1: जिओ कस्टमर केयर पर फोन लगाकर अपने जिओ का नंबर जानने के लिए सबसे पहले आपको अपना मोबाइल अपने हाथों में लेना है।
2: मोबाइल अपने हाथों में लेने के बाद आपको डायल पैड के द्वारा 198 या फिर 121 नंबर डायल करना है।

3: नंबर डायल करने के बाद आपको जो कॉल वाली बटन दिखाई दे रही है, उसे दबा देना है। ऐसा करने से जिओ कस्टमर केयर पर कॉल जाना चालू हो जाएगा।
4: जब आपकी कॉल जिओ कस्टमर केयर से कनेक्ट हो जाए तो उसके पश्चात आपको निश्चित प्रक्रिया का पालन करते हुए ग्राहक सेवा अधिकारी से बातचीत करने वाले ऑप्शन तक चले जाना है।

5: जब आपकी बात जिओ ग्राहक सेवा अधिकारी से होने लगे तो उसके पश्चात उन्हें आपको बताना है कि आपको अपने जिओ का नंबर पता करना है।
6: आपके द्वारा जब ऐसा कहा जाएगा तो कस्टमर केयर अधिकारी के द्वारा आपसे आपका नाम और आप की डेट ऑफ बर्थ की जानकारी पूछी जाएगी। आपको उपरोक्त जानकारियों को कस्टमर केयर अधिकारी के साथ शेयर करना है।

7: उपरोक्त जानकारी को कस्टमर केयर अधिकारी के साथ शेयर करने के पश्चात ग्राहक सेवा अधिकारी के द्वारा अपने डेटाबेस के साथ आप की जानकारियों को मिलाया जाएगा अर्थात वेरिफिकेशन किया जाएगा।

अगर आपके द्वारा जो जानकारी दी गई है वह सही है तो कस्टमर केयर अधिकारी के द्वारा आपके जिओ नंबर की जानकारी आपको प्रदान की जाएगी। यहां पर आपको बता देना चाहते हैं कि उपरोक्त प्रक्रिया के द्वारा जिओ नंबर जानना काफी बोरिंग लगता है। इसलिए आपको उपरोक्त प्रक्रिया का पालन तभी करना चाहिए जब आप दूसरी प्रक्रिया के द्वारा भी जिओ नंबर को ना जान सके हो।

दूसरे नंबर पर कॉल करके जिओ का नंबर कैसे निकाले?

अगर आपका जिओ सिम कार्ड आपके मोबाइल में मौजूद है और आपके जिओ सिम कार्ड में रिचार्ज है तो अब आपको जिओ नंबर निकालने के लिए ज्यादा परेशान होने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है।

आपको बस अपने जिओ नंबर के द्वारा अपने पास में ही मौजूद किसी अन्य व्यक्ति के फोन नंबर पर कॉल लगाना है। जैसे ही कॉल कनेक्ट हो जाती है वैसे ही सामने वाले मोबाइल की स्क्रीन पर आप अपने जिओ नंबर को देख सकते हैं।

1: दूसरे नंबर पर फोन लगाकर जिओ का नंबर जानने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में डायल पैड ओपन कर लेना है।
2: अब आपको उस व्यक्ति का फोन नंबर डायल करना है जिसे आप फोन लगाना चाहते हैं।
3: अगर आपको व्यक्ति का फोन नंबर याद नहीं है तो आप कांटेक्ट वाले ऑप्शन में जाकर के किसी भी व्यक्ति के फोन नंबर का सिलेक्शन कर सकते हैं।
4: अब आपको जो कॉल वाली बटन दिखाई दे रही है उस पर क्लिक कर देना है।
5: कॉल वाली बटन पर क्लिक करने के बाद फोन जाना चालू हो जाएगा। जैसे ही सामने वाले व्यक्ति के द्वारा फोन उठाया जाएगा वैसे ही आपको सामने वाले व्यक्ति से सामान्य बातचीत करनी है।
6: अब आपको सामने वाले व्यक्ति से अपने फोन नंबर को बताने का आग्रह करना है।
7: अब सामने वाले व्यक्ति के द्वारा आपके जिओ नंबर की जानकारी आपको दी जाएगी।‌आपको जिओ नंबर को नोट कर लेना है।

इस प्रकार से उपरोक्त प्रोसेस को फॉलो करके आप आसानी से दूसरे व्यक्ति के फोन पर कॉल लगा कर के अपने जिओ का नंबर पता कर सकते हैं।

जिओ सिम कार्ड पैकेट देखकर जिओ का नंबर जानें

हमारे द्वारा जब नए सिम कार्ड की खरीदी की जाती है तब हमें सिम कार्ड का पैकेट भी मिलता है। सिम कार्ड के पैकेट में यूजर मैन्युअल होता है जिसमें यह लिखा होता है कि सिम कार्ड के महत्वपूर्ण कोड क्या है और सिम कार्ड का इस्तेमाल कैसे किया जाएगा साथ ही सिम कार्ड को कैसे एक्टिवेट करवाया जाएगा।

अगर आपके पास भी जियो सिम कार्ड का पैकेट मौजूद है तो आपको सिम कार्ड के पैकेट को ध्यान से देखना है क्योंकि पैकेट के ऊपर ही जियो का नंबर लिखा गया होता है। इस प्रकार से आप जियो सिम कार्ड पैकेट के द्वारा भी जिओ का नंबर जान सकते हैं अर्थात पता कर सकते हैं।

FAQ:

Q: सिम का नंबर कैसे निकालते हैं?

ANS: आप अपने फोन की सेटिंग में जाएं और फाइल मैनेजर में जाए, वहां पर आपको सिम का नंबर मिलेगा।

Q: मैं अपना जिओ नंबर कैसे ढूंढूं?

ANS: अपने जिओ सिम कार्ड से दूसरे व्यक्ति के फोन नंबर पर कॉल करके अपना जिओ सिम कार्ड नंबर ढूंढ सकते हैं।

Q: मेरी सिम का नंबर क्या है?

ANS : अपने सिम कार्ड का नंबर जानने के लिए आपको मोबाइल की सेटिंग वाले ऑप्शन मे चले जाना है और उसके बाद कॉल मैनेजर अथवा नेटवर्क वाले ऑप्शन पर जाना है, वहां पर आप अपने मोबाइल में जो सिम कार्ड इस्तेमाल करते हैं वह आपको दिखाई देंगे।

Q: जिओ सिम कार्ड पैकेट देखकर जिओ का नंबर जानें सकते हैं?

ANS : अगर आपके पास भी जियो सिम कार्ड का पैकेट मौजूद है तो आपको सिम कार्ड के पैकेट को ध्यान से देखना है क्योंकि पैकेट के ऊपर ही जियो का नंबर लिखा गया होता है। इस प्रकार से आप जियो सिम कार्ड पैकेट के द्वारा भी जिओ का नंबर जान सकते हैं अर्थात पता कर सकते हैं।

Q: माय जिओ ऐप से जिओ नंबर कैसे निकालते हैं?

ANS : जिओ नंबर की जानकारी पाने के लिए अर्थात ऑनलाइन जिओ नंबर निकालने का तरीका जानने के लिए आप जियो की आधिकारिक वेबसाइट अर्थात माय जियो एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। अधिक जानकारी आर्टिकल मैं विस्तार पूर्वक बताई गई है

Q: जिओ कंपनी का नंबर क्या है?

ANS : जिओ कंपनी का नंबर 198 है

Q: जिओ का कोड नंबर क्या है?

ANS: जिओ का कोड नंबर *1# है

Q: 1299 पर कॉल करके जिओ नंबर कैसे निकालते हैं?

ANS : जिओ नंबर ऑनलाइन निकालने के पहले तरीके में आपको एक नंबर पर कॉल करना होता है। हमने इस तरीके को पहले नंबर पर इसलिए स्थान दिया हुआ है, क्योंकि इस तरीके को करना काफी आसान है और इस तरीके से तुरंत ही आपका जिओ नंबर निकल आता है। अधिक जानकारी आर्टिकल नदी गई है

आज के हमारे इस आर्टिकल में हमने आपको के बारे में बताया है, यदि आपने हमारा यह आर्टिकल अच्छी तरह से पढ़ लिया है तो अब आपको के बारे में पूरा ज्ञान प्राप्त हो चुका है, हमें उम्मीद है कि आप हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा

इस लेख में हमने आपको जिओ का नंबर कैसे निकाले, जिओ का नंबर निकालने का तरीका, जिओ नंबर निकालने का यूएसएसडी कोड, माय जिओ ऐप से जिओ नंबर कैसे निकालते हैं, फोन सेटिंग पर जिओ नंबर कैसे निकालते हैं, जिओ कस्टमर केयर पर कॉल करके जिओ नंबर जाने, मेरी सिम का नंबर क्या है? के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की है।

यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें। यदि आपका कोई सवाल यह सुझाव है आर्टिकल को लेकर, आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें बता सकते हैं।

Previous articleBSNL का नंबर कैसे निकाले? (1 सेकंड में)
Next article[FREE] गाना डाउनलोड करने वाला ऐप (कोई भी गाना डाउनलोड करें)
Mahipal Negi
महिपाल उत्तराखण्ड से हैं। इन्हें मोबाइल तकनीक के क्षेत्र में पाँच सालों से भी ज़्यादा का अनुभव है। यह इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल शेयर करते हैं। यह पिछले काफ़ी समय से FutureTricks ब्लॉग पर लेखक एवं एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here