JIO SIM की Call Details कैसे निकाले? (नया तरीक़ा)

0

नीचे बताये गये मेथड से आप किसी भी जिओ नंबर की कॉल डिटेल या कॉल हिस्ट्री निकाल सकते हो वो भी बहुत आसानी से और बिलकुल फ्री में!

अगर आप किसी और कंपनी के नंबर की कॉल डिटेल निकालना चाहते हो वो भी बिना OTP के तो Call Detail या Call History कैसे निकालें (किसी भी नंबर की) का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।


JIO SIM की Call Details या Call History कैसे निकाले?

1. सबसे पहेले आपको अपने फ़ोन में My Jio App को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना है।

Download

2. ऐप्प इनस्टॉल होने पर उसे ओपन करे और enter mobile number वाले बॉक्स पर अपना जिओ का वो नंबर डालें जिसकी कॉल डिटेल आप निकालना चाहते हो और फिर login पर क्लिक करें।


login with mobile number

3. इसके बाद आपके उस नंबर पर एक otp भेजा जाएगा या जिसकी मदद से आप ऐप पर लॉगिन कर पाएंगे। अगर आपके मोबाइल पर कुछ परमिशन की रिक्वेस्ट आती है तो proceed बटन पर क्लिक करे।

give permission


4. OTP डालकर लॉगिन करने के बाद आपके सामने माय जिओ ऐप्प की होमस्क्रीन पर आ जाएगी, होमस्क्रीन पर नीचे की तरफ mobile prepaid के आगे दिए गए Arrow पर क्लिक करे।

click arrow

5. इसके बाद आप अपनी सिम पर उपलब्ध डाटा देख पाएंगे, कॉल डिटेल्स जानने के लिए check usage बटन पर क्लिक करे।

check usage


6. इसके बाद आपको ऊपर की तरफ दिए गए calls बटन पर क्लिक करना होगा। calls

7. calls बटन पर क्लिक करते ही आप कुछ कॉल्स की डिटेल जान पाएंगे हालांकि अगर आप पूरी कॉल्स की डिटेल जानना चाहते है तो do you want to view detailed usage statement? पर क्लिक करे। o you want to view detailed usage statement

8. इसके बाद आप अगले पेज पर पहुंच जायेंगे जहां पर आप select period की मदद से 7 दिन, 15 दिन, 30 दिन या में से जितनी पुरानी कॉल डिटेल जानना चाहते हैं, चुन सकते हैं। हालांकि अगर आप अपने अनुसार किसी तारीख से उसके बाद की तारीख की कॉल डिटेल चाहते है तो custom dates विकल्प चुन सकते है।


 custom dates

9. इसके बाद अगर आप कॉल डिटेल ईमेल पर पाना चाहते है तो email statement पर क्लिक करे, कॉल डिटेल डाउनलोड करना चाहते है तो download statement पर क्लिक करे और कॉल डिटेल देखने के लिए view statement पर क्लिक कर निचे दिए गए बटन पर क्लिक करे।

download statement

10. ये स्टेप फॉलो करते ही आप अपने जिओ के नंबर की कॉल डिटेल का पता लगा पाएंगे। statement

ऊपर बताये गये इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपने किसी भी जिओ नंबर की कॉल डिटेल या कॉल हिस्ट्री पता कर सकते हो। 

अगर ऐप से कॉल डिटेल निकालने में आपको कोई परेशानी हो रही है तो आप ऑनलाइन वेबसाइट की मदद से भी कॉल डिटेल निकाल सकते हो। 

ऑनलाइन वेबसाइट से जिओ कॉल डिटेल कैसे निकाले?

1. सबसे पहले jio.com वेबसाइट पर जाए, फिर ऊपर की तरफ सर्च बॉक्स के बगल में दिए गए यूजर वाले आइकन पर क्लिक करे।

search icon

2. अगले पेज पर अपना मोबाइल नंबर डालकर जनरेट ओटीपी ऑप्शन पर क्लिक करें।

login with mobile number

3. इसके बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे आपको इस वेबसाइट पर अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के लिए दर्ज करना होगा।

4. लॉगिन करने के बाद आप अगले पेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर आप नीचे की तरफ स्क्रॉल करने पर my statement ऑप्शन देख पाएंगे।my statement

5. इस ऑप्शन पर क्लिक करे और नीचे की तरफ दिए गए डाउनलोड स्टेटमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें जिसके बाद कुछ देर लोडिंग होने के बाद आपके मोबाइल पर एक पीडीऍफ़ खुलेगा जिसके आखरी के कुछ पन्नो पर आप अपने नंबर की कॉल डिटेल्स के साथ-साथ अन्य स्टेटमेंट भी देख पाएंगे। statement

कस्टमर केयर से बात करके JIO SIM की Call Details कैसे निकाले? (बिना OTP के)

अगर आप ऊपर बताए गए किसी भी तरीके से अपनी जिओ कॉल डिटेल्स नहीं निकाल पा रहे है तो आप जिओ कस्टमर केयर की मदद से आसानी से जिओ की कॉल डिटेल्स की जानकारी पा सकते हैं। वो भी बिना OTP के!

1. सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में कालिंग वाले ऐप्प (Dialer) को ओपन करे।

2. इसके बाद डायल पैड पर 1800-889-9999, 198 या 199 में से किसी भी नंबर को डायल करे और कॉल करें।

3. कॉल करने के बाद बताये गए इंस्ट्रक्शंस को ध्यान से सुने और डायल पैड की मदद से विकल्प चुनते रहे।

4. कस्टमर सपोर्ट एग्जीक्यूटिव या कस्टमर केयर अधिकारी से बात करने वाले विकल्प को चुने और उनसे बात करके कॉल डिटेल की जानकारी लें, साथ ही आप कस्टमर सपोर्ट अधिकारी से बात कर ई मेल पर आपके द्वारा इस्तेमाल किये गए कॉल और डेटा की जानकारी पा सकते है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न;

कॉल डिटेल निकालने वाला ऐप का नाम क्या है?

अलग अलग तरह की सिम के लिए अलग अलग ऐप के जरिए कॉल डिटेल निकाली जा सकती है, अगर आप जियो की सिम इस्तेमाल करते है तो माय जियो, एयरटेल तो एयरटेल थैंक्स ऐप वही अगर आप वी आई की सिम इस्तेमाल करते है तो माय वी आई ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

मैं किसी की कॉल हिस्ट्री कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

किसी की कॉल हिस्ट्री निकालने के लिए आप उनके मोबाइल का इस्तेमाल कर कॉल हिस्ट्री में देख सकते हैं। साथ में अगर वो जिओ की सिम इस्तेमाल करते हैं तो आप जियो की ऑफिशियल वेबसाइट या माय जियो ऐप की मदद से भी कॉल हिस्ट्री पता कर सकते हैं।

जिओ सिम की कॉल डिटेल निकालने के लिए कौन सा ऐप है बिना ओटीपी के?

अगर आप बिना ओटीपी के जियो की सिम की कॉल डिटेल निकालना चाहते हैं तो यह काम आपके लिए बहुत मुश्किल होगा हालांकि माय जियो ऐप एक ऐसा ऐप है जिसकी मदद से आसानी से कॉल डिटेल निकाली जा सकती है अगर आपके पास ओटीपी हो तो।

किसी के फोन की कॉल डिटेल कैसे निकाले?

अगर आप किसी के फोन की कॉल डिटेल निकालना चाहते हैं तो आप उसका फोन लेकर कॉल हिस्ट्री चेक कर सकते हैं साथ ही आज के समय में बहुत सी वेबसाइट और ऐप्स मौजूद हैं जिनकी मदद से किसी के फोन की कॉल डिटेल्स निकाली जा सकती है।

माय जिओ ऐप से कॉल डिटेल कैसे निकाले?

अगर आप माय जियो ऐप का इस्तेमाल कर कॉल डिटेल्स निकालना चाहते है तो आप माय जियो ऐप में लॉगिन कर डाटा यूसेज मैं जाकर डाटा के साथ साथ काल डिटेल्स भी पता कर सकते हैं। इस ऐप की मदद से आप कॉल डिटेल्स आसानी से डाउनलोड भी कर सकते हैं। पूरी प्रोसेस जानने के लिए लेख पूरा पढ़े।

अगर आप किसी अन्य कंपनी के जैसे एयरटेल, VI या बीएसएनएल के नंबर की कॉल details निकालना चाहते हो तो उसके लिए आप इन पोस्ट को पढ़ सकते हो;

यदि इस पोस्ट से सम्बंधित आपके मन में कोई सुझाव या विचार है तो निचे कमेन्ट में बताये तःथा पोस्ट पसंद आने पर अपने दोस्तों के साथ साझा अवश्य करे।

Previous articleजीमेल आईडी कैसे बनाये? (स्टेप by स्टेप)
Next articleफ़ास्टैग रिचार्ज कैसे करे मोबाइल से (आसान तरीक़ा)
नमस्कार! मैं मोहित नेगी FutureTricks ब्लॉग का लेखक हूं। इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी में काफ़ी रुचि है और इस ब्लॉग पर में इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल लिखता हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here