किसी भी नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकालें (बिना OTP के)

74

अगर आप किसी भी नंबर की कॉल डिटेल या कॉल हिस्ट्री पता करना चाहते हो तो आजके इस पोस्ट में मैं आपको बताऊँगा की आसानी से फ्री में कितनी भी पुरानी और किसी भी फ़ोन नंबर की Call Details या Call History कैसे निकालें? वो भी बिना किसी OTP के!

आज के समय में किसी की भी कॉल डिटेल निकालना काफ़ी आसान हो गया है, अगर सामने वाले बंदे ने कॉल हिस्ट्री डिलीट भी कर दिया है तो भी आप बहुत ही आसानी से उसकी सारी कॉल हिस्ट्री निकाल सकते हैं! डिलीट कॉल हिस्ट्री कैसे निकालें? का पोस्ट पढ़ कर।


अगर आप किसी नंबर की कॉल रिकॉर्डिंग निकालना चाहते हो तो मोबाइल से डिलीट हुई कॉल रिकॉर्डिंग को वापस कैसे लायें? की जानकारी यहाँ है।

बिना OTP के किसी भी नंबर की कॉल डिटेल या कॉल हिस्ट्री कैसे निकालें?

नीचे बताये गये मेथड से आप किसी भी फ़ोन और किसी भी नंबर की कॉल डिटेल या कॉल हिस्ट्री आसानी से निकल सकते हो वो भी बिना किसी OTP के!

स्टेप1: आप जिस भी मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल या कॉल हिस्ट्री निकलना चाहते हो आपको उस मोबाइल में E2PDF ऐप को डाउनलोड करके इनस्टॉल करना है। आप नीचे दिये गये लिंक से भी कर सकते हैं।


Download E2PDF

स्टेप2: अब आपको E2PDF ऐप को ओपन करना है और terms को agree करके proceed बटन पर क्लिक करना है।


स्टेप3: अब आपको नीचे PDF Backup वाले ऑप्शन में आकर click to continue पर क्लिक करना है।

स्टेप4: अब PDF Backup वाले ऑप्शन में आकर General Call Log पर क्लिक करना है।


स्टेप5: अब जिस तारीख़ से लेकर जिस डेट की कॉल हिस्ट्री आपको निकालनी है उतना डेट आपको सेलेक्ट कर लेना है फिर pdf का कोई भी नाम डालकर आपको export to pdf पर क्लिक करना है।


अब बस इतना इतना करते ही आपके सामने सारी कॉल डिटेल और कॉल हिस्ट्री आ जाएगी।

बस इतने से आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से किसी भी नंबर की कॉल डिटेल निकाल सकते हो।

अधिक जानकारी के लिए आप यह वीडियो भी देख सकते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न;

पुलिस कॉल डिटेल कैसे निकालते है?

पुलिस कॉल डिटेल रिक्वेस्ट प्रक्रिया के द्वारा कॉल डिटेल प्राप्त करती है। इसके लिए पुलिस लिखित तौर पर कंपनी से कॉल डिटेल देने के लिए कहती है और यह भी कारण बताती है कि उसे कॉल डिटेल क्यों चाहिए।

1 साल पुरानी कॉल डिटेल कैसे निकाले?

आप अपनी कंपनी के कस्टमर केयर से बात करके 1 साल पुरानी कॉल डिटेल प्राप्त कर सकते हैं।

जिओ सिम की कॉल डिटेल कैसे निकाले?

माय जियो एप्लीकेशन में लॉगिन करके आप जियो सिम कार्ड की कॉल डिटेल प्राप्त कर सकते हैं।

2 साल पुरानी कॉल डिटेल कैसे निकाले?

2 साल पुरानी कॉल डिटेल पाने के लिए कंपनी के कस्टमर केयर से संपर्क स्थापित किया जा सकता है।

ओटीपी से कॉल डिटेल कैसे निकाले?

आप जिस कंपनी के सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, अगर उस कंपनी के द्वारा कोई ऐप लांच की गई है तो उस एप्लीकेशन में लॉगिन करके आप कॉल डिटेल प्राप्त कर सकते हैं।

अगर आप किसी स्पेसिफिक कंपनी के जैसे जिओ, एयरटेल या बीएसएनएल के नंबर की कॉल details निकालना चाहते हो तो उसके लिए आप इन पोस्ट को पढ़ सकते हो;

आशा करते हैं की अब आपको कॉल डिटेल निकालने से जुड़ी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी।

यदि आपके मन में इस पोस्ट संबंधित कोई प्रश्न या सुज्झाव हो तो कमेन्ट में बतये तथा पोस्ट पसंद आने पर इसे अपने सोशल मीडिया में शेयर जरुर करे।

Previous articleInstagram से Reels कैसे Download करें? (Gallery में)
Next articleAndroid फ़ोन को iPhone कैसे बनाये? (1 क्लिक में)
नमस्कार! मैं मोहित नेगी FutureTricks ब्लॉग का लेखक हूं। इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी में काफ़ी रुचि है और इस ब्लॉग पर में इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल लिखता हूँ।

74 COMMENTS

  1. Sir kya mera ek or no. Hai pr 2nd mobile main lagi hai sim to uska details nhi nikal rhi hai uske liye kya krna padega plz reply mee to urgent thanks iss aap ke liye

  2. Mai malaysia mai hu or mujhe mere bf ka call detail or whtapp detail janna plz explain me this app can useful ya not

  3. mujhe apne phone m kisi dusre no. ki call detail chaiye or yeh app m apne phone m download kr k dusre no. ki detail nikal sakti hu k nhi plz reply

  4. sir mare saarh scam hua hai plzz help.. mane olx p sale kmliye Setupbox rakha thha to ak bande n bola mare ko kharidna hai pise m apko account me transfer krta hu muje aapka mobile number do to mane diya bola m phon pay ya ggogle pay se krta hu to usne ak QR CODE bheja usne kaha scan krne conform kro to mane jaise hi scan kiya to mare account se 10700 RS cut gaye sir vo kon ye kaha ka hai kaise malum kare mare pass uska ATM card numbr or cvv hai usne photo behaj tha abhi malum nahi vo uska he ya dusre ka uske uper name likha nahi he to sir aap plzzzz mari help kro sir ya aap uska account hack krke nikal lo sir plz help krna agar aapko uska dabit card number or cvv cahiye to m de dunda

  5. Sir mere nam chandan me ek ladki se bohot pyar krta hu pr bo kisi or se bt karti h or bo aligarh me rehti h or me firozabad me to kuch esa btao ki bo jis se bt krti to uski col me sun saku bs ye meri jindgi ka se judi bt h please bataiye mere no 8057440584/ 9639735390
    390

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here