हर टेलीकॉम कंपनी के द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट और एप्लीकेशन लॉन्च की जाती है। इसके अलावा कई प्रकार की सुविधाएं भी अपने कस्टमर को दी जाती है। इसलिए हमारे पास कॉल डिटेल ऑनलाइन निकालने के बहुत सारे तरीके उपलब्ध होते हैं, जिसके माध्यम से आसानी से हम अपनी खुद की कॉल डिटेल निकाल सकते हैं। अगर आप भी कॉल डिटेल निकालने की इच्छा रखते हैं तो आइए इस आर्टिकल में जानते हैं की किसी भी मोबाइल नंबर की Call Detail या Call History कैसे निकालें?
हालांकि ऐसे भी कई लोग हैं, जो दूसरे की कॉल डिटेल निकालना चाहते हैं। ऐसे में हमें कुछ अलग तरीके का इस्तेमाल करना होता है।
तो चलिए अब देखते हैं की आख़िर फ्री में किसी भी मोबाइल या सिम का Call Detail या Call History कैसे निकालें?
कॉल डिटेल कैसे निकालें?
वैसे तो हम बहुत ही आसानी से किसी भी मोबाइल की Call Detail को उस मोबाइल के रीसेंट कॉल वाले ऑप्शन में जा कर के देख सकते हैं, परंतु अगर किसी व्यक्ति ने कॉल डिटेल को डिलीट कर दिया है या फिर उसे हाइड कर दिया है तो ऐसी अवस्था में कॉल डिटेल देखने के लिए हमें दूसरे तरीके की जानकारी भी होनी चाहिए।
इस आर्टिकल में हम आपको अपनी खुद की कॉल डिटेल देखने का तरीका तो बताएंगे ही, इसके अलावा हम किसी भी मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल देखने का तरीका भी आपको बताएंगे। कुल मिलाकर इस आर्टिकल में आपको कॉल डिटेल निकालने से संबंधित सभी सवालों के जवाब प्राप्त होंगे।
Call Hack Kaise Kare? उसकी पूरी जानकारी यहाँ है।
किसी दूसरे का Call Detail या Call History कैसे निकालें?
अपनी खुद की कॉल डिटेल को प्राप्त करना तो काफी आसान होता है परंतु जब बात दूसरे व्यक्ति की कॉल डिटेल को निकालने की आती है तो यह थोड़ा सा पेचीदा मामला हो जाता है। हालांकि टेक्नोलॉजी की वजह से आज सब कुछ पॉसिबल है। इसलिए यह भी पॉसिबल है कि आप दूसरे का कॉल डिटेल निकाल सके।
आगे हमारे द्वारा आपको कॉल डिटेल निकालने के लिए Mspy App के बारे में बताया जाएगा, जो कि एक मॉनिटरिंग करने वाली एप्लीकेशन है। इसे आप जासूसी करने वाला एप्लीकेशन भी समझ सकते हैं। आइए Mspy App के माध्यम से कॉल डिटेल कैसे निकालते हैं, की पूरी प्रक्रिया जानते हैं।
Step 1: Mspy App के द्वारा कॉल डिटेल निकालने के लिए आपको करना यह है कि सबसे पहले अपने मोबाइल में इंटरनेट चालू कर लेना है और ब्राउज़र ओपन करके Mspy की वेबसाइट पर चले जाना है। नीचे हमने इस वेबसाइट का लिंक भी आपके सामने उपलब्ध करवाया हुआ है।
विजिट वेबसाइट: MSpy
Step 2: उपरोक्त लिंक पर क्लिक करने के बाद आप वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाते हैं, वहां पर आपको Try Now बटन दिखाई पड़ती है, इसी बटन पर क्लिक कर दें।
Step 3: अब आपकी स्क्रीन पर एक पेज खुलेगा, जिसमें इंटर ईमेल एड्रेस वाले बॉक्स में अपनी ईमेल आईडी को दर्ज कर देना है और फिर Continue बटन दबाना है या फिर जीमेल अकाउंट से लॉग इन करे।
Step 4: अब टोटल 3 प्रकार के ऑप्शन अगले पेज पर आपको दिखाई देंगे, जो कि निम्न अनुसार होंगे। हम नीचे दिए गए ऑप्शन में से Android वाले ऑप्शन पर क्लिक कर रहे हैं, क्योंकि हमें एंड्राइड मोबाइल को हैक करना है।
Step 5: एंड्राइड वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर अगला पेज आ जाएगा, जिसमें आपको अलग-अलग प्रकार के टोटल 3 प्लान दिखाई पड़ जाते हैं। आप जो प्लान लेना चाहते हैं, उस पर क्लिक करने के बाद आपको Buy Now बटन पर क्लिक कर देना है।
Step 6: आपके द्वारा जिस प्लान का चुनाव किया गया है, अब आपको उस प्लान की खरीदारी करने के लिए पेमेंट करने की आवश्यकता होती है। इसके लिए आपको डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड और Paytm payment Method मिल जाते हैं। आप अपनी पसंद के मुताबिक किसी भी पेमेंट मेथड का सिलेक्शन कर सकते हैं और प्लान को खरीदने के लिए पेमेंट कर सकते हैं।
जब आप पेमेंट कर देते हैं, तो Mspy वेबसाइट के द्वारा आपके द्वारा अकाउंट बनाने के दरमियान जो ईमेल आईडी दी गई थी, उस पर ऑर्डर की इनफार्मेशन, कंट्रोल पैनल का लिंक और पासवर्ड तथा यूजरनेम एक कंफर्मेशन ईमेल के साथ सेंड कर दिया जाता है। आपको ईमेल में यह जो जानकारियां मिली हुई है, इसका इस्तेमाल कंट्रोल पैनल में लॉगिन करने के लिए करना पड़ता है।
Step 7: अब आपका अगला स्टेप यह होता है कि आप जिस मोबाइल की कॉल डिटेल को पाना चाहते हैं, आपको किसी भी प्रकार से उस मोबाइल को अपने हाथों में लेना है और उसमें आपको Mspy एप्लीकेशन को इंस्टॉल करवा देना है।
हालांकि यहां पर एक बात आपको ध्यान में रखना है कि टारगेट व्यक्ति के मोबाइल में एप्लीकेशन इंस्टॉल कराने से पहले उसके मोबाइल में आपको Play Protect को बंद कर देना है। इसके लिए नीचे दिए हुए तरीके को फॉलो करना है।
- सर्वप्रथम टारगेट व्यक्ति के मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर ओपन कर ले।
- अब ऊपर कोने में दिखाई दे रहे प्रोफाइल आइकन पर क्लिक कर दें।
- अब आपको Play Protect विकल्प पर क्लिक करने की आवश्यकता है।
- अब सेटिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपको स्कैन ऐप्स विथ प्ले प्रोटेक्ट और इंप्रूव हार्मफुल ऐप डिटेक्शन वाला ऑप्शन मिलेगा, इसे आपको ऑफ कर देना है।
Step 8: अब आपको टारगेट व्यक्ति के मोबाइल में जो ब्राउज़र मौजूद है उसे ओपन करना है और आपको https://getmspy.net/a वेबसाइट को सर्च करके ओपन कर लेना है।
Step 9: इसके बाद आपको अपनी स्क्रीन पर I’m not Robot वाला जो बॉक्स मिलेगा, उसे चेक मार्क करके download बटन दबाना है।
Step 10: अब थोड़ी देर में टारगेट व्यक्ति के मोबाइल में Mspy एप्लीकेशन की एपीके फाइल डाउनलोड होगी। इसके बाद आपको एपीके फाइल पर क्लिक करना है और उसके बाद कैंसिल और इंस्टॉल वाले ऑप्शन में से install बटन पर क्लिक करना है।
Step 11: अब आपको mSpy एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है और सभी permissions को allow करते जाना है।
Step 12: अब enable message tracker के अंतर्गत ok बटन पर क्लिक करें।
Step 13: अब फ्रेमवर्क अपडेट सर्विस वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और यूज़ सर्विस वाले ऑप्शन को स्लाइड कर दें और on बटन पर क्लिक करें।
Step 14: अब back आकर Got It बटन पर क्लिक करें।
Step 15: अब अलग-अलग परमिशन को अलाऊ करने के लिए आपको लगातार पांच से छह बार allow बटन पर क्लिक करना है।
Step 16: अब आपको Enable mspy monitoring के अंतर्गत ok बटन पर क्लिक करना है।
Step 17: अब इनेबल कॉल ट्रैकिंग के अंतर्गत ok बटन दबाएं और अपडेट सर्विस ऑप्शन पर क्लिक करके परमिट यूसेज एक्सेस को enable करें।
Step 18: अब आपको बैक आ जाना है और इनेबल सोशल मीडिया ट्रैकिंग के तहत ok बटन दबाना है।
Step 19: अब start now बटन दबाएं।
Step 20: अब अलाव बैकग्राउंड डाटा के तहत ok बटन पर क्लिक करें।
Step 21: अब Make the App undatable के तहत ok बटन पर क्लिक करें और फिर allow बटन दबाएं।
Step 22: अब Prevent Antivirus detection के तहत ok बटन दबाए।
Step 23: अब Prevent uninstallation के तहत ok बटन दबाए और Show Notification को बंद कर देना है।
Step 24: अब आपको अपने मोबाइल पर My.Mspyonline.com लिंक को ओपन करना है।
Step 25: अब आपको निश्चित जगह में यूजरनेम और उसके बाद पासवर्ड डालकर के Sign in बटन पर क्लिक कर देना है।
Step 26: अब आपको get started बटन पर क्लिक करना है।
Step 27: अब android वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
Step 28: अब आपको Yes I do वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 29: अब टारगेट व्यक्ति का मोबाइल जिस कंपनी का है, उस कंपनी के नाम के ऊपर क्लिक करें। हम यहां पर other वाले ऑप्शन पर क्लिक कर रहे हैं।
Step 30: अब आपको next बटन दबाना है और अगली स्क्रीन पर जो पेज आता है, उसमें भी Next बटन होती है उस पर भी क्लिक कर दें। अब अगली स्क्रीन पर फिर से आपको Next बटन पर क्लिक करना है।
Step 31: अब आपके स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन कोड वाले ऑप्शन के सामने लाल रंग में Your Registration Code दिखाई दे रहा होगा, उसे आपको याद कर लेना है।
Step 32: अब आपको एक बार फिर से टारगेट व्यक्ति का मोबाइल अपने हाथ में लेना है और उसके मोबाइल में जो इंटरकोड वाला बॉक्स दिखाई दे रहा है उसी बॉक्स में आपने जो रजिस्ट्रेशन कोड कॉपी किया हुआ है उसे डाल देना है और कंप्लीट installation वाली बटन पर क्लिक करना है।
Step 33: अबा आपके मोबाइल में congratulation का एक मैसेज दिखाई दे रहा होगा और उसी के नीचे आपको continue वाली बटन मिलेगी, उस पर क्लिक कर दें।
Step 34: अब आपको स्क्रीन पर दिखाई दे रहे call वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
अब आप अपने मोबाइल की स्क्रीन पर टारगेट व्यक्ति के मोबाइल की सभी कॉल डिटेल को देख सकते हैं और निकाल सकते हैं। अगर आप उसकी लेटेस्ट कॉल डिटेल को देखना चाहते हैं अथवा निकालना चाहते हैं तो आपको आधे आधे घंटे में कॉल वाले ऑप्शन को रिफ्रेश करते रहना चाहिए। ऐसा करने से लेटेस्ट कॉल डिटेल आपको दिखाई पड़ती है।
Mubble App से फ्री में किसी भी नंबर की Call Detail या Call History कैसे निकालें?
आप जिस भी मोबाइल नंबर की call details निकालना चाहते हो, बस उसका फ़ोन कुछ टाइम के लिए अपने पास रख लो, और नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे.
1. Download Mubble App:
आप जिस फ़ोन नंबर की call details निकालना चाहते हो उस फ़ोन में Mubble अप्प को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लो.
Download Mubble
Mubble को ओपन करे और अपनी language select करे..
2. Select Language:
Language select करने के बाद Get Start पर क्लिक करके और अब आप जिस नंबर की call details निकालना चाहते हो वो नंबर यहा डाले.
3. Allow Permission:
अब अपने फ़ोन की permission allow करे.
अब आपके सामने उन नंबर का पूरा data show हो जायेगा।
4. Click On Get My Bill:
बस सीधे BILL वाले option पर क्लिक करे.
अब आपके सामने उस नंबर की call log detail show होगी. जिसको आप अपने email पर as a pdf file डाउनलोड कर सकते हो. GET BILL BY EMAIL पर क्लिक करे.
5. Now you are Done:
अब आपके उस नंबर की call details आपके mail पर आ जाएगी। अपना mail id आपने करे or pdf file को डाउनलोड कर ले.
तो दोस्तों इस तरह आप किसी भी मोबाइल नंबर की call details निकाल सकते हो. उम्मीद की आपको अब पता चल गया होगा की आसानी से फ्री में किसी भी नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले?
Jio कॉल डिटेल कैसे निकाले?
आज भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले सिम के रूप में हम जिओ सिम को जानते है। यह एक बहुत ही बेहतरीन sim है। अगर आपके जान पहचान में किसी व्यक्ति के द्वारा जिओ सिम का इस्तेमाल किया जा रहा है तो आप बड़ी आसानी से नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए किसी भी जिओ सिम की पूरी डिटेल अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।
Step 1 – सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में जिओ ऐप को डाउनलोड करके ओपन करना है।
Step 2 – इसके बाद आपको ऐप के 3 लाइन पर क्लिक करना है।
Step 3 – उसके बाद आपको My Usage का एक विकल्प देने को मिलेगा जिस पर क्लिक करना है।
Step 4 – उसके बाद आपको कॉल के विकल्प पर क्लिक करना है।
Step 5 – यहां आपको नीचे कॉल डिटेल का स्टेटमेंट निकलने का विकल्प मिलेगा जिसपर क्लिक करना है।
Step 6 – यहां आपको दिन चुना है कि आप कितने दिन का कॉल डिटेल प्राप्त करना चाहते हैं और डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना है। उसके बाद पूरी कॉल डिटेल आपके मोबाइल में पीडीएफ के रूप में डाउनलोड हो जाएगी।
Airtel कॉल डिटेल कैसे निकाले?
एयरटेल सिम कार्ड की कॉल डिटेल निकालने के लिए आपके एयरटेल सिम कार्ड में कम से कम ₹50 का बैलेंस होना चाहिए, तभी आपको एयरटेल सिम कार्ड का कॉल डिटेल हासिल हो सकेगा। नीचे एयरटेल कॉल डिटेल कैसे निकालते हैं, की प्रक्रिया बताई गई है।
Step 1: एयरटेल कॉल डिटेल निकालने के लिए सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल का मैसेज बॉक्स ओपन कर लेना है।
Step 2: मोबाइल का मैसेज बॉक्स ओपन करने के बाद आपको नीचे दी गई जानकारियों को दर्ज करना है।
EPREBILL < SPACE > month name < SPACE > email address
Month name: आपको जिस महीने की कॉल डिटेल प्राप्त करनी है, उस महीने को यहां पर लिखना है। जैसे कि जून, जुलाई,सितंबर, नवंबर, दिसंबर।
Email address: आप जिस ईमेल आईडी पर कॉल डिटेल पाना चाहते हैं, आपको उस ईमेल आईडी को यहां पर एंटर करना है।
Step 3: अब आखरी प्रक्रिया में आपको टाइप किए गए एसएमएस को 121 नंबर पर सेंड कर देना है।
जैसे ही आपके द्वारा मैसेज को 121 नंबर पर सेंड किया जाएगा, वैसे ही आपको रिप्लाई में एक पासवर्ड अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में मिल जाएगा, उसे आपको नोट कर लेना है। इसके बाद आपने जो ईमेल आईडी इंटर की थी उसे ओपन करना है।
वहां पर आपको अपने टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर के द्वारा एक ईमेल आया हुआ दिखाई देगा, उस पर आपको क्लिक करना है। ऐसा करने से पीडीएफ फाइल ओपन होगी और आपसे पासवर्ड दर्ज करने के लिए कहा जाएगा। आपको निश्चित जगह में पासवर्ड दर्ज करके ओपन बटन पर क्लिक करना है, जिसके बाद आप एयरटेल कॉल डिटेल देख सकेंगे।
VI नंबर की कॉल डिटेल निकालने का तरीका
जो लोग आइडिया कंपनी के सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, वह लोग बिल्कुल मुफ्त में अपनी कॉल डिटेल को निकाल सकते हैं। आइडिया की कॉल डिटेल निकालने की जो प्रक्रिया होती है, वह नीचे आपके साथ शेयर की जा रही है। इस प्रक्रिया में आपको आइडिया कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट का इस्तेमाल करना होगा।
Step 1: सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल में आइडिया कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट करना होगा, जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
विजिट वेबसाइट: myvi.in
Step 2: वेबसाइट पर जाने के बाद ऊपर दिखाई दे रहे तीन होरिजेंटल लाइन पर क्लिक करें और उसके बाद साइन इन बटन पर क्लिक करें।
Step 3: अब निश्चित जगह में अपने आइडिया फोन नंबर को एंटर करें और सेंड ओटीपी बटन पर क्लिक कर दें।
Step 4: लॉगिन हो जाने के बाद ऊपर दिखाई दे रहे रिक्वेस्ट आइकन पर क्लिक करें। इसके बाद कंप्लेन वाले ऑप्शन पर क्लिक करके prepaid statement on mail वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर गो टू ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Step 5: अब आपकी स्क्रीन पर एक पेज आ जाता है, जिसमें आपको उस महीने का सिलेक्शन करना है जिस महीने की कॉल डिटेल को आप पाना चाहते हैं। जैसे कि जनवरी, फरवरी, मार्च इत्यादि।
Step 6: अब आखरी प्रक्रिया में आपको निश्चित जगह में अपनी ईमेल आईडी को इंटर करना है और कंफर्म वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
इतनी प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात आइडिया कंपनी के द्वारा आपके द्वारा दी गई ईमेल आईडी पर एक पीडीएफ फाइल सेंड की जाती है, जिसे ओपन करके आप आइडिया कॉल डिटेल देख सकते हैं। अगर पीडीएफ फाइल ओपन करने के बाद पासवर्ड मांगती है तो आपको अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाना है वहां पर कंपनी के द्वारा आपको पासवर्ड भी दिया जाता है।
अपने मोबाइल का Call Detail या Call History कैसे निकालें?
अपने मोबाइल का कॉल डिटेल निकालने के लिए आपको अपना मोबाइल अपने हाथों में लेना है और उसके बाद जो डायल पैड वाला आइकन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करना है। अब आपको अपने मोबाइल पर आया हुआ मिस कॉल दिखाई देगा।
इसके अलावा आपने किस व्यक्ति को कॉल लगाया था, इसकी जानकारी भी आपको मिलेगी। अगर आप इनकमिंग कॉल, आउटगोइंग कॉल और मिस कॉल को सेक्शन के हिसाब से देखना चाहते हैं तो आप संबंधित ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आप रीसेंट कॉल वाले ऑप्शन का इस्तेमाल करके हाल ही में आई हुई और गई हुई कॉल को चेक कर सकते है।
किसी भी मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले?
Mpsy नाम की जासूसी करने वाली एप्लीकेशन किसी भी फोन नंबर की कॉल डिटेल निकालने के लिए आपके लिए बहुत ही काम की साबित हो सकती है।
Mpsy एप्लीकेशन के द्वारा कॉल डिटेल निकालने के लिए बस आपको एप्लीकेशन को टारगेट व्यक्ति के मोबाइल में किसी भी प्रकार से इंस्टॉल करा देना है और उसके बाद एप्लीकेशन टारगेट व्यक्ति के मोबाइल में ओपन करके अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड को डालकर के लॉगिन हो जाना है और उसके बाद टारगेट व्यक्ति को उसका मोबाइल वापस कर देना है।
अब आपको अपने डिवाइस में Mpsy वेबसाइट पर जाकर के आपने जो अकाउंट बनाया हुआ था उसी ईमेल आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉगिन हो जाना है। इसके बाद आपको कॉल वाले ऑप्शन पर चले जाना है। ऐसा करने से आपको टारगेट व्यक्ति के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल आसानी से प्राप्त हो जाएगी।
क्या मैं किसी की कॉल डिटेल्स जान सकता हूं?
अगर आप किसी जान पहचान के व्यक्ति की कॉल डिटेल जानना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सामने वाले व्यक्ति के मोबाइल को किसी भी प्रकार से अपने हाथों में ले लेना है और इसके बाद आपको उस व्यक्ति के मोबाइल में डायलर पैड ओपन करना है और वहां पर आपको रीसेंट कॉल वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
ऐसा करने से आपको रीसेंट कॉल डिटेल प्राप्त हो जाती है। इसके अलावा आपको इनकमिंग और आउटगोइंग तथा मिस कॉल भी यहीं पर दिखाई पड़ जाती है। अगर आप यह चाहते हैं कि सामने वाले व्यक्ति को पता भी ना चले और आप उस की कॉल डिटेल को भी जान ले तो इसके लिए आपको Eyezy ऐप का इस्तेमाल करना चाहिए।
मैं रिकॉर्ड से कॉल डिटेल्स कैसे प्राप्त कर सकता हूं?
रिकॉर्ड से कॉल डिटेल प्राप्त करने से जहां तक हम समझ पा रहे हैं कि आप कॉल रिकॉर्डिंग को प्राप्त करना चाहते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन में या फिर टारगेट व्यक्ति के फोन में कॉल रिकॉर्डिंग करने वाले एप्लीकेशन को ओपन करना है, क्योंकि वहीं पर आपको मोबाइल पर आई हुई और गई हुई कॉल रिकॉर्डिंग प्राप्त हो जाती है।
इसके अलावा जिस मोबाइल में इनबिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग का सिस्टम होता है, उसमें कॉल डिटेल पाने के लिए आपको कॉल रिकॉर्डिंग वाले फोल्डर पर जाने की आवश्यकता होती है, जो कि आपको फाइल मैनेजर में मिल जाता है।
बिना ओटीपी के किसी भी नंबर की Call Detail या Call History कैसे निकालें?
बिना ओटीपी के किसी भी मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल निकालने के लिए आपको टारगेट व्यक्ति के फोन में मैसेज बॉक्स ओपन करना है।
अब आप को EPREBILL बड़े अक्षरों में टाइप करना है और उसके बाद आप जिस महीने की कॉल डिटेल निकालना चाहते हैं, उस महीना को टाइप करना है। इसके बाद आपको एक स्पेस देकर एक ऐसी ईमेल आईडी देना है, जिस पर आप कॉल डिटेल प्राप्त करना चाहते हैं।
इसके पश्चात आपको इस मैसेज को 121 नंबर पर सेंड कर देना है। अब आपको टारगेट व्यक्ति के मैसेज बॉक्स में एक पासवर्ड मिलता है, उसे आपको याद कर लेना है और उसके बाद अपने मोबाइल में ईमेल आईडी को ओपन करना है, वहां पर आपको एक ईमेल आया हुआ दिखाई देगा, उस पर आपको क्लिक करना है।
ऐसा करने से आपको पासवर्ड दर्ज करने के लिए कहा जाएगा। आपको निश्चित जगह में पासवर्ड दर्ज कर देना है जिसके बाद फाइल ओपन हो जाती है और आप कॉल डिटेल देख पाते हैं।
कितने दिनों की कॉल डिटेल निकाल सकते हैं?
अगर आपने किसी व्यक्ति के मोबाइल में कोई मॉनिटरिंग एप्लीकेशन को इंस्टॉल किया हुआ है, तो आप उस व्यक्ति के रोजाना की कॉल डिटेल को चेक कर सकते हैं और निकाल सकते हैं, वही सामान्य तौर पर 1 महीने से लेकर के 3 महीने की कॉल डिटेल को निकाला जा सकता है।
अगर आप पिछले 1 से 2 साल की कॉल डिटेल को प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी के कस्टमर केयर पर संपर्क करना है और कुछ आवश्यक जानकारियों को देना है।
ऐसा करने से कंपनी के द्वारा आपकी ईमेल आईडी पर पीडीएफ फाइल में कॉल डिटेल सेंड कर दी जाती है। हालांकि इस तरीके से सिर्फ आप अपने ही कॉल डिटेल को निकाल सकते हैं, दूसरे व्यक्ति के कॉल डिटेल को नहीं निकाल सकते हैं।
कीपैड मोबाइल की Call Detail या Call History कैसे निकालें?
कीपैड मोबाइल की कॉल डिटेल निकालने के लिए आपको सबसे पहले टारगेट व्यक्ति का कीपैड मोबाइल अपने हाथों में लेना है और उसके पश्चात डायल बटन को दबाना है। ऐसा करने से आपको कॉल डिटेल दिखाई देती है।
इसके अलावा आप चाहे तो कीपैड मोबाइल की कॉल डिटेल को पाने के लिए यूएसएसडी कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। हर सिम कार्ड के लिए यूएसएसडी कोड अलग अलग होता है। आप किसी भी सिम कार्ड के द्वारा मोबाइल की कॉल डिटेल निकालने वाला यूएसएसडी कोड इंटरनेट से सर्च करके प्राप्त कर सकते हैं।
कॉल डिटेल निकालने वाला ऐप कौन सा है?
जब आप इंटरनेट पर कॉल डिटेल निकालने वाला ऐप सर्च करते हैं, तो आपको गिनी चुनी एप्लीकेशन के नाम ही दिखाई देते हैं, परंतु जैसे ही आप इंटरनेट पर कॉल डिटेल मॉनिटरिंग ऐप सर्च करते हैं वैसे ही आपको बहुत सारी एप्लीकेशन के नाम दिखाई देते हैं।
ऐसे में आप इस बात को लेकर के कंफ्यूज होते हैं कि आखिर कॉल डिटेल मॉनिटरिंग ऐप आपके लिए काम करेगी या नहीं। तो बता देना चाहते हैं कि यह एप्लीकेशन अवश्य ही आपके लिए काम करेंगी। आप मॉनिटरिंग एप्लीकेशन के द्वारा कॉल डिटेल तो चेक कर ही सकते हैं,
इसके अलावा टारगेट यूजर की अन्य जानकारियों को भी देख सकते हैं। नीचे आपको बेस्ट ऑनलाइन कॉल डिटेल निकालने वाला ऐप लिस्ट दी जा रही है जिनमें से किसी भी एप्लीकेशन का इस्तेमाल आप कर सकते हैं।
- Airdroid
- Mspy
- Eyezy
- Famisafe
- PcTattletale
- Spyfone
- kid Logger
- mobile Tracker Free
- ikeymonitor
- Mobisafer
- Cell Trecker
कॉल डिटेल निकालने वाला ऐप डाउनलोड कैसे करें?
अगर आपकी नजर में ऐसी कोई एप्लीकेशन है जो रियल कॉल डिटेल निकालने का काम करती है तो ऐसी एप्लीकेशन को अपने एंड्राइड मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर चले जाना है और सर्च बॉक्स पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको एप्लीकेशन का नाम लिखकर सर्च करना है।
एप्लीकेशन आपकी स्क्रीन पर आने के बाद इंस्टॉल बटन पर क्लिक कर दें। ऐसा करने से थोड़ी ही देर में आपके मोबाइल में कॉल हिस्ट्री निकालने वाला ऐप डाउनलोड होकर इंस्टॉल हो जाती है।
जो लोग आईफोन का इस्तेमाल करते हैं वह एप्पल एप स्टोर से कॉल हिस्ट्री निकालने वाला ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं और फिर उस एप्लीकेशन पर अकाउंट बनाकर के निश्चित प्रक्रिया का पूरा करके कॉल डिटेल निकाल सकते हैं।
क्या मैं डिलीटेड कॉल हिस्ट्री रिकवर कर सकता हूं?
अधिकतर फोन में डिलीटेड कॉल हिस्ट्री को रिकवर करने का ऑप्शन आता है। अपने फोन के माध्यम से डिलीटेड कॉल हिस्ट्री को रिकवर करने के लिए आपको फोन की सेटिंग में जाने की आवश्यकता होती है।
इसके बाद आपको रीस्टोर वाले ऑप्शन पर चले जाना होता है, वहां पर आपको रीस्टोर कॉल लॉग वाला ऑप्शन मिलता है, उस पर क्लिक करने पर डिलीटेड कॉल हिस्ट्री रिकवर हो जाती है।
क्या मैं किसी की कॉल हिस्ट्री ऑनलाइन चेक कर सकता हूं?
आप किसी भी नंबर की कॉल हिस्ट्री को ऑनलाइन सर्विस अकाउंट में लॉगिन करके देख सकते हैं। हालांकि ऐसा करने पर आपको ज्यादा इंफॉर्मेशन प्राप्त नहीं हो पाती है, क्योंकि अधिकतर मोबाइल सर्विस अकाउंट विस्तार से जानकारी प्रदान नहीं करते हैं।
जैसे कि वह आपको कोल ड्यूरेशन, कांटेक्ट इनफार्मेशन और लोकेशन स्टेटस की जानकारी नहीं देते हैं। हालांकि आप चाहे तो थर्ड पार्टी फोन ट्रैकर एप्लीकेशन के माध्यम से सभी प्रकार की जानकारी विस्तार से प्राप्त कर सकते हैं।
Disclaimer: हम आपको आर्टिकल के अंत में इस बात से भी अवगत करवा देना चाहते हैं कि कभी भी आपको किसी भी व्यक्ति की कॉल डिटेल को निकालकर उसका गलत इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, वरना व्यक्ति से आपका संबंध खराब हो सकता है अथवा व्यक्ति आपके खिलाफ कानूनी एक्शन भी ले सकता है।
FAQ:
पुलिस कॉल डिटेल रिक्वेस्ट प्रक्रिया के द्वारा कॉल डिटेल प्राप्त करती है। इसके लिए पुलिस लिखित तौर पर कंपनी से कॉल डिटेल देने के लिए कहती है और यह भी कारण बताती है कि उसे कॉल डिटेल क्यों चाहिए।
आप अपनी कंपनी के कस्टमर केयर से बात करके 1 साल पुरानी कॉल डिटेल प्राप्त कर सकते हैं।
माय जियो एप्लीकेशन में लॉगिन करके आप जियो सिम कार्ड की कॉल डिटेल प्राप्त कर सकते हैं।
2 साल पुरानी कॉल डिटेल पाने के लिए कंपनी के कस्टमर केयर से संपर्क स्थापित किया जा सकता है।
आप जिस कंपनी के सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, अगर उस कंपनी के द्वारा कोई ऐप लांच की गई है तो उस एप्लीकेशन में लॉगिन करके आप कॉल डिटेल प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:
- कॉल डाइवर्ट कैसे करे?
- Call Barring क्या है? इस्तेमाल कैसे करे?
- Call Forwarding क्या है? इसका इस्तेमाल कैसे करे?
Hope की आपको Call Detail या Call History कैसे निकालें? का यह पोस्ट पसंद आया होगा और आपके लिए हेल्पफुल भी रहा होगा।
यदि आपके मन में इस पोस्ट सम्पबंधित कोई प्रश्न या सुज्झाव हो तो कमेन्ट में बतये तथा पोस्ट पसंद आने पर इसे अपने सोशल मीडिया में शेयर जरुर करे।
Kisi dusre vyakti ke no. Ki call detel chahiye to kaise nikalege
Aapko uske phone me yeh process karni hogi.
Sir kya mera ek or no. Hai pr 2nd mobile main lagi hai sim to uska details nhi nikal rhi hai uske liye kya krna padega plz reply mee to urgent thanks iss aap ke liye
ese app se aap kisi bhi number ki call detail nikal sakte hai.*
To kya uska no apne mobile main dal kr nhi hoga
ho jayega.
Agr uska phone keypad hua to
To bhi aap uski call detail nikal sakte hai.
Plz reply mere
Amazing Information Bhai Achhi Jankari Hai
Sir kypad phone ki call datails bhi nikal sakte hain kya?
agar koi mere keypad mobile ki history nikal rha hai to use kese rok sakenge
Aap apna phone sirf apne pass rakho usko kisi ko bhi use mt karne do.
Great, bing took me stright here. thanks btw for info. Cheers!
Delete number nii dikhata.
Jo call history me se delete kar diye hoo.
Iske liye koi option hai..
eski trick me jaldi he post karunga. keep visiting.
Kisi bhi nomber ka call ditalel kere nikale
Mai malaysia mai hu or mujhe mere bf ka call detail or whtapp detail janna plz explain me this app can useful ya not
read this articles: How to hack android phone? How to hack whatsapp? How to hack iphone?
Bahut hi badhiya post achhi jankari aapne share kiya hain Thanks.
nice he ji
agar koi simple phone use karta hai to usme ye apps kaise insttal hoga
only android ke liye. aap uska sim apne android phone me daalkar try kar sakte ho.
sir ,mere mob. pr 5676734 s ek dhmki ka mesg aaya hm use kaise pta ktr y ki y mesg kisne aur kis no. s bheja h
look: किसी भी मोबाइल नंबर की लोकेशन कैसे पता करें?
Sir mere pass jio 4g hai hamari call detail nikal kar send kar do mo 9559652323
but mubble app to open hi nhi ho raha h kyu
fixed.
Bhai Key pad phone ki detail kaise nikalna hai, Uska sim na mile Sir OTP wala koi tareeqa hai kya
matlab?
Nice Article
Sir
Keypad mobile me airtel sim ki call detail kaise nikale
Please btao
keypad phone se nhi niklegi.
mujhe apne phone m kisi dusre no. ki call detail chaiye or yeh app m apne phone m download kr k dusre no. ki detail nikal sakti hu k nhi plz reply
us no par otp aayega, jiski call detail nikalni hai
Sir mere Sim me kissi me ye chij kr diya hai use kaise hat aye
I’m from nepal,kya nepali sim me bhi ye kam karega. Nepal me bhi call detail nikal sakte hai
you can try..
Mubble app kaysah dihkta hay bataiye
bhai help full post hai ek dum
Ydi jis numbers ki call details nikalna hai aur .
O sim 1/2mahine se sim band hai to bhi nikle ga kya
Pls reply
you can try…
Call didelas numabar
Call details
numabar
SIR YE APPS MILEGA KAHAN PLAY STORE PE TO HAI NAHI
download link diya hai post me
Bhai app apne mobile me install krni h ya apne victim ke
kisi me bhi kr lo bas otp daalna hai.
sir mare saarh scam hua hai plzz help.. mane olx p sale kmliye Setupbox rakha thha to ak bande n bola mare ko kharidna hai pise m apko account me transfer krta hu muje aapka mobile number do to mane diya bola m phon pay ya ggogle pay se krta hu to usne ak QR CODE bheja usne kaha scan krne conform kro to mane jaise hi scan kiya to mare account se 10700 RS cut gaye sir vo kon ye kaha ka hai kaise malum kare mare pass uska ATM card numbr or cvv hai usne photo behaj tha abhi malum nahi vo uska he ya dusre ka uske uper name likha nahi he to sir aap plzzzz mari help kro sir ya aap uska account hack krke nikal lo sir plz help krna agar aapko uska dabit card number or cvv cahiye to m de dunda
Bhai mare number ka call details nekal do
Bhai mare number ka call details nekal do 7000021875
Kadiya
Sir mere nam chandan me ek ladki se bohot pyar krta hu pr bo kisi or se bt karti h or bo aligarh me rehti h or me firozabad me to kuch esa btao ki bo jis se bt krti to uski col me sun saku bs ye meri jindgi ka se judi bt h please bataiye mere no 8057440584/ 9639735390
390
Sir me no internet bta Raha he Kya kru
Nice post
sirMERA NAME BEDU PASWAN
Hacking
Thanks