Vodafone Idea (VI) का नंबर कैसे निकाले? (5 तरीक़े)

0

अगर आपके पास भी VI (Vodafone Idea) का SIM है लेकिन आप उसका नंबर भूल चुके हैं! तो अब घबराने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है। क्योंकि USSD कोड, फ़ोन सेटिंग या फिर कस्टमर केयर पर कॉल करके आसानी से आप अपने VI सिम का नंबर पता कर सकते हो।

अपनी किसी भी सिम का नंबर पता करने का सबसे आसान तरीक़ा है दूसरे के नंबर पर कॉल करना। अगर आपकी VI सिम में थोड़ा बहुत भी बैलेंस है तो आप अपने यार दोस्त या फिरी किसी भी दूसरे नंबर पर कॉल करके अपना नंबर पता कर सकते हो।


Vodafone Idea (VI) का नंबर निकालने के 5 तरीक़े

1) USSD कोड से

चाहे आप स्मार्टफ़ोन का इस्तेमाल करते हो या फिर कीपैड फ़ोन का। आपके फ़ोन में रिचार्ज हो या ना हो! आप USSD कोड के माध्यम से फ्री में अपना VI का नंबर निकाल सकते हो।

  • सबसे पहले अपने फोन डायलर को ओपन करें।
  • फिर डायल पेड पर *199# या *111*2# में से कोई एक नंबर डायल करें। फिर अपनी VI SIM से कॉल करें।

  • अब थोड़ी लोडिंग होगी और आपको एक Flash Message प्राप्त होगा। जिसमें आपको आपके VI सिम का नंबर मिल जाएगा।

2) कस्टमर केयर से

अगर आपको ख़ुद से अपना VI का नंबर निकालने में समस्या आ रही है तो आप कस्टमर केयर पर कॉल करके भी अपने VI सिम के नंबर की जानकारी ले सकते हो।


  • सबसे पहले अपने फोन में डायलर ओपन करें।
  • अब इसके बाद 199 या फिर 198 नंबर डायल करें और कॉल करें।
  • अब IVR के माध्यम से अपनी भाषा का चुनाव करें।
  • इसके बाद बताए जा रहे निर्देशों को ध्यान पूर्वक सुनें। फिर कस्टमर केयर से बात करने के लिए बताए गए विकल्प को चुनें।
  • अब आपकी कॉल कस्टमर केयर को Redirect की जायेगी। यहां पर अब आप उनसे अपने VI नंबर के बारे में पता कर सकते हैं।

3) दूसरे नंबर पर कॉल करके

यह सबसे बढ़िया और आसान तरीक़ा है अपने किसी भी कंपनी के सिम का नंबर पता करने का अगर आपके नंबर पर कोई भी रिचार्ज या थोड़ा बहुत talktime balance है तो।

  • सबसे पहले अपने फोन में Dialer ओपन करें।
  • अब इसके बाद यहां किसी भी दोस्त का या अपने किसी फ़ैमली मेम्बर का नंबर टाइप करे और फिर उसपर VI की SIM को सेलेक्ट करके कॉल करें।
  • जैसे ही दूसरे व्यक्ति को कॉल जायेगी उसके पास आपका VI नंबर शो हो जाएगा।
  • अब आप उससे अपना VI नंबर पूछ सकते हैं।

4) एंड्रॉयड फोन सेटिंग से

अगर आपके पास एक स्मार्टफ़ोन है तो आप अपने फ़ोन सेटिंग में जाकर भी अपने फ़ोन डले हुए सिम कार्ड का नंबर पता कर सकते हो। लगभग सभी एंड्राइड फ़ोन में यह फीचर होता है।

  • सबसे पहले आप अपने एंड्रॉयड फोन की Settings में जाएं।
  • अब फिर उसके बाद About Phone पर टैप करें। यहां अब Status पर क्लिक करें।


  • अब Phone Number Slot में आपको आपका VI सिम का नंबर दिख जायेगा।

नोट: अगर आपने फोन में पहले पोर्ट में VI सिम लगाया है तो उस स्थिति में (SIM Slot 1) में आपका नंबर होगा। वहीं अगर दूसरे पोर्ट में VI SIM है तो (SIM Slot 2) में VI नंबर दिख जायेगा।

5) WhatsApp से

अगर आप अपने फ़ोन में व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हो और आपने अपने VI के नंबर से ही अपना WhatsApp अकाउंट बनाया हुआ है तो WhatsApp एप्लीकेशन में जाकर भी आप अपना नंबर पता कर सकते हो।

  • सबसे पहले अपने फोन में मोजूद WhatsApp ऐप को ओपन करें।
  • अब इसके बाद Three Dots पर क्लिक करें। फिर उसके बाद Settings पर क्लिक करें।


  • अब फिर अपने नाम के ऊपर टैप करें। इसके बाद स्क्रॉल करें तथा About and Phone Number में आप आसानी से आपका VI नंबर देख सकते हैं।

यह हैं वो कुछ तरीक़े जिनसे आप अपना Vodafone Idea (VI) की सिम का नंबर आसानी से पता कर सकते हो।

यह भी पढ़ें:


Previous articleWiFi Calling कैसे करें? (किसी भी फ़ोन से)
Next articleBSNL का नंबर कैसे निकालें? (5 आसान तरीक़े)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here