जिओ के आने के बाद भारत में टेलीकॉम सेक्टर का काफी विस्तार हुआ है जिसके कई फायदे हुए है जैसे की जिन लोगो के पास पहले प्रौद्योगिकी नहीं पहुंची थी वह भी आज प्रचुर मात्रा में इंटरनेट का उपयोग कर रहे है। अगर आप VI सिम का नंबर निकालने का तरीक़ा तलाश रहे हो तो आजके इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे की आसानी से 1 मिनट में किसी भी VI सिम का नंबर कैसे निकाले?
आज के समय में भारत में काम करने वाले सबसे बड़े टेलीकॉम नेटवर्क में से एक VI भी है जो वर्तमान समय में जियो और एयरटेल के बाद देश में सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाला तीसरा टेलीकॉम नेटवर्क है।
अगर आप भी VI Network का उपयोग कर रहे हो और अपना नंबर आपको याद नहीं है तो यह लेख पूरा पढ़े क्युकी इस लेख में हम आपको VI का नंबर कैसे निकाले? (Vi Ka Number Kaise Nikale) के विषय में पूरी जानकारी आसान भाषा में देंगे, जिससे की आप आसानी से अपने Vi Number की जानकारी निकाल सके।
किसी भी VI सिम का नंबर कैसे निकाले?
इस बात में कोई दो राय नहीं है की पिछले कुछ सालो में भारत में टेलीकॉम सेक्टर में पूरा गेम बदल चूका है और हर व्यक्ति वर्तमान समय में काफी कम कीमतों में उच्च स्तरीय टेलीकॉम सुविधाओं का लाभ उठा रहा है। जिओ के कारण टेलीकॉम सेक्टर में आई क्रांति के चलते वर्तमान समय में देश में रहने वाले अधिकतर लोगों के पास अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा तो है ही सही लेकिन साथ में इंटरनेट की सुविधा भी मौजूद है।
अगर बात की जाये देश में सबसे उच्च स्तर पर वर्तमान समय में काम कर रही टेलीकॉम कम्पनियो की तो जिओ और एयरटेल के बाद तीसरे नंबर पर Vi का नाम आता है जो Idea और Vodafone के मर्जर के बाद अब Vi बन गयी है। Vi के करोड़ो उपयोगकर्ता भारत में मौजूद है।
जो Vi के द्वारा दिए जाने वाले शानदार ऑफर का लाभ उठा रहे हैं, जिसमे रात में अनलिमिटेड इंटरनेट और वीकेंड पर सभी दिन का बचा हुआ डाटा शामिल है।
क्युकी Vi लोगो को काफी सारे शानदार ऑफर दे रहा है तो सामान्य सी बात है की वर्तमान समय में काफी सारे लोग Vi की Sim भी ले रहे हैं जिससे कि वह पूरी रात अनलिमिटेड इंटरनेट का फायदा उठा सके और साथ ही उन्हें वीकेंड पर बाकी दिनों का बचा हुआ डाटा भी मिले। यह उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद है जिन्हें इंटरनेट का उपयोग करना काफी पसंद है और जो काफी गेम खेलते है या फिल्मे देखते है।
जब भी कोई व्यक्ति नई सिम लेता है तो उसके साथ एक बड़ी समस्या यह रहती है कि उसे अपना नंबर याद नहीं रहता। हमारे साथ यह कई बार होता है जब हम एक नई सिम लेते हैं और हमें अक्सर उसका नंबर याद नहीं आता तो ऐसे में हम यह जानने में रुचि रखते हैं कि हमारे द्वारा ली गई नई सिम का नंबर क्या है। कई लोगो को एक नई सिम के नंबर निकालने की प्रक्रिया के बारे में पता नहीं होता तो ऐसे में उन्हें कई समस्या आती है।
अगर आप ने हाल ही में Vi की सिम ली है और आप उसका नंबर भूल चुके हो और जानना चाहते हो कि आखिर ‘वी का नंबर कैसे निकाले’ (Vi Ka Number Kaise Nikale) तो जानकारी के लिए बता दे की इसके लिए एक नहीं बल्कि काफी करीब बेहतरीन तरीके मौजूद है। जी हाँ, कई तरीकों के द्वारा आप आसानी से Vi का नंबर निकाल सकते हो। अगर बात की जाये उन तरीको की, तो वह कुछ इस प्रकार है:
USSD Code के द्वारा VI का नंबर कैसे निकाले?
यह बात हम सभी भली-भांति जानते हैं कि जब भी हम कोई नया नंबर लेते हैं तो हमें सामान्य तौर पर वह नए नंबर याद नहीं होते जो धीरे-धीरे याद हो जाते हैं परंतु शुरुआत में नंबरों को याद करने में थोड़ी समस्या आती है या फिर कहा जाए तो वह दिमाग से निकल जाते है। ऐसे में किसी जगह हमें अपना नंबर एंटर करना हो या फिर किसी व्यक्ति को नंबर देना हो तो हमें वह नंबर निकालना पड़ता है।
हर टेलीकॉम नेटवर्क के सिम के नंबर निकालने के लिए कई प्रक्रियाए होती है फिर चाहे वह सिम Vi Telecom Network की ही क्यों ना हो। रात में अनलिमिटेड इंटरनेट और वीकेंड पर सप्ताह के अन्य दिनों का बचा हुआ Data प्राप्त करने जैसे शानदार Offers के चलते वर्तमान में काफी सारे लोग Vi की सिम खरीद रहे है। अगर आपने भी Vi की सिम खरीदी है और आपको अपना नंबर याद नहीं आ रहा तो सामान्य सी बात है कि आप जानना चाहते होंगे कि Vi Ka Number Kaise Nikale?
तो जानकारी के लिए बता दे की किसी भी अन्य टेलीकॉम नेटवर्क की सिम की तरह ही Vi का नंबर निकालने के लिए भी एक नहीं बल्कि कई तरिके मौजूद है जिनमे से कुछ बेहतरीन तरीको के बारे में बात की जाये तो उनमे से एक तरीका है USSD Code के द्वारा नंबर निकालने का, अगर आप नहीं जानते की USSD Code के द्वारा नंबर कैसे निकालते है, तो इसके लिए निर्धारित प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है:
Step 1 : अगर आपके पास Vi की Sim है और आप जानना चाहते हो की आखिर USSD Code Se Vi Ka Number Kaise Nikale तो इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में Dialer ओपन करे, जिससे की आप USSD Code डायल कर पाए।
Step 2 : एक बार जब आप अपने फ़ोन में Dialer ओपन कर ले तो उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर पता करने के लिए कंपनी की तरफ से निर्धारित यूएसएसडी कोड ‘*199#‘ एंटर करना होगा और चेक करना होगा की आपने सही USSD Code एंटर किया है या नहीं।
Step 3 : एक बार जब आप सटीक रूप से USSD Code को डायलर में एंटर कर दो तो उसके बाद आपको नीचे दिए गए Call के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिससे कि आप इस यूएसएसडी कोड को रन कर सको और अपने नंबर जान सको।
Step 4 : एक बार जब आप ऊपर बताए गए स्टेप्स को सटीक रूप से फॉलो करते हुए यूएसएसडी कोड को डायल कर दोगे तो प्रक्रिया के सफल होने पर आपको एक ‘USSD Code Running’ का मेसेज निचे की तरफ दिखाई देगा।
Step 5 : इसके बाद आपके सामने एक पॉपअप मेसेज आएगा जिसमे आपको ऊपर ही ऊपर ‘MSISDN’ करके कुछ लिखा हुआ दिखेगा जिसके आगे एक नंबर होंगे, यही आपका नंबर होगा, जिसे आप किसी और फोन से डायल करके कन्फर्म कर सकते हो।
इस तरह से आप बेहद ही आसानी से कुछ सामान्य से स्टेप्स फॉलो करके अपने Vi Number के बारे में पता लगा सकते हैं। कई बार ऐसा होता है जब हम एक नई सिम लेते हैं और हमें उसके नंबर याद नहीं रहते या फिर अचानक से नंबर दिमाग से निकल जाते हैं।
तो ऐसे में कई ऐसे तरीके होते हैं जिनसे आप अपना नंबर निकाल सकते हैं और उन्हीं में से एक तरीका हम आपको बता चुके हैं जो है USSD Code से Vi Number निकालने का तरीका।
अधिक जानकारी के लिए आप यह वीडियो देख सकते हो।
Settings के द्वारा VI का नंबर कैसे निकाले?
जब भी हम कोई नई सिम लेते है तब कई बार हमारे साथ यह होता है कि हमें यह याद नहीं रहता कि हमारे मोबाइल नंबर क्या है तो ऐसे में जब हमें कहीं पर नंबर लिखवाने होते हैं या फिर किसी व्यक्ति को नंबर देने होते हैं तो काफी समस्या आती है।
अगर आपका मोबाइल नंबर आपको याद नहीं है तो ऐसे कई तरीके हैं जिनसे आप तुरंत अपना मोबाइल नंबर पता कर सकते है जिनके बारे में हम आपको इस लेख में बता रहे हैं। अगर आप ने हाल ही में एक नई Vi की सिम ली है जिससे कि आप टेलीकॉम नेटवर्क के द्वारा दिए जा रहे बेहतरीन ऑफर्स जैसे की रात को Unlimited High Speed Internet का एक्सेस और साथ ही वीकेंड पर अन्य दिनों के बचे हुए Data का लाभ उठा सके।
और आपको अपने अपनी सिम के नंबर याद नहीं आ रहे तो ऐसे कई तरीके हैं जिनसे आप Vi की Sim के नंबर निकाल सकते हैं और उन्हीं में से एक तरीका है Settings के द्वारा Vi का Number पता करना। जी हाँ, अगर आप नहीं जानते Settings के द्वारा Vi Ka Number Kaise Nikale तो जानकारी के लिए बता दे की Settings के द्वारा अपनी Vi Sim का नंबर आप बेहद ही आसानी से पता कर सकते हैं।
खास बात यह है कि ना केवल Vi Sim बल्कि किसी भी सिम का नंबर इस तरीके के द्वारा पता किया जा सकता है। अगर आप नहीं जानते की Settings के द्वारा वी का नंबर कैसे पता करे, तो इसके लिए निम्न स्टेप्स फॉलो करें:
Step 1 : सबसे पहले अपने मोबाइल को ओपन करें और उसमें दिए गए Setting के आइकॉन अर्थात एप्प पर क्लिक करे जिससे की आप Settings को एक्सेस कर पाए और आसानी से जान पाए कि आपकी Vi Sim के नंबर क्या है।
Step 2 : एक बार जब आप अपने फ़ोन में Settings के विकल्प को ओपन कर लोगे तो उसके बाद आपके सामने एक विकल्प आएगा जो होगा Connections का, आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है जिससे की आप प्रकिया को आगे बढ़ा सको।
Step 3 : एक बार जब आप Connections के विकल्प पर क्लिक कर दोगे तो उसके बाद आपके सामने काफी सारे अन्य विकल्प आएंगे जिनमें से आपको क्लिक करना होगा Sim Manager के विकल्प पर, जिससे की आप प्रक्रिया में आगे बढ़ सके।
Step 4 : इसके बाद आपके सामने जो इंटरफ़ेस ओपन होगा, उसमे आपको आपके फ़ोन में लगी हुई सिम के बारे में जानकारी मिल जाएगी और वहा आपके नंबर भी आपको दिखाई दे जायेंगे। कई बार ऐसा होता है की कई टेलीकॉम नेटवर्क की सिम के नंबर यहाँ पता नहीं लगते लेकिन Vi Sim के नंबर यहां दिख जाते हैं।
तो यह एक बेहद ही आसान प्रक्रिया है जिसका अनुसरण करते हुए आप काफी आसानी से पता कर सकते हो कि आपकी Vi Sim का नंबर क्या है, जिससे की अगर आप नंबर भूल जाओ तो आपको कोई अन्य समस्या नहीं आये।
अगर आप कभी कोई नई सिम लेते हो और अपनी सिम का नंबर आपको ध्यान नहीं रहता तो इस प्रक्रिया का अनुसरण करके आप बेहद ही आसानी से अपनी सिम का नंबर निकाल सकते हो।
Vi App के द्वारा VI सिम का नंबर कैसे निकाले?
आज के समय में भारत में सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले टेलीकॉम नेटवर्क में से एक Vi भी है जो लोगों को इसके द्वारा उपलब्ध करवाई जाने वाली सुविधाओं के चलते काफी ज्यादा पसंद है। अगर आप Vi का इस्तेमाल करते हैं।
तो आपको काफी सारी बेहतरीन सुविधाओं का लाभ उठाने का मौका मिलता है जिनमे रात भर अनलिमिटेड इंटरनेट का एक्सेस और वीकेंड पर अन्य दिनों का बचा हुआ डाटा भी शामिल है। Vi वर्तमान समय में जितने बेहतरीन ऑफर लोगों को दे रहा है उतने शायद ही अन्य कोई टेलीकॉम नेटवर्क दे रहा हो जिसके चलते लोग आजकल Vi की सिम काफी ज्यादा खरीद रहे हैं। अगर आपने भी हाल ही में Vi की Sim खरीदी है।
और आपके दिमाग से आपकी सिम के नंबर निकल चुके हैं तो ऐसे कई तरीके हैं जिनका अनुसरण करते हुए आप बहुत ही आसानी से Vi Sim के नंबर पता कर सकते है, वह भी काफी तेजी से।
Vi आज के समय में लोगो के पसंदीदा टेलीकॉम नेटवर्क में से एक बन चुका है तो अगर आपने भी हाल ही में Vi की सिम खरीदी है और आपके दिमाग से आपकी सिम का नंबर निकल चुका है और आप जानना चाहते हो कि आखिर Vi Ka Number Kaise Nikale .
तो बता दे की इसके लिए मौजूद कई तरीकों में से एक तरीका Vi App भी है। जी हाँ, Vi App के द्वारा आप बेहद ही आसानी से अपनी सिम का नंबर पता कर सकते हैं। वर्तमान समय में करीब-करीब सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स के लिए अपना एक एप्लीकेशन भी उपलब्ध करवाती है जिसके द्वारा लोग अपने नंबरों पर रिचार्ज कर पाते हैं और साथ ही कई अन्य सुविधाओं जैसे की मुफ्त म्यूजिक और एंटरटेनमेंट का लाभ भी उठा पाते हैं।
Vi के यूजर्स के लिए भी Vi App उपलब्ध है और एप्लीकेशन की खास बात यह है कि इसे ओपन करते ही इसमें आप ऑटोमेटिक ही लॉगिन हो जाते हो। ऐसे में अगर आपने नई Vi की Sim ली है और आप उसके नंबर भूल चुके हो तो नंबर पता करने के लिए मौजूदा सबसे बेहतरीन तरीकों में से एक तरीका यह भी है कि आप Vi App का इस्तेमाल कर सकते हो।
अगर आप यह नहीं जानते की आखिर Vi App का इस्तेमाल करते हुए Vi Ka Number Kaise Nikale तो जानकारी के लिए बता दे की Vi App का इस्तेमाल करते हुए आप आसानी से Vi का नंबर निकाल सकते है, इसके लिए निम्न स्टेप्स फॉलो करे:
Step 1 : सबसे पहले अपने मोबाइल में Play Store ओपन करे जिससे की आप वहां से Vi App को डाउनलोड कर सके और पता कर सके कि आपका मोबाइल नंबर क्या है, वह भी बेहद ही आसानी से और काफी तेजी से।
Step 2 : एक बार जब आप Play Store ओपन कर ले, तो उसके बाद आपको वहां ऊपर की तरफ दिए गए Search Icon पर क्लिक करना है और वहा Vi लिखके उसे एंटर करने के बाद कीबोर्ड में दिए गए सर्च के विकल्प पर क्लिक करके सर्च कर देना है।
Step 3 : इसके बाद आपके सामने काफी सारे एप्प्स आएंगे जिनमे से सबसे ऊपर Vi App ही होगा, आपको उस पर क्लिक करना है और दिए गए Install के विकल्प पर क्लिक कर देना है जिससे की एप्प आपके फ़ोन में डाउनलोड हो जाए।
Step 4 : एक बार जब यह एप्प आपके फोन में डाउनलोड हो जाए तो आपको यह चेक कर लेना है कि आपने Vi Sim Number का ही डाटा ऑन कर रखा है। अगर आपने Vi Sim का डाटा ऑन नहीं कर रखा तो उसका डाटा ऑन करके एप्प ओपन करे जिससे की आप अपने आप एप्प में लॉगिन हो जाओ।
Step 5 : यही ऊपर की तरफ आपको आपका नाम भी दिखाई देगा और वही अगर आपने किसी और के नाम से सिम ली है तो आपको उसका नाम वहा दिखाई देगा। इसी नाम के नीचे आपको एक नंबर भी दिखाई देगा जो आपका Vi नंबर होगा, जिसे आप वर्तमान में इस्तेमाल कर रहे हो।
इस तरह से ऊपर बताई गई प्रक्रिया का अनुसरण करते हुए आप बेहद ही आसानी से Vi App का उपयोग करते हुए अपनी Vi Sim का नंबर निकाल सकते हैं।
अगर आपने नई Vi Sim ली है और आपको इस बात की जानकारी नहीं है कि Vi Ka Number Kaise Nikale तो इसके लिए मौजूदा तरीकों में से एक बेहतरीन तरीका इसके एप्लीकेशन अर्थात Vi App का उपयोग करते हुए अपना Vi Number निकालना है। जिससे संबंधित प्रक्रिया की जानकारी हम आपको दे चुके हैं।
दूसरे नंबर पर कॉल करके अपना VI का नंबर कैसे पता करे?
अगर आपने हाल ही में एक Vi की Sim खरीदी है जिससे कि आप कंपनी के द्वारा दिए जा रहे बेहतरीन Offers का फायदा उठा पाओ और रात में Unlimited Internet व Weekend पर सप्ताह के अन्य दिनों के बचे हुए Data का इस्तेमाल कर सको तो सामान्य सी बात है की यह हो सकता है की आपकी Vi Sim के नंबर आपके दिमाग से निकल जाए।
अगर आप अपने Vi नंबर भूल चुके हो और जानना चाहते हो की Vi Ka Number Kaise Nikale तो इसके कई तरीके मौजूद हैं। अगर आपने हाल ही में एक नई Vi की सिम खरीदी है तो हो सकता है कि यह आपकी प्राथमिक सिम ना हो और ऐसे में इसके नंबर आपके दिमाग से निकल जाए। तो ऐसे में अगर आप अपनी Vi Sim के नंबर पता करना चाहते हैं।
तो इसके लिए सबसे बेहतरीन तरीकों में से एक तरीका है दूसरे नंबर पर कॉल करके अपना Vi Mobile Number पता करे, और यह तरीका ना केवल Vi Sim बल्कि सभी टेलीकॉम नेटवर्क की SIMs के साथ काम करेगा,, वह भी आसानी से।
अगर आपके Vi Sim में रिचार्ज है तो आप अपने पास मौजूद किसी भी व्यक्ति के Phone Number पर Call करके अपना Vi नंबर पता कर सकते हो। जब भी आप किसी व्यक्ति को Call करोगे, तब उसके फ़ोन में आपका नंबर दिखाई देगा। और इस तरह से आप बेहद ही आसानी से और काफी तेजी से अपना Vi Number पता कर पाओगे। अधिकतर लोग अपना नंबर भूल जाने पर इसी तरीके से नंबर पता करते हैं और आप भी यह कर सकते हो।
Customer Care पर Call करके VI का नंबर कैसे निकाले?
अगर आप ने हाल ही में Vi टेलीकॉम नेटवर्क की सिम खरीदी है जिससे कि आप इसके द्वारा Offer किए जाने वाले फायदों का लाभ उठा सके तो इस बात की काफी अधिक संभावना है कि यह आपकी प्राथमिक सिम ना हो जिसके नंबर सभी के पास होते है।
तो ऐसे में संभव है की आप इस नई सिम के नंबर भूल जाओ। ऐसी स्थिति में आप विभिन्न तरीकों के द्वारा आसानी से अपनी सिम का नंबर तेजी से पता कर सकते हो।
ऐसे कई तरीके हैं जिनका अनुसरण करके आप बेहद ही आसानी से अपनी Vi Sim का नंबर पता कर सकते हो और इन तरीकों में Customer Care का उपयोग करके अपना Vi Number पता करना भी शामिल है। जी हाँ, अगर आप चाहे तो बेहद ही आसानी से Vi Number पता कर सकते हैं अपनी कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके और इसके लिए आपको एक सामान्य सी प्रक्रिया का अनुसरण करना है।
अगर आप नहीं जानते की आखिर Customer Care पर Call करके कैसे Vi Number पता किये जा सकते है तो जानकारी के लिए बता दे की इसके लिए आपको बस Vi के कस्टमर केयर नंबर 199 पर Call करना है।
Vi Customer Care Number पर कॉल करने पर वह सबसे पहले आपको आपके नंबर और Internet Pack आदि की जानकारी देंगे जिससे की आपको अपने Vi Number पता लग जायेंगे।
FAQ :
Vi का नंबर पता करने के लिए आपके पास कई तरिके मौजूद है जिनके बारे में हम आपको बता चुके है। इनमे से सबसे बेहतरीन तरीका USSD Code के द्वारा Vi का नंबर पता करना माना जाता है। USSD Code जैसे की *199#, *121#, *555#, *111# आदि के द्वारा आप आसानी से Vi Sim का नंबर पता कर सकते है।
अगर आपके पास Vodafone की Sim है और आप जानना चाहते है की आखिर आप अपनी Sim का नंबर कैसे पता कर पाएंगे तो जानकारी के लिए बता दे की Vodafone अब Vi में बदल चुकी है तो ऐसे में आप USSD Code जैसे की *199#, *121#, *555#, *111# के द्वारा अपना नंबर जान सकते है।
अगर आप अपना मोबाइल नंबर भूल गए हो या फिर आपका मोबाइल नंबर आपको याद नहीं आ रहा तो आप अपने Mobile की Settings में Sim Manager में जाकर अपना मोबाइल नंबर देख सकते हो क्युकी वहा आपको Mobile Number की जानकारी मिल जाएगी।
अगर आप अपनी Sim का नंबर या फिर Mobile Number याद नहीं कर पा रहे हो तो जानकारी के लिए बता दे की आप जिस भी कम्पनी का सिम यूज कर रहे हो उस कम्पनी से संबंधित मोबाइल नंबर पता करने के USSD Code का इस्तेमाल करके बेहद ही आसानी से सिम नंबर पता किया जा सकता है।
अगर आप नहीं जानते की आप अपनी VI Sim की सक्रियता को कैसे चेक कर सकते हो तो जानकारी के लिए बता दे की इसके लिए सबसे आसान तरीका यह है की आप अपनी Sim का उपयोग करके किसी व्यक्ति को फ़ोन लगा के देख सकते है। अगर फ़ोन लग जाता है तो आपकी सिम सक्रीय है।
अगर आप आईडिया का नंबर निकालना चाहते है और आपको इसका तरीका नहीं पता तो जानकारी के लिए बता दे की अब Idea और Vodafone मिलकर Vi बन चुकी है और आप *199#, *121#, *555#, *111# जैसे कोड्स का इस्तेमाल करके अपना नंबर निकाल सकते हो।
Vi आज के समय में भारत में सबसे अधिक उपयोग उपयोग किए जाने वाले टेलीकॉम नेटवर्क में से एक है जो वर्तमान समय में लोगों को काफी बेहतरीन सुविधाएं दे रहा है जिसके चलते लोग इसकी काफी सिम ले रहे हैं। कई बार ऐसा होता है जब हम नई सिम लेते हैं और हम अपनी नई सिम का नंबर भूल जाते हैं।
तो ऐसे में हम सिम के नंबर निकालने के तरीकों के बारे में जानने में रुचि रखते हैं। अगर आपने Vi की Sim खरीदी है और आपके दिमाग से आपके नंबर निकल गए हैं तो आप यह जानना चाहते होंगे की Vi Ka Number Kaise Nikale?
यही कारण है कि हमने यह लेख तैयार किया है जिसमें हमने Vi Number निकालने के कई तरीकों के बारे में आसान भाषा में जानकारी दी है।