App Hide Kaise Kare? (किसी भी फ़ोन में)

5

आज के समय स्मार्टफोन में हम कई सारी ऐसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं जिन्हें हम Private रखना पसंद करते हैं। लेकिन स्मार्टफोन में जब कोई एप्लीकेशन इनस्टॉल करते हैं! तो वह हमारे स्मार्टफोन में किसी भी अन्य व्यक्ति के द्वारा एक्सेस की जा सकती है।

परंतु App Hide Kaise Kare? इसके बारे में अधिकतर लोग नहीं जाते हैं। जिसकी वजह से उन्हें “App Hiding” में काफी ज्यादा समस्याएं आती है। यहां तक कि वह कई बार ऐप हाइड कर भी लेते हैं, परंतु फिर उन्हें उसे एप्लीकेशन को एक्सेस करना नहीं आता है। हम इस आर्टिकल में आपको स्टेप बाय स्टेप यह सिखाने वाले हैं!


App Hide Kaise Kare? (Step by Step)

1. सबसे पहले Hyde App Hider नामक एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।

2. अब ऐप ओपन करने के बाद Always पर क्लिक करें। फिर उसके बाद Hyde Launcher सेलेक्ट करके Set as Default पर क्लिक करें।Allow

3. अब Select ऐप में जो भी एप्लीकेशन आपको Hide करनी है उसपर टैप करें।Select app

4. इसके बाद अब Pattern बनाएं और फिर उसे Confirm करें।Pattern


5. अब आपको एक बार Hide ICON पर क्लिक करना है और अब ऐप हाइड हो चुकी है।Hide icon

आप अपने फोन स्क्रीन के Homepage पर देखोगे तो वह ऐप आपको नहीं मिलेगी।

अब हाइड की गई ऐप को जब भी आपको ओपन करना होगा तब आपको अपने फोन की स्क्रीन पर डबल टैप करना है। उसके बाद पैटर्न डालें और आपकी हाइड हुई ऐप ओपन हो जायेगी।


बिना किसी ऐप के ऐप हाइड कैसे करें? (दूसरा तरीका)

अधिकतर स्मार्टफोन में कंपनियां पहले से ही App Hide करने का फीचर देती है। आप फिर बिना किसी थर्ड पार्टी के एप हाइड करने के लिए नीचे स्टेप्स को फॉलो करें:

1. सबसे पहले अपने फोन की Settings को ओपन करें।

2. अब सर्च बॉक्स में जाएं वहां पर “Hide App” लिखकर सर्च करें। फिर Hidden App वाले फीचर में जाएं।


3. अब यहां पर आपको सारे फोन एप्स दिखाई देंगे। अब सभी एप्स जिनको आप हाइड करना चाहते हैं उनको सेलेक्ट करें।

4. अब आपके फोन से वे सभी एप्स हाइड हो चुके हैं।

5. अब उन Hide हुए एप्स को देखने के लिए फोन होमस्क्रिन पर जूम करें। उसके बाद आपका Hidden Folder खुलेगा जहां से आप उन सभी हाइड की हुई एप्स को एक्सेस कर सकते हैं।


अगर लेख ने आपकी थोड़ी भी मदद की हो तो इसे शेयर अवश्य करें। इसके साथ ही आप हमारे न्यूजलेटर को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Previous articleIMEI नंबर से कोई भी मोबाइल कैसे ढूंढे? (1 मिनट में)
Next articleइंस्टाग्राम अकाउंट रिकवर कैसे करें (Hacked, Delete, Banned)
Arun Kumar
अरुण कुमार हिमाचल प्रदेश से संबंध रखते हैं। यह साल 2018 से लेखक का कार्य कर रहे हैं एवं टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, इंटरनेट ट्रिक्स, मोबाइल इत्यादि विषयों में कुशल हो चुके हैं। इन्होंने अब तक कई सारे मोबाइल न्यूज़ ब्लॉग तथा हिन्दी टेक्नोलॉजी ब्लॉग के लिए कार्य किया है।

5 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here