Instagram Account Recover Kaise Kare (Hacked, Delete, Banned) आज के समय मे इंस्टाग्राम अकाउंट हर कोई चलाता है। इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है। जो हमें कई सारे फ़ीचर्स प्रदान करता है। जिससे हम लोगों से वर्ल्डवाइड कनेक्ट कर सकते हैं, इंस्टाग्राम के अंदर हमें chatting, video calls, voice call, post, story, reels इत्यादि अनेक फीचर्स उपलब्ध होते है। कई सारे सेलिब्रिटी तो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके पैसे भी कमाते हैं।
कभी-कभी हम अपना इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड भूल जाते हैं या फिर कोई हमारे अकाउंट को हैक कर लेता है और फिर हम अपने अकाउंट पर लॉगिन नहीं कर पाते हैं। ऐसे में काफी सारे लोगों को पता नहीं होता है कि अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिकवर कैसे करना है। इन कारणों की वजह से उन्हें बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। काफी सारे लोग अपना इंस्टाग्राम अकाउंट हमेशा के लिए यूज करना बंद कर देते हैं।
ऐसे में अपने अकाउंट को रिकवर कैसे करें यह जानना बहुत ही महत्वपूर्ण है। आइए इस आर्टिकल में हम जानते हैं की “अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिकवर कैसे करें” और Instagram Account Recover Kaise Kare?
इंस्टाग्राम अकाउंट क्या है?
इंस्टाग्राम अकाउंट एक सोशल नेटवर्किंग साइट है। जिस पर आप अपना अकाउंट बना सकते हैं और अपने फ्रेंड, परिवार, दोस्त मित्र, सगे संबंधी के साथ फ्रेंड बन सकते हैं। इंस्टाग्राम अकाउंट के ऊपर आप अपनी फोटो पोस्ट कर सकते हैं, वीडियो पोस्ट कर सकते हैं और चाहें तो अपना इंस्टाग्राम ग्रुप भी बना सकते हैं।
इंस्टाग्राम के माध्यम से आप एक देश से दूसरे देश में भी दोस्त बना सकते हैं। इंस्टाग्राम पर जिसके पास ब्लू टिक होता है वह लोग इंस्टाग्राम द्वारा Verified होते है। इंस्टाग्राम के जरिए हम दूसरे देशों की जानकारियां भी प्राप्त कर सकते है। इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बनाने के लिए आप मोबाइल नंबर, ईमेल ID का इस्तेमाल कर सकते हो।
Instagram Account Recover Kaise Kare?
आज के समय में इंस्टाग्राम अकाउंट सब चलाते हैं पर उन्हें यह नहीं पता होता है की इंस्टाग्राम अकाउंट को रिकवर किस तरह किया जाता है। इंस्टाग्राम अकाउंट को रिकवर करने के काफी सारे तरीके हैं।
आप नीचे दिए गए तरीकों को फ़ॉलो करके चाहे तो अपने डिलीट किया गए अकाउंट को बड़ी आसानी से रिकवर कर सकते हैं और वापस से अपने अकाउंट को एक्सेस कर सकते हैं।
पासवर्ड भूल जाने पर इंस्टाग्राम अकाउंट रिकवर कैसे करें?
काफ़ी बार ऐसा होता है की हम अपने अकाउंट का पासवर्ड भूल जाते हैं और वापिस से लॉग इन नहीं कर पाते हैं। ऐसे में हमें पता होना चाहिए कि हम किस तरह अपने अकाउंट का पासवर्ड वापस रिकवर कर सकते हैं।
तो आइए जानते हैं कि पासवर्ड भूल जाने पर अकाउंट रिकवर करने का तरीक़ा गया है।
Step1: सबसे पहले आप अपने फोन का डाटा कनेक्शन ऑन करना है और इंस्टाग्राम अकाउंट को ओपन करना है।
Step2: इंस्टाग्राम एप्लीकेशन ओपन करने के बाद आप देखेंगे वह पर अपनी ID पासवर्ड डालने का option दिख रहा होगा। जब आप उसके नीचे थोड़ा स्क्रोल करेंगे तब वहां पर आपको Forgotten your login details वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step3: अब आपके मोबाइल की स्क्रीन पर एक खाली बॉक्स आपको दिखाई दे रहा होगा, उसमें आपको यूजरनेम इंटर करना होता है या फिर आपको उस ईमेल आईडी को इंटर करना होता है जिस पर आपने इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया होता है या फिर आपको उस फोन नंबर को इंटर करना होता है जिस पर आपने इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया है। हम यहां पर ईमेल आईडी इंटर कर रहे हैं। ईमेल आईडी डालने के बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करे।
Step4: अब आपके द्वारा जो ईमेल आईडी इंटर की गई है उस पर इंस्टाग्राम के द्वारा छह अंको का एक कन्फर्मेशन कोड सेंड किया गया है, आपको उस ईमेल आईडी को ओपन करके कोड कोपी करना है और उसे स्क्रीन पर दिखाई दे रहे खाली बॉक्स में दर्ज करना है और उसके बाद आपको नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है।
Step5: अब आपके द्वारा इंटर की गई ईमेल आईडी पर आपने जितने भी इंस्टाग्राम अकाउंट को बनाया होगा, वह सभी इंस्टाग्राम अकाउंट आपको अपने मोबाइल की स्क्रीन पर दिखाई देंगे, साथ ही आपको नीचे नेक्स्ट बटन भी दिखाई देगी। इसी नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है।
इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आसानी से आपका इंस्टाग्राम अकाउंट रिकवर हो जाता है और आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के होम पेज पर चले जाते हैं।
Hacked Instagram Account Hack Kaise Kare?
Step1: सबसे पहेले आपको https://www.instagram.com/accounts/login/ पर जाना है, और forgot password पर click करना है।
Step2: अब आपको अपने instagram account का username enter करना है, अगर आपको अपना username नही पता तो registered phone number or email भी डाल सकते हो।
Step3: अब Reset Password पर click करने के बाद, अगर आपने phone number से account बनाया है, तो आपके phone number पर एक OTP आएगा, आपको उसको enter करना है।
Step4: अब अगर अपने Email Address से instagram account बनाया है, तो आपके email पर एक mail आएगा। जिसमें Reset Password पर click करे।
Step5: then आप instagram password reset page पर चले जाओगे, अब आपको यहाँ पर अपना कोई new (strong) password set करना है।
तो दोस्तों इस तरह से आसानी से आप अपने Hacked instagram account को recover कर सकते हो।
लेकिन अगर हैकर ने आपका instagram account hack करने के बाद आपके account से आपका email or phone number remove कर दिया है, तो आप इन simple steps को अपने अकाउंट को रिकवर नही कर पाओगे।
but Don’t Worry! आप instagram को report कर सकते हो। Report करने के लिए आपको इस form को fill करना है।
Page open होने के बाद सबसे पहेले आपको Which of the following best describes your situation? में Someone has created an account pretending to be me or a friend. को और Is this account impersonating you? में Yes, I am the person being impersonated. पर tick करना है, then आपके सामने एक form open होगा, जिसको आपको fill करना है।
अब आपको इस form को कुछ इस तरह से fill करना है।
Your full name: अपना पूरा नाम enter करे;
Your email address: अपना email address डाले;
The full name listed on the account that you’re reporting: अपने hacked instagram का पूरा नाम डाले;
Choose Files: यहाँ पर आपको अपना कोई real id proof submit करना है। (जिसमें आपका photo, or वाकी details clear show हो रही हो।) [आप कोन कोन से id proof submit कर सकते हो उसकी पूरी जानकरी आपको यहाँ मिल जाएगी।]
Instagram username of reported account: अपने hacked instagram account का username डाले;
Description: यहाँ पर आपको instagram को यह बताना है की आपका instagram पर कोई अकाउंट नही है, और यह एक fake account है। जो की आपके photos or name को without permission use कर रहा है। (आपको यह सब English में describe करना है 😛 )
then click on Send button!
अब अगर आपके ID proof से आपके Hacked instagram account की details (photos) match हो रहे होंगे, तो 24 hours में instagram आपके Hacked account को बंद कर देगा।
तो दोस्तों इस तरह से आप आसानी से अपने Hacked instagram account को recover कर सकते हो, और future में कभी आपका account Hack ना हो उसके लिए आप 2 step verification का use कर सकते हो
Email ID Se Instagram Account Recover Kaise Kare?
दोस्तों आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट अपने रजिस्टर्ड ईमेल ID से भी रिकवर कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं आप किस तरह आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट रिकवर कर सकते हैं।
Step1: सबसे पहले आपको अपने फोन का डाटा कनेक्शन ऑन करना है और इंस्टाग्राम के अकाउंट को ओपन करना है।
Step2: जब आप ऐप्लिकेशन के होमपेज पर थोड़ा नीचे स्क्रॉल करेंगे तब वहाँ पर आपको Forgotten your password वाला ऑप्शन दिखाई देगा। आपको उसके ऊपर क्लिक करना है।
Step3: अब आपको अपना Email id जो इंस्टाग्राम अकाउंट से लिंक है। वह टाइप करना है और आगे की प्रोसेस को फॉलो करना।
Step4: अपना ईमेल आईडी डालने के बाद आपको नीचे की तरफ नेक्स्ट लिखा दिखाई देगा उस बटन पर क्लिक करना है।
Step5: अब आपको अपने फ़ोन के ईमेल बॉक्स में जाना है और ईमेल पर भेजी हुई reset your password वाले लिंक के ऊपर क्लिक करना है और आगे की प्रक्रिया को फ़ॉलो करना है।
Step6: लिंक ओपन करते समय आपको अपना डाटा कनेक्शन ऑन रखना है वरना आप लिंक ओपन नहीं कर पाएंगे।
Step7: उस लिंक के ऊपर क्लिक करते ही आप चेंज पासवर्ड के पेज पर पहुंच जाएंगे। उस पेज पर पहुँचने के बाद आपको आगे की प्रोसेस को फॉलो करना है।
Step8: अब आपको new password create करने को कहा जाएगा। आपको New password इस तरह create करना है जिसमें Numbers, letters एंड special character हो और वहां 6 डिजिट से कम का ना हो।
Step9: आपको new password डालना है फिर नीचे वाले ऑप्शन में वही password वापिस confirm करना है और फिर आगे की प्रक्रिया को फ़ॉलो करना है।
Step10: Password डालने के बाद नीचे दिख रहे Reset password बटन पर क्लिक करना है और आप अपने पुराने अकाउंट में login हो जाओगे।
Step11: New password से आप जब चाहे logout-login कर सकते हो।
इस तरह आप भी बड़ी आसानी से इन स्टेप्स को फॉलो करके अपना अकाउंट रिकवर कर संकट हो।
डिलीट हुए इंस्टाग्राम अकाउंट को रिकवर केसे करे?
इंस्टाग्राम की कंडीशन के अनुसार अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को परमानेंट डिलीट कर देते हैं तो परमानेंट डिलीट की प्रोसेस करने के 30 दिनों के अंदर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को वापस प्राप्त कर सकते हैं।
अगर इंस्टाग्राम अकाउंट को आपने परमानेंट मिटा दिया है और 30 दिन अर्थात 1 महीने का समय भी ही व्यतीत हो गया है तो उसके पश्चात आप इंस्टाग्राम अकाउंट को रिकवर नहीं सकेंगे।
इस प्रकार इंस्टाग्राम के डिलीट अकाउंट को वापस पाने के लिए बस आपको इंस्टाग्राम एप्लीकेशन ओपन करना है और आपने जिस ईमेल आईडी पर इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया हुआ था, उसी ईमेल आईडी को निश्चित जगह में डालना है और उसके पश्चात इंस्टाग्राम प्रोफाइल का पासवर्ड डालना है और लॉगइन बटन पर क्लिक कर देना है।
ऐसा करते ही वापस से आपका इंस्टाग्राम अकाउंट रिकवर हो जाएगा, वही किसी ने अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को हैक कर लिया है, तो आपको तुरंत ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के पासवर्ड को चेंज कर देना है। ऐसा करने से हैकर के चंगुल से आपका इंस्टाग्राम अकाउंट बाहर निकल जाएगा।
बिना इंस्टाग्राम ऐप्लिकेशन के अकाउंट कैसे रिकवर करें?
Step1: सबसे पहले आपको अपने फ़ोन का डाटा कनेक्शन ऑन करना है और फिर अपने Google broswer में जाके www.instagram.com लिख कर सर्च करना है ।
Step2: फिर आपके सामने लॉगिन पेज आएगा वहां पर आपको Forgot password पर क्लिक करना है और आगे की प्रोसेस को फॉलो करना है।
Step3: अब आपके सामने एक Confirm it’s your login वाला पेज आएगा । आपको नीचे i m not a robot पर क्लिक करना है और नीचे दी गई next बटन पर क्लिक करना है ।
Step4: आपके सामने Trouble with login वाला पेज खुलेगा। आपको यहां पर अपना email id , phone number या username डालकर नीचे दी गए send login link पर क्लिक करना है।
Step5: फिर आपके रजिस्टर email id या आपने जो ऑप्शन सेलेक्ट किया है उसपे password reset link आएगी।
Step6: आपको Reset your password पर क्लिक करके अपना New password बनाने वाले पेज पर आना है और आगे की प्रोसेस को फॉलो करना है।
Step7: अब आपको अपना नया पासवर्ड बनाना है और फिर आपका अकाउंट वापस से रिकवर हो जाएगा। आपका New password भी बन जाएगा।
इस तरह आप बिना किसी ऐप्लिकेशन की मदद लिए अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बड़ी आसानी से रिकवर कर सकते हो। आपको खाली ऊपर दी गई प्रक्रिया को फ़ॉलो करना है।
इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो जाने पर रिकवर कैसे करें?
इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो जाने पर आप उसे कई तरीके से रिकवर कर सकते हैं। उनमें से कुछ तरीका हमने ऊपर आर्टिकल में आपको बताया है । उस प्रक्रिया को फॉलो कर कर आप अपना अकाउंट को बड़ी आसानी से रिकवर कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लॉक कैसे हो जाता है?
अगर आप अकाउंट पर कोई गलत पासवर्ड डालें या फिर कोई हैकर आपका अकाउंट हैक कर लेता है। उसी समय पर इंस्टाग्राम प्राइवेसी सिक्योरिटी के लिए आपका अकाउंट ब्लॉक कर देता है। इंस्टाग्राम द्वारा ब्लॉक किए गए अकाउंट को आप चाहे तो आप रिकवर कर सकते हैं।
डिलीट इंस्टाग्राम अकाउंट को वापस कैसे लाए?
डिलीट इंस्टाग्राम अकाउंट को मोबाइल ऐप या गूगल क्रोम ब्राउजर में इंस्टाग्राम लॉगइन पेज को खोलने के बाद आपने जो अकाउंट में मोबाइल नंबर को रजिस्टर किया होगा। उसको लिखने के बाद फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करेंगे तो आपको आपके लिंक नम्बर पर rest your password की लिंक आएगी । इससे आप अपने अकाउंट के लिए न्यू पासवर्ड क्रिएट कर सकते हैं।
FAQ:
आर्टिकल में ऊपर बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करके आप अपने पुराने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिकवर कर सकते हैं।
अपने इंस्टाग्राम एप्लीकेशन के अंदर सेटिंग में जाकर अकाउंट सेटिंग में जाकर अपने अकाउंट को डीएक्टिवेट कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम एप्लीकेशन के अंदर Security में जाकर चेंज पासवर्ड के ऑप्शन में जाकर आप अपने अकाउंट का पासवर्ड चेंज कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो जाने पर ऊपर दी गई प्रक्रिया को फॉलो करके अपने अकाउंट का पासवर्ड चेंज कर दें और दूसरे अकाउंट को लॉगआउट कर दें।
आज के हमारे इस आर्टिकल में हमने आपको इंस्टाग्राम अकाउंट को रिकवर करने के बारे में बताया है। हमने आपको Instagram Account Recover Kaise Kare? करने के भिन्न भिन्न तरीको के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की है।
- Instagram Account (ID) Hack Kaise Kare?
- 10 Best इंस्टाग्राम टिप्स & ट्रिक्स – Instagram Tricks In Hindi
हम आशा करते है की आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई होगी और आपने कुछ महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की होगी।
ऐसे ही और जानकारी भरे ब्लॉग पढ़ने के लिए हमारे futuretricks ब्लॉग से जुड़े रहे।
nice post sir
Thanks.
nice post
nice post sir
Sir Instagram ka Jo user id number h or vo number bnd ho gya h uske alava or kuch link nhi h prsnl I’d thi use firse chalu krne k liy kya kare ki firse voi I’d open ho jaye
email recover kr lo
Email id link nhi h sir gf ka Insta h matter ho gya h
h to uske papa n mb nd sim dono legye sim or mb khi uske bhai ne use krliya or PTA chl gya to dikkt ho jaygi Insta se email id add nhi h….sir pls gf bhot problem m h humdono bhot pro…m h….Bina number k Insta hack nhi kr skte kya …gf roj tane deti h ek Kam nhi kr skta krke bhot tnsn m rhti h sir
Facebook account hack ho gaya ha
Email id link nhi h sir gf ka Insta h matter ho gya h
h to uske papa n mb nd sim dono legye sim or mb khi uske bhai ne use krliya or PTA chl gya to dikkt ho jaygi Insta se email id add nhi h….sir pls gf bhot problem m h humdono bhot pro…m h….Bina number k Insta hack nhi kr skte kya …gf roj tane deti h ek Kam nhi kr skta krke bhot tnsn m rhti h sir
fb se login kr lo, agar fb id link nhi hai to phone no ki jarurat padegi.
Mere Instagram account se following kiye gye people unfollow nahi ho rahe
Unfollow karne ke baad refresh karta hu to fir se aajate hai
kuch time (1, 2 din) baad unfollow karna, ho jayinge.
Uska page kidhar diya he report karne ka
link diya hai post me….
Sir Instagram me follower kese increase kre
look: Instagram Par Followers Kaise Badhaye (New Trick)
sir meri id instagram app m open nhi ho pa rhi only browser m open ho rhi h kya kru
kya error aa raha hai?
Respected sir mera Instagram account Kisi Ne hack kar diya hai hi aur uska password birthday phone number Sab change kar diya hai so please solve
Sir meri insta id kisi videos ko Shar krne se band hogai or sat me Facebook id connect thi wo bhi band ho gyi or ab usko waps recover krne me meri help kro sir
Tum meri insta id open kr skte ho ??bt usme mera email id fb id or also num add nhi h is lia me forger paswrd nhi kr paarhi hu or me password bhul gyi hu only username remember h
May Facebook id heck hi gay he
bahi mari insta id ka password hacks kiya hai plz help
Sir meri instagram Id Nahi mil rahi sir usa kisna hack kr diya hai
My Instagram account hacked please solve my problem
Sir vo security me jakar us hackar ko logout kiya to erro bta rha he
Bhai mene fack follower bdane ke I’d daali to yeh bta rha he your has been temporarily locked bta rha h or bo num. Baali sim tutgyi h kya kru
sir mujhe bhi ek id hack krni hai kese kru kch smjh nii aa rha h meine sb kch try kr liya kisi se kch nii ho rha h gf ka account hai kese bhi kar ke ap hi kack kr do plzzz
Hi,
Muje mera hacked Instagram account recover karna hai delete nahi karvana to kya mein description Badal Sakta hu.
Pls answer
sir meri id hacked hogyi h but uss hacker ne meri id k no.aur password change krdiya h mjhe smjh nii aarha h ki mai kya kru aur wo hacker meri id se sbse baat kr rha h plzz sir btaiye meri id bnd kaise hogi
My id is hacked please help
Meri id hack hui h jo dusra chala rha h
Or usne uski E-mail id dal di h abh me kya kr skta hu
Mera account hack ho gaya ha mera instagram Id nahi mil rahi
Help mee